बार-बार ओवरहीट हो रहा डीजल इंजन? तो सतर्क हो जाएं- ये संकेत हैं बड़ी खराबी के

अगर डीजल या एयर फिल्टर में गंदगी भर जाए तो हवा और ईंधन की सप्लाई बाधित हो जाती है, जिससे इंजन झटके मारने लगता है या बंद हो सकता है.

नई दिल्ली | Published: 21 Jul, 2025 | 02:16 PM

डीजल इंजन अपनी ताकत, मजबूती और टिकाऊपन के लिए जाने जाते हैं. यही वजह है कि ट्रैक्टर से लेकर ट्रक और जेनेरेटर तक, डीजल इंजन हर जगह खूब इस्तेमाल होते हैं. लेकिन अगर इनका सही तरीके से ध्यान न रखा जाए, तो ये आपके लिए बड़ी परेशानी भी बन सकते हैं. खराब माइलेज, ओवरहीटिंग या अचानक बंद हो जाना – ये सभी लापरवाही का नतीजा हो सकते हैं.

अगर आप चाहते हैं कि आपका डीजल इंजन लंबे समय तक बिना किसी बड़ी मरम्मत के बेहतर चले, तो कुछ आसान बातों का ध्यान रखना जरूरी है. तो चलिए, जानते हैं डीजल इंजन से जुड़ी आम समस्याएं और उनके हल:

इंजन के ज्यादा गर्म होने की परेशानी

डीजल इंजन पेट्रोल इंजन से ज्यादा गर्म होते हैं. अगर रेडिएटर या कूलिंग फैन सही से काम न करे, तो इंजन जल्दी ओवरहीट हो सकता है. गर्मी में यह परेशानी और भी बढ़ जाती है. इससे इंजन पर दबाव बढ़ता है और उसकी उम्र घटती है.

समाधान: रेडिएटर और फैन को समय-समय पर साफ करें. कूलेंट की मात्रा सही रखें और जरूरत होने पर बदलें. साथ ही, फैन बेल्ट ढीली न होने दें.

फिल्टर का चोक हो जाना

अगर डीजल या एयर फिल्टर में गंदगी भर जाए तो हवा और ईंधन की सप्लाई बाधित हो जाती है, जिससे इंजन झटके मारने लगता है या बंद हो सकता है.

समाधान: हर सर्विस पर डीजल और एयर फिल्टर की जांच कराएं. अगर जरूरत हो तो उन्हें समय पर बदलवाएं.

डीजल में पानी मिल जाना

टैंक में नमी या बारिश का पानी चले जाए तो ईंधन सिस्टम खराब हो सकता है. इससे इंजेक्टर और पंप पर असर पड़ता है.

समाधान: डीजल टैंक को ढककर रखें. वॉटर सेपरेटर को समय-समय पर खाली करते रहें, ताकि पानी अलग होता रहे.

घटिया इंजन ऑयल का इस्तेमाल

अगर इंजन ऑयल सही नहीं है, या उसमें लुब्रिकेशन की कमी है, तो इंजन जल्दी घिसने लगता है और आवाज करने लगता है.

समाधान: हमेशा अच्छी क्वालिटी का इंजन ऑयल इस्तेमाल करें. ऑयल का रंग और मात्रा जांचते रहें. तय समय पर ऑयल जरूर बदलें, खासकर अगर इंजन नया हो.

जरूरी सावधानियां रखें याद

  • डीजल इंजन की समय-समय पर सर्विस जरूर कराएं.
  • घटिया डीजल न भरवाएं, इससे इंजेक्टर जल्दी खराब होते हैं.
  • सर्दियों में डीजल में एडिटिव्स मिलाएं ताकि वो न जमे.
  • इंजन से आवाज बदली हो, काला धुआं निकल रहा हो, या पावर कम लग रहा हो तो तुरंत मैकेनिक से जांच कराएं.

अगर इन बातों का ध्यान रखा जाए तो आपका डीजल इंजन सालों तक बिना किसी बड़ी मरम्मत के चलता रहेगा.