Today weather: देशभर में सर्दी ने अब अपने तेवर पूरी तरह दिखाने शुरू कर दिए हैं. दिसंबर के आखिरी सप्ताह में ठंड का असर इतना तेज हो गया है कि उत्तर भारत के बड़े हिस्से घने कोहरे, शीतलहर और गिरते तापमान की चपेट में आ चुके हैं. सुबह और रात के समय सड़कों पर दृश्यता बेहद कम हो रही है, जिससे आम जनजीवन, यातायात और रेल-हवाई सेवाओं पर भी असर पड़ रहा है. मौसम विभाग ने साफ संकेत दिए हैं कि अगले कुछ दिनों तक राहत की उम्मीद कम है और कई राज्यों में सर्दी का असर और बढ़ सकता है.
उत्तर भारत में ठंड का कहर बढ़ा
दिल्ली-एनसीआर से लेकर उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब, हरियाणा और उत्तराखंड तक ठंड का असर साफ नजर आ रहा है. घना से बहुत घना कोहरा सुबह के समय लोगों के लिए बड़ी परेशानी बन गया है. मौसम विभाग के अनुसार, रात और तड़के सुबह के घंटों में तापमान तेजी से गिर रहा है, जिससे शीत दिवस जैसी स्थिति बन रही है. कई इलाकों में धूप निकलने में देर हो रही है, जिसके कारण दिन में भी ठंड बनी रह रही है. खेतों में काम करने वाले किसान, दिहाड़ी मजदूर और सुबह-सुबह निकलने वाले लोग इस सर्दी से सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं.
दिल्ली-एनसीआर में बढ़ी गलन और कोहरा
राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में ठंड लगातार बढ़ती जा रही है. न्यूनतम तापमान में रोजाना गिरावट दर्ज की जा रही है और हवा में नमी का स्तर बहुत अधिक बना हुआ है. इसी कारण सुबह के समय घना से मध्यम कोहरा छा रहा है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में ठंड और गलन का असर और तेज हो सकता है. अधिकतम तापमान जहां 21 से 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है, वहीं न्यूनतम तापमान 6 से 7 डिग्री तक गिर सकता है. हवा में नमी 90 से 95 प्रतिशत तक बनी हुई है, जिससे कोहरा और स्मॉग ज्यादा देर तक टिक सकता है. इसके साथ ही खराब वायु गुणवत्ता लोगों की सेहत पर भी असर डाल रही है, खासकर बच्चों और बुजुर्गों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत है.
उत्तर प्रदेश में कोहरे का अलर्ट
उत्तर प्रदेश में ठंड के साथ-साथ कोहरा भी बड़ी चुनौती बना हुआ है. पश्चिमी और पूर्वी यूपी के कई जिलों में सुबह के समय घना से बहुत घना कोहरा देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, 27 और 28 दिसंबर को प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन कोहरे का असर बना रहेगा. न्यूनतम तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. मेरठ और इटावा जैसे शहरों में रात का तापमान 5 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया है, जिससे गलन काफी बढ़ गई है. हालांकि 29 दिसंबर के बाद मौसम साफ होने की संभावना जताई जा रही है, लेकिन ठंड पूरी तरह कम होने में अभी समय लगेगा.
बिहार में शीतलहर और ऑरेंज अलर्ट
बिहार इस समय शीतलहर और घने कोहरे की दोहरी मार झेल रहा है. राज्य के कई जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है. मौसम विभाग ने पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, पटना और आसपास के इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. सुबह के समय दृश्यता बेहद कम हो रही है, जिससे सड़क दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि बहुत जरूरी न हो तो सुबह के समय यात्रा से बचें.
झारखंड में शीतलहर का असर
झारखंड के कई जिलों में भी ठंड ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. राज्य के कुछ इलाकों में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है. गुमला सबसे ठंडा इलाका बना हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटों में तापमान में और गिरावट आ सकती है. ग्रामीण इलाकों में लोग अलाव और गर्म कपड़ों का सहारा ले रहे हैं, वहीं प्रशासन ने जरूरतमंदों के लिए राहत व्यवस्था तेज करने के निर्देश दिए हैं.
जम्मू-कश्मीर में मौसम का बदला मिजाज
जम्मू-कश्मीर में बादलों की वजह से न्यूनतम तापमान में थोड़ी राहत जरूर मिली है, लेकिन ठंड अभी भी बनी हुई है. श्रीनगर में रात का तापमान शून्य के आसपास दर्ज किया गया है, जबकि सोनमर्ग और गुलमर्ग जैसे ऊंचाई वाले इलाकों में तापमान शून्य से कई डिग्री नीचे चला गया है. मौसम विभाग के अनुसार, फिलहाल मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन नए साल से पहले पहाड़ी इलाकों में हल्की बर्फबारी की संभावना है. इससे ठंड का असर फिर तेज हो सकता है.
आने वाले दिनों में क्या रहेंगी चुनौतियां
मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि दिसंबर के आखिरी और जनवरी के पहले हफ्ते में ठंड अपने चरम पर रह सकती है. घना कोहरा, शीतलहर और गिरता तापमान लोगों की दिनचर्या को प्रभावित करेगा. ऐसे में गर्म कपड़े पहनना, सुबह-शाम बाहर निकलते समय सावधानी बरतना और बुजुर्गों व बच्चों का खास ध्यान रखना जरूरी है. प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है ताकि सर्दी से होने वाली परेशानियों को कम किया जा सके.