सीएम फडणवीस ने बैंकों को चेतावनी दी कि कृषि लोन के लिए CIBIL स्कोर न पूछें

Agriculture News Today Live Updates 19th May: यहां पर आपको कृषि से जुड़ी ताजा अपडेट मिलेंगी. मौसम, राजनीति, कृषि विभाग की सरकारी योजनाओं, पीएम किसान और किसानों से जुड़े मुद्दों के साथ देश की ताजा अपडेट यहां पढ़ सकते हैं.

नोएडा | Updated On: 19 May, 2025 | 10:58 PM
The liveblog has ended.
  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    19 May 2025 07:54 PM (IST)

    सीएम फडणवीस ने बैंकों को चेतावनी दी कि कृषि लोन के लिए CIBIL स्कोर न पूछें

    महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने सोमवार को बैंकों को निर्देश दिया कि वे किसानों को सिबिल स्कोर पर जोर दिए बिना कृषि ऋण वितरित करें. सिबिल स्कोर क्रेडिट सूचना ब्यूरो का एक क्रेडिट योग्यता सिस्टम है, जिसका उपयोग वित्तीय संस्थाओं की ओर से लोन आवेदनों का मूल्यांकन करने के लिए किया जाता है, जिसमें पुनर्भुगतान क्षमता पर ध्यान केंद्रित किया जाता है.

    फडणवीस ने कहा कि अगर किसानों को कृषि ऋण नहीं मिलता है, तो इसका अर्थव्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है और किसानों की आत्महत्याएं बढ़ती हैं. हमने बैंकों को बार-बार निर्देश दिया है कि वे सीआईबीआईएल (स्कोर) न मांगें, फिर भी वे ऐसा करना जारी रखते हैं. इसे आज की बैठक में ही हल किया जाना चाहिए. पहले भी ऐसे बैंकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई हैं. यह एक गंभीर मुद्दा है जिसे बैंकों को जिम्मेदारी से संभालना चाहिए."

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    19 May 2025 07:24 PM (IST)

    किसानों के लिए दिल के और घर के दरवाजे हमेशा खुले हैं- कृषि मंत्री

    केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि मैंने अभी महाराष्ट्र का एक वीडियो देखा जिसमें किसान की मूंगफली मंडी में बह रही थी. मैंने तुरंत फोन किया और कहा कि चिंता मत करना, कृषि मंत्री साथ है. किसानों के लिए दिल के और घर के दरवाजे हमेशा खुले हैं. उन्होंने कहा कि राष्ट्र प्रथम, बाद में हम. सीमा पर जवान और खेतों में किसान तैनात है. जरूरत पड़ी तो खून की अंतिम बूंद दे देंगे, लेकिन भारत माता का सिर झुकने नहीं देंगे.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    19 May 2025 07:10 PM (IST)

    मुस्लिम पक्ष की याचिका खारिज किए जाने के बाद शहर में संभल पुलिस की पेट्रोलिंग

    संभल, उत्तर प्रदेश: इलाहाबाद उच्च न्यायालय द्वारा संभल में शाही जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के लिए निचली अदालत द्वारा जारी आदेश को बरकरार रखने और मुस्लिम पक्ष की याचिका खारिज किए जाने के बाद संभल पुलिस शहर में फुट पेट्रोलिंग कर रही है. संभल SP कृष्ण कुमार बिश्नोई ने कहा, "पैदल गश्त की जा रही है. न्यायालय के फैसले को ध्यान में रखते हुए संभल पुलिस द्वारा पैदल गश्त की जा रही है. साइबर स्पेस पर भी नजर रखी जा रही है. मेरी सभी से अपील है कि कोई भी ऐसी टिप्पणी न करें जिससे न्यायालय की गरिमा पर सवाल उठे और साथ ही किसी दूसरे समुदाय पर कोई टिप्पणी न करें. कोई अभद्र टिप्पणी न की जाए. सड़क पर कोई लड़ाई नहीं लड़ी जाएगी, अगर कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी."

