संसद में PM Kisan Samman Nidhi योजना का मुद्दा जोर-शोर से उठाया गया. राज्यसभा में सांसद समीरुल इस्लाम ने सरकार से सवाल पूछा कि क्या पीएम किसान की राशि 6,000 रुपये से बढ़ाकर 12,000 रुपये की जाएगी? इस सवाल पर कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री रमणाथ ठाकुर ने सदन में सरकार का आधिकारिक जवाब दिया. मंत्री ने साफ शब्दों में कहा कि PM Kisan की राशि 12,000 रुपये करने का कोई प्रस्ताव फिलहाल सरकार के विचार में नहीं है.