पीएम किसान योजना एक केंद्रीय क्षेत्र की स्कीम है. इस योजना के तहत पात्र किसानों को साल में 6000 रुपये दिए जाते हैं. ये रुपये 2000-2000 रुपये की तीन बराबर किस्तों में दिए जाते हैं. अभी तक केंद्र सरकार पीएम किसान की 20 किस्तें जारी कर चुकी है.
PM Kisan 21वीं किस्त के तहत 10 करोड़ किसानों को सीधे उनके बैंक खाते में राशि मिलेगी. सरकार ने भुगतान प्रक्रिया तेज की है, जिससे किसानों को समय पर आर्थिक मदद मिलेगी.
पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त जल्द जारी होगी. करीब 10 करोड़ किसानों के खातों में 2000 रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे. किसान बेसब्री से इस आर्थिक मदद का इंतजार कर रहे हैं.
लोकसभा में शिवराज सिंह ने विपक्ष पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि पीएम किसान योजना पूरी तरह पारदर्शी है और किसानों को सीधा फायदा मिल रहा है, कोई भ्रष्टाचार नहीं.
PM मोदी ने भावनगर में करोड़ों रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन किया. किसानों, युवाओं और आम जनता को बड़े लाभ मिलने की उम्मीद है. स्थानीय लोग खुशी से उत्साहित हैं.
PM किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त को लेकर कृषि मंत्रालय ने नई जानकारी जारी की है. जल्द ही eligible किसानों के खाते में राशि भेजी जाएगी. मंत्रालय ने दस्तावेज और ई-केवाईसी अपडेट कराने की भी अपील की है.