Agriculture News Today Live Updates : राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में औसत से अधिक बारिश (Heavy Rain) दर्ज की जा चुकी है. हिमाचल में बाढ़ और भूस्खलन (Himachal Floods) और उत्तराखंड में आपदा (Uttarakhand Landslide) से कई मौतें हुई हैं. जम्मू कश्मीर में भी प्रकृति का कहर कई लोगों की जान ले चुका है. पीएम किसान सम्मान निधि 21वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 21st Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) खरीफ सीजन (Kharif Season) की फसलों पर एमएसपी, किसान आंदोलन (Farmers Protest News), खेती समाचार (Agriculture News), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer News) और उन्नत बीज (Best Seeds), फसल की नई किस्में (Crops News Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (Breaking News List Today) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Din Bhar Ki Khabren
PM मोदी का कल पंजाब-हिमाचल दौरा, बाढ़ और भूस्खलन प्रभावित इलाकों का करेंगे हवाई सर्वेक्षण
राजस्थान के विभिन्न जिलों में पिछले 2-3 दिन से हो रही लगातार बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है. राज्य के जल स्त्रोत लबालब हो गये हैं. दक्षिण-पूर्व राजस्थान के ऊपर एक वेल मार्क लो प्रेशर बना हुआ है, जो धीरे-धीरे दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और गुजरात की तरफ बढ़ रहा है और अगले 24 घंटे में डिप्रेशन (गहरा दबाव) बनने की संभावना है. वहीं, प्रधानमंत्री मोदी मणिपुर का दौरा 13 अगस्त को करेंगे. कुछ घंटों के दौरे में वह दो स्थानों पर जनसभाएं करेंगे.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
पंजाब में बाढ़ को 25 दिन हो गए पर अफसोस न राज्य ने मदद की और न केंद्र ने- सुखबीर सिंह बादल
चंडीगढ़: शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने कहा, "पंजाब में बाढ़ को 25 दिन हो गए. अफसोस की बात है कि न राज्य सरकार ने मदद की, न केंद्र सरकार ने मदद की. पंजाब के बहादुर लोगों ने अपने आप को बचाया है. अच्छी बात है कि कल प्रधानमंत्री पंजाब आ रहे हैं. कम से कम 20 हज़ार करोड़ का राहत पैकेज पंजाब को दिया जाए."
-
Posted By: रिजवान नूर खान
छत्तीसगढ़ सीएम कल अटल उत्कृष्ट शिक्षा योजना का शुभारंभ करेंगे
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कल रायपुर में श्रम विभाग द्वारा आयोजित अटल उत्कृष्ट शिक्षा योजना का शुभारंभ करेंगे. इस मौके पर योजना के तहत राज्य के श्रेष्ठ आवासीय विद्यालयों में कक्षा छठवीं से बारहवीं तक निःशुल्क पढ़ाई के लिए चयनित बच्चों को सम्मान पत्र वितरण किया जाएगा. कार्यक्रम में श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन और छत्तीसगढ़ भवन तथा अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल के अध्यक्ष डॉक्टर रामप्रताप सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
PM मोदी का कल हिमाचल दौरा, भूस्खलन प्रभावित इलाकों का करेंगे हवाई सर्वेक्षण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल हिमाचल प्रदेश और पंजाब में बाढ़ की स्थिति की समीक्षा के लिए दौरा करेंगे. वे हिमाचल प्रदेश के बाढ़ और भूस्खलन प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे. दोपहर करीब 1:30 बजे वे हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा पहुंचेंगे, जहां वे अधिकारियों से मुलाकात करेंगे और स्थिति पर एक उच्च-स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी कांगड़ा में बाढ़ प्रभावित लोगों और NDRF, SDRF और आपदा मित्र टीम से भी मुलाकात करेंगे. इसके बाद, प्रधानमंत्री दोपहर करीब 3 बजे पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल हिमाचल प्रदेश और पंजाब में बाढ़ की स्थिति की समीक्षा के लिए दौरा करेंगे। वे हिमाचल प्रदेश के बाढ़ और भूस्खलन प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। दोपहर करीब 1:30 बजे वे हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा पहुंचेंगे, जहां वे अधिकारियों से मुलाकात करेंगे और… pic.twitter.com/xCM9SjRO0v
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 8, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
नेपाल में विरोध प्रदर्शन में कम से कम 18 लोगों की मौत, 250 से अधिक लोग घायल
काठमांडू में लोगों ने कथित भ्रष्टाचार और फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हाल ही में लगाए गए प्रतिबंध को लेकर सरकार के खिलाफ व्यापक विरोध प्रदर्शन किय. आज के विरोध प्रदर्शन में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई और 250 से ज़्यादा लोग घायल हुए हैं- नेपाल का स्वास्थ्य मंत्रालय
#WATCH | नेपाल: काठमांडू में लोगों ने कथित भ्रष्टाचार और फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हाल ही में लगाए गए प्रतिबंध को लेकर सरकार के खिलाफ व्यापक विरोध प्रदर्शन किया।
आज के विरोध प्रदर्शन में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई और 250 से ज़्यादा लोग… pic.twitter.com/Kep7md7Isu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 8, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
कांग्रेस को जनता से मिल रही है अच्छी प्रतिक्रिया, राहुल गांधी से हैं लोग खुश- पवन खेड़ा
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि कांग्रेस को जनता से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. लोग इस बात से खुश हैं कि राहुल गांधी ने वोट चोरी जैसे अहम मुद्दे उठाए हैं. उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने जो बातें कही थीं- खासकर संविधान की रक्षा से जुड़ी, वे लोगों को ठीक लगीं और उन्हें लगता है कि ऐसे मुद्दे उठाना जरूरी है. पवन खेड़ा ने कहा कि मुझे लगता है ये वो मुद्दे हैं, जिन पर बात होने से लोग संतुष्ट हैं और उन्हें उम्मीद है कि ये आवाज आगे भी उठती रहेगी.
