PM Kusum Yojana : उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों को सब्सिडी के साथ सोलर सिंचाई पंप देने के लिए आवेदन विंडो आज 26 नवंबर से खोल दी है. किसानों से अपील की गई है कि वे आवेदन जरूर कर लें. पीएम कुसुम योजना के तहत राज्य सरकार किसानों को छूट पर 40 हजार से ज्यादा सिंचाई पंप दे रही है और इसके लिए आवेदन की समय सीमा दिसंबर तक रखी गई है. किसान 2 हॉर्स पॉवर वाले सरफेस पंप से लेकर 10 हॉर्स पावर वाले सबमर्सिबल पंप तक पा सकते हैं.
40521 पंप दे रही योगी सरकार
प्रधानमंत्री कुसुम योजना (PM KUSUM Yojana) ने किसानों के खेतों में किसानों के लिए सिंचाई सुविधा को आसान बना दिया है. योजना के तहत उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि विभाग ने 40521 सोलर सिंचाई पंप देने की घोषणा की है. किसानों की मदद के लिए आज 26 नवंबर से ऑनलाइन आवेदन विंडो खोल दी गई है और किसान 15 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं.
कृषि विभाग ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए कहा कि प्रदेश के सभी किसानों को सूचित किया जाता है कि पीएम कुसुम योजना के तहत खेतों की सिंचाई के लिए कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही (Surya Pratap Shahi) के नेतृत्व में 60 फीसदी अनुदान पर 40521 सोलर पंप प्राप्त करने का सुनहरा अवसर है.
- पीएम फसल बीमा योजना में बड़ा घोटाला, जालसाजों ने 5 करोड़ रुपये हड़पे.. 26 पर एक्शन और एक सस्पेंड
- प्रदूषण से 2022 में 17 लाख भारतीयों की मौत, पराली बनी वजह या कोई और है कारण, यहां जानिए
- आठवें वेतन आयोग से कितनी बढ़ेगी सैलरी? वेतन दोगुना होगा या भत्ते बढ़ेंगे.. जानिए पूरा गणित
- 60 फीसदी छोटे किसानों तक नहीं पहुंच पा रही वित्तीय मदद, पैसा हासिल करना बन रहा चुनौती
आवेदन का तरीका और टोकन मनी
किसान इस योजना का लाभ पाने के लिए कृषि विभाग की वेबसाइट https://agriculture.up.gov.in पर जाकर “सोलर पंप बुकिंग” पर क्लिक करके आवेदन कर सकते है. लाभार्थी किसानों का चयन लॉटरी सिस्टम से किया जाएगा. आवेदन करते समय किसानों को 5000 रुपये टोकन मनी जमा करनी होगी. ऑफलाइन आवेदन के लिए किसान जिला कृषि उप निदेशक कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं.
क्या है पीएम कुसुम योजना
कृषि मंत्रालय और Ministry of New and Renewable Energy (MNRE) द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री कुसुम योजना का उद्देश्य किसानों को सौर ऊर्जा के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाना है. इस योजना के तहत किसानों को अपने खेतों में सोलर पंप लगाने की सुविधा दी जा रही है, जिससे वे बिना बिजली या डीजल के आसानी से सिंचाई कर सकें. सरकार का लक्ष्य है कि देश के हर किसान तक सौर ऊर्जा पहुंचे और खेती की लागत कम हो.
कौन कर सकता है आवेदन?
इस योजना का लाभ देश का हर किसान उठा सकता है, चाहे उसके पास अपनी जमीन हो या किराए पर ली गई हो. आवेदन के लिए किसान अपने राज्य के ऊर्जा या कृषि विभाग की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकता है. आवेदन के बाद विभाग जमीन और दस्तावेजों की जांच कर मंजूरी देता है. मंजूरी मिलने के बाद किसान बैंक से ऋण लेकर सोलर पंप लगाने की प्रक्रिया पूरी करता है. इससे सिंचाई आसान और किफायती बन जाती है.