जीएसटी बदलावों से खेती को लाभ पहुंचने और किसानों को सस्ते कृषि यंत्र मिलने की बात कही जा रही है. वहीं, कृषि उत्पादन और उपज क्वालिटी में सुधार के साथ किसानों की कमाई बढ़ने की संभावनाओं पर बल दिया जा रहा है.
केंद्र ने फसल कटाई और उसके बाद के प्रॉसेस को पूरा करने वाली मशीनों पर भी जीएसटी दर घटा दी है. सबसे महत्वपूर्ण सिंचाई यंत्रों पर जीएसटी को घटाने को माना जा रहा है. इंडस्ट्री से जुड़े एक्सपर्ट ने भी अपनी राय रखी है.
महिंद्रा का यह मजबूत प्रदर्शन साफ बताता है कि आधुनिक और भरोसेमंद ट्रैक्टरों की मांग बढ़ रही है. अच्छी मॉनसून बारिश, जलाशयों में बढ़े पानी का स्तर और वित्तीय सहायता किसानों को अधिक उत्पादन करने में मदद कर रहे हैं.
आधुनिक तकनीक से लैस मशीनें आने के बाद से खेती का काम काफी आसान हो गया है. फसल में खाद डालने की प्रक्रिया को तेज और कुशल बनाने के लिए भी मशीनें आ गई हैं, जिनसे न केवल समय की बचत होती है बल्कि खेत में खाद का वितरण भी एक समान तरीके से हो जाता है.
किसानों को खेती के लिए मॉडर्न तकनीक से लैस उपकरण छूट के साथ आधे दाम पर दिए जा रहे हैं. उन्नत कृषि मशीनें पाने के लिए जिला कृषि कार्यालय में आवेदन करने को कहा गया है.
इस तकनीक से किसान वास्तविक समय में फसल की बीमारी का पता लगा सकते हैं, जिससे फसल की गुणवत्ता बेहतर होगी और बाहरी सलाह पर निर्भरता कम होगी.