केंद्र सरकार पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) के तहत देश 80 करोड़ लोगों को हर माह मुफ्त राशन दिया जा रहा है. योजना का लाभ लेने के लिए पात्र लोगों को नए राशन कार्ड बनवाना होता है. राशन में दर्ज प्रति यूनिट को 5 किलो गेहूं-चावल आदि दिया जाता है. राशन कार्ड को लेकर उत्तराखंड और बिहार में सरगर्मी तेज हो गई है. सत्यापन प्रक्रिया के तहत उत्तराखंड में फर्जी पाए गए करीब 6 हजार राशन कार्ड को निरस्त कर दिया गया है. वहीं, बिहार में सत्यापन, सुधार प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इससे पहले उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में यह प्रक्रिया की गई है.
उत्तराखंड सरकार ने राशन कार्ड सत्यापन के दौरान कई कार्ड फर्जी पाए हैं. हरिद्वार में जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने राशन कार्डों की जांच में हजारों की संख्या में फर्जी राशन कार्ड पाए हैं. हरिद्वार जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने फर्जी पाए गए 5,895 राशन कार्ड निरस्त किए हैं. जांच में ऐसे कई राशन कार्ड धारक पाए गए हैं जिन्होंने फर्जी तरीके से गरीबी रेखा से नीचे के कार्ड बनवा रखे थे.
इन वजहों से विभाग ने रद्द किए कार्ड
विभाग की ओर से कहा गया कि बीते तीन महीनों के दौरान कई बार सूचना देने के बाद भी इन राशन कार्ड धारकों ने आधार कार्ड विभाग को जमा नहीं कराए हैं. जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी ने कहा कि निरस्त किए गए राशन कार्ड, आधार कार्ड से लिंक नहीं है. कई राशन कार्डों में दर्ज यूनिट के आधार कार्ड भी विभाग को जमा नहीं किए गए है. कई राशन कार्ड धारक गरीबी रेखा से ऊपर हैं. लेकिन उन्होंने गरीबी रेखा से नीचे के कार्ड बनवा रखे हैं. अब तक हुई जांच में ऐसे सभी राशन कार्डों को निरस्त कर दिया गया है.
20 हजार राशन कार्डधारक जांच के घेरे में
विभाग की ओर से कहा गया है कि जांच अभियान चल रहा है और करीब 20 हजार राशन कार्डों की जांच की जा रही है. इससे पहले राज्य के कई जिलों में राशन कार्ड के सत्यापन के लिए 15 दिवसीय अभियान चलाया गया है. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना और उत्तराखंड राज्य खाद्य योजना के अंतर्गत जारी राशन कार्डों की जांच की जा रही है. अपात्र पाए जाने पर राशन कार्ड निरस्त किए जाएंगे.
इस तरह जानें आपका राशन कार्ड एक्टिव है या नहीं
राशन कार्ड का स्टेटस चेक करने के लिए सरकारी वेबसाइट राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम एनएफएसए (National Food Security Portal) पर जाकर चेक किया जा सकता है. इसके अलावा राशन कार्डधारक अपने राज्य की खाद्य आपूर्ति विभाग की वेबसाइट पर जाकर राशन कार्ड नंबर या लाभार्थी का नाम पता दर्ज करके कार्ड की स्थित को चेक कर सकते हैं.
बिहान में राशन कार्ड की प्रक्रिया शुरू
बिहार में राशन कार्ड में नए नाम जोड़ने, हटाने या नया राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू की गई है. बिहार सरकार के RCMS (Ration Card Management System) के जरिए लोग राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें अपने जरूरी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र आदि अपलोड करने होंगे. जो लोग ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकते हैं वे RTPS काउंटर के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं.
- खाद तस्करी का विदेश कनेक्शन, फिर पकड़ी गईं 4 वाहनों में भरी सैकड़ों बोरियां.. कई हिरासत में
- Explainer: खाते में मिनिमम बैलेंस रखने की जरूरत क्यों है, बैंकों को क्या फायदा और कस्टमर को कितना घाटा?
- सस्ते होंगे घी-मक्खन और पैकेज्ड फूड प्रोडक्ट? सरकार 12 फीसदी और 28 फीसदी जीएसटी स्लैब हटाएगी
- हल-बक्खर और जुताई-बुवाई के दिन यादकर भावुक हुए कृषि मंत्री, किसानों से स्वदेशी अपनाने का किया आह्वान