उत्तर भारत में इस समय मानसून पूरे जोर पर है. आसमान में काले बादल, रिमझिम से लेकर मूसलधार बारिश और ठंडी हवाओं के बीच मौसम एकदम सुहाना हो गया है. दिल्ली से लेकर पहाड़ों तक, हर जगह बारिश की रफ्तार तेज होती दिख रही है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में यह बरसात और भी बढ़ सकती है.
दिल्ली-एनसीआर: अगले चार दिन भीगी रहेगी
दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और आसपास के इलाकों में कल यानी 13 अगस्त को अच्छी बारिश होने के आसार हैं. मौसम विभाग का अनुमान है कि 17 अगस्त तक तेज बौछारें पड़ सकती हैं. दिन में हल्की धूप-छांव के बाद दोपहर या शाम के समय झमाझम बरसात का दौर देखने को मिल सकता है. इससे तापमान भी थोड़ा नीचे आने की उम्मीद है, जिससे उमस भरे मौसम से राहत मिलेगी.
यूपी में भारी बारिश का अलर्ट
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अगले 48 घंटे तक बारिश का जोर रहेगा. खासकर गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, बस्ती और कुशीनगर में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. 13 और 14 अगस्त को पूर्वी यूपी में बारिश सबसे ज्यादा हो सकती है, जबकि पश्चिमी यूपी में 15 अगस्त को तेज बारिश का असर देखने को मिलेगा. 16 और 17 अगस्त को मौसम थोड़ा शांत हो सकता है.
उत्तराखंड: पहाड़ों में रेड अलर्ट
पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में भी आसमान से बरसात का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा. हरिद्वार, नैनीताल और उधम सिंह नगर में मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है, यानी यहां भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. देहरादून, टिहरी और पौड़ी में येलो अलर्ट है. सुरक्षा को देखते हुए कई जिलों के स्कूल बंद कर दिए गए हैं.
मध्य प्रदेश में मॉनसून की नई चाल
मध्य प्रदेश में अगस्त के दूसरे हफ्ते में बारिश ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है. ग्वालियर, दतिया, मुरैना, सतना और पन्ना जैसे जिलों में तेज बौछारें पड़ने की चेतावनी है. बाकी जिलों में गरज-चमक के साथ रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी रहेगा.
जम्मू-कश्मीर में मूसलधार
जम्मू, राजौरी, रियासी और पुंछ में लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन को प्रभावित किया है. कई जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं. रियासी में तो 24 घंटे में 280 मिमी से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है.
तापमान का हाल
कल दिल्ली में अधिकतम तापमान करीब 34 डिग्री और न्यूनतम 24 डिग्री रहेगा. मुंबई में 30, कोलकाता में 35 और चेन्नई में 36 डिग्री तक पारा पहुंच सकता है. नैनीताल जैसे हिल स्टेशन पर ठंडक का मजा मिलेगा, जहां अधिकतम तापमान 23 डिग्री रहेगा.