#WATCH | चेन्नई: कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, "कांग्रेस पार्टी को काफ़ी प्रतिक्रिया मिल रही है, लोग बहुत खुश हैं कि राहुल गांधी ने वोट चोरी का मुद्दा उठाया है और साथ ही भारत जोड़ो यात्रा के दौरान उठाए गए दूसरे मुद्दे भी, जो उन्होंने संविधान की रक्षा के लिए उठाए हैं। मुझे लगता… pic.twitter.com/sZCPPU1nSk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 8, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
हिमाचल प्रदेश में बारिश-भूस्खलन से नुकसान का अनुमान 5 हजार करोड़- मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, "...प्रधानमंत्री कल आएंगे और सर्वेक्षण करेंगे. सर्वेक्षण के बाद, उनके साथ एक प्रेजेंटेशन है. निश्चित रूप से, जब प्रधानमंत्री आते हैं, तो हमेशा उम्मीद रहती है. जब वह धरातल पर आएंगे और देखेंगे, तो वे स्थिति का आकलन करेंगे. हमें विशेष राहत पैकेज की उम्मीद है. हमने कई बार कहा है कि एक विशेष राहत पैकेज दिया जाना चाहिए. नुकसान का अनुमान 5 हजार करोड़ तक है और यह इससे ज्यादा भी बढ़ सकता है, क्योंकि पंचायत में कई सड़कें हैं जो टूटी हुई हैं... केंद्रीय टीम भी निरीक्षण करेगी..."
#WATCH | शिमला: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, "...प्रधानमंत्री कल आएंगे और सर्वेक्षण करेंगे। सर्वेक्षण के बाद, उनके साथ एक प्रेजेंटेशन है। निश्चित रूप से, जब प्रधानमंत्री आते हैं, तो हमेशा उम्मीद रहती है। जब वह धरातल पर आएंगे और देखेंगे, तो वे स्थिति… pic.twitter.com/EpkiTfLsLU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 8, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले का दावा- NDA के प्रत्याशी बनेंगे उपराष्ट्रपति, राधाकृष्णन की होगी जीत
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने उपराष्ट्रपति चुनाव पर कहा कि कल उपराष्ट्रपति चुनाव होगा. हमारे सभी NDA सांसद दिल्ली आ रहे हैं, हमारे पास बहुमत है. सी.पी. राधाकृष्णन की जीत होगी.
#WATCH | दिल्ली: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने उपराष्ट्रपति चुनाव पर कहा, "कल उपराष्ट्रपति चुनाव होगा। हमारे सभी NDA सांसद दिल्ली आ रहे हैं, हमारे पास बहुमत है, सी.पी. राधाकृष्णन की जीत होगी।" pic.twitter.com/GeEkX0CeUc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 8, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
पंजाब बाढ़: सुखबीर सिंह बादल ने केंद्र से की 20 हजार करोड़ के राहत पैकेज की मांग
शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि पंजाब में बाढ़ को 25 दिन हो गए. अफसोस की बात है कि न राज्य सरकार ने मदद की, न केंद्र सरकार ने मदद की. पंजाब के बहादुर लोगों ने अपने आप को बचाया है. अच्छी बात है कि कल प्रधानमंत्री पंजाब आ रहे हैं. कम से कम 20 हजार करोड़ का राहत पैकेज पंजाब को दिया जाए.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
आंध्र प्रदेश में उर्वरकों की आपूर्ति और निगरानी को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट, जानें क्या है तैयारी
आंध्र प्रदेश में खरीफ की बुआई जोरों पर है और इसी के साथ उर्वरकों की आपूर्ति और निगरानी को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है किसानों को यूरिया और अन्य खाद आसानी से मिल सके, इसके लिए कई स्तरों पर अभियान चलाए जा रहे हैं. सीमा चौकियों पर निगरानी बढ़ाई गई है और सोशल मीडिया के ज़रिए जागरूकता फैलाई जा रही है. गुंटूर जिले में इस समय 77,340 हेक्टेयर में धान और कपास की खेती हो रही है. अब तक 21,800 मीट्रिक टन यूरिया वितरित किया जा चुका है, जबकि कुल जरूरत 22,000 मीट्रिक टन की है.
अगले कुछ दिनों में यानी 10 सितंबर तक 1,850 मीट्रिक टन यूरिया और पहुंचने की उम्मीद है. किसानों को जरूरत के हिसाब से उर्वरक रायतु सेवा केंद्रों (RSKs), प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों (PACS), और जिला सहकारी विपणन समितियों (DCMS) के ज़रिए दिया जा रहा है.गांव-स्तर पर सभाएं की गई हैं, ताकि सही जरूरत का आकलन किया जा सके और जिलों के बीच उर्वरक की तस्करी रोकने के लिए चेकपॉइंट भी बनाए गए हैं.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
कर्नाटक में रहस्यमयी बीमारी से दहशत, हजारों मुर्गियां की हुई मौत
ओडिशा और उत्तर प्रदेश में बर्ड फ्लू से मुर्गियों की मौत का मामला अभी शांति भी नहीं हुआ था कि कर्नाटक में एक नई रहस्यमयी बीमारी सामने आई है. कोप्पल जिले के गांवों में इस रहस्यमयी बीमारी से मुर्गियां दम तोड़ रही हैं. इससे गांव वालों में दहशत का माहौल बना हुआ है. कहा जा रहा है कि कोप्पल के गांवों में पिछले कुछ दिनों से मुर्गियों की अचानक हो रही मौत ने सभी को हैरान कर दिया है. अभी तक इस अज्ञात बीमारी से हजारों मुर्गियों की जान जा चुकी है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
हिमाचल प्रदेश में भूस्खलन पीड़ित परिवारों को घर बनाने के लिए मिलेंगे 8.7 लाख
हिमाचल प्रदेश में इस साल भारी बारिश और भूस्खलन से सैकड़ों करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. खासकर बागवानी और खरीफ फसलें पूरी तरह से चौपट हो गई हैं. साथ ही शहर से लेकर गांवों तक कई पक्के घर-मकाम ढह गए हैं. इसी बीच भूस्खलन पीड़ितों के लिए राहतभरी खबर है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ऐलान किया है कि आपदा पीड़ित परिवार को 8.7 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी.
द ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोमवार को हमीरपुर जिले के सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में बाढ़ और भूस्खलन से प्रभावित इलाकों का दौरा कर हालात का जायजा लिया, उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रभावित लोगों की हर संभव मदद करेगी और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई भी व्यक्ति सहायता से वंचित न रहे. मुख्यमंत्री ने खैरी और आसपास के गांवों में हुई भारी तबाही का निरीक्षण किया. इसके बाद वे चबूतरा गांव पहुंचे, जहां जमीन धंसने के कारण कई परिवारों को बेघर होना पड़ा है.
पीड़ितों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने उन्हें पूरी सरकारी मदद का भरोसा दिलाया और एक राहत पैकेज की घोषणा की. उन्होंने बताया कि चबूतरा के हर विस्थापित परिवार को कुल 8.7 लाख रुपये की सहायता दी जाएगी, जिसमें 7 लाख रुपये घर के पुनर्निर्माण के लिए राज्य सरकार देगी, 70,000 रुपये जरूरी घरेलू सामानों के लिए दिए जाएंगे. साथ ही सुजानपुर के विधायक कैप्टन रणजीत सिंह द्वारा 1 लाख रुपये की अतिरिक्त व्यक्तिगत सहायता भी दी जाएगी.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए आप सरकार ने केंद्र से मांगे 20 हजार करोड़
चंडीगढ़: (8 सितंबर) पंजाब के कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की कि वे अपने दौरे के दौरान बाढ़ प्रभावित राज्य के लिए कम से कम 20,000 करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा करें. प्रधानमंत्री मोदी बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने के लिए 9 सितंबर को पंजाब का दौरा करेंगे. अरोड़ा ने यहां संवाददाताओं से कहा, "हालांकि प्रधानमंत्री ने अभी तक बाढ़ प्रभावित पंजाब के लिए एक शब्द भी नहीं कहा है, लेकिन वह हमारे प्रधानमंत्री हैं और मैं उनके दौरे के लिए हाथ जोड़कर उनका स्वागत करता हूं. मैं यह भी उम्मीद करता हूँ कि वह अपने दौरे के दौरान पंजाब के साथ खड़े दिखाई देंगे."
-
Posted By: रिजवान नूर खान
मध्य प्रदेश में बिंजलवाडा सिंचाई परियोजना को लेकर किसानों का जोरदार प्रदर्शन
मध्य प्रदेश में खरगोन जिले के भीकनगांव क्षेत्र की बिंजलवाडा सिंचाई परियोजना को लेकर आज किसानों ने जमकर प्रदर्शन किया. किसानों का आरोप है अधिकारियों ने बिंजलवाडा सिंचाई परियोजना का 98 प्रतिशत काम पूर्ण होना बता दिया है लेकिन हकीकत कोसों दूर है. करीब 100 से अधिक ट्रैक्टर से रैली लेकर हजारो किसान प्रदर्शन करने पहुंचे थे.
भारतीय किसान संघ की अगुवाई में प्रदर्शन करने पहुंचे किसानों ने बिंजलवाडा सिंचाई परियोजना को भ्रष्टाचार की भेट चढने के भी आरोप लगाये. किसान संघ के जिला उपाध्यक्ष गजानंद पाटीदार ने आरोप लगाया की 129 गांव के किसानो के लिये सिंचाई परियोजना बनी थी. लेकिन किसान के खेतों में पानी नही पहुंचा है. एनवीडीए के अधिकारी 98 प्रतिशत काम पूरा होने का दावा कर रहे हैं. किसानों को पानी नहीं मिल रहा है. इस दौरान किसानो ने बिंजलवाडा सिंचाई परियोजना से पानी देने की भी मांग की.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
नेपाल में फेसबुक-यूट्यूब बैन पर बवाल, गोलीबारी में दो प्रदर्शनकारियों की मौत और 80 लोग घायल
नेपाल में फेसबुक-यूट्यूब बैन किए जाने पर बवाल हो गया है. नाराज प्रदर्शनकारी संसद में घुसे गए हैं, जिसके बाद शूट एट साइट के ऑर्डर के चलते गोलीबारी में दो की मौत हो गई है और 80 लोग घायल हो गए हैं. राजधानी काठमांडू की सड़कों पर आज जबरदस्त विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. हजारों की संख्या में Gen-Z लड़के और लड़कियां सड़कों पर उतर आए है. नेपाल सरकार ने उन सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को बैन कर दिया है, जिन्होंने रजिस्ट्रेशन के लिए दी गई सात दिन की समयसीमा का पालन नहीं किया. इसके लिए सरकार ने नेपाल टेलीकॉम को इन प्लेटफॉर्म्स को डी-एक्टिवेट करने के लिए पत्र भेजा था.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
इंजीनियरिंग क्षेत्र आत्मनिर्भर भारत की रीढ़ बन रहा है: राष्ट्रपति
विज्ञान भवन दिल्ली में EEPC इंडिया के प्लेटिनम जुबली समारोह का आयोजन हुआ. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने बतौर मुख्य अतिथि 56वां राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया और विकसित भारत 2047 में इंजीनियरिंग क्षेत्र की भूमिका को रेखांकित किया. उन्होंने कहा कि इंजीनियरिंग क्षेत्र आत्मनिर्भर भारत की रीढ़ बन रहा है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
कानपुर में मतदाता सूची में हड़कंप मच गया, दो लाख नाम डुप्लीकेट मिले
कानपुर में मतदाता सूची में हड़कंप मच गया है. जिले में दो लाख नाम डुप्लीकेट पाए गए हैं. राज्य निर्वाचन आयोग ने कानपुर में ग्राम पंचायत की मतदाता सूची में संभावित डुप्लीकेट मतदाताओं की सूची जारी की है. जिले को भेजी गई सूची में दो लाख मतदाता संभावित डुप्लीकेट में शामिल हैं...हकीकत जांचने के लिए अब इनका सत्यापन शुरू कराया गया है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
सीएम नीतीश कुमार ने 80 पिंक बसों को दिखाई हरी झंडी
Pink Bus Bihar : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिलाओं के सुगम परिवहन के लिए द्वितीय चरण में 80 पिंक बसों को हरी झंडी दिखाई. साथ ही राज्य परिवहन निगम की सभी 1065 बसों में ई-टिकटिंग सुविधा की शुरुआत भी की गई.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
सीएम योगी ने पंजाब को राहत सामग्री रवाना भेजी
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज सहारनपुर पहुंच चुके हैं. वे यहां अंबाला रोड स्थित सरोवर पोर्टिको में आयोजित कार्यक्रम में पंजाब, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड राज्य के बाढ़ और आपदा प्रभावित क्षेत्रों के लिए राहत सामग्री वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
गिद्ध संरक्षण के लिए पशुओं के इलाज में डायक्लोफेनिक दवा का उपयोग बंद करने की सलाह
भोपाल में डब्ल्यूडब्ल्यूएफ-इण्डिया, बीएनएचएस के सहयोग से अंतर्राष्ट्रीय गिद्ध जागरूकता दिवस के अवसर पर विभिन्न जन-जागरूकता गतिविधियों का आयोजन शनिवार को वन विहार स्थित विहार वीथिका में किया गया. इसका उद्देश्य पारिस्थितिकी तंत्र में गिद्धों की महत्त्वपूर्ण भूमिका और उनके संरक्षण की तात्कालिक आवश्यकता के बारे में आमजन को जागरूक करना था. अंर्तराष्ट्रीय गिद्ध दिवस प्रतिवर्ष माह सितम्बर के प्रथम शनिवार को मनाया जाता है.
वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में स्थित विहार वीथिका में अंर्तराष्ट्रीय 'गिद्ध दिवस' के अवसर पर 'गिद्ध संरक्षण एवं संर्वधन' विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला हुई, जिसमें 30 से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए. इसमें गिद्ध संरक्षण एवं संर्वधन विषय पर जानकारी के साथ गायों के उपचार में डायक्लोफेनिक दवा का उपयोग न करने एवं अन्य विषयों पर विषय-विशेषज्ञों द्वारा जानकारी उपलब्ध कराई गई.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
होमगार्ड जवानों के दैनिक भत्ता में बढ़ोतरी पर विजय जुलूस निकला
home guard wages hike bihar news : शेखपुरा में होमगार्ड जवानों के दैनिक भत्ता में बढ़ोतरी पर विजय जुलूस निकाला गया. होमगार्ड जवानों ने शेखपुरा समाहरणालय स्थित गृहरक्षा वाहिनी के जिला समादेष्टा कार्यालय में जश्न मनाया और अबीर गुलाल के साथ मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
रांची में किसानों ने 3 बकरी चोरों को पकड़ा, जमकर धुनाई की
झारखंड की राजधानी रांची के नामकुम थाना क्षेत्र से ग्रामीणों ने बकरी चोरी करते तीन युवकों को रंगेहाथ पकड़ लिया. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और चोरों को थाने ले गयी. ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कई महीने से बकरी चोरों ने आतंक मचा रखा था. बार-बार बकरी चोरी की घटनाओं से निपटने के लिए इलाके के लोग सतर्क थे. इसी क्रम में एक कार से आये लोग तीन बकरियों को बेहोश कर उसे डिक्की में डाला. जानकारी मिलने पर ग्रामीणों और किसानों ने उन्हें धर दबोचा और जमकर धुनाई की.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
देश की जीडीपी में कम से कम 3% योगदान सहकारिता क्षेत्र का होगा- वित्तमंत्री सुरेश खन्ना
जनपद शाहजहांपुर में सहकारिता क्षेत्र में 12 सितंबर से शुरू होने वाले महा सदस्यता अभियान 2025 की शुरुआत नमो सभागार में हुई, जिसका उद्घाटन कैबिनेट वित्तमंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने किया. कार्यक्रम में नए बनाए गए सदस्यों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. वित्तमंत्री ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि कृषि और उससे जुड़े क्षेत्र सहकारिता में आते हैं, जो देश की जीडीपी में लगभग 25% योगदान देते हैं. उन्होंने कहा कि सहकारिता क्षेत्र को मजबूत करना आवश्यक है ताकि आम जनता की सेवा हो सके और देश के विकास में इसका योगदान बढ़े. इसी अवसर पर उन्होंने शाहजहांपुर के 10 नवनियुक्त आईटीआई अनुदेशकों को नियुक्त पत्र देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी और उनसे अपने कर्तव्यों को ईमानदारी से निभाने का आग्रह किया. वित्तमंत्री ने कहा कि आने वाले समय में देश की जीडीपी में कम से कम 3% योगदान सहकारिता क्षेत्र का होगा, जिससे विकास और समृद्धि सुनिश्चित होगी.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
जीएसटी में बड़े बदलावों से फिरोजाबाद में किसानों ने कहा बड़ी राहत मिली
जीएसटी परिषद की 56 वीं बैठक में केंन्द्रीय वित्तमंत्री ने जीएसटी की चार स्लैब वाली संरचना को समाप्त कर दो स्लैब वाली सरल प्रणाली को मंजूरी दी है. इससे फिरोजाबाद के किसान काफी खुश है. सरकार ने कृषि उपकरणों, उर्वरको, और कीटनाशकों पर टैक्स घटा कर पाँच फीसदी किया है, जिसका सीधा प्रभाव कृषि उत्पादों की लागत पर आयेगा. अभी तक ट्रैक्टर टायर और पुर्जे, रासायनिक उर्वरक बनाने के कच्चे माल जैसे सल्फ्यूरिक एसिड, नाइट्रिक एसिड, अमोनिया पर 18% टेक्स लगता है. अब इन सभी को 5% टैक्स सीमा मे रखा गया है. उपभोक्ताओं को जीएसटी सुधार का फायदा 22 सितंबर से मिलने लगेगा.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बहादरपुर गांव में कई परिवारों को मिले पक्के मकान
प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) ने ग्रामीण गरीबों के जीवन में बड़ा बदलाव लाया है. मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के बहादरपुर गांव में कई परिवारों को पक्के मकान मिले हैं. लाभार्थी लक्ष्मण, जो झाड़ू बनाकर गुजर-बसर करते थे, कहते हैं कि कभी सोचा नहीं था अपना घर होगा. सब्जी बेचने वाली गंगाबाई बताती हैं कि बारिश में कच्चे घर में रहना मुश्किल था, अब 2.5 लाख की सहायता से पक्का घर मिल रहा है.
