दिवाली और पराली के बाद घर की हवा को करें शुद्ध, लगाएं ये 5 एयर प्यूरीफाइंग पौधे

पटाखों के धुएं और पराली जलाने से निकलने वाली हानिकारक गैसें घर के अंदर भी प्रवेश कर जाती हैं, जिससे सांस लेने में दिक्कत, खांसी और एलर्जी जैसी समस्याएं बढ़ सकती हैं. ऐसे समय में घर के अंदर कुछ पौधे लगाना न केवल वातावरण को साफ करता है, बल्कि घर की सुंदरता भी बढ़ाता है.

Kisan India
नई दिल्ली | Published: 23 Oct, 2025 | 10:47 AM

Air Purification Plants: दिवाली का त्योहार अपने साथ खुशियों, रौशनी और मिठास लेकर आता है. लेकिन इसके बाद हवा में फैलने वाला प्रदूषण हमारे स्वास्थ्य के लिए खतरनाक साबित होता है. पटाखों के धुएं और पराली जलाने से निकलने वाली हानिकारक गैसें घर के अंदर भी प्रवेश कर जाती हैं, जिससे सांस लेने में दिक्कत, खांसी और एलर्जी जैसी समस्याएं बढ़ सकती हैं. ऐसे समय में घर के अंदर कुछ पौधे लगाना न केवल वातावरण को साफ करता है, बल्कि घर की सुंदरता भी बढ़ाता है.

आज हम आपको बताते हैं पांच ऐसे इंडोर पौधे जो दिवाली और पराली के धुएं से भरी हवा को शुद्ध करने में मदद करेंगे और घर में ऑक्सीजन की कमी नहीं होने देंगे.

स्नेक प्लांट 

स्नेक प्लांट एक ऐसा पौधा है जो रात में भी ऑक्सीजन छोड़ता है और कार्बन डाइऑक्साइड को अवशोषित करता है. यह पौधा कम रोशनी और कम पानी में भी जीवित रह सकता है. इसे बेडरूम या खिड़की के पास रखने से परिवार के सभी सदस्य ताजी और साफ हवा में सांस ले सकते हैं.

एलोवेरा

एलोवेरा केवल त्वचा और स्वास्थ्य के लिए ही नहीं, बल्कि घर की हवा को शुद्ध करने में भी सहायक है. यह हवा में मौजूद हानिकारक तत्वों को फिल्टर करता है और वातावरण को ताजा बनाता है. एलोवेरा का गूदा कई स्वास्थ्य समस्याओं में राहत पहुंचाने में मदद करता है, इसलिए इसे घर में रखना एक दोहरी लाभकारी आदत है.

मनी प्लांट 

मनी प्लांट को ज्यादातर लोग सजावट के लिए रखते हैं, लेकिन यह हवा को भी शुद्ध करता है. यह पौधा कार्बन डाइऑक्साइड और फॉर्मल्डेहाइड जैसी हानिकारक गैसों को अवशोषित करता है और ऑक्सीजन छोड़ता है. इसे टेबल, खिड़की या दीवार के पास रखा जा सकता है.

पीस लिली

पीस लिली हवा में मौजूद विषाक्त तत्वों को सोखकर वातावरण को ताजा और ठंडा बनाता है. इसे घर में रखने से न केवल हवा शुद्ध होती है, बल्कि यह कमरे की खूबसूरती भी बढ़ाता है. दिवाली के समय यह पौधा घर की हवा को प्राकृतिक तरीके से साफ रखने में मदद करता है.

बैंबू प्लांट

बैंबू प्लांट सिर्फ सौभाग्य लाने वाला पौधा नहीं है, बल्कि यह हवा को भी शुद्ध करता है. इसे घर के किसी भी कोने में रखा जा सकता है और इसकी देखभाल भी आसान है. बैंबू प्लांट घर के वातावरण को स्वच्छ रखने के साथ-साथ घर की सजावट में भी चार चांद लगाता है.

दिवाली और पराली के बाद हवा में प्रदूषण के स्तर बढ़ जाते हैं, जिससे घर के अंदर भी ऑक्सीजन की कमी महसूस हो सकती है. इन पांच पौधों को घर में रखकर आप न केवल स्वच्छ और ताजी हवा सुनिश्चित कर सकते हैं, बल्कि अपने स्वास्थ्य और मानसिक शांति के लिए भी मददगार साबित हो सकते हैं. इस साल दिवाली के बाद इन पौधों को अपने घर में रखें और ताजी हवा में गहरी सांस लें.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

फलों और सब्जियों के उत्पादन में भारत किस नंबर पर है?

Side Banner

फलों और सब्जियों के उत्पादन में भारत किस नंबर पर है?