Agriculture News Today Live Updates : लगभग पूरे देश में मॉनसून पहुंच गया है. मध्य प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में औसत से अधिक बारिश (Heavy Rain) दर्ज की जा चुकी है. तो हिमाचल में बाढ़ और भूस्खलन (Himachal Floods) और उत्तराखंड में आपदा (Uttarakhand Landslide) से कई मौतें हुई हैं. पीएम किसान सम्मान निधि 20वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 20th Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) खरीफ सीजन (Kharif Season) की फसलों पर एमएसपी, किसान (Farmers), खेती (Agriculture), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer) और उन्नत बीज (Seeds), फसल की नई किस्में (Crops Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (Breaking News List Today) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Din Bhar Ki Khabren
50 फीसदी अमेरिकी टैरिफ से कोई दिक्कत नहीं होगी, भारत बहुत बड़ा है – छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम
मौसम विभाग ने दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़, तटीय आंध्र प्रदेश, गुजरात, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, ओडिशा, पंजाब और राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर कल बहुत भारी वर्षा की आशंका व्यक्त की है. वहीं, पहाड़ी इलाकों में मूसलाधार बारिश से अब नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. इसके कारण पंजाब में नदियां उफान पर हैं. राज्य में कई जिलों में स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
हिमाचल प्रदेश में बारिश से फसलों को नुकसान, किसान परेशान
हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में पिछले दो महीनों से लगातार हो रही बारिश से किसानों को भारी नुकसान पहुंचा है. खास कर धान और सब्जियों की फसलें बर्बाद हो गई हैं, जिससे 22 लाख रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है. कृषि विभाग ने नुकसान का पूरा विवरण तैयार कर उसे मुआवजे की मंजूरी के लिए निदेशालय को भेज दिया है. कहा जा रहा है कि जिले में 10 हजार हेक्टेयर से अधीक जमीन में लगी टमाटर, लहसुन, अदरक और फ्रेंच बीन्स सहित कई फसलों को नुकसान पहुंचा है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
तमिलनाडु के नमक्कल में अंडा किसानों को नुकसान, मक्का हुआ महंगा
तमिलनाडु के नमक्कल जिले में पोल्ट्री किसानों का कहना है कि मक्के की कीमत बढ़ने से उनके खर्चे काफी बढ़ गए हैं. ऐसे में किसानों को लागत निकालना मुश्किल हो गया है. हालांकि, किसानों का ये भी कहना है कि अंडे की कीमत में थोड़ी गिरने के बाद अब स्थिर हो गई है. लेकिन अभी लागत के मुकाबले उतना फायदा नहीं हो रहा है. किसानों को उम्मीद है कि आने वाले महीनों में मक्के के रेट में गिरावट आएगी. इसके बाद अंडा का कारोबार फिर से पटरी पर आ जाएगा. हालांकि, अभी मक्के का मंडी रेट 2800 प्रति क्विंटल है.
द न्यू इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, पोल्ट्री फीड में मक्के की हिस्सेदारी करीब 50 फीसदी होती है. एक लाख मुर्गियों वाले फार्म को रोज करीब 60 क्विंटल मक्के की जरूरत होती है. किसानों के अनुसार, मक्के की कीमत पहले 2400 रुपये क्विंटल थी, जो अब बढ़कर 2800 प्रति क्विंटल हो गई है. इससे ऐसे फार्म पर रोज 24,000 रुपये का अतिरिक्त खर्च आ रहा है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
शिवराज सिंह चौहान ने गणेश चतुर्थी पर देश में बनी चीजों को खरीदने की अपील की
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सभी देशवासियों को गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं. गणपति बप्पा का आगमन हो रहा है, वे मंगलमूर्ति हैं, सिद्धिविनायक हैं, विघ्नहर्ता हैं. मेरी प्रार्थना है कि वे सभी के जीवन से सभी विघ्नों को दूर करें और उसे खुशियों से भर दें. मेरी सभी से अपील है कि अपने जीवन में उपयोग होने वाली चीजें वही खरीदें जो अपने देश में बनी हो, जिसमें हमारी मिट्टी की खुशबू हो, स्वदेशी अपनाएं.
#WATCH | भोपाल, मध्य प्रदेश: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "सभी देशवासियों को गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं। गणपति बप्पा का आगमन हो रहा है, वे मंगलमूर्ति हैं, सिद्धिविनायक हैं, विघ्नहर्ता हैं... मेरी प्रार्थना है कि वे सभी के जीवन से सभी विघ्नों को दूर करें और… pic.twitter.com/fwd86OsQkb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 27, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
हमारे पास विजन भी है, नीति भी है और नीयत भी है- मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हमारे पास विजन भी है, नीति भी है और नीयत भी है. कानून-व्यवस्था बनाए रखना हमारी सरकार की जिम्मेदारी है और हम यह कर रहे हैं.
