किसानों की पहली पसंद बनी ‘तेलंगाना सोना’ धान, अब बीज घर बैठे मंगवाएं सस्ते में

धान आरएनआर-15048 के 10 किग्रा बीज का पैकेट 750 रुपये का है जबकि बीज निगम यहा पैकेट मात्र 625 रुपये में उपलब्ध करा रहा है. इसके साथ ही 24 जून 2025 तक हर 2 पैकेट की खरीद पर किसानों को एक जैकेट फ्री मिलेगी.

अनामिका अस्थाना
नोएडा | Published: 21 Jun, 2025 | 11:11 AM

देश में तमाम फसलों की खेती के बीच धान की फसल सबसे प्रमुख है. धान की खेती किसान बड़े पैमाने पर करते हैं, जिससे उत्पादन के साथ-साथ किसानों की कमाई भी अच्छी होती है. धान की खेती से अच्छा उत्पादन पाने के लिए किसानों के लिए बेहद जरूरी है कि वे धान की उन्नत किस्मों का चुानव करें. धान की उन्नत किस्मों में से एक है धान आरएनआर-15048 (Paddy RNR- 15048). खबर में आगे बात करेंगे क्या है धान की इस किस्म की खासियत और किसान कहां से सस्ते में खरीद सकते हैं इसके बीज.

यहां से खरीदें बीज

बाजार में अकसर फसलों के बीज ज्यादा कीमतों में मिलते हैं जिसके कारण बहुत से किसानों के लिए खेती करना मुश्किल हो जाता है. लेकिन किसानों की इस समस्या को दूर करने के लिए राष्ट्रीय बीज निगम (National Seed Corporation) बाजार से कम कीमतों में बीज उपलब्ध कराता है.

बता दें कि धान की इस किस्म धान आरएनआर-15048 के 10 किग्रा बीज का पैकेट 750 रुपये का है जबकि बीज निगम यहा पैकेट मात्र 625 रुपये में उपलब्ध करा रहा है. इसके साथ ही 24 जून 2025 तक हर 2 पैकेट की खरीद पर किसानों को एक जैकेट फ्री मिलेगी. किसान चाहें तो इसे आसानी से घर बैठे मंगवा सकते हैं.

Paddy Farming

Paddy RNR-15048 Seeds

क्या है इस किस्म की खासियत

धान की इस किस्म की सबसे बड़ी खासियत है कि यह एक जल्दी पकने वाली किस्म है जो कि बुवाई के करीब 120 से 125 दिन में पककर तैयार हो जाती है. इस किस्म में आनाज पतला और सुंदर होता है जो कि उपभोक्ताओं के लिए इसे आकर्षित बनाता है. धान की इस किस्म की एक खासियत यह भी है कि यह ब्लास्ट या बैक्टीरियल ब्लाइट जैसे कीटों के प्रति सहनशील होती है. इस किस्म को डायबिटीज के मरीजों के लिए सही माना जाता है क्योंकि इसमें ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम होता है.

कर्नाटक, तेलंगाना समेत कई राज्यों में होती है खेती

धान आरएनआर-15048, धान की उन्नत किस्मों में से एक है. इस किस्म को आमतैर पर तेलंगाना सोना कहा जाता है. भारत में इसकी खेती तेलंगाना, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, ओडिशा और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में होता है. बात करें इसकी पैदावार की तो इसकी प्रति हेक्टेयर फसल से औसतन 6 से 7 टन पैदावार मिल सकती है.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

भारत में सबसे पहले सेब का उत्पादन किस राज्य में शुरू हुआ.

Side Banner

भारत में सबसे पहले सेब का उत्पादन किस राज्य में शुरू हुआ.