अब लाइव

तिरुपुर के निर्यातक टैरिफ के दबाव में, 1.5 लाख नौकरियों पर खतरा

Agriculture News Live Updates Today 27th August Wednesday 2025: यहां पर आपको कृषि से जुड़ी ताजा अपडेट मिलेंगी. मौसम, मॉनसूनी बारिश, राजनीति, कृषि विभाग की सरकारी योजनाओं, पीएम किसान और किसानों से जुड़े मुद्दों के साथ देश की ताजा अपडेट यहां पढ़ सकते हैं.

मौसम विभाग ने दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़, तटीय आंध्र प्रदेश, गुजरात, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, ओडिशा, पंजाब और राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर कल बहुत भारी वर्षा की आशंका व्‍यक्‍त की है. वहीं, पहाड़ी इलाकों में मूसलाधार बारिश से अब नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. इसके कारण पंजाब में नदियां उफान पर हैं. राज्य में कई जिलों में स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है. 

नोएडा | Updated On: 27 Aug, 2025 | 10:23 AM
  • Posted By: Kisan India

    27 Aug 2025 10:15 AM (IST)

    तिरुपुर, नोएडा और सूरत की कपड़ा इकाइयों ने टैरिफ के दबाव में उत्पादन रोका

    अमेरिका द्वारा बढ़ाए गए अतिरिक्त टैरिफ के असर से तिरुपुर, नोएडा और सूरत की कपड़ा और परिधान इकाइयां संकट में आ गई हैं. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, लागत में बढ़ोतरी और प्रतिस्पर्धा में गिरावट के चलते इन शहरों की कई इकाइयों ने उत्पादन रोकने का फैसला किया है. उद्योग विशेषज्ञों का कहना है कि इस कदम से कर्मचारियों की नौकरी और निर्यात पर भी असर पड़ सकता है.

  • Posted By: Kisan India

    27 Aug 2025 10:00 AM (IST)

    ट्रंप टैरिफ का असर: भारतीय निर्यात में 70 फीसदी तक गिरावट, लाखों नौकरियों पर खतरा

    अमेरिका द्वारा 27 अगस्त से लगाए जा रहे भारी टैरिफ का सीधा असर भारत के श्रम-प्रधान उद्योगों पर पड़ सकता है. ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इनिशिएटिव (GTRI) की रिपोर्ट के मुताबिक, वस्त्र, आभूषण, झींगा और हैंडीक्राफ्ट जैसे सेक्टरों में निर्यात 70% तक घट सकता है. इससे लाखों लोगों की नौकरियां खतरे में आ सकती हैं. हालांकि, दवा और इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर पर इसका असर कम रहेगा.

  • Posted By: Kisan India

    27 Aug 2025 09:45 AM (IST)

    अमेरिकी टैरिफ से पहले पीएम मोदी का संदेश – अपनाएं ‘स्वदेशी’ का रास्ता

    टैरिफ की नई समयसीमा से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ‘स्वदेशी’ यानी आत्मनिर्भरता भारतवासियों की जीवनशैली का हिस्सा होनी चाहिए. मोदी ने समझाया कि चाहे किसी उत्पाद में विदेशी निवेश क्यों न हो, जैसे जापान की सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन की गाड़ियां, अगर वह भारत में बन रही हैं तो वह स्वदेशी ही मानी जाएंगी. उन्होंने जोर देकर कहा कि मायने यह रखता है कि मेहनत भारतीय मजदूरों की हो और उत्पाद भारत की मिट्टी से जुड़ा हो. उनके मुताबिक, भारत में बनने वाली हर चीज देश के लोगों की मेहनत और देश की पहचान को दर्शाती है.

  • Posted By: Kisan India

    27 Aug 2025 09:30 AM (IST)

    हिमाचल में ब्यास नदी का कहर- हाईवे बाढ़ में बहा, कई जगह फंसे पर्यटक

    हिमाचल प्रदेश में ब्यास नदी ने भयानक रूप ले लिया है. चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे दवाड़ा के पास बाढ़ के पानी में बह गया है. तेज बहाव से मनाली-लेह हाईवे का करीब 200 मीटर हिस्सा भी टूटकर बह गया, जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया है. इस आपदा के बीच कई पर्यटक मनाली और कुल्लू में फंस गए हैं. नदी का पानी आलू मैदान और राइट बैंक रोड तक घुस गया है. लार्गी बांध से 20,000 क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद हालात और बिगड़ गए हैं. प्रशासन ने लोगों को नदी किनारे और भूस्खलन प्रभावित इलाकों से दूर रहने की अपील की है.

