Mahindra tractor sales: दिसंबर 2025 भारतीय ट्रैक्टर बाजार के लिए बेहद खास महीना साबित हुआ है. खेती-किसानी में बढ़ती गतिविधियों और ग्रामीण अर्थव्यवस्था में आई मजबूती का सबसे बड़ा फायदा Mahindra & Mahindra Ltd. को मिला है. महिंद्रा समूह की फार्म इक्विपमेंट बिजनेस (FEB) यूनिट ने दिसंबर 2025 में ट्रैक्टर बिक्री के ऐसे आंकड़े पेश किए हैं, जो बीते कई वर्षों में सबसे बेहतर माने जा रहे हैं. घरेलू बाजार के साथ-साथ निर्यात में भी कंपनी ने जबरदस्त बढ़त दर्ज की है.
घरेलू बाजार में 37 प्रतिशत की जबरदस्त बढ़ोतरी
दिसंबर 2025 में महिंद्रा ने देश के भीतर कुल 30,210 ट्रैक्टर बेचे. यह आंकड़ा दिसंबर 2024 की 22,019 यूनिट्स की तुलना में करीब 37 प्रतिशत ज्यादा है. इस मजबूत बढ़त के पीछे कई अहम कारण बताए जा रहे हैं. खरीफ फसल की अच्छी पैदावार के बाद किसानों के हाथ में नकदी बढ़ी है, जिससे ट्रैक्टर जैसी बड़ी खरीदारी करना उनके लिए आसान हुआ है. इसके अलावा मौसम की अनुकूलता और जलाशयों में बेहतर जलस्तर के चलते रबी फसलों की बुवाई का रकबा भी बढ़ा है, जिसने ट्रैक्टर की मांग को और मजबूत किया है.
निर्यात बाजार में भी महिंद्रा की मजबूत पकड़
महिंद्रा की सफलता सिर्फ घरेलू बाजार तक सीमित नहीं रही. दिसंबर 2025 में कंपनी ने 1,649 ट्रैक्टरों का निर्यात किया, जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 78 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्शाता है. यह साफ संकेत है कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी भारतीय ट्रैक्टरों की मांग तेजी से बढ़ रही है. महिंद्रा के ट्रैक्टर अपनी मजबूती, टिकाऊपन और किफायती संचालन के कारण कई देशों में पसंद किए जा रहे हैं.
कुल बिक्री में 39 प्रतिशत का उछाल
अगर घरेलू और निर्यात दोनों को मिलाकर देखा जाए, तो दिसंबर 2025 में महिंद्रा की कुल ट्रैक्टर बिक्री 31,859 यूनिट्स रही. दिसंबर 2024 में यह आंकड़ा 22,943 यूनिट्स था. यानी कुल मिलाकर 39 प्रतिशत की सालाना बढ़ोतरी दर्ज की गई है. यह प्रदर्शन न केवल कंपनी की बाजार में मजबूत स्थिति को दिखाता है, बल्कि पूरे ट्रैक्टर उद्योग के लिए भी सकारात्मक संकेत माना जा रहा है.
पूरे वित्त वर्ष में भी दिखी लगातार मजबूती
वित्त वर्ष 2025-26 में अप्रैल से दिसंबर 2025 तक के आंकड़ों पर नजर डालें, तो महिंद्रा की स्थिति और भी मजबूत नजर आती है. इस अवधि में घरेलू बाजार में कंपनी ने 3,91,890 ट्रैक्टर बेचे, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 3,24,327 यूनिट्स से 21 प्रतिशत अधिक है. वहीं निर्यात भी 20 प्रतिशत बढ़कर 14,702 यूनिट्स तक पहुंच गया है. कुल मिलाकर अब तक 4,06,592 ट्रैक्टरों की बिक्री हो चुकी है, जो पिछले साल के मुकाबले 21 प्रतिशत ज्यादा है.
कंपनी प्रबंधन ने क्या कहा
महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के फार्म इक्विपमेंट बिजनेस के प्रेसिडेंट वीजय नाकरा ने इस शानदार प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि दिसंबर 2025 में घरेलू बाजार में 30,210 ट्रैक्टरों की बिक्री पिछले साल की तुलना में 37 प्रतिशत अधिक रही है. उन्होंने बताया कि खरीफ फसल के बाद किसानों की आय और बाजार में नकदी की उपलब्धता बेहतर हुई है. इसके साथ ही अनुकूल मौसम और जलाशयों में पर्याप्त पानी के कारण रबी की बुवाई बढ़ी है, जिससे आने वाले महीनों में भी ट्रैक्टर की मांग मजबूत बने रहने की उम्मीद है. निर्यात बाजार में 78 प्रतिशत की बढ़ोतरी को उन्होंने कंपनी के लिए बेहद उत्साहजनक बताया.
आगे भी मजबूत रह सकती है ट्रैक्टर मांग
खेती में मशीनीकरण की बढ़ती जरूरत, बेहतर फसल उत्पादन और सरकारी योजनाओं का असर आने वाले समय में भी ट्रैक्टर बिक्री को सहारा दे सकता है. विशेषज्ञों का मानना है कि अगर मौसम और कृषि उत्पादन इसी तरह अनुकूल बना रहा, तो महिंद्रा जैसी कंपनियों की बिक्री में आगे भी अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है. दिसंबर 2025 के आंकड़े साफ तौर पर दिखाते हैं कि भारतीय कृषि और ट्रैक्टर उद्योग एक बार फिर रफ्तार पकड़ चुका है.