पशुपालकों के लिए खुशखबरी, मध्य प्रदेश सरकार दे रही फ्री गाय योजना के साथ हर महीने 1500 रुपये

Cow Adoption : गोशालाओं में रहने वाली गायें अब सड़कों की समस्या नहीं, बल्कि ग्रामीण कमाई का साधन बन रही हैं. नई पहल में फ्री गाय, हर महीने आर्थिक मदद और बेहतर नस्ल से दूध उत्पादन बढ़ाने का मौका दिया जा रहा है, जिससे किसानों को नियमित आय और पशुओं को सुरक्षित घर मिल सके सभी के लिए.

Saurabh Sharma
नोएडा | Published: 16 Dec, 2025 | 07:19 PM

Madhya Pradesh News : कभी सड़कों पर भटकती गायें, कभी गोशालाओं पर बढ़ता खर्च.. लेकिन अब तस्वीर बदल रही है. अब वही गोवंश लोगों की आमदनी बढ़ाने का जरिया बनने जा रहा है. मध्य प्रदेश सरकार की एक नई पहल के तहत गोशालाओं में रखी गाय और बछिया लोगों को बिल्कुल मुफ्त दी जा रही हैं. इतना ही नहीं, उन्हें पालने के बदले हर महीने 1500 रुपये की मदद भी दी जाएगी. यानी सेवा भी और कमाई भी.

फ्री गाय, हर महीने तय आमदनी

मध्य प्रदेश सरकार के इस योजना का मकसद सीधा है- गोशालाओं का बोझ कम करना और ग्रामीण परिवारों  को सहारा देना. जो लोग गाय पालने में रुचि रखते हैं, वे गोशाला से स्वस्थ गाय या बछिया अपने घर ले जा सकते हैं. बदले में सरकार की ओर से हर महीने 1500 रुपये मिलेंगे, जिससे चारा और देखभाल  का खर्च निकल सके. इसके अलावा दूध बेचकर अलग से कमाई भी होगी.

नस्ल सुधार पर खास ध्यान

यह योजना सिर्फ पैसे तक सीमित नहीं है. इसमें गौवंश की नस्ल  सुधार को भी अहम माना गया है. बछिया का कृत्रिम गर्भाधान  उन्नत नस्ल के सेक्स सॉर्टेड सीमेन से कराया जाएगा. इसके लिए नाम मात्र की फीस ली जाएगी. इससे करीब 99 प्रतिशत तक बछिया पैदा होने की संभावना रहती है. आने वाले समय में यही गायें 8 से 10 लीटर तक दूध देने में सक्षम होंगी.

आवेदन आसान, देखरेख की पूरी निगरानी

गाय या बछिया गोद लेने के लिए इच्छुक व्यक्ति को सबसे पहले एक साधारण सा आवेदन फॉर्म भरना होगा. फॉर्म जमा होने के बाद उसकी जांच की जाएगी और सभी शर्तें पूरी होने पर ही गौशाला से गाय दी जाएगी. एक परिवार को अधिकतम चार गौवंश गोद लेने की अनुमति होगी, ताकि सभी की देखभाल सही तरीके से हो सके. पशुपालन विभाग की टीम समय-समय पर घर आकर निरीक्षण करेगी. इससे यह सुनिश्चित होगा कि गायों को सही चारा, पानी और इलाज  मिल रहा है. इस निगरानी से जानवर सुरक्षित रहेंगे और योजना सफल रहेगी.

अन्ना प्रथा पर भी लगेगी लगाम

इस पहल से सड़कों पर घूमने वाले निराश्रित पशुओं की संख्या  में साफ कमी आएगी. जब गायें और बछिया लोगों के घरों में जाएंगी, तो वे सड़कों पर भटकने के बजाय सुरक्षित माहौल में रहेंगी. इससे खेतों में फसलों को होने वाला नुकसान भी कम होगा और किसानों की परेशानी घटेगी. गांव के परिवारों को हर महीने तय आमदनी मिलेगी, जिससे उनका खर्च चलाना आसान होगा. साथ ही दूध बेचकर अतिरिक्त कमाई का मौका भी मिलेगा. गोवंश को सही देखभाल, सम्मान और सुरक्षित ठिकाना मिलेगा. इस तरह यह पहल पशुपालकों, किसानों और पशुओं-तीनों के लिए लाभकारी साबित होगी.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 16 Dec, 2025 | 07:19 PM
Side Banner

आम धारणा के अनुसार तरबूज की उत्पत्ति कहां हुई?

Good News Cattle Farmers Madhya Pradesh Government Giving Rs 1500 Per Month Under Free Cow Scheme

पशुपालकों के लिए खुशखबरी, मध्य प्रदेश सरकार दे रही फ्री गाय योजना के साथ हर महीने 1500 रुपये

Poultry Farming Bird Flu Threat Increases Bihar Government Issues Important Warning Poultry Farmers

Poultry Farming: ठंड बढ़ते ही बढ़ा बर्ड फ्लू का खतरा, मुर्गी पालकों के लिए बिहार सरकार का अलर्ट

Coconut Cultivation Bihar Increase Farmers Income Government Giving Subsidy Up 75 Percent

बिहार में नारियल की खेती से बढ़ेगी किसानों की कमाई, सरकार दे रही 75 फीसदी तक सब्सिडी

Kisan India Annapurna Summit 2025 Biggest Farmers Conference On 17th Decemebr In Constitution Club Delhi Agri Ministers Farmer Leaders Participating And Share Views On Agriculture

Annapurna Summit 2025: किसान इंडिया के मंच पर किसानों का सबसे बड़ा सम्मेलन, डेयरी-पशुपालन और कृषि तकनीक पर अपनी राय रखेंगे एक्सपर्ट, अन्नदाताओं से बात करेंगे मंत्री

Dairy Business Start With 25 Cows And Buffaloee Government Giving Subsidy Worth Lakhs Know About Kamdhenu Yojana

25 गाय-भैंस से शुरू होगा डेयरी बिजनेस, सरकार दे रही लाखों की सब्सिडी, जानिए क्या है कामधेनु योजना

Shivraj Singh Chouhan Introduce Viksit Bharat G Ram Ji Bill In Parliament He Said We Are Working To Balance Between Agriculture And Labor

विकसित भारत जी राम जी बिल पेश, शिवराज सिंह बोले- कृषि और मजदूरी में संतुलन बनाने के लिए काम कर रहे