पीएम किसान योजना के तहत पात्र किसानों को हर साल 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है, जो सीधे बैंक खाते में तीन बराबर किस्तों में ट्रांसफर होती है. इस योजना की शुरुआत सीमांत और छोटी जोत वाले किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए की गई है.
सरकार फिलहाल योजना से अयोग्य किसानों को हटाने की प्रक्रिया पर ध्यान दे रही है. कहा जा रहा है कि करीब 50 लाख किसानों को अयोग्य पाया जा सकता है, जिससे योजना का वित्तीय बोझ कम होगा. वर्तमान में देशभर में लगभग 10 करोड़ किसान इस योजना का लाभ ले रहे हैं.
PM Kisan Samman Nidhi: केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वह किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 9000 रुपये देंगे. बता दें कि पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर के किसानों के लिए पीएम किसान की 21वीं किस्त जारी की जा चुकी है.
अगर आवेदन की स्थिति 'Pending' दिख रही है, तो इसका मतलब है कि कुछ जरूरी प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है. ऐसे में किसानों को अपने Aadhaar कार्ड लिंकिंग, PAN वेरिफिकेशन या बैंक अकाउंट से जुड़ी समस्याओं को तुरंत पूरा करना होगा ताकि 21वीं किस्त का पैसा सही समय पर खाते में आ सके.
PM Kisan 21st Installment: किसानों के लिए खुशखबरी! पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त जल्दी ही जारी हो सकती है. केंद्र सरकार जल्द ही किसानों के खातों में 2000 रुपये ट्रांसफर कर सकती है. बस थोड़ी औपचारिकताएं पूरी करें और किस्त का लाभ पाने के लिए तैयार रहें.
PM-KISAN का लाभ लेने के लिए किसानों के पास आधार कार्ड होना जरूरी है. इसके अलावा, सरकार ने e-KYC अनिवार्य किया है, ताकि किसान अपनी किस्त आसानी से प्राप्त कर सकें. अगर आप भी पीएम किसान का लाभ उठाना चाहते हैं, तो इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.