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    19 May 2025 05:54 PM (IST)

    राजस्थान-हरियाणा में 21 मई तक हीटवेव का अलर्ट

    भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार

    • पश्चिमी तट (कर्नाटक, कोंकण और गोवा और केरल) और सटे हुए प्रायद्वीपीय भारत में 19-25 मई के दौरान भारी से बहुत भारी वर्षा,कर्नाटक में 20 और 21 मई और कोंकण में 21 मई को अत्यंत भारी वर्षा की संभावना है.
    • पूर्वोत्तर भारत और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अगले 4 दिनों के दौरान गरज और बिजली के साथ भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना है.
    • पश्चिमी राजस्थान में 19-23 मई के दौरान और हरियाणा और पूर्वी राजस्थान में 19-21 मई के दौरान गर्म लहर की संभावना है.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    19 May 2025 05:20 PM (IST)

    सिंधु जल का उपयोग हमारे किसानों के हित में किया जाएगा- कृषि मंत्री

    दिल्ली: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "हमारे देश के कई प्रतिष्ठित और प्रभावशाली किसान संगठनों के नेता एकत्रित हुए और सबने प्रधानमंत्री को इस बात के लिए धन्यवाद दिया कि उन्होंने सिंधु जल समझौता निलंबित किया और ऐतिहासिक अन्याय को समाप्त किया. अब सिंधु जल का उपयोग सारी संभावनाओं का पता लगाकर हमारे किसानों के हित में किया जाएगा, चाहे वह पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान या कहीं के भी हो. पानी और खून एक साथ नहीं बह सकते और आतंक और क्रिकेट भी एक साथ नहीं चल सकते इसलिए आतंक का समूल नाश, यह आज राष्ट्र का संकल्प है."

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    19 May 2025 04:52 PM (IST)

    विकसित कृषि संकल्प अभियान को सफल बनाने में सभी लोग जुट जाएं - कृषि मंत्री

    केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि 'विकसित कृषि संकल्प अभियान' देश के किसानों की सेवा के लिए है. हमारे देश की खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए है. मेरी सभी मित्रों से अपील है कि पूरी ताकत से इस अभियान को सफल बनाने में जुट जाएं.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    19 May 2025 04:37 PM (IST)

    पाक के ड्रोन-मिसाइलों को सेना ने खिलौनों की तरह मार गिराया, पंजाब-हरियाणा के बच्चे मलबे से खेल रहे हैं

    केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऑपरेशन सिंदूर पर कहा कि "पीएम ने सशस्त्र बलों को खुली छूट दी. सशस्त्र बलों ने फैसला किया कि यह भारत है, हम सभी को नहीं मारेंगे. आपने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को कहते सुना होगा, 'जिन्ह मोहि मारा ते मैं मारे'. इसलिए, आतंकवादियों और उनके शिविरों को निशाना बनाया गया. सभी आतंकी स्थलों को नष्ट कर दिया गया. हमने सीधे पाकिस्तान पर हमला नहीं किया, हमारी लड़ाई आतंकवादियों के खिलाफ थी लेकिन पाकिस्तान ने इसे स्वीकार नहीं किया. इसकी शुरुआत पाकिस्तान ने की थी. उन्हें लगा कि तुर्की और चीन के ड्रोन और मिसाइलों से भारत डर जाएगा. हमारे सशत्र बलों ने उनकी (पाकिस्तान की) मिसाइलों को मार गिराया.

    हमें अपनी सशस्त्र सेनाओं पर गर्व है, मैं उनकी वीरता के आगे नतमस्तक हूं. उन्होंने उनके (पाकिस्तान के) ड्रोन और मिसाइलों को खिलौनों की तरह मार गिराया. पंजाब और अन्य राज्यों में बच्चे उनके मलबे के साथ खेल रहे हैं. पाकिस्तान ने तीन दिन के भीतर ही घुटने टेक दिये. लेकिन निर्णायक निर्णय लिए गए. प्रधानमंत्री ने निर्णय लिया कि खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते. एक ऐतिहासिक निर्णय लिया गया, सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया गया. यह कोई साधारण बात नहीं है."

