बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही मतदाता सूची को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. हाल ही में भारत निर्वाचन आयोग ने बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण के बाद 65 लाख मतदाताओं के हटाए गए नामों की सूची सार्वजनिक कर दी है. इस कदम से चुनाव आयोग ने उन आरोपों का जवाब दिया है, जिसमें विपक्ष ने “वोट चोरी” का मुद्दा उठाया था.
क्या हुआ था?
1 अगस्त को आयोग ने विशेष गहन पुनरीक्षण का ड्राफ्ट जारी किया था. इस ड्राफ्ट में कई नाम नहीं दिख रहे थे, जिससे विपक्ष ने सवाल उठाए और आरोप लगाया कि चुनाव प्रक्रिया में गड़बड़ी हुई है. इसके बाद राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने बिहार में मतदाता सुरक्षा और वोट चोरी के खिलाफ यात्रा शुरू की. इसी बीच, दिल्ली में मुख्य चुनाव आयुक्त ने स्पष्ट किया कि वोट चोरी के आरोप निराधार हैं. अगले दिन सुबह ही चुनाव आयोग ने सभी हटाए गए मतदाताओं की सूची सार्वजनिक कर दी.
लिस्ट में क्या है?
इस सूची में वे सभी मतदाता शामिल हैं जिनके नाम किसी कारणवश डिलीट हुए थे. चुनाव आयोग ने इसे मुख्य निर्वाचन अधिकारी, बिहार की वेबसाइट पर उपलब्ध कराया है. इससे हर नागरिक अपने नाम की जांच कर सकता है और यदि कोई त्रुटि है, तो आपत्ति दर्ज कर सकता है.
अपना विवरण कैसे देखें
आप यह सुनिश्चित करने के लिए कि आपका नाम बिहार की मतदाता सूची में है या नहीं, नीचे दिए गए लिंक पर जाकर आसानी से जांच सकते हैं. लिंक पर जाने के बाद आपको अपना नाम, पिता/पति का नाम, जन्मतिथि और विधानसभा क्षेत्र जैसी जानकारी दर्ज करनी होगी. इसके बाद आपकी स्थिति तुरंत दिखाई दे जाएगी.
लिंक: https://ceoelection.bihar.gov.in/index.html
आगे की प्रक्रिया
- यदि आपका नाम सूची में दिखाई नहीं देता या कोई त्रुटि है, तो आप दावे-आपत्ति (Grievance/Objection) प्रक्रिया का उपयोग कर सकते हैं.
- इसके लिए वेबसाइट पर दिए गए फॉर्म में अपनी जानकारी दर्ज करें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
- जिला निर्वाचन अधिकारी (DEO) या BLO आपकी शिकायत की जांच करेंगे और यदि आपका दावा सही पाया गया, तो आपका नाम सूची में दर्ज कर दिया जाएगा.
- चुनाव आयोग ने यह सुनिश्चित किया है कि हर नागरिक का मतदान का अधिकार सुरक्षित रहे, और कोई भी व्यक्ति इस प्रक्रिया के बिना वोट देने से वंचित न हो.
महत्वपूर्ण टिप्स:
- अपनी जानकारी सही ढंग से भरें, ताकि नाम फिर से सूची में जोड़ने में कोई दिक्कत न आए.
- समय-समय पर मतदाता सूची चेक करते रहें, खासकर चुनावों से पहले.
- यदि कोई संदेह या समस्या हो, तो सीधे अपने स्थानीय BLO या जिला निर्वाचन अधिकारी से संपर्क करें.