Rose Cultivation: बागवानी करने वाले किसानों के बीच अब फूलों की खेती करने का चलन तेजी से बढ़ रहा है. खास कर बिहार- उत्तर प्रदेश जैसे राज्यें में किसान बड़े स्तर पर गुलाब की खेती कर रहे हैं. इससे किसानों की अच्छी कमाई हो रही है. लेकिन कुछ किसानों की शिकायत है कि उनके पौधों में समय पर फूल नहीं आ रहे हैं. इससे उन्हें आर्थिक नुकसान का डर सता रहा है. लेकिन अब ऐसे किसानों को चिंता करने की जरूरत नहीं है. आज हम ऐसे देसी उपाय बताएंगे, जिसे अपनाने के बाद पौधे गुलाब के फूल से लद जाएंगे.
एक्सपर्ट का कहना है कि गुलाब की खेती हमेशा उपजाऊ जमीन पर ही करनी चाहिए. मिट्टी का पीएच मान 6.0 से 6.5 के बीच होना जरूरी है. क्योंकि गुलाब की खेती के लिए इस तरह की मिट्टी अच्छी मानी जाती है. खास कर किसान गुलाब की रोपाई करने से पहले खेत में पाटा चलाकर समतल कर लें और जल निकासी की व्यवस्था भी उचित होनी चाहिए. क्योंकि गुलाब के पौधे जलभराव को सहन नहीं कर पाते हैं. इससे पौधे सूख भी सकते हैं. अगर किसान चाहें, तो मिट्टी में वर्मी कम्पोस्ट और गोबर की खाद भी मिला सकते हैं. इससे पौधों को पोषण मिलता है और उनका विकास तेजी से होता है.
जड़ में इस तरह डालें पानी
गुलाब को रोजाना कम से कम 6 से 8 घंटे सीधी धूप चाहिए. अगर पौधा खुली और हवादार जगह पर हो तो और भी बेहतर होता है. साथ ही समय-समय पर मिट्टी की गुड़ाई करनी चाहिए, ताकि जड़ों तक हवा और पोषण अच्छी तरह पहुंच सके. विशेषज्ञों के मुताबिक, गुलाब को रोजाना पानी देना जरूरी है, लेकिन पानी देने का तरीका सही होना चाहिए. ध्यान रखें कि पानी पत्तियों पर न गिरे, क्योंकि इससे फंगस का खतरा बढ़ सकता है. पानी सिर्फ जड़ों के पास ही दें, जिससे मिट्टी हल्की-सी नम रहे. गर्मियों में गुलाब को ज्यादा पानी चाहिए होता है, जबकि सर्दियों में पानी कम देना बेहतर होता है.
- 500 रुपये क्विंटल होगा गन्ने का MSP? पूर्व मुख्यमंत्री ने सरकार से की बड़ी मांग.. किसानों को होगा फायदा
- Mandi Bhav: गिरकर 800 रुपये क्विंटल हुआ प्याज, किसानों को मिलेगी 1500 रुपये क्विंटल आर्थिक मदद ?
- बाढ़ से 1509 किस्म धान को सबसे ज्यादा नुकसान.. पैदावार में गिरावट, 25 हजार प्रति एकड़ मुआवजा कब मिलेगा?
महीने में एक बार करें इस तेल का छिड़काव
गुलाब की पत्तियों पर अक्सर सफेद मक्खी और मकड़ी जैसे कीड़े लग जाते हैं. इससे बचाव के लिए महीने में एक बार नीम तेल का छिड़काव करें. आप हल्का शैंपू मिलाकर उसका घोल बनाकर भी स्प्रे कर सकते हैं. इससे कीट और फंगस दोनों से छुटकारा मिलेगा और आपके गुलाब के पौधे से सुंदर फूल खिलेंगे. इस तरह किसान गुलाब की खेती कर अच्छी कमाई कर सकते हैं.