Tractor winter tips: सर्दियों का मौसम जितना हमारे स्वास्थ्य के लिए चुनौती भरा होता है, उतना ही यह किसानों की मशीनों के लिए भी मुश्किलें लेकर आता है. खासकर ट्रैक्टर, जो खेती-बाड़ी का अहम साथी है, ठंड के महीनों में अक्सर स्टार्ट होने में दिक्कत करता है. डीजल गाढ़ा हो जाना, इंजन का ठंडा रहना, बैटरी का कमजोर होना—ये सभी वजहें ठंड में ट्रैक्टर चालू करने को मुश्किल बना देती हैं. लेकिन कुछ सरल और कारगर उपाय अपनाकर आप अपने ट्रैक्टर को आसानी से चालू कर सकते हैं और मशीन की उम्र भी बढ़ा सकते हैं.
ठंड और ट्रैक्टर—क्यों नहीं बनती दोनों की जोड़ी?
जैसे ही तापमान शून्य के करीब पहुंचता है, ट्रैक्टर के कई हिस्सों पर इसका असर साफ दिखाई देता है. डीजल ट्रैक्टरों में ईंधन जमने लगता है, इंजन ऑयल गाढ़ा हो जाता है और बैटरी भी अपनी शक्ति खोने लगती है. अगर सावधानी न बरती जाए तो ट्रैक्टर को स्टार्ट करने में काफी समय लग सकता है या मशीन बिल्कुल ही चालू न हो. इसलिए जरूरी है कि सर्दियों में ट्रैक्टर की देखभाल पहले से की जाए और जरूरत पड़ने पर कुछ उपाय अपनाए जाएं.
गरम जगह में ट्रैक्टर रखना है सबसे आसान उपाय
अगर आपके पास गरम गैराज या शेड है, तो ट्रैक्टर को वहीं पार्क करना सबसे अच्छा तरीका है. थोड़े गर्म तापमान में इंजन, बैटरी और ईंधन सभी अच्छे से काम करते हैं. यदि गैराज बहुत गर्म नहीं भी है, तो भी बाहर खुले में रखने की तुलना में यह काफी मददगार साबित होता है. इसे 50°F (लगभग 10°C) तापमान पर रखने से भी ठंड का प्रभाव काफी कम हो जाता है.
इंजन ब्लॉक हीटर
इंजन ब्लॉक हीटर वह उपकरण है जो आपके इंजन को पहले से गर्म कर देता है. इसे ट्रैक्टर के इंजन ब्लॉक या ऑयल पैन के पास लगाया जाता है और बिजली से चलाया जाता है. ठंड में यह बेहद कारगर साबित होता है क्योंकि यह इंजन को जल्दी स्टार्ट करने योग्य बनाता है.
कई बार इसे लगाने के लिए मैकेनिक की जरूरत होती है, लेकिन लग जाने के बाद इसका उपयोग बिल्कुल आसान है. बस ट्रैक्टर को किसी ऐसे स्थान पर पार्क करें जहां बिजली का कनेक्शन उपलब्ध हो.
बैटरी को ठंड से बचाना जरूरी
सर्दियों में बैटरियों की क्षमता कम हो जाती है. इसलिए सबसे अच्छा तरीका है कि जब ट्रैक्टर उपयोग में न हो, तो उसकी बैटरी निकालकर किसी गर्म स्थान पर रख दी जाए. इससे बैटरी ठंड से प्रभावित नहीं होगी और जरूरत पड़ने पर ट्रैक्टर आसानी से स्टार्ट हो जाएगा. इसके साथ ही बैटरी को समय-समय पर चार्ज करते रहना भी जरूरी है, ताकि उसकी क्षमता पूरी बनी रहे.
हल्की ठंड में सूरज की मदद से करें इंजन गर्म
बहुत ज्यादा ठंड नहीं है? तो एक देसी लेकिन कारगर तरीका है ट्रैक्टर को सुबह के सूरज की दिशा में मुंह करके पार्क करें. सुबह की धूप इंजन के हुड को धीरे-धीरे गर्म कर देती है, जिससे इंजन थोड़ी देर बाद आसानी से चालू हो जाता है. बादलों वाले दिन यह तरीका कम असरदार होगा, लेकिन सर्दियों की हौले-हौले धूप इसका काम कर देती है.
सर्दी चाहे कितनी भी कड़ी क्यों न हो, ट्रैक्टर रहेगा तैयार
ठंड के मौसम में ट्रैक्टर स्टार्ट करने की दिक्कतें आम हैं, लेकिन सही तरीके अपनाकर इन्हें आसानी से दूर किया जा सकता है. गरम गैराज, इंजन ब्लॉक हीटर, बैटरी की देखभाल और सूरज की मदद, ये सभी तरीके सुरक्षित और प्रभावी हैं. ठंड में ट्रैक्टर को “जबरदस्ती” स्टार्ट करने की कोशिश न करें, बल्कि इन उपायों से मशीन को उचित तापमान दें.