  • Posted By: Kisan India

    27 Aug 2025 09:28 AM (IST)

    अमेरिका का नया टैरिफ आज से लागू, सुबह 9:31 से होगा लागू

    अमेरिका ने भारतीय वस्तुओं पर बढ़ा हुआ टैरिफ लागू करने का समय तय कर दिया है. यह टैरिफ बुधवार सुबह 12:01 बजे (EDT) से यानी भारतीय समयानुसार सुबह 9:31 बजे से लागू हो जाएगा. हालांकि, पहले से यात्रा में चल रहे माल, मानवीय सहायता और कुछ खास व्यापारिक समझौतों के अंतर्गत आने वाले सामान पर यह नियम लागू नहीं होगा.

  • Posted By: Kisan India

    27 Aug 2025 09:15 AM (IST)

    नीतीश सरकार का बड़ा ऐलान: किसान सलाहकारों का मानदेय बढ़कर 21,000 रुपये

    बिहार सरकार ने विधानसभा चुनाव से ठीक पहले किसानों के लिए बड़ा फैसला लिया है. अब राज्य के करीब 7 हज़ार किसान सलाहकारों को हर महीने 21,000 मानदेय मिलेगा. पहले यह 13,000 था. नई व्यवस्था 1 अप्रैल 2025 से लागू होगी और सलाहकारों को बढ़ा हुआ मानदेय अप्रैल से जोड़कर दिया जाएगा. सरकार का कहना है कि इस फैसले से किसानों को बेहतर परामर्श मिलेगा और खेती-किसानी को नई दिशा मिलेगी.

  • Posted By: Kisan India

    27 Aug 2025 09:00 AM (IST)

    जम्मू में भारी बारिश का कहर: रेलवे ने 22 ट्रेनें की रद्द, 27 बीच रास्ते में रोकी गईं

    जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश से हालात बिगड़ गए हैं. लगातार हो रही बारिश के कारण बाढ़ और भूस्खलन की स्थिति बनी हुई है. इसका असर रेल यातायात पर भी पड़ा है. उत्तर रेलवे ने जानकारी दी है कि जम्मू और कटरा स्टेशनों से जुड़ी 22 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है, जबकि 27 ट्रेनों को बीच रास्ते में रोकना पड़ा है. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए यह कदम उठाया गया है. वहीं, पुल और सड़कों को नुकसान पहुंचने से आम लोगों की आवाजाही पर भी असर पड़ा है और कई इलाकों में लोग सुरक्षित जगहों की ओर पलायन कर रहे हैं.

  • Posted By: Kisan India

    27 Aug 2025 08:45 AM (IST)

    दिल्ली में बाढ़ का खतरा बढ़ा: यमुना का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर, अलर्ट जारी

    दिल्ली वालों के लिए चिंता की खबर है. यमुना नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है और अब यह खतरे के निशान को पार कर चुका है. केंद्रीय जल आयोग ने बाढ़ की चेतावनी जारी की है. मंगलवार रात 9 बजे पुराने रेलवे पुल (ओआरबी) पर जलस्तर 204.56 मीटर दर्ज किया गया, जो खतरे के निशान से ऊपर है. विशेषज्ञों का कहना है कि अगर बारिश का दौर जारी रहा तो हालात और बिगड़ सकते हैं. प्रशासन ने नदी के निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षित जगह पर शिफ्ट होने की सलाह दी है.

  • Posted By: Kisan India

    27 Aug 2025 08:30 AM (IST)

    ओडिशा में बाढ़ का कहर, भारी बारिश से बिगड़े हालात

    ओडिशा में भारी बारिश ने हालात और बिगाड़ दिए हैं. बालासोर, भद्रक और जाजपुर जिलों के 170 से अधिक गांव बाढ़ के पानी में डूबे हुए हैं. सुवर्णरेखा और बैतरणी नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, जिससे निचले इलाकों में पानी भर गया है और लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. मौसम विभाग ने 27 अगस्त को भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. प्रशासन की ओर से राहत और बचाव कार्य तेजी से चल रहे हैं, लेकिन हालात अभी भी चुनौतीपूर्ण बने हुए हैं.

  • Posted By: Kisan India

    27 Aug 2025 08:15 AM (IST)

    राजस्थान में जारी रहेगा बरसात का सिलसिला, कई जिलों में अलर्ट जारी

    राजस्थान में मानसून फिलहाल पूरी तरह सक्रिय है और कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का दौर लगातार जारी है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो से तीन दिन तक यह बरसात का सिलसिला बना रहेगा. जालौर, उदयपुर और सिरोही जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, जबकि अलवर, पाली और बीकानेर समेत कई जिलों में भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है. लगातार हो रही बारिश से लोगों को गर्मी से राहत तो मिली है, लेकिन निचले इलाकों में जलभराव की समस्या भी देखने को मिल रही है.