#WATCH | चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, "...हमारे पास विजन भी है, नीति भी है और नीयत भी है। कानून-व्यवस्था बनाए रखना हमारी सरकार की ज़िम्मेदारी है और हम यह कर रहे हैं।" pic.twitter.com/IgLY2QeI5L
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 27, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
समाजवादी पार्टी की महिलाएं दूसरी महिला की निंदा कर रही हैं, मुझे उनकी सोच पर तरस आता है
समाजवादी पार्टी से निष्कासित विधायक पूजा पाल ने कहा कि समाजवादी पार्टी की महिलाएं जिस तरह से दूसरी महिला की निंदा कर रही हैं, मुझे उनकी सोच पर तरस आता है. उनमें आत्मसम्मान की कमी है, तो वे दूसरों का सम्मान कैसे करेंगी?. अखिलेश के सामने अपने नंबर बढ़ाने के लिए मेरे निजी जीवन पर टिप्पणी की जा रही है. PDA पाठशाला लगाने से पहले उन्हें खुद स्कूल जाना चाहिए और महिलाओं का सम्मान करना सीखना चाहिए.
#WATCH | लखनऊ, उत्तर प्रदेश: समाजवादी पार्टी से निष्कासित विधायक पूजा पाल ने कहा, "... समाजवादी पार्टी की महिलाएं जिस तरह से दूसरी महिला की निंदा कर रही हैं, मुझे उनकी सोच पर तरस आता है... उनमें आत्मसम्मान की कमी है, तो वे दूसरों का सम्मान कैसे करेंगी?.. अखिलेश के सामने अपने नंबर… pic.twitter.com/qVVIUyKMt0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 27, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
मध्य प्रदेश में कब शुरू होगी मोटे अनाज की खरीद, मंडियों में मिलेंगे सुविधाएं
मध्य प्रदेश में मोटे अनाजों की खेती करने वाले किसानों को लिए बड़ी खबर है. उपज खरीद के दौरान उन्हें मंडियों में किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि ज्वार और बाजरा जैसे मोटे अनाज की समर्थन मूल्य पर खरीदी की तैयारियां तेजी से की जाएं. उन्होंने साफ कहा कि खरीदी प्रक्रिया में कोई भी गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जो गलती करेगा, उस पर कड़ी कार्रवाई होगी.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
बारिश और भूस्खलन से हिमाचल प्रदेश को बहुत नुकसान- कंगना रनौत
भाजपा सांसद कंगना रनौत ने कहा कि बारिश और भूस्खलन से हिमाचल प्रदेश को बहुत नुकसान हुआ है. इससे हजारों करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. इस बारे में हमारी केंद्रीय गृह मंत्री से बैठक हुई थी. उन्होंने हिमाचल के लिए 2200 करोड़ रुपये की मदद दी है. मुझे उम्मीद है कि हिमाचल सरकार इस पैसे का इस्तेमाल लोगों की भलाई के लिए करेगी.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
लाभार्थियों के पीएम आवासों का निर्माण कार्य 3 माह में पूरा कराने के निर्देश
मध्य प्रदेश के नीमच कलेक्टर हिमांशु चंद्रा की अध्यक्षता में कल मंगलवार की शाम को जिले के सभी नगरीय निकायों द्वारा संचालित योजनाओं ,विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक में कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास1.0 योजना के कार्यों की प्रगति की निकायवार समीक्षा की. कलेक्टर ने सिंगोली के सीएमओ और परियोजना अधिकारी शहरी विकास को निर्देशित किया,कि 127 आवासों का घर-घर जाकर सत्यापन कर,अगली टील की बैठक में रिपोर्ट प्रस्तुत करें. उन्होंने आगामी तीन माह में समस्त आवासों के निर्माण कार्यों को पूर्ण करवाने के निर्देश भी दिए प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 अंतर्गत सत्यापन से शेष आवेदनों का सत्यापन 29 अगस्त तक करने प्रति सप्ताह कितना सत्यापन कार्य किया गया है उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के नर्देश सभी सीएमओ को दिए गए.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
पूर्व सैनिकों की सेवा के लिए रक्षा मंत्रालय और QCI में समझौता
रक्षा मंत्रालय के पूर्व सैनिक कल्याण विभाग ने 63 लाख से अधिक पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों के लिए सेवाओं में सुधार हेतु QCI के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए. यह समझौता पेंशन, स्वास्थ्य, पुनर्वास और कल्याण सेवाओं की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के उद्देश्य से किया गया है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
50 फीसदी अमेरिकी टैरिफ से कोई दिक्कत नहीं होगी, भारत बहुत बड़ा है - छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम
कवर्धा: छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने 50% अमेरिकी टैरिफ पर कहा, "कोई दिक्कत नहीं होगी, भारत बहुत बड़ा है. अमेरिका जो कर रहा है उसे वैश्वीकरण का अंत कह सकते हैं. सभी देश ऐसा कर सकते हैं, यूरोपीय देशों ने भी विभिन्न मुद्दों को लेकर अमेरिका पर प्रतिबंध लगाना शुरू कर दिया है. भारत के पास बड़ी श्रम शक्ति है जो अमेरिका के पास नहीं है, इसलिए हमारे उद्योगपति इस बड़ी श्रम शक्ति का उपयोग करके कम दामों पर उत्पाद वहां भेजते हैं, ये अमेरिका की मजबूरी है. अमेरिका में भी जिन चीजों की हम बात कर रहे हैं उनके रेट बढ़ेंगे, वो हम पर टैरिफ लगाकर खुश नहीं हो सकते, उनपर भी इसका असर होने वाला है... भारत में कोई खास फर्क नहीं पड़ने वाला."
