पहला 50 एचपी से कम क्षमता वाला केबिन ट्रैक्टर लॉन्च, किसानों के लिए 8 नए ट्रैक्टर मार्केट में आए

महिंद्रा ने सहयोगी कंपनी ग्रोमैक्स एग्री इक्विपमेंट के साथ मिलकर नए ट्रैक्टरों की सीरीज को लॉन्च किया है. यह ट्रैक्टर बागों में कृषि कार्यों, सुपारी की खेती, दलदली इलाकों और ढुलाई के कार्यों के हिसाब से तकनीकी से लैस किए गए हैं. इन ट्रैक्टर्स को किसान नजदीकी डीलरशिप से खरीद सकते हैं.

रिजवान नूर खान
नोएडा | Updated On: 6 Oct, 2025 | 04:08 PM

देश का पहला 50 हॉर्स पॉवर से कम क्षमता वाला केबिन ट्रैक्टर लॉन्च कर दिया गया है. इसके साथ ही 7 अन्य नए ट्रैक्टर भी लॉन्च किए गए हैं. रबी सीजन की फसलों की बुवाई के लिए यह ट्रैक्टर बेस्ट बताए गए हैं. इसके साथ बागों की खेती से लेकर ढुलाई, गीली जुताई (पडलिंग) और फसलों की जुताई समेत अन्य कृषि जरूरतों को पूरा करने के लिए नए ट्रैक्टर पेश किए गए हैं.

महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड और गुजरात सरकार के ज्वाइंट वेंचर ग्रोमैक्स एग्री इक्विपमेंट लिमिटेड (जो पहले महिंद्रा गुजरात ट्रैक्टर लिमिटेड कहलाता था) ने 4 डब्ल्यूडी और 2 डब्ल्यूडी श्रेणियों में 8 नए ट्रैक्टर लॉन्च किए हैं. इसमें 50 एचपी से कम क्षमता वाले सेक्शन में भारत की पहली फैक्टरी फिटेड केबिन सीरीज के ट्रैक्टर भी शामिल हैं.

खेती की हर जरूरत के हिसाब से बने हैं नए ट्रैक्टर

कंपनी ने कहा है कि ग्रोमैक्स के पॉवरफुल और ईंधन कुशल डीजल इंजन और विश्व स्तरीय गियर बॉक्स टेक्नोलॉजी पर बने इन नए ट्रैक्टरों का प्रदर्शन बेहतरीन है और इन्हें चलाना आसान है, जो खेती की अलग-अलग किस्म की जरूरतों को पूरा करते हैं. नए ट्रैक्टरों का उपयोग बागों की खेती, सुपारी की खेती, अंतर-खेती (इंटर-कल्टीवेशन), गीली जुताई (पडलिंग) और ढुलाई के कामों में किया जाएगा.

फैक्ट्री फिटेड केबिन के साथ ट्रैक्टर उतारा

ग्रोमैक्स ने अपनी ट्रैकस्टार सीरीज के तहत 50 एचपी से कम क्षमता वाले सेक्शन में भारत की पहली फैक्ट्री फिटेड केबिन सीरीज पेश की है, जिसे किसानों को सुरक्षित, आरामदायक और मौसम के असर से बचाव की सुविधा के लिए तैयार किया गया है. यह केबिन 50 एचपी से कम क्षमता वाले ट्रैक्टरों को बेहतर सुरक्षा और सुविधा देता है, जिससे यह साल भर खेती के लिए उपयोग और बेहतर उत्पादकता के लिए कुशल समाधान है. कंपनी शुरुआत में नॉन-एयर कंडीशंड वैरिएंट पेश करेगी, जबकि एयर कंडीशंड वैरिएंट अगले चरण में मार्केट में पेश किए जाएंगे.

Gromax factri fitted cabin tractor

फैक्ट्री फिटेड केबिन वाला ट्रैक्टर.

ग्लोबल लेवल की टेक्नोलॉजी से लैस हैं ट्रैक्टर

महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के कृषि उपकरण व्यवसाय के अध्यक्ष विजय नाकरा ने कहा कि ग्रोमैक्स भारतीय कृषि की उभरती ज़रूरतों को पूरा करने वाले विश्वसनीय उत्पाद प्रदान कर अधिकतम विकास को बढ़ावा देना चाहती है और हमें एक ही दिन में आठ नए ट्रैक्टरों को पेश करते हुए गर्व हो रहा है. हर ट्रैक्टर विश्वस्तरीय टेक्नोलॉजी से लैस है और किसानों को साल भर प्रोडक्शन देने के लिए तैयार किया गया है.

