आवेदन के बाद तुरंत जानें पीएम फसल बीमा का स्टेटस, किसान यहां करें चेक

Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana Status: प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना किसानों को प्राकृतिक आपदाओं से सुरक्षा देती है. यह योजना कम प्रीमियम में फसल का बीमा देती है और नुकसान की भरपाई के लिए जरूरी मदद पहुंचाती है.

धीरज पांडेय
नोएडा | Updated On: 1 Jun, 2025 | 12:58 PM

PM Fasal Bima Yojana Status Check: पीएम फसल बीमा योजना (PMFBY) किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण सुरक्षा कवच है जो प्राकृतिक आपदाओं और फसल नुकसान से उनकी आमदनी की सुरक्षा करता है. योजना में आवेदन करने के बाद किसानों को अपने आवेदन की स्थिति का पता रखना बेहद जरूरी होता है ताकि वे अपनी फसल बीमा प्रक्रिया को सही समय पर समझ सकें और आवश्यक कार्रवाई कर सकें. इस खबर में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप पीएम फसल बीमा योजना का आवेदन करने के बाद अपने स्टेटस को आसानी से चेक कर सकते हैं और योजना की मुख्य विशेषताओं को भी समझेंगे.

आवेदन कैसे करें और जरूरी दस्तावेज

किसान पीएम फसल बीमा योजना के तहत आवेदन के लिए बैंक, बीमा कंपनी या इंश्योरेंस एजेंसी से फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं. आवेदन भरते समय सभी आवश्यक दस्तावेजों जैसे कि जमीन के कागजात, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और फसल की जानकारी सही-सही जमा करना जरूरी होता है. फॉर्म जमा करने के बाद किसान को एक एप्लीकेशन आईडी (Application ID) मिलेगी, जिसे संभाल कर रखना चाहिए क्योंकि इसी से वे अपने आवेदन की स्थिति जान पाएंगे.

इसके अलावा किसान कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) की सहायता भी ले सकते हैं. यहां किसान अपने नजदीकी CSC या VLE (विलेज लेवल एंटरप्रेन्योर) के पास जाकर आवेदन भरवा सकते हैं. यह सेवा खासकर उन किसानों के लिए फायदेमंद है जिन्हें ऑनलाइन आवेदन भरने में कठिनाई होती है.

पीएम फसल बीमा योजना का स्टेटस कैसे चेक करें

अपने आवेदन की स्थिति जानने के लिए सबसे पहले पीएम फसल बीमा योजना के ऑफिशियल पोर्टल पर जाना होगा. वहां एप्लीकेशन स्टेटस (Application Status) के टैब पर क्लिक करें. अब अपना पॉलिसी आईडी (Policy ID) और कैप्चा कोड दर्ज करें. इसके बाद चेक स्टेटस (Check Status) बटन पर क्लिक करते ही आपके आवेदन की पूरी जानकारी स्क्रीन पर आ जाएगी. यह प्रक्रिया किसानों को अपने आवेदन की स्थिति पर निगरानी रखने में मदद करती है और किसी भी अपडेट के लिए वे समय रहते तैयार रह सकते हैं.

पीएम फसल बीमा योजना की मुख्य विशेषताएं

पीएम फसल बीमा योजना किसानों को न्यूनतम 2 से 5 फीसदी प्रीमियम देकर बीमा लेने का अवसर देती है जबकि बाकी का पैसा केंद्र और राज्य सरकार मिलकर वहन करती हैं. पूर्वोत्तर राज्यों, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में सरकार पूरा प्रीमियम देती है. योजना के तहत प्राकृतिक आपदाओं, कीट-प्रकोप, ओलावृष्टि, लैंडस्लाइड जैसे जोखिमों से फसल की सुरक्षा होती है.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 1 Jun, 2025 | 12:57 PM

किस देश को दूध और शहद की धरती (land of milk and honey) कहा जाता है?

Poll Results

भारत
0%
इजराइल
0%
डेनमार्क
0%
हॉलैंड
0%