-
Posted By: रिजवान नूर खान
कारागार केवल बंदीगृह नहीं, बल्कि सुधारगृह भी है - कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान
उत्तर प्रदेश के कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान ने लखनऊ में आयोजित विभागीय दीक्षांत परेड समारोह में भाग लेते हुए सलामी ली. दीक्षांत परेड में उत्तर प्रदेश के प्रशिक्षु डिप्टी जेलर एवं उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड के प्रशिक्षु जेल वार्डन शामिल हुए. दीक्षांत परेड में प्रशिक्षुओं ने अनुशासन, परेड प्रदर्शन और प्रशिक्षण से अर्जित दक्षताओं का प्रदर्शन किया. इस मौके पर दारा चौहान ने प्रशिक्षुओं को बधाई एवं शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि प्रशिक्षण के बाद समाज और कारागार प्रशासन की सेवा में नई ऊर्जा और अनुशासन के साथ कार्य करेंगे. उन्होंने कहा कि कारागार केवल बंदीगृह नहीं, बल्कि सुधारगृह भी है, यहाँ से कैदियों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाना सबसे बड़ी जिम्मेदारी है. दारा सिंह चौहान ने प्रशिक्षुओं से ये अपेक्षा कि वे सेवा भाव, ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे आज आयोजित दीक्षांत परेड में कुल 131 प्रशिक्षार्थी सम्मिलित हुए.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
वैष्णो देवी में भूस्खलन से मुजफ्फरनगर के युवक की मौत
मुजफ्फरनगर के रामलीला टिल्ला आबकारी मोहल्ले से वैष्णो माता के दर्शन के लिए गया एक परिवार हादसे का शिकार हुआ. सोमवार देर रात पहाड़ों में लैंड स्लाइडिंग (भूस्खलन) की चपेट में आने से 21 वर्षीय युवा कार्तिक की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे की जानकारी मिलते ही प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल मृतक कार्तिक के घर पहुंचे. उन्होंने परिवार को ढांढस बंधाया और हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया. मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल मनोज सिन्हा से फोन पर बात कर घायलों के बेहतर इलाज की व्यवस्था करने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है और घायलों का पूरा इलाज कराया जाएगा.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
जम्मू-कश्मीर में तवी नदी का जलस्तर घटा पर चिनाब नदी अभी भी खतरे के निशान के करीब
केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने जम्मू-कश्मीर में बाढ़ की स्थिति पर जानकारी दी केंद्रीय मंत्री ने X पर निम्नलिखित जानकारी प्रदान की
1. पुंछ और राजौरी जिलों को छोड़कर, पूरे जम्मू संभाग में अभी भी बारिश हो रही है, हालाँकि इसकी तीव्रता कम है.
2. तवी नदी का जलस्तर कम हो गया है, लेकिन चिनाब नदी अभी भी खतरे के निशान के करीब बह रही है.
3. तत्काल प्राथमिकता बिजली, पानी और मोबाइल सेवाओं की बहाली है, जिसके लिए अधिकारी रात भर लगातार काम कर रहे हैं.
4. एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, अर्धसैनिक बल, सेना और वायु सेना के अधिकारी नागरिक प्रशासन के साथ मिलकर काम कर रहे हैं.
5. स्कूल और कॉलेज बंद रखने का आदेश दिया गया है, और आम जनता को अपनी सुरक्षा के लिए अनावश्यक आवाजाही से बचने की सलाह दी गई है.
6. ऐतिहासिक माधोपुर पुल, जो 11 मई 1953 को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की गिरफ्तारी के बाद इतिहास का हिस्सा बन गया था। आज सुबह लगभग 3 बजे से इस पुल पर यातायात रोक दिया गया है.