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    19 May 2025 04:24 PM (IST)

    किसानों के साथ अगली बैठक खुले मैदान में होगी, दुनिया को किसानों की ताकत

    केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि ये बैठक आज इस हॉल में हो रही है. किसानों के साथ अगली बैठक खुले मैदान में होगी, हम दुनिया को किसानों की ताकत दिखाएंगे. कृषि मंत्री मतलब आपका सेवक है. हम अपनी खेती को आगे बढ़ाएंगे.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    19 May 2025 04:08 PM (IST)

    गृह मंत्री अमित शाह ने ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया पोर्टल का शुभारंभ किया

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज नई दिल्ली में नए ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया (OCI) पोर्टल का शुभारंभ किया. पिछले दशक में महत्वपूर्ण तकनीकी प्रगति और OCI कार्डधारकों से प्राप्त फीडबैक के मद्देनजर, मौजूदा कमियों को दूर करने और उपयोगकर्ता अनुभव को बढ़ाने के लिए एक नया OCI पोर्टल विकसित किया गया है: गृह मंत्रालय

  • Posted By: Kisan India

    19 May 2025 03:30 PM (IST)

    सिंधु जल संधि पर किसानों का समर्थन, पंजाब-हरियाणा के किसान एकजुट

    आज सिंधु जल संधि समझौता खत्म करने पर पंजाब, हरियाणा और अन्य राज्यों के किसान संगठन खुशी जाहिर कर रहे हैं. किसान नेता सतविंदर सिंह कलसी ने कहा कि इस फैसले से उन्हें राहत मिली है और अब वे सरकार के साथ हैं. किसानों का कहना है कि वे इस फैसले का समर्थन करते हैं और अगर जरूरत पड़ी तो हर संभव मदद करेंगे.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    19 May 2025 03:00 PM (IST)

    हाईकोर्ट ने संभल मस्जिद मामले में मुस्लिम पक्ष की याचिका खारिज की

    इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने संभल में शाही जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के लिए निचली अदालत द्वारा जारी आदेश को बरकरार रखा. मुस्लिम पक्ष की रिव्यू करने की याचिका खारिज कर दी गई. अदालत ने निचली अदालत के आदेश में कोई मुद्दा नहीं पाया.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    19 May 2025 02:46 PM (IST)

    किसान नेताओं और कृषि मंत्री की बैठक शुरू, कई राज्यों के प्रतिनिधि मौजूद

    केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान और किसान संगठनों के नेताओं के बीच आज की बैठक शुरू हो गई है. बैठक में सिंधु नदी समेत भारत से बहकर पाकिस्तान जाने वाली 6 नदियों के पानी के खेती में इस्तेमाल को लेकर रूपरेखा पर मंथन हो रहा है. इसके साथ ही किसानों से जुड़े अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की जा रही है.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    19 May 2025 02:01 PM (IST)

    खरीफ सीजन में उत्पादन बढ़ाने और लागत घटाने पर सरकार का जोर

    दिल्ली: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "आज सभी राज्यों के कृषि मंत्रियों से और कृषि विभाग के अधिकारियों से हमने वर्चुअली चर्चा की है. कृषि देश के लिए महत्वपूर्ण है चाहे आजीविका का सावाल हो, रोजगार देना हो, अर्थव्यवस्था में योगदान हो या देश की खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करना हो. हमारा संकल्प है कि खरीफ की फसल में अधिकतम उत्पादन कर सकें और उत्पादन की लागत घटा सकें, इसके लिए हम सर्वश्रेष्ठ प्रयत्न करेंगे."

