Power Tiller: 8 लाख के ट्रैक्टर के बराबर काम करती है 50 हजार वाली ये मशीन

पावर टिलर मशीन चर्चा में है, इसकी कीमत बाजार में इस समय 50,000 रुपये से दो लाख तक है. लेकिन यह कई ऐसे काम कर सकती है जो एक 8 लाख रुपए के ट्रैक्टर से भी मुश्किल होते हैं.

धीरज पांडेय
नोएडा | Published: 18 Apr, 2025 | 09:00 AM

खेती अब सिर्फ मेहनत का काम नहीं रहा, बल्कि समझदारी और तकनीक का काम भी बन गया है. किसान समय और लागत दोनों बचाना चाहते हैं और इसमें मशीनें उनकी सबसे बड़ी मददगार बन रही हैं. ऐसी ही एक मशीन है, पावर टिलर. यह छोटा लेकिन ताकतवर कृषि यंत्र है, जो छोटे और मध्यम किसानों के लिए बहुत उपयोगी है. यह मशीन कुछ ऐसे काम भी कर सकती है, जो बड़े और महंगे ट्रैक्टर भी नहीं कर पाते. क्या है इस मशीन की खासियत? चलिए जानते हैं.

ट्रैक्टर की तुलना में संकरी जगहों में जाने में सक्षम

पावर टिलर एक हल्की और आसान मशीन है, जो ट्रैक्टर की तुलना में कम जगह लेता है और यह छोटे खेतों के लिए बेहद उपयोगी होता है. इससे खेत की जुताई, बुवाई, समतलीकरण, कीटनाशकों का छिड़काव, निराई-गुड़ाई, कटाई और ढुलाई जैसे कई काम किए जा सकते हैं. इसमें जरूरत के हिसाब से थ्रेशर, कल्टीवेटर,सीड ड्रिल, रीपर और यहां तक कि पानी निकालने वाला पंप भी जोड़ा जा सकता है.

पेट्रोल-डीजल दोनों से चलता है पॉवर टिलर

पॉवर टिलर मशीन पेट्रोल और डीजल दोनों से चलने में सक्षम है और इसकी एचपी(HP) क्षमता 1.8 से लेकर 12 एचपी तक होती है. इस मशीन की एचपी(HP) जितनी अधिक होगी, मशीन उतनी ज्यादा ताकतवर होगी.

बाजार में ये मॉडल उपलब्ध

इस समय बाजार में पॉवर टिलर के कई मॉडल उपलब्ध हैं. जैसे कि होंडा, वीएसटी शक्ति, कुबोटा, केएमडब्ल्यू मेगा, ग्रीव्स कॉटन और मेगा टी जैसी कंपनियों के पावर टिलर उपलब्ध हैं. सभी के फीचर्स अलग होते हैं और किसान अपनी जरूरत और बजट के अनुसार इनमें से चुनाव कर सकते हैं.

पावर टिलर की कितनी है कीमत

पावर टिलर की कीमत उसके मॉडल, एचपी क्षमता और ब्रांड पर निर्भर करती है. इसकी शुरुआती कीमत लगभग 50,000 रुपये से शुरू होती है और कुछ उन्नत मॉडल 2 लाख रुपये तक के भी मिलते हैं. हालांकि, इनकी कीमत विभिन्न कंपनियों और फीचर्स के आधार पर अलग-अलग हो सकती है. जैसे, उच्च एचपी क्षमता वाले मॉडल की कीमत ज्यादा होती है, जबकि कम एचपी वाले मॉडल छोटे खेतों के लिए किफायती होते हैं. किसान अपनी आवश्यकता और बजट के अनुसार सही मॉडल का चयन कर सकते हैं, जो उनकी खेती के काम को आसान बनाए.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 18 Apr, 2025 | 09:00 AM

भारत में सबसे पहले सेब का उत्पादन किस राज्य में शुरू हुआ.

Side Banner

भारत में सबसे पहले सेब का उत्पादन किस राज्य में शुरू हुआ.