7. प्रधानमंत्री मोदी व्यक्तिगत रूप से स्थिति पर नज़र रख रहे हैं और अपडेट प्राप्त कर रहे हैं। इस बीच, प्रशासन द्वारा प्रत्येक जिले के लिए क्रमशः हेल्पलाइन नंबर दिए गए हैं.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
पन्ना- साइबर सिक्योरिटी जागरूकता प्रशिक्षण 29 अगस्त को
मध्य प्रदेश में पन्ना जिले के ई-दक्ष केन्द्र में शुक्रवार, 29 अगस्त को दो सत्रों में महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों को साइबर सिक्योरिटी जागरूकता विषय पर प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा. इसका मुख्य उद्देश्य वर्तमान में प्रचलित डिजिटल संसाधनों के साथ साइबर अपराधों से बचाव के संबंध में जागरूकता प्रदान करना है. जिला कलेक्टर द्वारा जिला कार्यक्रम अधिकारी को प्रशिक्षण के लिए नामित अधिकारी-कर्मचारियों की अनिवार्यतः उपस्थिति सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए हैं. प्रशिक्षण का समय सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक एवं दोपहर 02ः30 बजे से शाम 05ः30 बजे तक निर्धारित है. प्रथम बैच में 21 एवं द्वितीय बैच में 24 लोकसेवकों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाना है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
गृह मंत्री ने 'ऑपरेशन महादेव' में शामिल जवानों को किया सम्मानित
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और CRPF के उन जवानों को सम्मानित किया जिन्होंने 'ऑपरेशन महादेव' को सफलतापूर्वक अंजाम देते हुए पहलगाम हमले में शामिल आतंकियों का ढेर किया था.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
सीएम योगी ने 2,425 मुख्य सेविकाओं और 13 फार्मासिस्टों को दिए नियुक्ति पत्र
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लोकभवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग में नवचयनित 2,425 मुख्य सेविकाओं और 13 फार्मासिस्टों को नियुक्ति पत्र सौंपे. दो दशक बाद विभाग में इतनी बड़ी भर्ती हो रही है. इसे महिलाओं के सशक्तिकरण और स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2047 में ऐसा भारत चाहिए जो विकसित हो, आत्मनिर्भर हो. ऐसे भारत के निर्माण का रास्ता आंगनबाड़ी केंद्रों से होकर जाता है, गांव से होकर जाता है, गलियों से होकर जाता है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
15 सितंबर को पीएम करेंगे पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन, जनता को वंदे भारत ट्रेन भी देंगे
आगामी 15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही वे पूर्णिया से पटना के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
गेहूं-जौ उत्पादन बढ़ाने के साथ लागत घटाना भी जरूरी: कृषि मंत्री
केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि भारत आज गेहूं और चावल के उत्पादन में आत्मनिर्भर है, लेकिन उत्पादन बढ़ाने के साथ-साथ लागत घटाना भी उतना ही जरूरी है ताकि खेती लाभकारी बन सके.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
बिहार में मतदाता अधिकार यात्रा में राहुल गांधी और तेजस्वी के साथ शामिल हुईं प्रियंका गांधी
अरबांगा (बिहार): लोकसभा में विपक्ष के नेता एवं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के साथ कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा और बिहार विधान सभा में विपक्ष के नेता और राजद नेता तेजस्वी यादव ने 'मतदाता अधिकार यात्रा' के दौरान बाइक रैली निकाली.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
जम्मू में भारी बारिश और भूस्खलन, राहत कार्य में जुटी वायुसेना
जम्मू में भारी बारिश और भूस्खलन के बाद वायुसेना राहत कार्य में जुटी है. जम्मू में भूस्खलन के बाद राहत अभियान तेज हो गया है. हिंडन से वायुसेना के दो बड़े विमान जरूरी सामग्री लेकर पहुंचे हैं. हेलिकॉप्टर भी मदद के लिए तैयार रखे गए हैं.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
भूमि घोटाला मामले में सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी विनोद चंद्र झा गिरफ्तार
झारखंड में हजारीबाग भूमि घोटाला मामले में एसीबी ने सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी विनोद चंद्र झा को रांची के धुर्वा स्थित साईं सिटी से गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद उन्हें हजारीबाग जेल भेज दिया गया है. इससे पहले इसी मामले में हजारीबाग के तत्कालीन उपायुक्त विनय चौबे को भी एसीबी ने गिरफ्तार किया था. निलंबित आईएएस विनय चौबे की जमानत याचिका पर कल सुनवाई होगी.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
50 फीसदी टैरिफ लागू होने पर इमरान मसूद का बड़ा बयान, कहा- हमारे क्षेत्र के अधिकांश कारखाने बंद हो जाएंगे
कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने 50 फीसदी टैरिफ आज से लागू होने पर कहा कि कोई ऐसा वर्ग नहीं है जिस पर इसका असर ना पड़े. मेरे क्षेत्र के अधिकांश कारखाने बंद हो जाएंगे, क्योंकि हमारा सबसे ज्यादा आयात अमेरिका होता था. हमारे यहां इतने बड़े पैमाने पर आयात होते थे वह सभी बंद हो जाएंगी. बातों से या नारों से काम नहीं होने वाला है, हमें कोई न कोई तो कार्ययोजना बनानी पड़ेगी. ये ऐसा विषय है जिन पर प्रधानमंत्री को गंभीरता और गहनता के साथ विचार करना चाहिए और कोई न कोई रास्ता ढूंढना चाहिए.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
सरकार ने तय की गेहूं की स्टॉक लिमिट, इस वजह से लिया फैसला
त्योहारी सीजन शुरू होने के साथ ही केंद्र सरकार ने गेहूं की जमाखोरी रोकने के लिए स्टॉक लिमिट कम कर दी है. सरकार ने मंगलवार को पूरे देश में गेहूं की स्टॉक लिमिट को 31 मार्च तक के लिए नए सिरे से तय किया है. यह फैसला बढ़ती कीमतों और बाजार में अनिश्चितता को देखते हुए लिया गया है, ताकि जमाखोरी पर लगाम लगाई जा सके. उपभोक्ता मामलों, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 के तहत नई लिमिट जारी की है. इसके अनुसार, व्यापारी और थोक विक्रेता अब अधिकतम 2000 टन गेहूं ही स्टोर कर सकते हैं. जबकि, खुदरा विक्रेता हर दुकान पर अधिकतम 8 टन गेहूं रख सकते हैं.
