प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना ने गांवों की दशा और दिशा बदल दी है है. योजना की शुरुआत से अब तक गांवों को जोड़ने वाली कच्ची रास्तों-पगडंडियों को पक्का कर बेहतर रोड के रूप में विकसित किया गया है. योजना के 25 साल पूरे होने पर केंद्रीय कृषि और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पूर्वोत्तर के राज्यों में ग्रामीण विकास में तेजी लाने पर जोर दिया जाएगा. उन्होंने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों की प्रगति पर भी चर्चा करते हुए कहा कि नक्सलवाद खत्म करने में सड़कों की अहम भूमिका है.
केंद्रीय ग्रामीण विकास और कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कृषि भवन नई दिल्ली में उच्चस्तरीय बैठक कर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की प्रगति की समीक्षा की एवं भावी कार्ययोजना को लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए. बैठक में अधिकारियों ने केंद्रीय मंत्री श्री चौहान को राज्यवार योजना की प्रगति के बारे में जानकारी दी.
पूर्वोत्तर में ग्राम सड़क योजना पर जोर
उन्होंने बताया कि कुछ पहाड़ी क्षेत्रों और कुछ राज्यों में प्राकृतिक आपदा के कारण कार्यगति थोड़ी थीमी हुई है, लेकिन बाकी सभी जगह कार्य सुचारू रूप से चालू है. पूर्वोत्तर के राज्यों और छतीसगढ़ सहित नक्सल प्रभावित क्षेत्रों को लेकर बैठक में विशेष रूप से चर्चा हुई. केंद्रीय मंत्री ने पूर्वोत्तर में कामकाज को लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि वह जल्द ही प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना को संपूर्ण तरीके से पहुंचाने पर जोर दिया है.
- 500 रुपये क्विंटल होगा गन्ने का MSP? पूर्व मुख्यमंत्री ने सरकार से की बड़ी मांग.. किसानों को होगा फायदा
- Mandi Bhav: गिरकर 800 रुपये क्विंटल हुआ प्याज, किसानों को मिलेगी 1500 रुपये क्विंटल आर्थिक मदद ?
- बाढ़ से 1509 किस्म धान को सबसे ज्यादा नुकसान.. पैदावार में गिरावट, 25 हजार प्रति एकड़ मुआवजा कब मिलेगा?
ग्रामीण विकास के लिए मनरेगा समेत अन्य योजनाएं लागू
कृषि मंत्री ने पूर्वोत्तर के इलाकों में ग्रामीण विकास के अन्य विषय जिसमें मनरेगा, कौशल विकास, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन इत्यादि शामिल हैं, सभी को सम्मिलित करते हुए पूर्वोत्तर में ही मुख्यमंत्रियों और राज्य प्रतिनिधियों की सहभागिता के साथ विशेष बैठक करेंगे, ताकि योजनाओं का व्यापक और समयबद्ध कार्यान्वयन और अच्छे से हो सके.
दिसंबर में पूरे होंगे योजना को 25 साल
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के इस वर्ष दिसंबर 2025 में 25 साल पूरे होने के अवसर पर राष्ट्रव्यापी आयोजन को लेकर भी बात हुई. केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना एक ऐतिहासिक पहल रही है. इस योजना ने ग्रामीण आबादी के जीवन में व्यापक बदलाव लाने का काम किया है. इस योजना के 25 वर्ष पूरे होना एक बड़ी उपलब्धि है. केंद्रीय मंत्री ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के 25 साल की सफल यात्रा पर रिपोर्ट जारी करने का भी अधिकारियों को निर्देश दिया ताकि देशव्यापी स्तर पर सफल योजना की जानकारी लोगों तक पहुंच सके.
अफसर समस्याओं का त्वरित समाधान कराएं
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने सभी अधिकारियों से कार्य में और अधिक प्रगति लाने, यदि कहीं कोई रुकावटें और समस्याएं आ रही हो, वहां त्वरित समाधान का रास्ता निकालते हुए राज्यों के समन्वय के साथ काम करने का निर्देश दिया. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सड़कों का निर्माण अच्छी गुणवत्ता के साथ समयबद्ध रूप हो, इसी ध्येय के साथ काम होना चाहिए.