PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana: केंद्र सरकार हर घर को मुफ्त 300 यूनिट बिजली देने और बिजली पैदाकर बिक्री कर कमाई की सुविधा देने के लिए पीएम सूर्यघर योजना चला रही है. इसके तहत अलग-अलग यूनिट क्षमता के सोलर सिस्टम लोगों की छतों पर लगाए जा रहे हैं. इसमें ग्रामीण इलाकों में किसानों ने भी खूब योजना का लाभ लिया है और सोलर सिस्टम लगवाए हैं. लेकिन, सबसे ज्यादा सोलर सिस्टम लगाने के मामले में कर्नाटक आगे निकल गया है.
23 लाख परिवारों ने उठाया पीएम सूर्य घर योजना का लाभ
नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के अनुसार कर्नाटक ने पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत 14,151 छतों पर सौर ऊर्जा स्थापित करने का रिकॉर्ड बनाया. योजना के जरिए 22,313 परिवारों को लाभ हुआ है. ग्रामीण इलाकों में भी लोगों ने अपनी छतों पर बड़ी संख्या में सोलर सिस्टम लगवाए हैं. वहीं, देशभर में इस योजना के तहत कुल 18,72,499 आरटीएस सिस्टम लगाए जा चुके हैं, जिससे 23,47,694 परिवार लाभान्वित हुए हैं.
बेलगावी में सर्वाधिक रूफटॉप सोलर सिस्टम लगे
कर्नाटक में अक्तूबर 2025 तक नवीकरणीय ऊर्जा की कुल 25,675.39 मेगावाट क्षमता स्थापित की गई है, जो देश भर में स्थापित कुल 2,50,643.45 मेगावाट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता का लगभग 10.24 फीसदी है. कर्नाटक के बेलगावी जिले में राष्ट्रीय पोर्टल पर कुल 25,778 आवेदन प्रस्तुत किए गए हैं और 26 नवंबर 2025 तक इस योजना के तहत 681 परिवारों को रूफटॉप सौर ऊर्जा की स्थापना से लाभान्वित किया गया है.
- पीएम फसल बीमा योजना में बड़ा घोटाला, जालसाजों ने 5 करोड़ रुपये हड़पे.. 26 पर एक्शन और एक सस्पेंड
- प्रदूषण से 2022 में 17 लाख भारतीयों की मौत, पराली बनी वजह या कोई और है कारण, यहां जानिए
- आठवें वेतन आयोग से कितनी बढ़ेगी सैलरी? वेतन दोगुना होगा या भत्ते बढ़ेंगे.. जानिए पूरा गणित
- 60 फीसदी छोटे किसानों तक नहीं पहुंच पा रही वित्तीय मदद, पैसा हासिल करना बन रहा चुनौती
राष्ट्रीय पोर्टल पर आवेदन कर उठाएं लाभ
प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना (पीएमएसजी: एमबीवाई) रूफटॉप सोलर स्कीम (आरटीएस) सिस्टम लगाने की एक मांग आधारित योजना है, जिसके तहत देश के सभी आवासीय उपभोक्ता, जिनके पास स्थानीय डिस्कॉम का ग्रिड से जुड़ा बिजली कनेक्शन है, योजना के राष्ट्रीय पोर्टल pmsuryaghar.gov.in पर आवेदन करके इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.
78 हजार रुपये सब्सिडी दे रही सरकार
केंद्र सरकार आवेदकों को 1 kW के सोलर सिस्टम लगवाने पर 30,000 हजार रुपये का लाभ देती है. जबकि, 2 kW का सिस्टम लगवाने पर 60,000 रुपये का लाभ दिया जाता है. इसी तरह 3 kW या इससे अधिक पर 78,000 रुपये तक का लाभ आवेदकों को सब्सिडी के रूप में मिलता है.