सरकार ने बड़े रिटेल चेन के लिए नियम तय किया है. अब हर आउटलेट पर अधिकतम 8 टन गेहूं स्टोर कर सकते हैं. लेकिन कुल स्टॉक की सीमा उनके आउटलेट्स की संख्या के हिसाब से तय होगी. वहीं, प्रोसेसर्स के लिए भी लिमिट तय की गई है. उनकी मासिक इंस्टॉल्ड क्षमता का 60 फीसदी, जिसे वित्तीय वर्ष के बचे हुए महीनों से गुणा किया जाएगा. खास बात यह है कि ये सभी स्टॉक लिमिट तुरंत प्रभाव से देशभर के सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में लागू हो गई हैं.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
धराली और थराली की तर्ज पर पौड़ी को भी राहत पैकेज
उत्तराखंड: पौड़ी जिले में आपदा प्रभावितों को भी धराली, थराली की ही तर्ज पर राहत पैकेज दिया जायेगा. पूर्णतः क्षतिग्रस्त भवन के लिए पांच लाख रुपये एवं मृतकों के परिजनों को भी पांच लाख की आर्थिक सहायता दी जाएगी.
-
Posted By: Kisan India
हिमाचल प्रदेश पर 98,182 करोड़ रुपये का कर्ज, सीएम ने विधानसभा में दी जानकारी
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा में बताया कि 31 जुलाई 2025 तक राज्य पर कुल 98,182 करोड़ रुपये का कर्ज है. वित्त वर्ष 2025-26 में 4,243.57 करोड़ रुपये मूलधन चुकाने और 6,738.85 करोड़ रुपये ब्याज भुगतान के लिए बजट में रखा गया है. सीएम ने कहा कि यह लंबी अवधि (22 साल) का ऋण विकासात्मक कार्यों के लिए लिया गया है ताकि चुकौती का बोझ लंबे समय में पड़े. राज्य के सीमित संसाधनों के कारण सरकार को खर्च के लिए केंद्र पर निर्भर रहना पड़ता है. जीएसटी लागू होने के बाद राज्य की केंद्र पर निर्भरता और बढ़ गई है, और इससे होने वाले वित्तीय घाटे की कुछ भरपाई पहले केंद्र ने की थी, लेकिन 1 जुलाई 2022 से यह बंद हो गई है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
राष्ट्रपति ने दी देशवासियों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं
गणेश चतुर्थी के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने देश-विदेश में रह रहे सभी भारतीयों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने भगवान गणेश से प्रार्थना की कि वे राष्ट्र-निर्माण के मार्ग की सभी बाधाएं दूर करें और सभी को पर्यावरण-अनुकूल जीवनशैली अपनाने की प्रेरणा दें. इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर देशवासियों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने भगवान गणेश से सभी के सुख, शांति और अच्छे स्वास्थ्य की प्रार्थना की.
-
Posted By: Kisan India
पीलीभीत में स्कूल वैन हादसा: बिजली के खंभे से टकराई, 10 बच्चे घायल
पीलीभीत के बरखेड़ा थाना क्षेत्र के भोपतपुर गांव में बुधवार सुबह स्कूली बच्चों को ले जा रही वैन बिजली के खंभे से टकरा गई. हादसे में 10 बच्चे घायल हुए हैं, जिनमें एक बच्ची गंभीर रूप से घायल है. बच्चों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया. टक्कर के कारण सड़क किनारे बने मंदिर की दीवार भी टूट गई. पुलिस ने वैन चालक को हिरासत में ले लिया है, और मंदिर मालिक ने उसके खिलाफ तहरीर दी है. ग्रामीणों ने बच्चों को वैन से सुरक्षित बाहर निकाला और राहत कार्य में मदद की.
