PM Kisan Yojana के लाभार्थियों को एडवांस में मिलेंगे 2000 रुपये, जानिए किस्त जारी करने के लिए मंत्रालय ने क्या कहा

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त का इंतजार कर रहे किसानों को इस बार जल्दी राशि खाते में पहुंचने जा रही है. क्योंकि, बाढ़ और आपदा से प्रभावित किसानों की वित्तीय जरूरत को देखते हुए उन्हें राहत देने के लिए यह फैसला किया गया है. इसके अलावा अन्य योजनाओं का लाभ भी एडवांस में देने की बात कही गई है.

नोएडा | Updated On: 14 Sep, 2025 | 12:47 PM

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों के लिए अच्छी खबर है. इस बार इस बार उन्हें 2,000 रुपये की किस्त एडवांस में मिलेगी. आमतौर पर किस्त हर 4 महीने बाद जारी होती है, लेकिन बाढ़ और आपदाओं को देखते हुए सरकार ने इसे पहले ही देने का फैसला किया है. केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने इसको लेकर हाल ही में अपडेट भी जारी किया है, जिसमें पीएम किसान की किस्त जल्दी जारी करने की बात कही गई है.

किस्त कब और क्यों एडवांस मिलेगी?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में हिमाचल प्रदेश और पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया. इसके बाद उन्होंने पीड़ित किसानों और ग्रामीणों से बात भी की और फसलों, पशुओं के नुकसान की जानकारी भी ली. किसानों और पीड़ितों की मदद के लिए पीएम मोदी ने राज्यों को राहत पैकेज देने की घोषणा की. आधिकारिक बयान में पीएम किसान योजना समेत अन्य योजनाओं की राशि जल्दी जारी करने की बात भी कही गई.  बाद में कृषि मंत्रालय ने घोषणा की कि 21वीं किस्त जल्दी जारी होगी. इससे किसानों को तुरंत राहत मिलेगी.

PM Kisan Samman nidhi advance release

कृषि मंत्रालय ने जारी की सूचना.

पीएम मोदी ने राज्यों को आर्थिक मदद दी

  1. बाढ़ग्रस्त पंजाब को पीएम मोदी ने 1,600 करोड़ की सहायता देने की घोषणा की है.
  2. आपदा प्रभावित हिमाचल प्रदेश को पीएम मोदी ने 1,500 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है.
  3. स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फंड (SDRF) और पीएम किसान की किस्तें एडवांस में जारी होंगी.

किसानों को और क्या मदद मिलेगी?

  • पंप और बोरवेल की मरम्मत.
  • डीजल पंपों को सोलर पंप में बदलने की सुविधा.
  • माइक्रो-इरिगेशन (सूक्ष्म सिंचाई) को बढ़ावा.

किसानों को कितने पैसे मिलेंगे

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को हर साल 6,000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है. यह रकम तीन किस्तों में मिलती है और हर किस्त में 2,000 रुपये दिए जाते हैं. इस बार 21वीं किस्त में सीधे बैंक खाते में 2,000 रुपये भेजे जाएंगे.

PM Kisan Yojana advance release

किसानों को इन योजनाओं का लाभ भी मिलेगा.

किसानों को e-KYC कराना जरूरी

पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त पाने के लिए लाभार्थियों को e-KYC अनिवार्य है. इसके लिए आधार नंबर डालकर OTP से वेरिफिकेशन करना होता है. वेरीफिकेशन होने बाद किसानों को SMS या ईमेल से सूचना मिलती है. अपनी e-KYC की स्थिति और प्रक्रिया पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर देखी जा सकती है. किसान सीएससी केंद्र या पीएम किसान के आधिकारिक पोर्टल से भी ई-केवाईसी कंप्लीट कर सकते हैं.

राज्यों की अन्य किसान योजनाएं

  1. मध्यप्रदेश – कृषक कल्याण योजना
  2. राजस्थानमुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
  3. महाराष्ट्र – नमो शेतकारी योजना
  4. तेलंगाना – रायथु भरोसा योजना
  5. ओडिशा – कालिया योजना
  6. आंध्र प्रदेश – अन्नदाता सुखीभव योजना

Published: 14 Sep, 2025 | 12:40 PM