Tractor Tips: सोचिए, सुबह का वक्त है…खेत जाने की जल्दी है, सूरज सिर पर चढ़ रहा है, और आप उम्मीद से भरे ट्रैक्टर की चाबी घुमाते हैं… पर इंजन “धूं” की जगह “टक” कर रह जाता है. ऐसा होते ही किसान का मूड खराब हो जाता है. लेकिन घबराने की जरूरत नहीं! ज्यादातर मामलों में ट्रैक्टर के स्टार्ट न होने की वजह कोई बड़ी खराबी नहीं होती, बल्कि कुछ छोटी लापरवाहियां या साधारण समस्याएं होती हैं जिन्हें आप खुद ही ठीक कर सकते हैं.
आइए जानते हैं 10 आसान बातें, जिन्हें देखकर आप खुद पता लगा सकते हैं कि आपका ट्रैक्टर क्यों नहीं स्टार्ट हो रहा.
सबसे पहले जांचें-गियर न्यूट्रल में है या नहीं
ट्रैक्टर तभी स्टार्ट होता है जब गियर “न्यूट्रल” पोजीशन में होता है. कई बार जल्दी में लोग गियर लगाए रहते हैं और सोचते हैं कि इंजन में खराबी आ गई. चाबी घुमाने से पहले गियर को जरूर न्यूट्रल में रखें.
बैटरी की स्थिति देखें
अगर चाबी घुमाने पर सिर्फ “क्लिक” की आवाज आती है, तो समस्या बैटरी में हो सकती है. बैटरी के टर्मिनल ढीले या जंग लगे हो सकते हैं. उन्हें साफ करें, कसें और वोल्टेज मीटर से जांच लें. वोल्टेज कम हो तो बैटरी को चार्ज करें या बदलें.
फ्यूल सप्लाई चेक करें
डीजल न पहुंचने पर इंजन चालू नहीं होगा. देखें कि फ्यूल वॉल्व खुला है या नहीं. कई बार लोग इसे गलती से बंद छोड़ देते हैं. साथ ही यह भी देखें कि टैंक में ईंधन है या नहीं, और कहीं पाइप लीक तो नहीं कर रहा.
फ्यूल की गुणवत्ता भी मायने रखती है
पुराना या गंदा डीजल इंजन में रुकावट पैदा कर सकता है. अगर डीजल लंबे समय से पड़ा है, तो उसे पूरी तरह निकालें और नया, साफ ईंधन डालें.
फ्यूल फिल्टर और एयर फिल्टर दोनों साफ रखें
अगर ट्रैक्टर चलते-चलते पहले ही भारी महसूस हो रहा था, तो संभव है कि फ्यूल या एयर फिल्टर जाम हो गया हो. इन्हें समय-समय पर साफ करें या जरूरत पड़ने पर बदलें. गंदे फिल्टर से इंजन को हवा या ईंधन सही मात्रा में नहीं मिलता.
इंजन ऑयल की जांच करें
इंजन ऑयल अगर बहुत गाढ़ा, पतला या पुराना है, तो ट्रैक्टर स्टार्ट नहीं होगा. मैनुअल में दिए गए ग्रेड का ही इंजन ऑयल इस्तेमाल करें. समय-समय पर तेल बदलना भी जरूरी है.
फ्यूज और वायरिंग जांचें
अगर चाबी घुमाने पर बिजली की सप्लाई नहीं हो रही या कुछ सिस्टम बंद हैं, तो हो सकता है कोई फ्यूज उड़ा हो. फ्यूज बॉक्स खोलकर देखें और खराब फ्यूज को बदलें.
ठंड के मौसम में प्री-हीटिंग करें
सर्दी के दिनों में इंजन को स्टार्ट होने में समय लगता है. ऐसे में ग्लो प्लग या हीटर का इस्तेमाल करें. कुछ मिनट तक इंजन को वॉर्मअप होने दें, फिर स्टार्ट करें.
सुरक्षा लॉक सिस्टम जांचें
नए मॉडलों में क्लच, सीट या हैंडब्रेक सेफ्टी स्विच लगे होते हैं. अगर इनमें से कोई एक्टिव नहीं है, तो ट्रैक्टर स्टार्ट नहीं होगा. सुनिश्चित करें कि सभी लॉक सही स्थिति में हैं.
मैकेनिक से मदद लेने में देर न करें
अगर आपने ऊपर दिए सारे उपाय कर लिए और फिर भी ट्रैक्टर नहीं चला, तो समय बर्बाद न करें. नजदीकी सर्विस सेंटर या डीलर से संपर्क करें. हो सकता है इंजेक्शन पंप, स्टार्टर मोटर या इलेक्ट्रिकल सर्किट में तकनीकी समस्या हो.
ट्रैक्टर किसान का सबसे बड़ा साथी है, और उसकी सही देखभाल जरूरी है. हर 10-15 दिन में बैटरी, फ्यूल और फिल्टर की हल्की जांच करने की आदत डालें. इससे ट्रैक्टर लंबे समय तक बढ़िया काम करेगा और खेत तक आपकी मेहनत बिना रुकावट के पहुंचेगी.