-
Posted By: Kisan India
वैष्णो देवी रूट पर भूस्खलन, 30 श्रद्धालु मरे, भारी बारिश और बाढ़ का अलर्ट
जम्मू-कश्मीर के कटरा में वैष्णो देवी मंदिर रूट पर भारी बारिश के कारण भूस्खलन हुआ, जिसमें 30 श्रद्धालुओं की मौत और 20-25 लोग घायल हुए हैं. अर्द्धकुंवारी के पास त्रिकुटा पहाड़ी में मलबा गिरने से यात्रा मार्ग प्रभावित हुआ है. तवी नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है, कई पुल क्षतिग्रस्त हुए हैं और बिजली व दूरसंचार सेवाएं बाधित हैं. जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद है, 18 ट्रेनें रद्द और दो उड़ानें निरस्त की गई हैं.
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने अधिकारियों को हाई अलर्ट रहने और सभी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं. प्रशासन ने सुरक्षित स्थानों पर लोगों को स्थानांतरित करने के लिए टीमों और नावों की तैनाती की है. मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले 24 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. सभी से सुरक्षित रहने और प्रशासन के निर्देशों का पालन करने का अनुरोध किया गया है.
-
Posted By: Kisan India
यमुना में उफान: दिल्ली में बाढ़ का खतरा, निचले इलाकों में पानी भरने की संभावना
हथिनीकुंड बैराज से यमुना में छोड़े गए 69,291 क्यूसेक पानी के कारण दिल्ली में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. केंद्रीय जल आयोग के अनुसार, यमुना का जलस्तर पुराने रेलवे पुल पर चेतावनी बिंदु 204.50 मीटर को पार कर 204.58 मीटर तक पहुंच गया है, जो खतरे के निशान 205.33 मीटर के करीब है. विशेषज्ञों का अनुमान है कि अगले 72 घंटों में यह पानी दिल्ली पहुंच सकता है, जिससे निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन सकती है. दिल्ली सरकार ने प्रभावित क्षेत्रों में 34 नावें तैनात कर दी हैं और लाउडस्पीकर के जरिए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित होने की चेतावनी दी जा रही है. लोग जलस्तर की लगातार निगरानी रखें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें.
-
Posted By: Kisan India
तिरुपुर के निर्यातक टैरिफ के दबाव में, 1.5 लाख नौकरियों पर खतरा
तमिलनाडु के तिरुपुर के निर्यातकों को अमेरिकी टैरिफ के चलते बड़े संकट का सामना करना पड़ रहा है. इस औद्योगिक शहर में भारत के कुल निटवियर निर्यात का लगभग 68% उत्पादन होता है और करीब दस लाख लोग इस उद्योग से जुड़े हैं. विशेषज्ञों का अनुमान है कि बढ़े हुए टैरिफ के कारण लगभग 1.5 लाख नौकरियां खतरे में पड़ सकती हैं और 12,000 करोड़ रुपये का राजस्व भी प्रभावित हो सकता है. उद्योग और कर्मचारियों दोनों के लिए यह समय बेहद चुनौतीपूर्ण माना जा रहा है.
-
Posted By: Kisan India
तिरुपुर, नोएडा और सूरत की कपड़ा इकाइयों ने टैरिफ के दबाव में उत्पादन रोका
अमेरिका द्वारा बढ़ाए गए अतिरिक्त टैरिफ के असर से तिरुपुर, नोएडा और सूरत की कपड़ा और परिधान इकाइयां संकट में आ गई हैं. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, लागत में बढ़ोतरी और प्रतिस्पर्धा में गिरावट के चलते इन शहरों की कई इकाइयों ने उत्पादन रोकने का फैसला किया है. उद्योग विशेषज्ञों का कहना है कि इस कदम से कर्मचारियों की नौकरी और निर्यात पर भी असर पड़ सकता है.
-
Posted By: Kisan India
ट्रंप टैरिफ का असर: भारतीय निर्यात में 70 फीसदी तक गिरावट, लाखों नौकरियों पर खतरा
अमेरिका द्वारा 27 अगस्त से लगाए जा रहे भारी टैरिफ का सीधा असर भारत के श्रम-प्रधान उद्योगों पर पड़ सकता है. ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इनिशिएटिव (GTRI) की रिपोर्ट के मुताबिक, वस्त्र, आभूषण, झींगा और हैंडीक्राफ्ट जैसे सेक्टरों में निर्यात 70% तक घट सकता है. इससे लाखों लोगों की नौकरियां खतरे में आ सकती हैं. हालांकि, दवा और इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर पर इसका असर कम रहेगा.
