अशोकनगर जिले के मुंगावली विधानसभा के ग्राम रसुल्ला में आयोजित सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ग्रामीणों को कई बड़ी सौगातें दीं. उन्होंने स्कूल अपग्रेडेशन से लेकर सिंचाई परियोजनाओं, खेल परिसर, पशुपालन योजनाओं, धार्मिक स्थलों के विकास और बिजली-पानी की सुविधाओं पर महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं. मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि प्रदेश में विकास की गति किसी भी हालत में थमने नहीं दी जाएगी और सरकार के पास फंड की कोई कमी नहीं है.
रसुल्ला का हाईस्कूल बनेगा हायर सेकेंडरी स्कूल
पशुपालन विभाग, मध्यप्रदेश के अनुसार, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रसुल्ला के हाईस्कूल को हायर सेकेंडरी स्कूल में प्रोन्नत करने की घोषणा की. इस कदम से क्षेत्र के विद्यार्थियों को आगे की पढ़ाई के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि शिक्षा का स्तर सुधारना सरकार की प्राथमिकता है और हर गांव में बेहतर शैक्षणिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी.
गांव में बनेगा खेल मैदान और खेल परिसर
मुख्यमंत्री ने गांव में खेल मैदान और खेल परिसर के निर्माण की भी घोषणा की. उन्होंने कहा कि युवाओं को खेल के प्रति प्रेरित करने के लिए यह जरूरी है कि उन्हें स्थानीय स्तर पर ही खेल की सुविधाएं मिलें. इससे न सिर्फ उनका शारीरिक विकास होगा, बल्कि भविष्य में प्रदेश के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बना सकेंगे.
सिंचाई परियोजना का होगा सर्वे, हर खेत तक पहुंचेगा पानी
मुख्यमंत्री ने रसुल्ला और आसपास के गांवों के लिए सिंचाई परियोजना के सर्वे के निर्देश भी दिए. करीब 100 हेक्टेयर जमीन की सिंचाई योजना का प्रस्ताव तैयार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हर खेत तक पानी पहुंचाना सरकार की बड़ी जिम्मेदारी है और इसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं.
दूध उत्पादन में मप्र बनेगा नंबर 1 राज्य
डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश इस समय देश में दूध उत्पादन में तीसरे स्थान पर है, लेकिन सरकार का लक्ष्य है कि इसे पहले स्थान पर लाया जाए. इसके लिए डॉ. आंबेडकर कामधेनु योजना के तहत पशुपालकों को प्रोत्साहन दिया जा रहा है. 25 या उससे अधिक गाय पालने वाले गोपालकों को 10 लाख रुपए तक का अनुदान मिलेगा. इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी और लोगों की आमदनी भी बढ़ेगी.
गीता भवन, राम वन गमन पथ और तीर्थ स्थलों का होगा विकास
मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि प्रदेश भर में गीता भवन बनाए जाएंगे और भगवान श्रीकृष्ण के जीवन प्रसंगों को स्कूल-कॉलेज के पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा. दशहरे पर सभी शस्त्रागारों में शस्त्र पूजन होगा और दीपावली पर गोवर्धन पूजा भी सरकारी स्तर पर मनाई जाएगी. उन्होंने कहा कि श्रीराम के वन गमन पथ को पर्यटन के लिहाज से विकसित किया जा रहा है. इससे प्रदेश में धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा.
प्रधानमंत्री योजनाओं से मिल रहा हर वर्ग को लाभ
मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के माध्यम से किसानों को आर्थिक सहायता मिल रही है. हर घर नल से जल योजना के तहत लोगों को शुद्ध पानी मिल रहा है. उज्ज्वला योजना के जरिए महिलाओं को गैस सिलेंडर मिल रहे हैं, वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना से पक्के मकान भी दिए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि गरीबों को मुफ्त राशन और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं.
लाड़ली बहनों को मिल रही आर्थिक सहायता, बिजली व्यवस्था बेहतर
मुख्यमंत्री ने कहा कि लाड़ली बहना योजना के तहत प्रदेश की बहनों को हर महीने आर्थिक सहायता दी जा रही है. इससे महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने में मदद मिल रही है. उन्होंने यह भी बताया कि पूरे प्रदेश में बिजली आपूर्ति की व्यवस्था पहले से कहीं बेहतर हो गई है, जिससे किसानों और आम लोगों दोनों को फायदा हो रहा है.