उन्होंने कहा कि भारत के पहले 50 एचपी से कम क्षमता वाले फैक्टरी फिटेड केबिन ट्रैक्टर को भी लॉन्च किया गया है. त्योहारों के मौसम के बीच ये नए ट्रैक्टर अक्टूबर 2025 से ग्रोमैक्स डीलरशिप पर उपलब्ध होंगे. त्योहारी सीजन में कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में ग्रोमैक्स डीलर हर ट्रैक्टर खरीद पर विशेष उपभोक्ता योजना के तहत उपहार भी दे रहा है.

ये नए 8 ट्रैक्टर लॉन्च हुए

1. ट्रैकस्टार कवच सीरीज: यह रेंज विशेष रूप से ढुलाई और खेती से जुड़े काम के लिए तैयार की गई है और यह एसी और नॉन-एसी दोनों केबिन विकल्पों में उपलब्ध होगी. इसमें ट्रैकस्टार 545 4 डब्ल्यूडी और ट्रैकस्टार 550 4 डब्ल्यूडी जैसे मॉडल शामिल हैं, जो विभिन्न जलवायु और परिस्थितियों में बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं.

2. ट्रैकस्टार 525 4 डब्ल्यूडी एनटी: विशेष रूप से डिज़ाइन किया गया 25 एचपी श्रेणी का ट्रैक्टर जो अंतर खेती (इंटर-कल्टीवेशन) के लिए एकदम सही है, जिसमें 33 इंच (2.75 फीट) का ट्रैक चौड़ाई है जो संकरी पंक्तियों में बेहतर प्रदर्शन करते हैं.

3. ट्रैकस्टार 525 2 डब्ल्यूडी: 25 एचपी श्रेणी का एक और ट्रैक्टर जो बागों में खेती के लिए बनाया गया है, बागों में बेहतरीन प्रदर्शन करता है और इसे चलाना आसान है.

4. ट्रैकस्टार 540 एचटी: 40 एचपी श्रेणी के इस मजबूत ट्रैक्टर को ढुलाई और गीली जुताई जैसे कठिन काम के लिए तैयार किया गया है. यह बेहद टिकाऊ है और इसका प्रदर्शन शानदार है.

5. ट्रैकस्टार 540 ऑर्चर्ड: भारत का पहला 40 एचपी श्रेणी का ट्रैक्टर है जो खास तौर पर सुपारी की खेती के लिए तैयार किया गया है और खेती की बहुमुखी प्रतिभा और उत्पादकता बढ़ाने के लिए कई तरह के काम के लिए उपयोगिता की सुविधा प्रदान करता है.

6. ट्रैकस्टार 545 4 डब्ल्यूडी: बहुमुखी 45 एचपी श्रेणी का ट्रैक्टर, जो ढुलाई, गीली जुताई और खेती से जुड़े कई तरह के काम के लिए उपयुक्त है, और अलग-अलग काम में विश्वसनीयता और दक्षता का वादा करता है.

7. ट्रैकस्टार 550 4 डब्ल्यूडी: 50 एचपी श्रेणी का शक्तिशाली ट्रैक्टर, जिसका उद्देश्य है आलू की खेती, गीली जुताई और व्यापक खेती के लिए इसकी उपयोगिता बढ़ाना, जो मज़बूती और विश्वसनीयता का प्रतीक है.

8. ट्रैकस्टार 550 एचटी: भारी ढुलाई और खेती से जुड़ी विभिन्न जरूरतों के लिए तैयार नवोन्मेषी 50 एचपी श्रेणी का ट्रैक्टर, जो बेहतर उत्पादकता और असाधारण प्रदर्शन सुनिश्चित करता है.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 6 Oct, 2025 | 04:07 PM

किस देश को दूध और शहद की धरती (land of milk and honey) कहा जाता है?

Poll Results

भारत
0%
इजराइल
0%
डेनमार्क
0%
हॉलैंड
0%