-
Posted By: Kisan India
अमेरिकी टैरिफ से पहले पीएम मोदी का संदेश – अपनाएं ‘स्वदेशी’ का रास्ता
टैरिफ की नई समयसीमा से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ‘स्वदेशी’ यानी आत्मनिर्भरता भारतवासियों की जीवनशैली का हिस्सा होनी चाहिए. मोदी ने समझाया कि चाहे किसी उत्पाद में विदेशी निवेश क्यों न हो, जैसे जापान की सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन की गाड़ियां, अगर वह भारत में बन रही हैं तो वह स्वदेशी ही मानी जाएंगी. उन्होंने जोर देकर कहा कि मायने यह रखता है कि मेहनत भारतीय मजदूरों की हो और उत्पाद भारत की मिट्टी से जुड़ा हो. उनके मुताबिक, भारत में बनने वाली हर चीज देश के लोगों की मेहनत और देश की पहचान को दर्शाती है.
-
Posted By: Kisan India
हिमाचल में ब्यास नदी का कहर- हाईवे बाढ़ में बहा, कई जगह फंसे पर्यटक
हिमाचल प्रदेश में ब्यास नदी ने भयानक रूप ले लिया है. चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे दवाड़ा के पास बाढ़ के पानी में बह गया है. तेज बहाव से मनाली-लेह हाईवे का करीब 200 मीटर हिस्सा भी टूटकर बह गया, जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया है. इस आपदा के बीच कई पर्यटक मनाली और कुल्लू में फंस गए हैं. नदी का पानी आलू मैदान और राइट बैंक रोड तक घुस गया है. लार्गी बांध से 20,000 क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद हालात और बिगड़ गए हैं. प्रशासन ने लोगों को नदी किनारे और भूस्खलन प्रभावित इलाकों से दूर रहने की अपील की है.
-
Posted By: Kisan India
अमेरिका का नया टैरिफ आज से लागू, सुबह 9:31 से होगा लागू
अमेरिका ने भारतीय वस्तुओं पर बढ़ा हुआ टैरिफ लागू करने का समय तय कर दिया है. यह टैरिफ बुधवार सुबह 12:01 बजे (EDT) से यानी भारतीय समयानुसार सुबह 9:31 बजे से लागू हो जाएगा. हालांकि, पहले से यात्रा में चल रहे माल, मानवीय सहायता और कुछ खास व्यापारिक समझौतों के अंतर्गत आने वाले सामान पर यह नियम लागू नहीं होगा.
-
Posted By: Kisan India
नीतीश सरकार का बड़ा ऐलान: किसान सलाहकारों का मानदेय बढ़कर 21,000 रुपये
बिहार सरकार ने विधानसभा चुनाव से ठीक पहले किसानों के लिए बड़ा फैसला लिया है. अब राज्य के करीब 7 हज़ार किसान सलाहकारों को हर महीने ₹21,000 मानदेय मिलेगा. पहले यह ₹13,000 था. नई व्यवस्था 1 अप्रैल 2025 से लागू होगी और सलाहकारों को बढ़ा हुआ मानदेय अप्रैल से जोड़कर दिया जाएगा. सरकार का कहना है कि इस फैसले से किसानों को बेहतर परामर्श मिलेगा और खेती-किसानी को नई दिशा मिलेगी.
-
Posted By: Kisan India
जम्मू में भारी बारिश का कहर: रेलवे ने 22 ट्रेनें की रद्द, 27 बीच रास्ते में रोकी गईं
जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश से हालात बिगड़ गए हैं. लगातार हो रही बारिश के कारण बाढ़ और भूस्खलन की स्थिति बनी हुई है. इसका असर रेल यातायात पर भी पड़ा है. उत्तर रेलवे ने जानकारी दी है कि जम्मू और कटरा स्टेशनों से जुड़ी 22 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है, जबकि 27 ट्रेनों को बीच रास्ते में रोकना पड़ा है. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए यह कदम उठाया गया है. वहीं, पुल और सड़कों को नुकसान पहुंचने से आम लोगों की आवाजाही पर भी असर पड़ा है और कई इलाकों में लोग सुरक्षित जगहों की ओर पलायन कर रहे हैं.
-
Posted By: Kisan India
दिल्ली में बाढ़ का खतरा बढ़ा: यमुना का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर, अलर्ट जारी
दिल्ली वालों के लिए चिंता की खबर है. यमुना नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है और अब यह खतरे के निशान को पार कर चुका है. केंद्रीय जल आयोग ने बाढ़ की चेतावनी जारी की है. मंगलवार रात 9 बजे पुराने रेलवे पुल (ओआरबी) पर जलस्तर 204.56 मीटर दर्ज किया गया, जो खतरे के निशान से ऊपर है. विशेषज्ञों का कहना है कि अगर बारिश का दौर जारी रहा तो हालात और बिगड़ सकते हैं. प्रशासन ने नदी के निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षित जगह पर शिफ्ट होने की सलाह दी है.