इसी तरह जिले के घनश्याम महाजन, दिगंबर प्रजापति, लक्ष्मी, गणेश लोहरे और सखाराम जैसे कई लाभार्थी और गरीब परिवार आज सुरक्षित और सम्मानजनक जीवन जी रहे हैं. प्रधानमंत्री आवास योजना के जिला प्रभारी प्रवीण गुप्ता और सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने भी योजना को गरीबों की खुशहाली के लिये महत्वपूर्ण बताया. वहीं इस योजना ने जरूरतमंद परिवारों को स्थिरता और आत्मनिर्भरता की राह दिखाई है, जिसके लिये जरुरतमंद परिवारों ने केन्द्र सरकार और प्रधानमंत्री का आभार जताया है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
शासकीय आईटीआई में 'पहले आओ पहले पाओ' प्रवेश 10 सितंबर तक
मध्य प्रदेश के बैतूल जिले की शासकीय आईटीआई संस्थाओं में पहले आओ, पहले पाओ प्रवेश प्रक्रिया के तहत आवेदक 10 सितंबर तक प्रवेश ले सकेंगे. इस प्रक्रिया में ऑनलाइन पोर्टल पर पंजीयन और चॉइस फिलिंग करने के बाद आवंटन पत्र निकालकर संस्था में दस्तावेज सत्यापन एवं शुल्क जमा करना अनिवार्य है. यदि कोई आवेदक आवंटन के अगले दिन दोपहर 2 बजे तक प्रवेश नहीं लेता है तो उसकी चॉइस फिलिंग स्वतः निरस्त कर दी जाएगी.
नोडल प्राचार्य केशव सातपुते ने बताया कि जिले की विभिन्न आईटीआई संस्थाओं में कुछ सीटें रिक्त हैं. इनमें बैतूल आईटीआई में वुडवर्क टेक्नीशियन, महिला आईटीआई बैतूल में स्विंग टेक्नोलॉजी एवं स्टेनो अंग्रेजी, चिचोली आईटीआई में वेल्डर, भीमपुर आईटीआई में कॉस्मेटोलॉजी एवं टेक्नीशियन मैकेट्रोनिक्स, जबकि शाहपुर आईटीआई में वेल्डर एवं ड्रोन टेक्नीशियन ट्रेड शामिल हैं. उन्होंने बताया कि वुडवर्क टेक्नीशियन, वेल्डर एवं स्विंग टेक्नोलॉजी ट्रेड में आठवीं उत्तीर्ण विद्यार्थी भी प्रवेश के पात्र हैं. यदि आठवीं की अंकसूची उपलब्ध नहीं है तो दसवीं की अंकसूची से भी प्रवेश लिया जा सकता है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
छत्तीसगढ़ को अतिवृष्टि और बाढ़ में मदद करना हमारा दायित्व : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने छत्तीसगढ़ में अतिवृष्टि और बाढ़ से निर्मित स्थिति के संदर्भ में कहा है कि पड़ोसी राज्य की मदद करना हमारा दायित्व है. मध्यप्रदेश सरकार की ओर से मदद की भावना से 5 करोड रुपए की राशि और एक ट्रेन राहत सामग्री, छत्तीसगढ़ भेजी जा रही है. छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा सहित कई क्षेत्रों में बाढ़ से बहुत क्षति हुई है। छत्तीसगढ़ सरकार प्रभावित क्षेत्रों में नागरिकों की सहायता के लिए जिस तत्परता से कार्य कर रही है, वह सराहनीय है.
राज्य सरकार प्रदेश के आसपास के हालातों पर लगातार निगाह रख रही है. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने रविवार को अपने संदेश में यह बात कही. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सभी सरकारें परस्पर समन्वय और सहानुभूति के भाव से कठिनाई और परेशानी के समय में साथ-साथ हैं. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय को आश्वस्त किया कि मध्यप्रदेश सरकार सदैव उनके साथ है. मध्यप्रदेश की ओर से भविष्य में भी छत्तीसगढ़ को आवश्यकतानुसार सहायता और राहत उपलब्ध कराई जाएगी.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
CM योगी ने 1124 नवनियुक्त कर्मचारियों को बांटे नियुक्ति पत्र
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में 1112 कनिष्ठ सहायकों और 22 एक्सरे टेक्नीशियनों को नियुक्ति पत्र वितरित किए. उन्होंने इस अवसर पर कहा कि पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के तहत युवाओं को अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं.
सीएम योगी ने बांटे नियुक्ति पत्र, लोकभवन में हुआ कार्यक्रम GFX सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया वितरण युवाओं को दी नई जिम्मेदारी रोजगार सृजन की दिशा में बड़ा कदम योगी बोले- ईमानदारी व सेवा ही मूल मंत्र वीओ--मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अब युवाओं को बिना किसी सिफारिश और बिना किसी लेनदेन के नियुक्ति पत्र मिलता है. उन्हें नौकरी के लिए किसी से सिफारिश नहीं करनी पड़ती है. युवा अपनी योग्यता और दक्षता के आधार पर नौकरी पा रहे हैं.
-
Posted By: Kisan India
कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे पर किसान का अपमान करने का आरोप, बीजेपी का हमला तेज
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर एक वीडियो सामने आने के बाद बीजेपी ने किसानों के अपमान का आरोप लगाया है. भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने एक्स (Twitter) पर पोस्ट कर कहा कि खड़गे ने कर्नाटक के बाढ़ प्रभावित जिले कलबुर्गी में किसानों का अपमान किया. पूनावाला ने लिखा, “किसान का अपमान, सेना का अपमान, संविधान का अपमान… यही कांग्रेस की पहचान है.” बीजेपी का कहना है कि यह पहली बार नहीं है जब कांग्रेस ने किसानों की अनदेखी की हो. वहीं, खड़गे की ओर से इस विवाद पर अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
-
Posted By: Kisan India
मारकंडा नदी शांत हुई, पानी खतरे के निशान से 11 हजार क्यूसेक कम
करीब 15 दिन तक उग्र रूप दिखाने वाली मारकंडा नदी सोमवार सुबह 7:30 बजे शांत हो गई. शाहाबाद में नदी का बहाव 14,007 क्यूसेक दर्ज किया गया, जो खतरे के निशान 25,000 क्यूसेक से लगभग 11 हजार क्यूसेक कम है.
