पानी… जो हर किसी की जिंदगी की सबसे बुनियादी जरूरत है. आमतौर पर हम इसे नल से, हैंडपंप से या फिर 20-30 रुपये की बोतल में खरीदकर पी लेते हैं. लेकिन सोचिए, अगर कोई आपसे कहे कि पानी की एक बोतल की कीमत 50 लाख रुपये है, तो? चौंकना लाजिमी है. मगर ये कोई मजाक नहीं, बल्कि हकीकत है.
आज हम आपको बताएंगे दुनिया के सबसे महंगे पानी की बोतल के बारे में, जो सिर्फ अपनी कीमत से नहीं, बल्कि अपने डिजाइन, निर्माण और उसमें भरे गए ‘धरती के सबसे शुद्ध जल’ की वजह से भी खास बन जाती है. आइए जानते हैं इस बेशकीमती बोतल के पीछे की पूरी कहानी.
सिर्फ एक बोतल, और वो भी सोने की!
हम बात कर रहे हैं Acqua di Cristallo Tributo a Modigliani की. यह पानी की एक ऐसी बोतल है जिसकी कीमत है करीब 60 हजार अमेरिकी डॉलर, यानी लगभग 50 लाख रुपये. लेकिन इसकी कीमत सिर्फ पानी की वजह से नहीं है. इस बोतल की बनावट ही इसे दुनिया की सबसे महंगी पानी की बोतल बनाती है.
इसकी बोतल 24 कैरेट शुद्ध सोने से बनी है. इतना ही नहीं, इसमें जो पानी भरा गया है, उसमें भी 24 कैरेट गोल्ड डस्ट मिलाई गई है. यह बोतल एक मूर्ति जैसी लगती है और इसकी डिजाइन मशहूर आर्टिस्ट Fernando Altamirano ने तैयार की है.
धरती का सबसे शुद्ध पानी
इस महंगी बोतल की दूसरी खासियत यह है कि इसमें आईसलैंड, फिजी और फ्रांस के ग्लेशियरों से लाया गया दुनिया का सबसे शुद्ध पानी भरा गया है. यानी इस बोतल में केवल स्टाइल ही नहीं, बल्कि क्वालिटी भी बेहद खास है.
2010 में लगी थी रिकॉर्ड कीमत
इस बोतल की नीलामी साल 2010 में हुई थी, जहां इसकी कीमत 60 हजार डॉलर तक पहुंच गई थी. उसी साल इसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हो गया था. तब से आज तक यह बोतल दुनिया की सबसे महंगी पानी की बोतल बनी हुई है.
दुनिया में है सिर्फ एक ही बोतल
Acqua di Cristallo Tributo a Modigliani की एक और खास बात यह है कि यह दुनिया में सिर्फ एक ही पीस में मौजूद है. यानी जिसे ये बोतल मिली, वो एक तरह से अनमोल खजाना पा गया.
इस बोतल को बनाने में गोल्ड, प्लेटिनम और हाई-क्वालिटी डायमंड का भी इस्तेमाल हुआ है. और इससे होने वाली कमाई का एक बड़ा हिस्सा करीब 5 लाख यूरो (लगभग 5 करोड़ रुपये) सामाजिक कार्यों के लिए दान किया गया था.