Monsoon Session: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार यानी 21 जुलाई को संसद के मॉनसून सत्र की शुरुआत से पहले मीडिया से बात करते हुए कहा कि अभी तक देश में मॉनसून बेहतर रहा है. इससे किसानों और कृषि को काफी फायदा होगा. किसान पानी की उपलब्धता के चलते समय पर खरीफ फसल की बुवाई कर पाएंगे. उन्होंने कहा कि अभी तक अच्छी बारिश के चलते इस साल पानी का भंडार पिछले 10 साल के मुकाबले 3 गुना बढ़ गया है. इससे आने वाले समय में सिंचाई की कोई समस्या नहीं होगी. पीएम मोदी ने कहा है कि अभी तक बारिश अच्छी गति से आगे बढ़ रही है. इससे किसान, कृषि, देश और हर परिवार की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी और खुशहाली आएगी.
साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि यह सत्र ‘विजय उत्सव’ जैसा है. क्योंकि भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पूरी सफलता पाई है और दुनिया को अपनी ताकत दिखा दी है. प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी सेनाओं ने सिर्फ 22 मिनट में आतंक के सरगनाओं को उनके घरों में मार गिराया और उनके ठिकानों को तबाह कर दिया. पीएम ने कहा कि जैसा मैंने बिहार में कहा था, हमारे देश की सैन्य शक्ति बहुत ही कम समय में दुनिया के सामने साबित हो गई है. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद ‘मेड इन इंडिया’ डिफेंस सिस्टम की ताकत की तरफ पूरी दुनिया आकर्षित हो रही है.
‘मेक इन इंडिया’ के लिए मिलकर करेंगे काम
उन्होंने भरोसा जताया कि इस सत्र में सांसद एकजुट होकर, विजयी भावना के साथ देश की सैन्य ताकत और ‘मेक इन इंडिया’ डिफेंस क्षमताओं को और मजबूत करने की भावना को आगे बढ़ाएगी. प्रधानमंत्री ने पहलगाम हत्याकांड का भी जिक्र किया और कहा कि इस बर्बर घटना ने पूरे विश्व को झकझोर दिया है और एक बार फिर आतंकवाद और उसके गढ़ की ओर ध्यान खींचा है.
लाल गलियारे अब हरे-भरे विकास क्षेत्रों में बदल रहे हैं
इसके साथ ही पीएम मोदी ने माओवाद और नक्सलवाद पर सरकार की कड़ी कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि देश लंबे समय से आतंकवाद और नक्सलवाद से जूझता रहा है, लेकिन आज हालात बदल रहे हैं. लाल गलियारे अब हरे-भरे विकास क्षेत्रों में बदल रहे हैं. पीएम ने कहा कि सुरक्षा बल पूरे जोश और नए उत्साह के साथ माओवाद को जड़ से उखाड़ने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं.
एक दशक में शांति और विकास साथ-साथ आगे बढ़े
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मुझे गर्व है कि देश के कई जिले अब नक्सलवाद के चंगुल से बाहर आ चुके हैं और आजादी की सांस ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारा संविधान जीत रहा है. उन्होंने पिछले 11 सालों में देश में आए आर्थिक बदलाव पर भी जोर दिया. प्रधानमंत्री ने कहा कि जब हमारी सरकार ने काम संभाला था, तब भारत दुनिया की ‘Fragile Five’ अर्थव्यवस्थाओं में शामिल था. लेकिन आज भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर तेजी से बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि बीते एक दशक में शांति और विकास साथ-साथ आगे बढ़े हैं.