दिल्ली NCR में सताएगी गर्मी, भारत के इन राज्यों में बारिश की संभावना

दिल्ली, हरियाणा और चंडीगढ़ में 27 से 29 मार्च के बीच हल्की आंधी चलने की संभावना है, जिसकी गति 25-35 किमी प्रति घंटा तक हो सकती है.

Noida | Published: 27 Mar, 2025 | 07:33 AM

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले कुछ दिनों के लिए मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है, जिसमें देशभर के विभिन्न इलाकों में मौसम में बदलाव की संभावना जताई गई है. इस दौरान कुछ राज्यों में बारिश, कुछ क्षेत्रों में तेज हवाएं और अन्य हिस्सों में बढ़ती गर्मी का असर देखने को मिल सकता है. इन बदलावों का असर खासतौर पर दिल्ली NCR, उत्तर भारत और दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में देखने को मिलेगा. तो आइए जानते हैं कि आपके शहर में अगले कुछ दिनों का मौसम कैसा रहेगा.

उत्तर भारत में मौसम का हाल

उत्तर भारत में अगले कुछ दिनों में मौसम में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं. जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में 27 मार्च को जम्मू में तेज बारिश होने की संभावना है. वहीं, लद्दाख के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बर्फबारी हो सकती है. इस दौरान यहां तापमान में गिरावट आ सकती है. हिमाचल प्रदेश में भी 27 मार्च के आसपास कुछ स्थानों पर ओले गिरने की संभावना है. साथ ही उत्तराखंड और पंजाब में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

दिल्ली, हरियाणा और चंडीगढ़ में 27 से 29 मार्च के बीच हल्की आंधी चलने की संभावना है, जिसकी गति 25-35 किमी प्रति घंटा तक हो सकती है.

पश्चिमी राजस्थान में 26 और 27 मार्च को कुछ स्थानों पर धूल भरी हवाएं चल सकती हैं, जिनकी गति 20-30 किमी प्रति घंटा तक हो सकती है.

अरुणाचल प्रदेश में 28 और 29 मार्च को भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है, जिससे पहाड़ी इलाकों में रास्ते बंद हो सकते हैं और यातायात में रुकावट आ सकती है.

दक्षिण भारत में बारिश और हवाओं का असर

दक्षिण भारत में मौसम का प्रभाव एक ट्रफ लाइन (कम दबाव की रेखा) से हो सकता है, जो छत्तीसगढ़ से होते हुए महाराष्ट्र, कर्नाटक और तमिलनाडु तक फैली हुई है. इस कारण इन इलाकों में बारिश और गरज-चमक के साथ मौसम में बदलाव हो सकता है.

27 मार्च को कर्नाटक, केरल, माहे, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इन राज्यों में बारिश के साथ तेज़ हवाएं भी चल सकती हैं, जिससे मौसम ठंडा रहेगा.

तापमान और गर्मी की स्थिति

उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में अगले 24 घंटों तक तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा, लेकिन इसके बाद तापमान में 3-4 डिग्री की गिरावट आ सकती है. यह गिरावट बारिश और हवाओं के कारण होगी.

पूर्वी भारत में अगले 3-4 दिनों तक तापमान में 2-3 डिग्री की वृद्धि हो सकती है. हालांकि, इसके बाद तापमान में धीरे-धीरे गिरावट आ सकती है.

गुजरात और महाराष्ट्र में अगले 3 दिनों तक तापमान स्थिर रहने की संभावना है, लेकिन इसके बाद तापमान में 2-3 डिग्री तक बढ़ोतरी हो सकती है.

मध्य भारत में भी अगले कुछ दिनों तक हल्की गर्मी बढ़ने की संभावना है, लेकिन बाद में तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा.

लू और गर्मी से जुड़ी चेतावनी

29 और 30 मार्च को ओडिशा के कुछ इलाकों में लू चलने की संभावना जताई गई है. इस दौरान तापमान बहुत अधिक बढ़ सकता है, जिससे लोगों को गर्मी से परेशानी हो सकती है.  वहीं 27 मार्च को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गर्म दिन रहने की संभावना है. इस दिन तापमान 40°C के आसपास जा सकता है. जबकि 28 मार्च को पश्चिम बंगाल के गंगा किनारे वाले इलाकों में भी गर्मी बढ़ने की संभावना है.

29 और 30 मार्च को गुजरात के कुछ हिस्सों में लू चलने की संभावना है, और इसके साथ ही तटीय आंध्र प्रदेश और यानम में भी गर्म और उमस भरा मौसम रहेगा.

दिल्ली-एनसीआर का मौसम

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में करीब 2°C की बढ़ोतरी देखी गई है. दिल्ली में 27 मार्च को सुबह से ही हवा तेज़ हो सकती है, जिसकी गति 20-30 किमी/घंटा रह सकती है. इस दिन अधिकतम तापमान 37-39°C तक पहुंच सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 18-20°C के बीच रहेगा.

शाम तक हवा की गति थोड़ी धीमी हो सकती है, लेकिन दिनभर गर्मी का असर बना रहेगा. इसके साथ ही हवा का रुख पश्चिमी दिशा में रहेगा.