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    19 May 2025 01:44 PM (IST)

    किसान नेताओं से आज 2 बजे कृषि मंत्री की मुलाकात, जानिए किन मुद्दों पर होगा मंथन

    केंद्रीय कृषि मंत्रालय की ओर से कई किसान संगठनों को आज की बैठक में शामिल होने के लिए बुलावा पत्र भेजा गया है. मंत्रालय ने कहा है कि किसान नेताओं के साथ आज 19 मई को 2.15 बजे कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ बातचीत होगी. किसान नेताओं की ओर से कहा गया है कि पाकिस्तान जाने वाली सिंधु समेत 6 नदियों का पानी भारत में कैसे इस्तेमाल किया जा सकता है, यह बैठक का मुख्य विषय है.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    19 May 2025 01:07 PM (IST)

    उत्पादन बढ़ रहा है और अन्न के भंडार भरे हैं.. हम कई देशों की मदद करेंगे- कृषि मंत्री

    केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत के निर्माण का अभियान चल रहा है और विकसित भारत के लिए 'विकसित कृषि, विकसित खेती और समृद्ध किसान'- ये ज़रूरी है. हम सब जानते हैं कि आज भी कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है, लगभग आधी आबादी के रोज़गार का साधन है, आजीविका है और इससे भी आगे देश की खाद्य सुरक्षा का आधार है. उन्होंने कहा कि हमारा उत्पादन बढ़ रहा है और इसलिए अन्न के भंडार भी भरे हुए हैं. लेकिन हम यहां रुकना नहीं चाहते हैं. हम अपने देश की जरूरत भी पूरी करेंगे और दुनिया के कई देशों की भी मदद करेंगे और हमारा सपना और संकल्प है कि एक दिन भारत को फूड बास्केट ऑफ वर्ल्ड बनाना है.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    19 May 2025 12:24 PM (IST)

    कृषि वैज्ञानिकों की 2000 टीमें बनीं, देश के 700 जिलों में किसानों से मिलेंगी

    विकसित कृषि संकल्प अभियान का टारगेट

    केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विकसित कृषि संकल्प अभियान के टारगेट के लिए कहा कि  29 मई से 12 जून 2025 (15 दिन) तक अभियान चलेगा. इसके तहत 1 से 1.5 करोड़ किसानों के साथ सीधा संवाद स्थापित करना है. उन्होंने कहा कि 10-12 लाख किसान प्रतिदिन (3 टीम प्रति जिला; 2-3 ग्राम पंचायत प्रतिदिन; 1200-1800 किसानों से बातचीत होगी. इसके लिए कृषि वैज्ञानिकों और अधिकारियों की 2000 टीमें बनाई गई हैं. जो देश के 700 जिलों में जाएंगी.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    19 May 2025 12:19 PM (IST)

    कृषि मंत्रालय के विकसित संकल्प अभियान का उद्देश्य

    • कृषि मंत्रालय के विकसित संकल्प अभियान का उद्देश्य
    • उन्नत तकनीकों, नई किस्मों और सरकारी योजनाओं के बारे में किसानों के बीच जागरूकता फैलाना
    • प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देना और उसका प्रसार करना
    • किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड (एस.एच.सी.) में सुझायी गयी विभिन्न फसलों में संतुलित खादों के प्रयोग के लिए जागरूक एवं शिक्षित करेंगे
    • कृषि – ड्रोन प्रौद्योगिकी का प्रदर्शन: केवीके, आईसीएआर संस्थान और इफको, कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी का उपयोग पर प्रदर्शन करेंगे
    • किसानों के बीच जागरूकता पैदा करने के लिए आई. सी. टी. (ICT) का व्यापक उपयोग
    • धान की सीधी बुवाई (डी. एस. आर), सोयाबीन की फसल में मशीनीकरण (Raised and furrow प्रणाली, बीबीएफ आदि) जैसी अन्य उन्नत फसल तकनीकों का प्रसार

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    19 May 2025 12:17 PM (IST)

    खरीफ सीजन की बुवाई से पहले 2 हजार वैज्ञानिकों की टीमें खेतों और किसानों तक पहुंचेंगी

    माननीय केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने "विकसित कृषि संकल्प अभियान" पर प्रेस वार्ता में कहा कि अभियान के संचालन के लिए 15 मई तक सभी 200 हजार टीमें तैयार हो जाएंगी. अभियान के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है. मीडिया सेल की स्थापना की जा रही है, डीडी किसान योजना से जुड़ेगा.