नदी के शांत होने से बाढ़ का दंश झेल रहे ग्रामीणों और प्रशासन दोनों को राहत मिली है. पिछले सप्ताह नदी का जलस्तर 36 हजार क्यूसेक तक पहुंच गया था, जिससे शाहाबाद, इस्माईलाबाद और पिहोवा के करीब 60,000 एकड़ फसल जलमग्न हो गई थी. गांव कठवा, तगौर और अजमतपुर शहीद भी बाढ़ की चपेट में आए थे.
-
Posted By: Kisan India
जयपुर में एम्स जैसा रिम्स बनेगा, आज विधानसभा में विधेयक पेश
राजस्थान सरकार जयपुर में एम्स (AIIMS) की तर्ज पर सुपर स्पेशियलिटी संस्थान ‘रिम्स’ (राजस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस) की स्थापना कर रही है. इस 40 एकड़ क्षेत्र में बने संस्थान में आधुनिक चिकित्सा सुविधाएँ और उच्च स्तरीय शिक्षा मिलेगी. पात्र मरीजों को मुफ्त इलाज की सुविधा भी दी जाएगी.
आज विधानसभा में ‘राजस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, जयपुर विधेयक 2025’ पेश किया जाएगा. रिम्स में कार्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, न्यूरोसर्जरी, यूरोलॉजी, प्लास्टिक सर्जरी, एंडोक्राइनोलॉजी, नेफ्रोलॉजी और कई नई सब-स्पेशियलिटी विभागों की सुविधा होगी. यह संस्थान राज्य के स्वास्थ्य सुधार, नवाचार और सुपर-स्पेशियलिटी सेवा के लिए एक स्वायत्त विश्वविद्यालय स्तर का संस्थान होगा. सरकारी नीतियों के तहत पात्र मरीजों को मुफ्त उपचार मिलेगा और अन्य सरकारी अस्पतालों का भार कम होगा.
-
Posted By: Kisan India
काली मंदिर टनल के पास भूस्खलन, रेलवे ट्रैक पर मलबा गिरने से ट्रेनों की आवाजाही बंद
हरिद्वार में भीमगोड़ा काली मंदिर टनल के पास सुबह अचानक भूस्खलन हुआ. पहाड़ का एक हिस्सा टूटकर नीचे गिरा और रेलवे ट्रैक पर भारी मात्रा में मलबा आ गया. इससे हरिद्वार-देहरादून-ऋषिकेश रूट पर ट्रेनें रुक गई हैं.
रेलवे की टीम मौके पर पहुँचकर मलबा हटाने का काम शुरू कर चुकी है. इस दौरान देहरादून और ऋषिकेश जाने वाली ट्रेनों को हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया है. जानकारी के अनुसार, यहां पिछले 5 अगस्त को भी भारी भूस्खलन हुआ था, जिसमें दो बाइक सवार बाल-बाल बचे थे और ट्रेनों की आवाजाही कई घंटे बंद रही थी. किया जाएगा.
-
Posted By: Kisan India
पंजाब के स्कूल-कॉलेज छात्रों के लिए मंगलवार से खुलेंगे
पंजाब सरकार ने बताया कि बाढ़ के कारण बंद किए गए सभी स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय 9 सितंबर से छात्रों के लिए फिर से खुल जाएंगे. शिक्षा मंत्री हरजोत बैन्स ने रविवार को कहा कि सरकारी, प्राइवेट और एडेड सभी स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय इस दिन से संचालन शुरू करेंगे.
उन्होंने बताया कि 8 सितंबर को सभी सरकारी स्कूल छात्रों के लिए बंद रहेंगे, लेकिन शिक्षक स्कूल में उपस्थित रहकर सफाई और निरीक्षण करेंगे. अगर किसी स्कूल या कॉलेज को बाढ़ प्रभावित पाया जाता है, तो उसके बंद होने का निर्णय संबंधित डिप्टी कमिश्नर करेंगे. शिक्षक स्कूल की बिल्डिंग की पूरी जांच करेंगे और किसी भी समस्या या खराबी को तुरंत जिला इंजीनियरिंग विभाग और डिप्टी कमिश्नर को रिपोर्ट
-
Posted By: Kisan India
प्रधानमंत्री मोदी कल पंजाब जाएंगे, बाढ़ की स्थिति का करेंगे जायजा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल बाढ़ प्रभावित पंजाब का दौरा करेंगे. पंजाब भाजपा अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने सोशल मीडिया पोस्ट में इसकी पुष्टि की है. जाखड़ ने बताया कि प्रधानमंत्री बाढ़ की गंभीर स्थिति को लेकर चिंतित हैं और मैदान में जाकर स्थिति का जायजा लेकर मदद सुनिश्चित करेंगे. पंजाब में अब धीरे-धीरे स्थिति नियंत्रित हो रही है. अब तक इस बाढ़ में 46 लोगों की मौत हो चुकी है. भारतीय सेना, सीमा सुरक्षा बल (BSF) और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) के विशेषज्ञों के साथ स्थानीय लोग राहत और बचाव कार्यों में जुटे हैं.
लगभग 2000 गाँव और 3.87 लाख से अधिक लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्रालय के ‘माय भारत आपदा मित्र’ भी प्रभावित जिलों में लोगों की मदद कर रहे हैं. राज्य सरकार ने कहा है कि मंगलवार से जिले की स्थिति के अनुसार सभी स्कूल और कॉलेज खोल दिए जाएंगे.
