पालतू जानवरों से प्यार करना आम बात है, लेकिन कुछ लोग इस प्यार को एक नई ऊंचाई पर ले जाते हैं, करोड़ों रुपये खर्च करके. दुनिया में ऐसे भी लोग हैं जो सिर्फ कुत्ता, बिल्ली या मछली नहीं पालते, बल्कि उन्हें करोड़ों में खरीदते भी हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि भला किसी जानवर की कीमत कितनी हो सकती है? एक-दो लाख? तो ऐसा नहीं है. यहां बात हो रही है ऐसे खास और दुर्लभ जानवरों की, जिनकी कीमत आलीशान बंगलों, लग्जरी कारों या यहां तक कि प्राइवेट जेट जितनी है.
इनमें कुछ अपनी तेज रफ्तार के लिए मशहूर हैं, कुछ अपनी दूध देने की क्षमता के लिए तो कुछ इतने अनोखे दिखते हैं कि अमीर लोग उन्हें स्टेटस सिंबल की तरह पालते हैं. तो चलिए, जानते हैं दुनिया के 10 सबसे महंगे पालतू जानवरों के बारे में.
ग्रीन मंकी-130 करोड़ का तेज रफ्तार रेसिंग घोड़ा
ग्रीन मंकी नाम सुनते ही लोग सोचते हैं कि यह कोई बंदर होगा, लेकिन असल में यह एक शानदार रेसहॉर्स है. मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, इसे उसकी तेज रफ्तार और बहुत खास और शुद्ध नस्ल के चलते 2006 में अमेरिका में करीब 16 मिलियन डॉलर यानी लगभग 130 करोड़ रुपये में नीलाम किया गया था. इसकी दौड़ने की क्षमता इतनी शानदार थी कि रेस प्रेमियों के बीच यह खास आकर्षण बन गया था.

रफ्तार क सौदागर ग्रीन मंकी
2. मिस मिस्सी – 10 करोड़ की हाई क्वालिटी दूध देने वाली गाय
मिस मिस्सी कोई आम गाय नहीं, बल्कि एक पुरस्कार विजेता होल्सटीन गाय है. इसकी पहचान इसकी जबरदस्त दूध देने की क्षमता और शानदार वंश परंपरा से है. यही वजह रही कि इसे करीब 1.2 मिलियन डॉलर यानी 10 करोड़ रुपये में खरीदा गया. यही वजह है कि डेयरी उद्योग के लिए यह एक बेशकीमती निवेश मानी गई.
3. शेर जैसा दिखने वाला वफादार कुत्ता, कीमत 12 करोड़ रुपये
तिब्बतन मास्टिफ दुनिया की सबसे महंगी कुत्तों की नस्लों में गिना जाता है. चीन में इस नस्ल का एक कुत्ता करीब 12 करोड़ रुपये में बिका था. यह कुत्ता अपने शेर जैसे दिखने, ताकत और वफादारी के लिए जाना जाता है. इसकी गिनती ऐसे कुत्तों में होती है जो ठंडी जगहों पर आसानी से रह सकते हैं और अपने मालिक की पूरी सुरक्षा करते हैं.

दुनिया की सबसे महंगा कुत्ता
सफेद शेर के शावक- 1.1 करोड़ रुपये कीमत
सफेद शेर के शावक बेहद दुर्लभ होते हैं. ये सामान्य शेरों की तरह नहीं दिखते, बल्कि इनका रंग हल्का क्रीम या सफेद होता है, जो इन्हें खास बनाता है. यह रंग एक आनुवंशिक परिवर्तन (gene mutation) की वजह से होता है, जिसे ल्यूसिज्म कहा जाता है. यह बीमारी नहीं, बल्कि एक प्राकृतिक बदलाव है. दुनिया भर में बहुत कम सफेद शेर बचे हैं, इसलिए इनके शावकों की मांग काफी ज्यादा है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक सफेद शेर का शावक करीब 1.4 लाख डॉलर यानी लगभग 1.1 करोड़ रुपये तक की कीमत में बिक सकता है. आमतौर पर इन्हें प्राइवेट जू, रॉयल फार्महाउस या हाई-प्रोफाइल शौक रखने वाले लोग पालते हैं.
