मुफ्त राशन देने के लिए मांगे जा रहे आवेदन, राशन कार्ड में नए नाम जोड़ने या हटाने का अवसर

Bihar Election 2025 : बिहार सरकार द्वारा पात्र लोगों से नया राशन कार्ड बनवाने, नाम जोड़ने या हटाने के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं. प्रक्रिया ऑनलाइन और पारदर्शी है, जिससे लाभुकों को मुफ्त राशन उपलब्ध कराया जाएगा.

नोएडा | Published: 17 Aug, 2025 | 05:02 PM

राज्य सरकार ने गरीब और जरूरतमंद परिवारों को राहत देने के लिए एक अहम पहल की है. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत अब राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के तहत पात्र लाभुकों से राशन कार्ड के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं. इस योजना के तहत जिन लोगों के पास अभी राशन कार्ड नहीं है, वे नया राशन कार्ड बनवा सकते हैं. वहीं जिनके कार्ड में नाम जोड़ने या हटाने की आवश्यकता है, उन्हें भी यह मौका दिया जा रहा है. यह पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन और पारदर्शी होगी, जिससे किसी भी प्रकार की धांधली की संभावना नहीं रहेगी.

राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन की सुविधा

खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, बिहार के अनुसार, अब राशन कार्ड बनवाने, नाम जोड़ने या हटाने की प्रक्रिया को बेहद सरल और पारदर्शी बना दिया गया है. RCMS (Ration Card Management System) के माध्यम से लोग ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें अपने जरूरी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र आदि अपलोड करने होंगे. जो लोग ऑनलाइन आवेदन करने में असमर्थ हैं, वे RTPS काउंटर के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं. आवेदन जमा करने के बाद एक निश्चित समय सीमा के भीतर राशन कार्ड जारी किया जाएगा.

8.71 लाख लाभुकों को मिलेगा मुफ्त राशन

राज्य सरकार ने बताया है कि इस अभियान के तहत 8 लाख 71 हजार से अधिक लाभुकों को लक्षित किया गया है, जिन्हें प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत मुफ्त राशन दिया जाएगा. यह योजना राज्य में 2019 से लागू है और राशन वितरण के लिए PoS (Point of Sale) मशीनों का उपयोग किया जाता है. इससे पारदर्शिता बनी रहती है और राशन वितरण में किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं होती.

फर्जीवाड़े से रहें सावधान, अफसरों के झांसे में न आएं

राज्य सरकार ने साफ तौर पर कहा है कि यह पूरी प्रक्रिया पारदर्शी और डिजिटल है. किसी को भी किसी बिचौलिए, दलाल या अधिकारी के झांसे में आने की जरूरत नहीं है. जो भी व्यक्ति पात्र हैं और सही दस्तावेजों के साथ आवेदन करेंगे, उन्हें निश्चित समय के अंदर राशन कार्ड मिलेगा और अगले महीने से राशन भी मिलना शुरू हो जाएगा. सरकार का कहना है कि जनता सीधे आवेदन करें, किसी को पैसा न दें और बिना किसी डर के इस योजना का लाभ उठाएं.

आवेदन करने की समय सीमा और प्रक्रिया

राशन कार्ड बनवाने या संशोधित कराने के लिए आवेदन की एक तय समय सीमा रखी गई है. सभी इच्छुक लाभुकों को इस समय के भीतर RCMS पोर्टल या RTPS काउंटर से आवेदन करना होगा.

आवेदन प्रक्रिया-

  • RCMS पोर्टल पर लॉगिन करें.
  • नया राशन कार्ड, नाम जोड़ें, नाम हटाएं विकल्प चुनें.
  • मांगे गए दस्तावेज अपलोड करें.
  • सबमिट करके रसीद प्राप्त करें.
  • तय समय पर कार्ड प्राप्त करें.