फल मक्खियों से होगी फसलों की सुरक्षा, खेतों में करें इस ट्रैप का इस्तेमाल

फ्रूट फ्लाई ट्रैप नर फल मक्खियों को आकर्षित कर मार देता है, जिसके कारण प्रजनन रुकता है और इन कीटों की संख्या कम होती है. इसके इस्तेमाल से किसानों को कीटनाशकों की जरूरत बहुत कम पड़ती है.

नोएडा | Published: 21 Jun, 2025 | 01:19 PM

कीटों से अपनी फसलों की सुरक्षा करने के लिए किसान हर तरह के कीटनाशकों का इस्तेमाल करते है. लेकिन इन कीटनाशकों में मौजूद केमिकल्स वातावरण के लिए खतरा हो सकते हैं. इसलिए कुछ ऐसे आसान से कीट नियंत्रक ट्रैप होते हैं जिन्हें कम लागत में घर में बनाकर उनके इस्तेमाल से कीटों को रोका जा सकता है. इन्हीं ट्रैप्स में से एक ट्रैप है फ्रूट फ्लाई ट्रैप. ये ट्रैप मुख्य रूप से फसलों को फ्रूट फ्लाई यानी फल मक्खी से बचने के लिए लगाया जाता है.

ऐसे बनाएं फ्रूट फ्लाई ट्रैप

बता दें कि आप अपने घर में आसानी से फ्रूट फ्लाई ट्रैप बना सकते हैं. इस ट्रैप को आप दो तरीकों से बना सकते हैं.

प्लास्टिक बोतल वाला ट्रैप

इस तरीके से ट्रैप बनाने के लिए सबसे पहले एक खाली प्लास्टिक की बोतल लें. इसके बाद बोतल के ऊपर के हिस्से में 2 से 4 छोटे छेद कर लें ताकि फल मक्खियां अंदर जा सकें. अब बोतल के अंदर एक चम्मच मिथाइल यूजेनॉल और थोड़ा मेलाथियन मिलाएं. आप चाहें तो इसमें 2 चम्मच गुड़, 1 चम्मच सिरका और थोड़ा पानी भी मिला सकते हैं. ये घोल बनाने के बाद एक कॉटन बॉल को घोल में भिगोकर बोतल में डालें और बोतल को धूप से बचाते हुए फल वाले पौधों के पास 1.5 से 2 मीटर की ऊंचाई पर लटका दें.

कटोरी वाला ट्रैप

इस तरीके में एक पुरानी कटोरी या प्लास्टिक का कंटेनर लें. इसमें 2 चम्मच गुड़, 1 चम्मच सिरका, और थोड़ा पानी मिलाएं. इसके बाद कटोरी या कंटेनर को आर-पार दिखने वाली प्लास्टिक से लपेटे और उसमें एक छोटा सा छेद कर दें. इस छेद से मक्खियां अंदर तो जाएंगी लेकिन बाहर नहीं निकल पाएंगी.

फ्रूट फ्लाई ट्रैप के फायदे

फ्रूट फ्लाई ट्रैप नर फल मक्खियों को आकर्षित कर मार देता है जिसके कारण प्रजनन रुकता है और इन कीटों की संख्या कम होती है. इसके इस्तेमाल से किसानों को कीटनाशकों की जरूरत बहुत कम पड़ती है. जैविक खेती का एक बहुत अच्छा उदाहरण है ये ट्रैप. फल मक्खियां सीधे फलों पर आक्रमण करती हैं जिससे फल सड़ जाते हैं. इस ट्रैप की मदद से फल साफ-सुथरे होते हैं और उनकी ग्रोथ भी अच्छी होती है.