गेहूं में तेजी से फैल रहा ‘गिल्ली डंडा खरपतवार’.. नियंत्रण के लिए इन दवाओं का करें छिड़काव, छा जाएगी हरियाली

अगर किसान चाहें, तो सल्फोसल्फ्यूरान दवा का भी प्रयोग कर सकते हैं. यह व्यापक प्रभाव वाला खरपतवारनाशक  है, जो गिल्ली डंडा के साथ-साथ चौड़ी पत्ती वाले खरपतवारों को भी खत्म करता है.

Kisan India
नोएडा | Published: 28 Dec, 2025 | 03:56 PM
Instagram

Weed Controller: उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और बिहार सहित लगभग पूरे देश में गेहूं की बुवाई पूरी हो गई है. अब किसान फसल की सिंचाई की तैयारी कर रहे हैं. लेकिन इसके साथ ही गेहूं की फसल में हानिकारक खरपतवार फैलने लगा है. इससे किसानों में भय का माहौल बन गया है. किसानों को डर है कि अगर समय पर इलाज नहीं किया गया, तो पैदावार पर असर पड़ सकता है. इससे उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है. लेकिन किसानों को चिंता करने की जरूरत नहीं है. आज हम कुछ ऐसी दवाओं के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिसका इस्तेमाल करने से फसल में ‘गिल्ली डंडा खरपतवार’ को फैलने से रोका जा सकता है.

कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि ‘गिल्ली डंडा खरपतवार’ का समय पर नियंत्रण बहुत जरूरी है. सही दवा और सही समय पर छिड़काव  करके किसान इस खरपतवार से फसल को प्रभावी तरीके से बचाव कर सकते हैं. विशेषज्ञों के मुताबिक, किसान गिल्ली डंडा को नियंत्रित करने के लिए क्लोडिनाफॉप प्रोपार्गिल का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह असरदार खरपतवारनाशक है. यह बाजार में 15 फीसदी WP रूप में मिलता है. इसकी 160 ग्राम मात्रा प्रति एकड़ पर्याप्त होती है. यह दवा पत्तियों के जरिए खरपतवार में जाकर जड़ों को सुखा देती है, जिससे वह दोबारा नहीं उगता.

इस मात्रा में करें दवा का छिड़काव

अगर किसान चाहें, तो सल्फोसल्फ्यूरान दवा का भी प्रयोग कर सकते हैं. यह व्यापक प्रभाव वाला खरपतवारनाशक  है, जो गिल्ली डंडा के साथ-साथ चौड़ी पत्ती वाले खरपतवारों को भी खत्म करता है. इसकी 13.5 ग्राम मात्रा को 200 लीटर पानी में घोलकर प्रति एकड़ छिड़काव किया जाता है. इसका प्रयोग बुवाई के 25- 30 दिन बाद, पहली सिंचाई के समय करना सबसे प्रभावी रहता है.

पिनोक्साडेन भी बेहतर खरपतवारनाशक

इसी तरह पिनोक्साडेन भी एक कारगर खरपतवारनाशक है, जो प्रतिरोधी गिल्ली डंडा पर भी असरदार है. यह ‘एक्सियल’ जैसे ब्रांड नाम से मिलता है. इसकी 400 मिलीलीटर मात्रा प्रति एकड़ इस्तेमाल की जाती है. यह गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचाए बिना खरपतवार की बढ़वार को तुरंत रोक देता है. साथ ही किसान मेट्रिब्यूजिन का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. लेकिन इसकी ज्यादा मात्रा देने पर गेहूं की फसल  पीली पड़ सकती है. यह गिल्ली डंडा को जड़ से खत्म करने में काफी प्रभावी दवा है. भारी मिट्टी वाले खेतों में इसकी 100- 120 ग्राम मात्रा प्रति एकड़ उपयुक्त मानी जाती है. बेहतर नतीजों के लिए इसे अक्सर अन्य खरपतवारनाशकों के साथ मिलाकर प्रयोग किया जाता है.

छिड़काव के समय खेत में पर्याप्त नमी होना जरूरी

किसानों को सलाह है कि एक ही रसायन का बार-बार इस्तेमाल न करें, क्योंकि इससे खरपतवार में प्रतिरोधक क्षमता विकसित हो जाती है. छिड़काव के समय खेत में पर्याप्त नमी होना जरूरी है. हमेशा साफ पानी का उपयोग करें और दवा की सही मात्रा ही डालें, ताकि गेहूं की फसल पर कोई नकारात्मक असर न पड़े.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

कीवी उत्पादन के मामले में देश का सबसे प्रमुख राज्य कौन सा है

4 Medicines To Control Gilli Danda Weed Wheat Farming

गेहूं में तेजी से फैल रहा ‘गिल्ली डंडा खरपतवार’.. नियंत्रण के लिए इन दवाओं का करें छिड़काव, छा जाएगी हरियाली

New Beginning Animal Husbandry Madhya Pradesh Milk Production Increase And Cow Shelters Increase Income Farmers

गौ-संरक्षण के लिए सालाना बजट बढ़ाकर 505 करोड़ किया, गाय पालक किसानों की आय बढ़ेगी

Center Issued Standards For Electric Agricultural Tractors To Increase Electric Tractor Adoption And Prevent From Fake Promises

सरकार ने इलेक्ट्रिक कृषि ट्रैक्टर मानक जारी किए, किसानों को लूट नहीं पाएंगी कंपनियां.. मनमानी रुकेगी-यूज बढ़ेगा

Tips For Farmers How To Maintain Tractor In Winter Tricks To Save Diesel And Avoid Breakdowns

Tractor Maintenance: सर्दियों में ट्रैक्टर बार-बार बंद हो रहा है? अपनाएं ये 6 असरदार टिप्स, सुधारें परफॉर्मेंस… बचाएं समय

Over 40 Lakh Farmers Adopted Natural Farming And Farmers Can Earn Up To 1 25 Lakh Rupees From One Acre Of Land

देशभर में 40 लाख किसान प्राकृतिक खेती अपना चुके, 400 लैब खुलेंगी.. 1 एकड़ से सवा लाख की कमाई होगी

Sheep Farming Big Profits Low Cost Formula Indigenous That Change Your Thinking

Sheep Farming: कम खर्च में बड़ा मुनाफा, देसी भेड़ पालन का ऐसा फॉर्मूला जो बदल देगा आपकी सोच