-
Posted By: Kisan India
ओडिशा में बाढ़ का कहर, भारी बारिश से बिगड़े हालात
ओडिशा में भारी बारिश ने हालात और बिगाड़ दिए हैं. बालासोर, भद्रक और जाजपुर जिलों के 170 से अधिक गांव बाढ़ के पानी में डूबे हुए हैं. सुवर्णरेखा और बैतरणी नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, जिससे निचले इलाकों में पानी भर गया है और लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. मौसम विभाग ने 27 अगस्त को भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. प्रशासन की ओर से राहत और बचाव कार्य तेजी से चल रहे हैं, लेकिन हालात अभी भी चुनौतीपूर्ण बने हुए हैं.
-
Posted By: Kisan India
राजस्थान में जारी रहेगा बरसात का सिलसिला, कई जिलों में अलर्ट जारी
राजस्थान में मानसून फिलहाल पूरी तरह सक्रिय है और कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का दौर लगातार जारी है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो से तीन दिन तक यह बरसात का सिलसिला बना रहेगा. जालौर, उदयपुर और सिरोही जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, जबकि अलवर, पाली और बीकानेर समेत कई जिलों में भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है. लगातार हो रही बारिश से लोगों को गर्मी से राहत तो मिली है, लेकिन निचले इलाकों में जलभराव की समस्या भी देखने को मिल रही है.
-
Posted By: Kisan India
हिमाचल में बारिश से बढ़ा खतरा, कई जिलों में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी
हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश ने हालात गंभीर बना दिए हैं. कई इलाकों में भूस्खलन, अचानक बाढ़ और सड़कों के अवरुद्ध होने जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं. मौसम विभाग ने कांगड़ा, चंबा और लाहौल-स्पीति जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है, जबकि शिमला, मंडी, कुल्लू और ऊना सहित कई अन्य जिलों के लिए भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है और प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने की अपील की है.
-
Posted By: Kisan India
उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट, भूस्खलन और बाढ़ का खतरा बरकरार
उत्तराखंड में अगले दो दिनों तक मौसम का मिजाज बिगड़ सकता है. मौसम विभाग ने देहरादून, पौड़ी, नैनीताल और बागेश्वर जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है. 28 और 29 अगस्त को तेज बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है. पहाड़ी इलाकों में लगातार बारिश से भूस्खलन और बाढ़ का खतरा बढ़ रहा है. मंगलवार को देहरादून में दिनभर बादलों और धूप की आंखमिचौली चलती रही, लेकिन रात को हुई बारिश ने लोगों को उमस से राहत दी.
-
Posted By: Kisan India
बिहार में उमस से मिलेगी राहत, 28 अगस्त से झमाझम बारिश का नया दौर शुरू होगा
बिहार में इस समय उमस भरी गर्मी लोगों को खूब परेशान कर रही है. पिछले कुछ दिनों से बारिश थमने के कारण तापमान बढ़ गया और हालात मुश्किल हो गए हैं. लेकिन राहत की खबर यह है कि 28 अगस्त से बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम के चलते पूरे राज्य में झमाझम बारिश का सिलसिला शुरू होने वाला है. मौसम विभाग ने सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा और पूर्णिया समेत 13 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है. वहीं, पटना, गया और बक्सर जैसे इलाकों में मौसम शुष्क रह सकता है और दिन का तापमान 34 से 36 डिग्री तक पहुंच सकता है.
-
Posted By: Kisan India
यूपी में गर्मी से राहत के बाद बढ़ी उमस, अगले तीन दिन भारी बारिश की संभावना नहीं
उत्तर प्रदेश में बीते दिनों हुई लगातार बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत जरूर दी, लेकिन अब बारिश थमने के बाद उमस ने फिर से परेशानी बढ़ा दी है. राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में लोग चिपचिपी गर्मी से असुविधा महसूस कर रहे हैं. मौसम विभाग का कहना है कि अगले तीन दिनों तक प्रदेश में भारी बारिश की संभावना नहीं है. हालांकि 27 अगस्त को पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों और पूर्वी इलाकों में हल्की बौछारें पड़ सकती हैं, लेकिन फिलहाल तेज बारिश से राहत मिलेगी.
-
Posted By: Kisan India
दिल्ली-एनसीआर में उमस और बारिश का संगम, पूरे हफ्ते झमाझम का दौर जारी रहेगा
दिल्ली-एनसीआर में लोगों को उमस भरी गर्मी परेशान कर रही है, लेकिन राहत की बात यह है कि पूरे हफ्ते बारिश का सिलसिला जारी रहने वाला है. मौसम विभाग का कहना है कि 27 और 28 अगस्त को दिन का तापमान करीब 33 से 34 डिग्री और रात का तापमान 23 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. वहीं, 29 से 31 अगस्त तक भी गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ती रहेंगी. यानी आने वाले दिनों में राजधानी और आसपास के इलाकों में मौसम सुहाना बने रहने की उम्मीद है.