  • Posted By: Kisan India

    27 Aug 2025 08:00 AM (IST)

    हिमाचल में बारिश से बढ़ा खतरा, कई जिलों में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी

    हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश ने हालात गंभीर बना दिए हैं. कई इलाकों में भूस्खलन, अचानक बाढ़ और सड़कों के अवरुद्ध होने जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं. मौसम विभाग ने कांगड़ा, चंबा और लाहौल-स्पीति जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है, जबकि शिमला, मंडी, कुल्लू और ऊना सहित कई अन्य जिलों के लिए भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है और प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने की अपील की है.

  • Posted By: Kisan India

    27 Aug 2025 07:45 AM (IST)

    उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट, भूस्खलन और बाढ़ का खतरा बरकरार

    उत्तराखंड में अगले दो दिनों तक मौसम का मिजाज बिगड़ सकता है. मौसम विभाग ने देहरादून, पौड़ी, नैनीताल और बागेश्वर जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है. 28 और 29 अगस्त को तेज बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है. पहाड़ी इलाकों में लगातार बारिश से भूस्खलन और बाढ़ का खतरा बढ़ रहा है. मंगलवार को देहरादून में दिनभर बादलों और धूप की आंखमिचौली चलती रही, लेकिन रात को हुई बारिश ने लोगों को उमस से राहत दी.

  • Posted By: Kisan India

    27 Aug 2025 07:30 AM (IST)

    बिहार में उमस से मिलेगी राहत, 28 अगस्त से झमाझम बारिश का नया दौर शुरू होगा

    बिहार में इस समय उमस भरी गर्मी लोगों को खूब परेशान कर रही है. पिछले कुछ दिनों से बारिश थमने के कारण तापमान बढ़ गया और हालात मुश्किल हो गए हैं. लेकिन राहत की खबर यह है कि 28 अगस्त से बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम के चलते पूरे राज्य में झमाझम बारिश का सिलसिला शुरू होने वाला है. मौसम विभाग ने सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा और पूर्णिया समेत 13 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है. वहीं, पटना, गया और बक्सर जैसे इलाकों में मौसम शुष्क रह सकता है और दिन का तापमान 34 से 36 डिग्री तक पहुंच सकता है.

  • Posted By: Kisan India

    27 Aug 2025 07:15 AM (IST)

    यूपी में गर्मी से राहत के बाद बढ़ी उमस, अगले तीन दिन भारी बारिश की संभावना नहीं

    उत्तर प्रदेश में बीते दिनों हुई लगातार बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत जरूर दी, लेकिन अब बारिश थमने के बाद उमस ने फिर से परेशानी बढ़ा दी है. राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में लोग चिपचिपी गर्मी से असुविधा महसूस कर रहे हैं. मौसम विभाग का कहना है कि अगले तीन दिनों तक प्रदेश में भारी बारिश की संभावना नहीं है. हालांकि 27 अगस्त को पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों और पूर्वी इलाकों में हल्की बौछारें पड़ सकती हैं, लेकिन फिलहाल तेज बारिश से राहत मिलेगी.

  • Posted By: Kisan India

    27 Aug 2025 07:00 AM (IST)

    दिल्ली-एनसीआर में उमस और बारिश का संगम, पूरे हफ्ते झमाझम का दौर जारी रहेगा

    दिल्ली-एनसीआर में लोगों को उमस भरी गर्मी परेशान कर रही है, लेकिन राहत की बात यह है कि पूरे हफ्ते बारिश का सिलसिला जारी रहने वाला है. मौसम विभाग का कहना है कि 27 और 28 अगस्त को दिन का तापमान करीब 33 से 34 डिग्री और रात का तापमान 23 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. वहीं, 29 से 31 अगस्त तक भी गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ती रहेंगी. यानी आने वाले दिनों में राजधानी और आसपास के इलाकों में मौसम सुहाना बने रहने की उम्मीद है.

Agriculture News Today Live Updates : लगभग पूरे देश में मॉनसून पहुंच गया है. मध्य प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में औसत से अधिक बारिश (Heavy Rain) दर्ज की जा चुकी है. तो हिमाचल में बाढ़ और भूस्खलन (Himachal Floods) और उत्तराखंड में आपदा (Uttarakhand Landslide) से कई मौतें हुई हैं. पीएम किसान सम्मान निधि 20वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 20th Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) खरीफ सीजन (Kharif Season) की फसलों पर एमएसपी, किसान (Farmers), खेती (Agriculture), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer) और उन्नत बीज (Seeds), फसल की नई किस्में (Crops Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (Breaking News List Today) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Din Bhar Ki Khabren

Published: 27 Aug, 2025 | 06:56 AM