-
Posted By: Kisan India
गंगा, यमुना और चंबल का जलस्तर तीसरी बार खतरे के पार, हजारों लोग प्रभावित
कानपुर और आसपास के जिलों में मधुमक्खी पालन, यमुना, रामगंगा और चंबल नदियों का जलस्तर तीसरी बार खतरे के निशान से ऊपर चला गया है. कानपुर देहात के मूसानगर में 13 गांवों का संपर्क कट गया है, जिससे करीब 12 हजार लोग प्रभावित हैं. कन्नौज में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से 50 सेंटीमीटर ऊपर पहुंच गया है और कटरी क्षेत्र के 60 से अधिक गांव जलमग्न हो गए हैं. प्रशासन ने प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव कार्य तेज कर दिया है.
-
Posted By: Kisan India
पीलीभीत: नदी से निकला मगरमच्छ, ग्रामीणों ने पकड़कर वन विभाग को सौंपा
पीलीभीत के ग्राम गजरौला कला सहराई में बारिश और नदी-नालों के उफान के बीच शनिवार रात को एक मगरमच्छ गली में आ गया. बहते पानी के बीच मगरमच्छ को देखकर ग्रामीणों में दहशत फैल गई, लेकिन कुछ साहसी लोगों ने हिम्मत दिखाई और रस्सियों से मगरमच्छ को बांध लिया. ग्रामीणों की तत्परता से सामाजिक वानिकी टीम को तुरंत सूचना दी गई. रात करीब 11 बजे वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तब तक मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़ लिया गया था. इसके बाद वन विभाग ने मगरमच्छ को अपने साथ ले जाकर सुरक्षित स्थान पर छोड़ा.
-
Posted By: Kisan India
यमुना का जलस्तर खतरे से नीचे, राहत तो मिली लेकिन बीमारियों का खतरा बरकरार
दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान 205.33 मीटर से नीचे आ गया है और पानी तेजी से कम हो रहा है. हथिनीकुंड और ओखला बैराज से पानी छोड़े जाने के बावजूद जनजीवन धीरे-धीरे सामान्य होने लगा है. बाढ़ प्रभावित इलाके जैसे यमुना बाजार और मॉनेस्ट्री मार्केट में अब लोग पानी से बचा हुआ सामान निकालने लगे हैं. हालांकि राहत शिविरों में मच्छरजनित बीमारियों का खतरा बढ़ गया है और भोजन, पीने के पानी व चिकित्सा सुविधाओं की कमी लोगों के लिए चुनौती बनी हुई है. प्रशासन ने छिड़काव और बचाव के उपाय शुरू किए हैं, ताकि लोग सुरक्षित रहें और संक्रमण का खतरा कम किया जा सके.
-
Posted By: Kisan India
कठुआ में बाढ़ प्रभावित गांव में पहली बार ड्रोन से पहुंची राहत सामग्री
जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के चिल्ला गांव में हाल ही में हुई मूसलाधार बारिश और अचानक आई बाढ़ के बाद संपर्क मार्ग कट जाने के कारण गांव पूरी तरह से अलग हो गया था. इस चुनौती से निपटने के लिए जिला प्रशासन और भारतीय सेना ने पहली बार भारी-भरकम ड्रोन का इस्तेमाल किया. ड्रोन के जरिए 15 से अधिक परिवारों तक राशन, खाना पकाने का तेल और अन्य जरूरी सामान पहुंचाया गया. कठुआ के कमिश्नर राजेश शर्मा ने कहा कि यह अभियान संकट में किसी भी प्रभावित परिवार को अकेला न छोड़ने के संकल्प का हिस्सा है.
-
Posted By: Kisan India
गुजरात में धरोई बांध से भारी पानी छोड़ा, अहमदाबाद के निचले इलाके खतरे में
गुजरात में धरोई बांध और लाकरोदा वीयर से भारी मात्रा में पानी छोड़े जाने के कारण अहमदाबाद के निचले इलाकों में हालात गंभीर हो गए हैं. पिछले दो दिनों की भारी बारिश के बाद बांधों में जलस्तर बढ़ गया, जिसके चलते अधिकारियों ने धरोई बांध से लगभग 95,000 क्यूसेक और लाकरोदा वीयर से 90,000 क्यूसेक पानी छोड़ा. इसके असर से साबरमती नदी का निचला सैरगाह पानी में डूब गया और वासना बैराज के 27 द्वार खोलने पड़े. प्रशासन ने लाउडस्पीकर से अलर्ट जारी किया और पुलिस वैन के माध्यम से लोगों को नदी से दूर रहने की चेतावनी दी जा रही है, ताकि किसी तरह की आपदा से बचा जा सके.
-
Posted By: Kisan India
हिमाचल में मॉनसून का कहर: 4,000 करोड़ से ज्यादा का नुकसान, 366 मौतें
हिमाचल प्रदेश में इस साल मॉनसून ने कहर बरपाया है. 20 जून से 7 सितंबर तक भारी बारिश, अचानक बाढ़, भूस्खलन और बादल फटने की घटनाओं से राज्य को लगभग 4,080 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. इस दौरान 366 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें 203 मौतें बारिश से जुड़ी घटनाओं के कारण हुईं—42 भूस्खलन, 17 बादल फटने और 9 अचानक बाढ़ से. सड़क दुर्घटनाओं में 163 लोगों की जान गई, जबकि 41 लोग अभी भी लापता हैं. प्रशासन और बचाव दल प्रभावित इलाकों में राहत कार्यों में जुटे हैं, और लोगों को सतर्क रहने तथा नदी, नाले या भूस्खलन वाले क्षेत्रों से दूर रहने की सलाह दी गई है.
-
Posted By: Kisan India
हिमाचल में बारिश से राहत, लेकिन 5 जिलों में वज्रपात का अलर्ट
हिमाचल प्रदेश में आज भारी बारिश से राहत जरूर मिलेगी, लेकिन खतरा अभी भी पूरी तरह टला नहीं है. मौसम विभाग ने कांगड़ा, शिमला, मंडी, सिरमौर और कुल्लू जिलों के लिए आकाशीय बिजली और वज्रपात की चेतावनी जारी की है. प्रशासन ने लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रहने और सावधानी बरतने की अपील की है. बीते दिनों राज्य में भारी बारिश और बादल फटने जैसी घटनाओं ने तबाही मचाई थी, जिसमें अब तक 300 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है. कई इलाकों में भूस्खलन और सड़कों के बाधित होने से जनजीवन अब भी पूरी तरह सामान्य नहीं हो पाया है.
