बरसात के दिनों में पौधे में बढ़ जाता है फंगस का खतरा, बचाव के लिए जानें ये 5 गार्डनिंग टिप्स

बरसात के दिनों में घर के गार्डन में लगे पौधे ज्यादा नमी और रोशनी की कमी के कारण फंगस और कीटों का खतरा बढ़ जाता है. ऐसे में बेहद जरूरी है कि घर में लगे पौधों का खास खयाल रखें.

अनामिका अस्थाना
नोएडा | Published: 17 Sep, 2025 | 11:18 AM

Gardening Tips: अगर आपको गार्डनिंग का शौक है और आप घर में ही उगाई गईं शुद्ध और पौष्टिक सब्जियों का स्वाद लेना चाहते हैं तो आपके लिए बेहद जरूरी है कि आप बरसात के दिनों में अपने गार्डन में लगे पौधों का खास खयाल रखें. वैसे तो बरसात का मौसम पेड़-पौधों के लिए वरदान साबित होता है, लेकिन किचन गार्डन में लगे पौधों के लिए यह मौसम कई चुनौतियां लेकर आता है. जरूरत से ज्यादा नमी होने के कारण और सूरज की रोशनी की कमी में पौधों में फंगस लगने का खतरा  बढ़ जाता है. ऐसे में जरूरी है कि आप अपने पौधों का खास खयाल रखें. इस मौसम में अपने पौधों को बचाने के लिए ये 5 गार्डनिंग टिप्स को आपना सकते हैं.

पौधों को जरूरत के अनुसार ही पानी दें

बारिश के मौसम में पौधों को ज्यादा पानी देने से बचना चाहिए. आपको ध्यान रखना होगा कि मिट्टी की ऊपरी परत जब सूख जाए तब ही पौधों को पानी दें. इसके अलावा गमलों में जल निकासी की सही व्यवस्था जरूर करें, ताकि पानी पौधों में जमने न पाएं. अगर पौधों में पानी ज्यादा देर तक जम जाता है तो इससे जड़ों में सड़न पैदा हो सकती है. साथ ही पानी जम जाने के कारण फंगस और बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है, जो पौधों के लिए हानिकारक है.

रोग और कीटों को कंट्रोल करना है जरूरी

बरसात के दिनों में नमी होने के कारण पौधों पर फंगस और कीटों का प्रकोप बढ़ जाता है. ऐसे में पौधों को बचाने के लिए उनपर नीम तेल और पानी के घोल को मिलाकर स्प्रे करें. ऐसा करने से पौधों को सुरक्षित रखा जा सकता है. इसके अलावा पौधों में प्रभावित पत्तियों को तुरंत हटा दें और पौधों के आस-पास साफ-सफाई रखें. ऐसा करने से पौधे सुरक्षित रहेंगे.

पौधों को पर्याप्त रोशनी दें

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गार्डन में लगे पौधों को पर्याप्त रोशनी की जरूरत होती है. इसलिए सलाह दी जाकी है कि पौधों को ऐसी जगह रखें जहां उन्हें पर्याप्त हवा और हल्की धूप मिलती रहे.  अगर आपके पौधे बालकनी में हैं, तो उन्हें थोड़ा अंदर रखें, ताकि वे सीधे बारिश से बच सकें. कम धूप के कारण पौधों की ग्रोथ धीमी हो सकती है, इसलिए उन्हें ऐसी जगह रखें जहां सुबह की धूप मिले.

गार्डन में ना लगाएं नए पौधे

बरसात के मौसम में नए पौधों को लगाने से बचना चाहिए, क्योंकि वे पानी और नमी के कारण खराब हो सकते हैं. इस समय सिर्फ उन पौधों की देखभाल पर ध्यान दें जो पहले से लगे हुए हैं. अगर आप कटिंग लगाने का सोच रहे हैं तो अभी टाल दें, जब मौसम थोड़ा साफ हो जाए, तभी नई शुरुआत करें.

पौधों को सही पोषण दें

बरसात के दिनों में बारिश के पानी के साथ ही मिट्टी में मौजूद पोषक तत्व भी बह जाते हैं. ऐसे में बेहद जरूरी है कि आप बरसात के दिनों में गार्डन में लगे पौधों को पर्याप्त मात्रा में पोषण जरूर दें. पौधों को पोषण देने के लिए मिट्टी में गोबर की खाद या वर्मी कंपोस्ट का इस्तेमाल करें. इस तरह से मिट्टी की उर्वरता बनाए रखने और पौधों को स्वस्थ रखने में मदद मिलती है.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

गेहूं की उत्पत्ति किस क्षेत्र से हुई थी?

Side Banner

गेहूं की उत्पत्ति किस क्षेत्र से हुई थी?