  • Posted By: Kisan India

    19 May 2025 11:38 AM (IST)

    किसानों के साथ मिलकर काम करेगी 16 हजार वैज्ञानिकों की टीमें

    सरकार ने किसानों की मदद के लिए एक बड़ा कदम उठाया है. कृषि मंत्री ने बताया कि अब 16 हजार वैज्ञानिकों की एक बड़ी टीम बनाई जाएगी, जो किसानों की समस्याओं पर रिसर्च करेगी. इसके लिए पूरे देश में 2170 टीमें बनेंगी और हर टीम में 4 साइंटिस्ट होंगे. ये टीमें किसानों से मिलेंगी, उनकी बात सुनेंगी और खेती को बेहतर बनाने के तरीके सुझाएंगी. यह "एक राष्ट्र, एक कृषि, एक टीम" के सिद्धांत पर आधारित अभियान है. सरकार चाहती है कि किसान फायदेमंद खेती करें और इसके लिए "विकसित कृषि संकल्प अभियान" की शुरुआत की गई है.

  • Posted By: Kisan India

    19 May 2025 10:54 AM (IST)

    पीलीभीत: बाघ के हमले में किसान की मौत, ग्रामीणों में आक्रोश

    उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में एक बार फिर मानव-वन्यजीव संघर्ष का दर्दनाक मामला सामने आया है. रविवार को चाटिपुर गांव के पास एक बाघ ने 45 वर्षीय किसान राम प्रसाद पर हमला कर दिया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई और नाराज ग्रामीणों ने वन विभाग के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया. ग्रामीणों का आरोप है कि यह चार दिनों में दूसरा जानलेवा हमला है, और विभाग की लापरवाही के कारण बाघों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और हमलावर बाघ की तलाश जारी है.

  • Posted By: Kisan India

    19 May 2025 10:15 AM (IST)

    56,000 से ज्यादा किसानों को मिला KCC लोन, डिप्टी सीएम ने किया नया एलान

    बिहार में किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) लोन के तहत अब तक 56,576 किसानों को वित्तीय सहायता मिल चुकी है. डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि बाकी किसानों को भी लोन देने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाए. उन्होंने यह भी बताया कि इस वर्ष खादों की पर्याप्त उपलब्धता के बावजूद बिक्री में कमी रही और कालाबाजारी रोकने के लिए छापेमारी करने के आदेश दिए.

  • Posted By: Kisan India

    19 May 2025 09:35 AM (IST)

    गर्मियों में नारियल की कीमतों में भारी वृद्धि, सप्लाई भी हुई कम

    भारत में तापमान के बढ़ने के साथ ही नारियल की कीमतों में भी भारी वृद्धि देखी जा रही है. देश के विभिन्न हिस्सों में नारियल की कीमतें 65-70 रुपये प्रति पीस तक पहुंच चुकी हैं, और दिल्ली में एक नारियल 100 रुपये में बिक रहा है. बढ़ती गर्मी और ठंडे पेय पदार्थों की बढ़ती मांग ने नारियल की कीमतों पर असर डाला है. इसके अलावा, कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु में भी इस बार फसल में कमी देखी गई है, जिससे सप्लाई पर असर पड़ा है और कीमतों में उछाल आया है.