अरबी घोड़ा – कीमत 8 करोड़ रुपये तक
अरबी घोड़े दुनिया के सबसे खूबसूरत और पुराने नस्लों में गिने जाते हैं. इनका शरीर मजबूत, गर्दन लंबी और चाल बहुत ही आकर्षक होती है. ये घोड़े अपनी तेज रफ्तार और लंबी दौड़ने की क्षमता के लिए भी मशहूर हैं. यही वजह है कि इनकी कीमत 80 लाख रुपये से लेकर 8 करोड़ रुपये तक हो सकती है. अमीर लोग इन्हें घुड़सवारी, रेसिंग और शो में प्रदर्शन के लिए पालते हैं.
स्टैग बीटल- 74 लाख रुपये
स्टैग बीटल नाम का यह कीड़ा देखने में डरावना जरूर लगता है, लेकिन जापान में यह कलेक्टर्स के बीच बहुत लोकप्रिय है. इसकी खासियत इसके बड़े और मजबूत जबड़े होते हैं, जो हिरण के सींग जैसे दिखते हैं. जापानी लोग इसे अपने शौक के लिए पालते हैं और कई बार इसकी कीमत 89,000 डॉलर यानी लगभग 74 लाख रुपये तक भी पहुंच जाती है. यह दुनिया के सबसे महंगे कीड़ों में से एक है.
मैकॉ – रंग-बिरंगा और बातूनी तोता
मैकॉ एक बेहद चतुर, सुंदर और रंगीन तोता होता है. ये तोते इंसानों की आवाज की नकल करने में माहिर होते हैं. इनकी कीमत लगभग 14,000 डॉलर यानी करीब 12 लाख रुपये तक होती है. इन्हें अमूमन बड़े पिंजरों में पाला जाता है और ये कई सालों तक जीवित रहते हैं. इतना ही नहीं ये पालतू पक्षियों में सबसे बुद्धिमान भी माने जाते हैं.
16 लाख की शाही और अनोखी बिल्ली
सवाना बिल्ली एक खास नस्ल की पालतू बिल्ली है, जो अफ्रीकी सर्वल (जंगली बिल्ली) और घरेलू बिल्ली के संकरण से बनाई गई है. यह बिल्ली लंबी, पतली और धब्बेदार होती है, जिससे यह किसी जंगली जानवर जैसी दिखती है. सवाना बिल्ली न सिर्फ दिखने में खूबसूरत होती है, बल्कि बेहद चंचल, समझदार और इंसानों से घुलने-मिलने वाली भी होती है. यही वजह है कि इसकी कीमत लगभग 20,000 डॉलर यानी करीब 16 लाख रुपये तक पहुंच जाती है. यही वजह है कि अमीर लोग इसे स्टाइल और स्टेटस सिंबल के तौर पर पालना पसंद करते हैं.
13 लाख का बोलने वाला दुर्लभ काला तोता
पाम काकाटू एक अनोखा और दुर्लभ काला रंग का तोता है, जो सिर्फ देखने में ही खास नहीं है, बल्कि औजारों का इस्तेमाल भी कर सकता है. यह तोता ड्रम जैसी आवाजें निकालता है और अपनी बुद्धिमानी के लिए जाना जाता है. इसकी कीमत करीब 16,000 डॉलर यानी 13 लाख रुपये तक होती है. यह खासकर पक्षी प्रेमियों और एक्सोटिक पेट्स रखने वालों के बीच बहुत लोकप्रिय है.
15 करोड़ रुपये तक की रंगीन खूबसूरती मछली
कोई मछली जापान की सबसे मशहूर सजावटी मछलियों में से एक है. इसकी खासियत है इसके चमकीले रंग और लंबे जीवनकाल. अच्छी नस्ल की कोई मछली की कीमत 1.8 मिलियन डॉलर यानी लगभग 15 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है. ये मछलियां अमीर घरों, होटलों और रॉयल तालाबों की शान मानी जाती हैं.