-
Posted By: Kisan India
पंजाब में बारिश से राहत लेकिन बाढ़ का संकट बरकरार, जारी है रेस्क्यू ऑपरेशन
पंजाब में आज लोगों को बारिश से थोड़ी राहत मिलेगी. लगातार हो रही बरसात के थमने से नदियों के जलस्तर में कमी आने की उम्मीद है. हालांकि, बाढ़ की वजह से लोगों की मुश्किलें कम नहीं हुई हैं. कई गांव अब भी पानी में डूबे हुए हैं और हजारों लोग सुरक्षित ठिकानों पर जाने को मजबूर हैं. एनडीआरएफ और प्रशासन की टीमें लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही हैं ताकि फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला जा सके. राहत सामग्री भी प्रभावित इलाकों में पहुंचाई जा रही है.
-
Posted By: Kisan India
गुजरात में फिर बरसी आफत, साबरमती उफान पर और कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
गुजरात में बारिश ने हालात एक बार फिर बिगाड़ दिए हैं. अहमदाबाद और उसके आसपास के जिलों में लगातार हो रही तेज बरसात से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. कई जगहों पर पानी घरों के अंदर तक घुस गया है और लोग सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने को मजबूर हैं. प्रशासन और एनडीआरएफ की टीमें राहत और रेस्क्यू का काम कर रही हैं. भारी बारिश से साबरमती नदी उफान पर है और किनारे के इलाकों में खतरा बढ़ गया है. मौसम विभाग ने आज (8 सितंबर) के लिए भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की है.
-
Posted By: Kisan India
मध्य प्रदेश में आज राहत, भारी बारिश से मिलेगी छुट्टी
मध्य प्रदेश में आज बारिश से लोगों को राहत मिलने वाली है. मौसम विभाग ने यहां किसी भी तरह की चेतावनी जारी नहीं की है. यानी फिलहाल तेज बारिश या वज्रपात का खतरा नहीं रहेगा. हालांकि बीते दिनों हुई झमाझम बारिश ने कई जिलों में जलभराव और फसलों को नुकसान जरूर पहुंचाया है. लोगों को उमस का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन बरसात से मिली यह राहत आम जनजीवन को कुछ हद तक पटरी पर ला सकती है.
-
Posted By: Kisan India
उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट, नैनीताल-पौड़ी समेत 4 जिलों में बढ़ सकता है खतरा
उत्तराखंड में आज मौसम विभाग ने चार जिलों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. नैनीताल, बागेश्वर, पौड़ी गढ़वाल और रुद्रप्रयाग में आसमान से बरसती आफत लोगों की मुश्किलें बढ़ा सकती है. इन इलाकों में भूस्खलन और नदियों के उफान का खतरा बना हुआ है. प्रशासन ने यात्रियों और स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और सुरक्षित स्थानों पर ही ठहरें. चारधाम यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं को भी मौसम की स्थिति पर नजर रखने की सलाह दी गई है.
-
Posted By: Kisan India
राजस्थान में मूसलाधार बारिश का अलर्ट, कई जिलों में बिगड़ सकते हैं हालात
राजस्थान में आज मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दी है. आईएमडी के मुताबिक राजसमंद, जैसलमेर, जालोर, सिरोही, उदयपुर, डूंगरपुर, पाली, जोधपुर और बाड़मेर जिलों में मूसलाधार बारिश होने की संभावना है. तेज बारिश से निचले इलाकों में पानी भर सकता है और सड़क यातायात पर असर पड़ सकता है. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक बाहर न निकलें और बारिश के दौरान नदी-नालों के पास जाने से बचें.
-
Posted By: Kisan India
बिहार में काले बादलों का डेरा, 9 सितंबर से भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट
बिहार में आज (8 सितंबर) से आसमान पर काले बादलों का डेरा बना रहेगा. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 9 सितंबर से राज्य में कई जगहों पर भारी बारिश और वज्रपात का खतरा रहेगा. खासकर पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, कटिहार, पूर्णिया, वैशाली, सिवान, मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर जैसे जिलों में लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है. इस दौरान बिजली गिरने और जलभराव की घटनाओं से बचने के लिए प्रशासन ने ग्रामीण और शहरी इलाकों के लोगों को सुरक्षित जगहों पर रहने की सलाह दी है.
-
Posted By: Kisan India
उत्तर प्रदेश में तीन दिन तक झमाझम बारिश का अलर्ट, कई जिलों में गरज-चमक के साथ बरसेंगे बादल
उत्तर प्रदेश में आज से लेकर 10 सितंबर तक बारिश का दौर तेज रहने वाला है. मौसम विभाग ने झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया है. पश्चिमी यूपी के कई जिलों में बादल गरजते हुए बरस सकते हैं, वहीं पूर्वी यूपी के कुछ इलाकों में भी जोरदार बारिश की संभावना है. खासतौर पर दिल्ली से सटे जिलों — नोएडा, गाजियाबाद और बागपत के लिए विशेष चेतावनी दी गई है. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि बारिश के दौरान जलभराव और बिजली गिरने से सावधान रहें और सुरक्षित जगहों पर ही ठहरें.
-
Posted By: Kisan India
दिल्ली में अगले पांच दिन धूप, बारिश और उमस का मिलेगा मिला-जुला असर
दिल्ली-एनसीआर का मौसम एक बार फिर करवट ले रहा है. आज (8 सितंबर) बारिश की लगभग 88% संभावना जताई गई है और तापमान करीब 35 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहने के संकेत मिल रहे हैं. हालांकि 9 और 10 सितंबर को राहत मिलेगी और धूप खिली रहेगी, लेकिन सप्ताह के बीच यानी 11 और 12 सितंबर को बादल फिर लौट सकते हैं. वहीं, 13 सितंबर को छिटपुट बरसात का दौर शुरू हो सकता है. मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि अचानक बदलते मौसम को देखते हुए सावधानी बरतें और बारिश के दौरान जलभराव वाले इलाकों से दूरी बनाए रखें.