  • Posted By: Kisan India

    19 May 2025 08:51 AM (IST)

    अमेरिका ने भारतीय आमों के शिपमेंट को ठुकराया, निर्यातकों को 5 लाख डॉलर का नुकसान

    भारत से अमेरिका भेजे गए आमों का एक बड़ा शिपमेंट अमेरिकी अधिकारियों द्वारा अस्वीकार कर दिया गया है, जिससे निर्यातकों को भारी नुकसान हुआ है. अमेरिका, जो भारत का सबसे बड़ा आम बाजार है, ने कम से कम 15 शिपमेंट्स को डॉक्यूमेंटेशन की गलती के कारण रिजेक्ट कर दिया. इन शिपमेंट्स को लॉस एंजिल्स, सैन फ्रांसिस्को और अटलांटा एयरपोर्ट्स पर अस्वीकार किया गया. निर्यातकों को या तो माल को समाप्त करने का विकल्प दिया गया या फिर उसे भारत वापस भेजने को कहा गया. उच्च ट्रांसपोर्टेशन खर्च और खराब हो जाने के डर से निर्यातकों ने आमों को समाप्त करने का निर्णय लिया. इस मामले में रेडिएशन प्रॉसेस से जुड़ी कुछ गलतियां पाई गई थीं, जिसके कारण यह समस्या उत्पन्न हुई. इस फैसले के कारण निर्यातकों को करीब 500,000 डॉलर का नुकसान हुआ है.

  • Posted By: Kisan India

    19 May 2025 08:10 AM (IST)

    यूपी में बदलेगा मौसम का मिजाज, कई जिलों में बारिश और तेज हवाओं की संभावना

    उत्तर भारत के मौसम में अब बदलाव की आहट सुनाई देने लगी है. उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और पंजाब जैसे राज्यों में अगले 24 घंटों के भीतर मौसम का मिजाज बदल सकता है.

    भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने जानकारी दी है कि उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में तेज हवाओं, गरज-चमक और हल्की बारिश की संभावना है. विशेष रूप से 19 से 23 मई के बीच यूपी में यह असर ज्यादा देखने को मिल सकता है.आईएमडी के मुताबिक, तराई क्षेत्रों में चल रही पुरवाई हवाएं और बूंदाबांदी अब प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी इलाकों में भी फैलने लगी है. इससे भीषण गर्मी और लू से कुछ हद तक राहत मिलने की उम्मीद है.

    इस बदले मौसम का असर गोरखपुर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, समेत पश्चिमी यूपी के कई जिलों जैसे मेरठ, गाजियाबाद, अलीगढ़, आगरा, मथुरा और बरेली तक देखने को मिलेगा. आईएमडी ने चेतावनी दी है कि कुछ इलाकों में 30 से 50 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं, इसलिए लोग सतर्क रहें और खुले में निकलने से बचें.

  • Posted By: Kisan India

    19 May 2025 07:30 AM (IST)

    दिल्ली-NCR में बदलेगा मौसम का मिजाज, बारिश और तेज हवाओं के आसार

    दिल्ली-एनसीआर में 19 मई 2025 को मौसम थोड़ा बदला-बदला नजर आएगा. दिनभर आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे और कहीं-कहीं हल्की फुहारें पड़ सकती हैं. गरज के साथ तेज हवाएं भी चलने की संभावना है, जिनकी रफ्तार 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है. तापमान की बात करें तो दिन में गर्मी तो रहेगी, लेकिन शाम को मौसम थोड़ा राहत भरा हो सकता है. अधिकतम तापमान 38 से 40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 से 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है.

    20 मई को भी कुछ ऐसा ही मौसम देखने को मिल सकता है. बादल छाए रहेंगे, हल्की बारिश के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं. दिन और रात के तापमान में ज़्यादा बदलाव नहीं होगा – दिन का तापमान करीब 38 से 40 डिग्री और रात का तापमान 27 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.

Agriculture News Today Live Updates : देश के कई हिस्‍सों में मौसम में तेजी से बदलाव देखा जा रहा है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार आज कहीं आंधी बारिश तो कहीं तापमान बढ़ने की संभावना जताई गई है. पीएम किसान सम्मान निधि 20वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 20th Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) खरीफ सीजन (Kharif Season) की फसलों, किसान (Farmers), खेती (Agriculture), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन, (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer) और उन्नत बीज (Seeds), फसल की नई किस्में (Crops Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके साथ ही भारत पाकिस्तान तनाव (India Pakistan Tension) और तुर्की अजरबैजान उत्पादों का बहिष्कार (Turkey Boycott) से जुड़ी तमाम अपडेट के साथ देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं.

Published: 19 May, 2025 | 07:19 AM