10 लाख का तोता, 34 लाख का मैकॉ! ये हैं दुनिया के सबसे VIP पंछी

दुनिया में कुछ पंछी ऐसे भी हैं, जिनकी कीमत कार-बंगले से भी ज्यादा होती है. ये पंछी सिर्फ शौक नहीं, रुतबे की पहचान बन चुके हैं.

नोएडा | Updated On: 7 Jul, 2025 | 06:29 PM

आपने अब तक कार, बंगला, घोड़ा या डॉग पालने वालों की रुतबेदार कहानियां सुनी होंगी, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ लोग ऐसे भी हैं जो करोड़ों के पंखों वाले पंछी पालते हैं? दुनिया में कुछ ऐसे पक्षी हैं जिनकी कीमत सुनकर आप हैरान रह जाएंगे. ये सिर्फ परिंदे नहीं, स्टेटस सिंबल हैं. कुछ की कीमत 10 लाख है तो कुछ की 30 लाख से भी ज्यादा. इनकी खासियत क्या है? दिखने में बेहद सुंदर, दिमाग में इंसानों जितनी समझदारी और व्यवहार में बिल्कुल शाही अंदाज. हाइसिंथ मैकॉ से लेकर दुर्लभ कॉकटू तक, ये हैं दुनिया के सबसे महंगे और अनोखे विदेशी पक्षी, जो शौक से ज्यादा रुतबे की पहचान बन चुके हैं.

34 लाख की कीमत वाला शाही नीला तोता

हाइसिंथ मैकॉ को अक्सर तोतों की दुनिया का ‘शांत और शाही दिग्गज’ कहा जाता है. इसका कारण है इनका बड़ा आकार और सौम्य स्वभाव. ये उड़ने वाले तोतों में सबसे बड़ी प्रजाति मानी जाती है और देखने में भी सबसे आकर्षक होती है. इनके चमकीले कोबाल्ट नीले पंख और मजबूत चोंच इन्हें बेहद खूबसूरत बनाते हैं.

दक्षिण अमेरिका का यह मूल निवासी पक्षी अब लुप्तप्राय श्रेणी में आता है, जिससे इसकी कीमत लगभग 34 लाख रुपये तक पहुंच जाती है. इन्हें पालने के लिए काफी जगह, खास डाइट और इंसानों की संगति की जरूरत होती है. महंगे रखरखाव के बावजूद हाइसिंथ मैकॉ अमीर पक्षी प्रेमियों के बीच बहुत लोकप्रिय है.

कीमत भी खास पर नखरे बेहिसाब

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पाम कॉकटू दुनिया के सबसे महंगे और खूबसूरत पक्षियों में गिना जाता है. इसकी कीमत करीब 17 लाख रुपये तक है. इसके पंख धुएं जैसे काले होते हैं और गाल पर चमकदार लाल धब्बे होते हैं. इसके सिर पर मोहॉक जैसी शिखा होती है, जो इसे सबसे अलग बनाती है.

यह पक्षी ऑस्ट्रेलिया और न्यू गिनी में पाया जाता है और अपने खास अंदाज में संवाद करता है. इसके अलावा, यह पेड़ों पर टहनी से थपथपा कर ढोल जैसी आवाज निकालता है. लेकिन इसे पालना आसान नहीं है. इसकी खास बात यह है कि यह अकेले रहना पसंद करता है और इसका प्रजनन भी मुश्किल होता है. इसलिए इसे रखना अनुभवी पक्षी प्रेमियों के बस की बात है.

8 लाख का चोंच वाला नटखट टूकेन

टूकेन अपनी बड़ी और रंगीन चोंच की वजह से दूर से ही नजर आ जाते हैं. ये बहुत ही चंचल और शरारती स्वभाव के होते हैं. इनकी कीमत इनकी प्रजातियों पर निर्भर करती है. कील-बिल्ड और टोको टूकेन सबसे महंगे माने जाते हैं, जिनकी कीमत करीब 8 से 13 लाख रुपये तक हो सकती है.

टूकेन को खास देखभाल चाहिए. इन्हें ऐसे आहार की जरूरत होती है जिसमें ढेर सारे फल हों. साथ ही, इन्हें कूदने-फांदने और सरकने के लिए खुली जगह भी चाहिए. यही वजह है कि इन्हें पालना आसान नहीं होता. इतना ही नहीं ये पक्षी बहुत होशियार और जिज्ञासु होते हैं, बात करना और ध्यान खींचना इन्हें पसंद होता है. लेकिन ये थोड़ा शोरगुल और गंदगी भी कर सकते हैं. इन्हीं खूबियों और उनकी दुर्लभता के कारण टूकेन इतने महंगे बिकते हैं.

10 लाख का नाजुक और खूबसूरत पिंक कॉकटू

मेजर मिशेल का कॉकटू, जिसे पिंक कॉकटू भी कहते हैं, अपनी हल्की गुलाबी और सफेद रंग की मुलायम पंखों और सिर की खास शिखा के लिए जाना जाता है. यह पक्षी ऑस्ट्रेलिया में पाया जाता है. यह दिखने में जितना सुंदर है, स्वभाव से उतना ही नाजुक और भावुक होता है. इतना ही नहीं यह अपने मालिक से गहरा जुड़ाव बना लेता है और अगर इसे प्यार, ध्यान और खेल न मिले तो ये जल्दी उदास हो जाता है. इसकी देखभाल में समय और समझ दोनों चाहिए. साथ ही, इसे कैद में प्रजनन कराना भी बहुत मुश्किल होता है. इसी वजह से यह पक्षी बहुत दुर्लभ और महंगा माना जाता है. इसकी कीमत लगभग 8 से 10 लाख रुपये तक होती है.

अफ्रीकी ग्रे तोता है खास और बेहद होशियार

अफ्रीकी ग्रे तोता दुनिया के सबसे होशियार पालतू पक्षियों में से एक है. इनके पंख भूरे रंग के होते हैं और आंखें तेज होती हैं. ये दिखने में खास सुंदर नहीं होते, लेकिन उनकी समझ और बात करने की क्षमता कमाल की होती है. वहीं, कुछ अफ्रीकी ग्रे तोते 1,000 से ज्यादा शब्द सीख सकते हैं और उनका मतलब भी समझते हैं. इसलिए ये इंसानों के लिए बहुत अच्छे दोस्त बन जाते हैं. इन तोतों को खुश और स्वस्थ रखने के लिए उन्हें दिमागी खेल, प्यार और रोज़ाना की सही देखभाल की जरूरत होती है. साथ ही, पौष्टिक खाना भी जरूरी है. अफ्रीकी ग्रे तोते 40 से 60 साल तक जी सकते हैं, इसलिए इन्हें सिर्फ वे लोग पालें जो इन्हें पूरी जिम्मेदारी से देख सकें. इस तोते की कीमत करीब 10 लाख रुपये तक होती है.

Published: 7 Jul, 2025 | 07:29 PM