छत्तीसगढ़ के दलहन और तिलहन किसानों को उनकी उपज का दाना दाना खरीदने की मंजूरी दे दी गई है. केंद्र सरकार ने दलहन और तिलहन फसलों की खरीद के लिए मूल्य समर्थन योजना को मंजूरी देते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री ने छत्तीसगढ़ के सीएम को चिट्ठी लिखी है. इसके साथ ही राज्य के किसानों को समर्थन मूल्य मिलने का रास्ता साफ हो गया है. राज्य के किसानों से 1.22 मीट्रिक टन से अधिक दलहन और तिलहन उपज की सरकारी खरीद की जाएगी.
केन्द्र सरकार ने छत्तीसगढ़ में दलहन और तिलहन फसलों की खरीद के लिए मूल्य समर्थन योजना लागू करने के राज्य सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इसे लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखा है. केंद्रीय मंत्री की ओर से भेजे गए पत्र के अनुसार छत्तीसगढ़ में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर तुअर, उड़द, मूंग, सोयाबीन और मूंगफली की खरीदी की जाएगी.
सीएम ने कहा किसानों की कमाई में बढ़ोत्तरी होगी
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने केंद्र सरकार के इस निर्णय पर आभार जताते हुए कहा कि इससे राज्य के किसानों को आर्थिक सुरक्षा मिलेगी. दलहन-तिलहन उत्पादन को प्रोत्साहन मिलेगा और ग्रामीण अर्थव्यवस्था सशक्त होगी. इससे किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य मिलेगा और आय में बढ़ोत्तरी होगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पहल से प्रदेश में फसल विविधीकरण को बढ़ावा मिलेगा और छत्तीसगढ़ दाल एवं खाद्य तेल के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ेगा.
- पीएम फसल बीमा योजना में बड़ा घोटाला, जालसाजों ने 5 करोड़ रुपये हड़पे.. 26 पर एक्शन और एक सस्पेंड
- प्रदूषण से 2022 में 17 लाख भारतीयों की मौत, पराली बनी वजह या कोई और है कारण, यहां जानिए
- आठवें वेतन आयोग से कितनी बढ़ेगी सैलरी? वेतन दोगुना होगा या भत्ते बढ़ेंगे.. जानिए पूरा गणित
- 60 फीसदी छोटे किसानों तक नहीं पहुंच पा रही वित्तीय मदद, पैसा हासिल करना बन रहा चुनौती
1 लाख मीट्रिक टन से ज्यादा उपज खरीदी जाएगी
केंद्र से मंजूरी मिलने के बाद छत्तीसगढ़ में MSP पर दलहन और तिलहन फसलों की खरीद शुरू होगी. इसके तहत तुअर (अरहर) की खरीद के लिए लगभग 21,330 मीट्रिक टन खरीद का आंकड़ा तय किया गया है. किसानों से उड़द की खरीद के लिए लगभग 25,530 मीट्रिक टन मात्रा तय की गई है. मूंग के लिए लगभग 240 मीट्रिक टन और सोयाबीन के लिए लगभग 4,210 मीट्रिक टन खरीद होगी. मूंगफली किसानों को भी लाभ मिलेगा. राज्य सरकार लगभग 4,210 मीट्रिक टन तक मूंगफली की उपज समर्थन मूल्य देकर खरीदेगी.
अरहर मूंग सोयाबीन और मूंगफली का भाव
केंद्र सरकार की ओर से साल 2025-26 के लिए अरहर का समर्थन मूल्य 8000 रुपए प्रति क्विंटल तय किया गया है. इसके साथ ही मूंग किसानों को 8768 रुपए प्रति क्विंटल का भाव मिलेगा. वहीं, उड़द की खरीद 7800 रुपये में की जाएगी. मूंगफली किसानों को 7800 रुपये प्रति क्विंटल का भाव दिया जाएगा. जबकि, सोयाबीन किसानों के लिए 5328 रुपए प्रति क्विंटल न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित किया गया है.