गर्मी में ट्रैक्टर की ओवरहीटिंग से बचें, जानें कैसे करें इंजन की देखभाल

अगर लंबे समय तक ट्रैक्टर का लगातार इस्तेमाल किया जाए, तो इंजन ज्यादा गर्म हो सकता है. ऐसे में कुछ समय के लिए इंजन को आराम दें. इंजन को ठंडा होने का समय मिलने से ओवरहीटिंग की समस्या से बचा जा सकता है.

नई दिल्ली | Published: 17 May, 2025 | 04:40 PM

गर्मियों में ट्रैक्टर का इंजन ओवरहीट होने की समस्या किसानों के लिए एक आम चुनौती बन जाती है. जब इंजन अधिक गर्म हो जाता है, तो न केवल ट्रैक्टर की कार्यक्षमता में कमी आती है, बल्कि इससे इंजन को भी स्थायी नुकसान हो सकता है. इसलिए, ट्रैक्टर की ओवरहीटिंग को रोकने के लिए कुछ आसान और कारगर उपायों को अपनाना जरूरी है. आइए जानते हैं उन उपायों के बारे में.

1. इंजन कूलिंग सिस्टम की नियमित जांच करें

इंजन के तापमान को नियंत्रित करने में कूलिंग सिस्टम सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. सबसे पहले, यह सुनिश्चित करें कि कूलेंट (coolant) का स्तर ठीक है और उसमें कोई लीकेज नहीं हो रहा है. कूलेंट की गुणवत्ता भी चेक करें, क्योंकि गंदा या पुराना कूलेंट इंजन को ठंडा नहीं कर पाता, जिससे ओवरहीटिंग हो सकती है.

2. कूलेंट को समय-समय पर बदलें

गर्मियों में कूलेंट का सही स्तर और गुणवत्ता बनाए रखना बहुत जरूरी है. कूलेंट को समय-समय पर बदलें और इसे इंजन के निर्माता द्वारा दिए गए अनुपात में मिश्रित करें. इस प्रकार, इंजन को अधिक गर्म होने से रोका जा सकता है और यह ओवरहीटिंग से बच सकता है.

3. फैन बेल्ट की जांच करें

फैन बेल्ट इंजन के कूलिंग फैन को चलाता है. अगर यह बेल्ट ढीला हो जाए या खराब हो जाए, तो इंजन का तापमान तेजी से बढ़ सकता है. इसलिए, समय-समय पर फैन बेल्ट की जांच करें और आवश्यकता पड़ने पर इसे बदलें.

4. एयर फिल्टर को साफ रखें

एयर फिल्टर इंजन को सही मात्रा में हवा देता है. अगर यह गंदा हो जाता है, तो इंजन को हवा मिलनी बंद हो सकती है, जिससे इंजन का तापमान बढ़ सकता है. एयर फिल्टर को नियमित रूप से साफ करें और जब जरूरत हो, उसे बदलें.

5. इंजन ऑइल का ध्यान रखें

इंजन तेल इंजन के पार्ट्स को चिकनाई देने का काम करता है. गर्मियों में इंजन तेल का गाढ़ा होना या गर्म होना ओवरहीटिंग का कारण बन सकता है. इसलिए इंजन तेल को नियमित रूप से बदलें और सही प्रकार का तेल उपयोग करें.

6. स्पीड और लोड पर ध्यान दें

ट्रैक्टर को अत्यधिक लोड पर न चलाएं. ट्रैक्टर की गति और लोड को सही तरीके से नियंत्रित करना जरूरी है. अधिक लोड और तेज गति से इंजन का तापमान बढ़ सकता है. ट्रैक्टर को हल्का लोड लेकर चलाने की आदत डालें.

7. इंजन को आराम दें

अगर लंबे समय तक ट्रैक्टर का लगातार इस्तेमाल किया जाए, तो इंजन ज्यादा गर्म हो सकता है. ऐसे में कुछ समय के लिए इंजन को आराम दें. इंजन को ठंडा होने का समय मिलने से ओवरहीटिंग की समस्या से बचा जा सकता है.

8. प्रोफेशनल मदद लें

अगर ऊपर बताए गए उपायों के बावजूद इंजन का तापमान बढ़ रहा है, तो यह एक गंभीर समस्या हो सकती है. ऐसे में किसी विशेषज्ञ या मैकेनिक से ट्रैक्टर की जांच कराना बहुत जरूरी है.

इन सभी उपायों को ध्यान में रखते हुए आप गर्मियों में ट्रैक्टर इंजन की ओवरहीटिंग से बच सकते हैं और अपने काम को सुचारू रूप से चला सकते हैं. ट्रैक्टर की सही देखभाल से न केवल उसकी कार्यक्षमता बनी रहती है, बल्कि उसकी उम्र भी लंबी होती है.