भारत के ट्रैक्टर बाजार से इस बार अच्छी खबर आई है. एस्कॉर्ट्स क्यूबोटा लिमिटेड ने अक्टूबर 2025 में अपनी कुल ट्रैक्टर बिक्री में 3.8 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है. कंपनी ने इस महीने 18,798 ट्रैक्टर बेचे, जबकि पिछले साल अक्टूबर 2024 में यह आंकड़ा 18,110 यूनिट था. कृषि क्षेत्र में बढ़ती मांग और त्योहारी सीजन के चलते कंपनी की बिक्री में सुधार देखने को मिला है.
घरेलू बिक्री में बढ़त
कंपनी की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, घरेलू बाजार में ट्रैक्टरों की बिक्री 3.3 प्रतिशत बढ़कर 18,423 यूनिट तक पहुंच गई. पिछले साल इसी महीने कंपनी ने 17,839 ट्रैक्टर बेचे थे. ग्रामीण इलाकों में खरीफ फसल की अच्छी पैदावार और किसानों की बढ़ती खरीद क्षमता ने घरेलू बाजार में बिक्री को मजबूती दी. इसके अलावा, इस बार नवरात्र और दशहरा त्योहार जल्दी आने के कारण किसानों ने ट्रैक्टर खरीदने के फैसले को आगे बढ़ा दिया, जिससे बाजार में मांग में इजाफा देखने को मिला.
निर्यात में 38 फीसदी से ज्यादा की छलांग
घरेलू बिक्री के साथ-साथ एस्कॉर्ट्स क्यूबोटा ने निर्यात बाजार में भी शानदार प्रदर्शन किया. अक्टूबर 2025 में कंपनी ने 375 ट्रैक्टर विदेशों में निर्यात किए, जो पिछले साल की तुलना में 38.4 प्रतिशत ज्यादा है. अक्टूबर 2024 में कंपनी ने 271 ट्रैक्टर निर्यात किए थे. यह आंकड़ा दर्शाता है कि भारतीय ट्रैक्टर कंपनियों की मांग अब सिर्फ देश में ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी लगातार बढ़ रही है.
अनुकूल मौसम और सरकारी नीतियों से मिली गति
कंपनी ने बताया कि ट्रैक्टर उद्योग में यह बढ़त कई कारणों से संभव हुई है. सरकार की लगातार समर्थन नीतियां, जीएसटी दरों में कमी, और कृषि क्षेत्र में अनुकूल मौसम परिस्थितियां इसके मुख्य कारण रहे. इस साल जलाशयों में पर्याप्त पानी होने से सिंचाई की स्थिति बेहतर रही, जिससे किसानों को नई फसल की तैयारी में मदद मिली. इसके अलावा, ग्रामीण अर्थव्यवस्था में धीरे-धीरे सुधार और फाइनेंसिंग की आसान उपलब्धता ने भी बिक्री को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई.
कुछ राज्यों में बारिश का असर, फिर भी उम्मीद कायम
हालांकि कंपनी ने यह भी माना कि कुछ राज्यों में लंबी चली बारिश से फसलों को नुकसान हुआ है और बुवाई पर असर पड़ा है. इसके बावजूद कंपनी का मानना है कि आगामी रबी सीजन में मांग स्थिर रहेगी. किसानों को उम्मीद है कि गेहूं, चना और सरसों जैसी रबी फसलों की बुवाई अच्छी रहेगी, जिससे ट्रैक्टरों की खरीदारी पर कोई बड़ा असर नहीं पड़ेगा.
आगे भी सकारात्मक दिख रहा ट्रैक्टर बाजार
एस्कॉर्ट्स क्यूबोटा ने कहा कि सितंबर से शुरू हुआ त्योहारी सीजन ट्रैक्टर उद्योग के लिए मजबूत शुरुआत साबित हुआ, और अक्टूबर में रिटेल सेल्स में अच्छी तेजी बनी रही. कंपनी को भरोसा है कि आने वाले महीनों में भी यह रफ्तार बरकरार रहेगी.