सोयाबीन के बीज नहीं उगने पर जांच के घेरे में कंपनियां, किसानों को मुआवजा देने की घोषणा 

घटिया बीज बेचने वाली निजी कंपनी है या सरकारी सोसाइटी, जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. पूरे मध्य प्रदेश में यही स्थिति है कि अंकुरण नहीं हुआ है. कई जिलों में यही स्थिति बनी हुई है.

रिजवान नूर खान
नोएडा | Published: 7 Jul, 2025 | 05:48 PM

मध्य प्रदेश में सोयाबीन की बुवाई के बाद अंकुरण नहीं होने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. बीते सप्ताह पीड़ित किसानों ने विदिशा में विरोध प्रदर्शन किया था. अब शिवराज सिंह चौहान के सामने किसानों ने शिकायत रख दी है. इसके बाद बीजों की जांच के लिए विक्रेता कंपनियों को निशाने पर लेने की तैयारी की गई है. कृषि मंत्री ने कहा कि जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. पीड़ित किसानों को बीज नुकसान का मुआवजा राज्य सरकार के जरिए दिलाया जाएगा.

कृषि मंत्री ने खुद मिट्टी खोदकर निकाले बिना अंकुरित बीज

केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि आज मैं गंजबासौदा दौरे पर आया था. यहां कई किसान भाई मिले, उन्होंने दुखी मन से बताया कि सोयाबीन बोया, लेकिन अंकुरण ही नहीं हुआ. बोवनी बेकार गई, बीज भी चला गया. उन्होंने कहा कि मैने खुद कई बीजों को खोदकर देखा तो उनमें अंकुरण नहीं हुआ है. ये किसान के साथ धोखा है. ये बीज कहां से आया, किसने बेचा, इसकी पूरी जांच होगी.

बोवनी खराब होने वाले किसानों को मुआवजा मिलेगा

उन्होंने कहा कि चाहे वो घटिया बीज बेचने वाली निजी कंपनी है या सरकारी सोसाइटी, जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. पूरे मध्य प्रदेश में यही स्थिति है कि अंकुरण नहीं हुआ है. कई जिलों में यही स्थिति बनी हुई है. किसानों को न्याय दिलाना मेरा धर्म है. मामले की हम जांच कराएंगे. खराब बीज के कारण जिन किसानों की बोवनी खराब हुई है, उन्हें राहत और मुआवज़ा मिले, इसके लिए हम प्रयास करेंगे.

नए कानून में कठोरतम सजा का प्रावधान होगा

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हम नकली बीज, खाद या कृषि इनपुट उत्पादों की बिक्री करने वालों के खिलाफ कड़ा एक्शन लेंगे और इसके लिए नया कानून बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि नकली कृषि इनपुट उत्पादों की बिक्री करने वालों पर अभी वर्तमान कानून में 1000 या 500 रुपये का जुर्माना पड़ता है, जिससे उन पर फर्क नहीं पड़ता है. लेकिन, किसान तो बर्बाद हो जाता है. इससे निपटने के लिए हम कड़ा कानून बनाने जा रहे हैं, जिसमें कठोरतम दंड और जुर्माने का प्रावधान होगा.

लखपति दीदियों को मिलेनियम दीदी बनाएंगे

विदिशा जिले के गंजबासौदा में केंद्रीय कृषि तथा किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों से बातचीत की. केंद्रीय मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री लखन पटेल के बासौदा के मानस भवन में आयोजित लखपति दीदी संवाद कार्यक्रम में भी शामिल हुए. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हर बहन को लखपति दीदी बनाने की दिशा में प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में कार्य किये जा रहे हैं. प्रधानमंत्री जी का संकल्प है कि हर बहन लखपति दीदी बनें. इसी संकल्प की पूर्ति के लिए कार्य किये जा रहे हैं, ताकि हर बहन मुस्कुराए और आर्थिक रूप से सशक्त हो. कहा कि अब लखपति दीदी के बाद मिलेनियम दीदी की और अग्रसर हो के आर्थिक विकास को बढ़ावा देने वाले कार्य समूहों के माध्यम से संपादित हो रहे है.

लाडली बहनों को हर महीने बढ़कर मिलेगी राशि

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना, मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना आदि पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि आज 55 लाख बेटियां लाडली लक्ष्मी बन चुकी हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री को भी बधाई देते हुए कहा कि लाडली बहनों को प्रतिमा 1250 रुपए की राशि मिल रही है जो अब 1500 होने वाली है और आगामी समय में यह राशि बढ़कर 3000 होगी.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

फलों और सब्जियों के उत्पादन में भारत किस नंबर पर है?

Side Banner

फलों और सब्जियों के उत्पादन में भारत किस नंबर पर है?