किसानों को बुवाई के लिए उत्तर प्रदेश सरकार उन्नत किस्म के बीजों को आधे रेट पर दे रही है. सरसों का बीज जो 10 हजार रुपये प्रति क्विंटल कीमत का है उसे आधे रेट पर किसानों को दिया जा रहा है. वहीं, 10 लाख किसानों को सरकार मुफ्त में ये बीज दे रही है. किसानों को बीज पाने के लिए विभाग की वेबसाइट या कार्यालय में पंजीकरण कराना अनिवार्य किया गया है. अगर आप लकी हुए और आपका नाम 10 लाख लोगों की लिस्ट में आया तो आपको मुफ्त में बीज मिलेंगे, अगर नहीं तो आधे रेट पर बीजों को आप खरीद पाएंगे.
मुफ्त बीज पाने के लिए पोर्टल पर करना होगा आवेदन
रबी सीजन में फसलों के उन्नत बीजों की उपलब्धता के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों को मुफ्त बीज देने का निर्णय लिया है. विभागीय पोर्टल agridarshan.up.gov.in पर आवेदन करने वाले किसानों में से लॉटरी के जरिए चुने जाने वाले 10 लाख किसानों को उन्नत किस्मों के बीजों को मुफ्त दिया जाएगा. जबकि, बाकी किसानों को 50 फीसदी छूट पर बीज उपलब्ध कराए जाएंगे. किसानों को गेहूं, जौ, चना, सरसों समेत अन्य रबी फसलों के बीज दिए जाएंगे.
ऑनलाइन लॉटरी के जरिए लकी 10 लाख किसानों को मुफ्त मिलेंगे बीज
उत्तर प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रदेश सरकार राज्य के 10 लाख से अधिक किसानों को ऑनलाइन आवेदन पर लाटरी के माध्यम से मुफ्त मिनीकिट उपलब्ध करा रही है. वहीं, बाकी किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान पर किसान कल्याण केन्द्र (उप्र कृषि विभाग के बीज गोदाम) पर आधारीय और प्रमाणित उत्कृष्ट बीज (गेहूं, चना, मसूर, दालवाली मटर, सरसों आदि के बीज आधे दाम पर किसानों को जोत के आवश्यकता के अनुसार उपलब्ध करा रही है.
- पीएम फसल बीमा योजना में बड़ा घोटाला, जालसाजों ने 5 करोड़ रुपये हड़पे.. 26 पर एक्शन और एक सस्पेंड
- प्रदूषण से 2022 में 17 लाख भारतीयों की मौत, पराली बनी वजह या कोई और है कारण, यहां जानिए
- आठवें वेतन आयोग से कितनी बढ़ेगी सैलरी? वेतन दोगुना होगा या भत्ते बढ़ेंगे.. जानिए पूरा गणित
- 60 फीसदी छोटे किसानों तक नहीं पहुंच पा रही वित्तीय मदद, पैसा हासिल करना बन रहा चुनौती
गेहूं, सरसों, तोरई समेत 8 फसलों के बीजों के दाम
उत्तर प्रदेश सरकर 8 फसलों, प्रजातियों के बीजों पर अनुदान दे रही है. इसमें गेहूं (सामान्य प्रजातियां) और गेहूं डीबीडब्ल्यू के लिए बिक्री दर 4680 रुपये प्रति क्विंटल है, जिस पर सरकारी अनुदान 2340 रुपये है और किसान को केवल 2340 रुपये देने होंगे. तोरिया बीज की बिक्री दर सर्वाधिक 11147 रुपये है, जिस पर 5500 रुपये का अनुदान सरकार देगी और 5647 रुपये का किसान को देना है.
राई, सरसों बीज का बिक्री मूल्य 10317 रुपये है, जिस पर सरकार 5153 रुपये की छूट दे रही है और यह बीज किसान को 5164 रुपये प्रति क्विंटल में मिलेगा. इसी तरह चना (समस्त प्रजातियां) के बीज का विक्रय दर 10320 रुपये है, जिस पर 5160 रुपये का अनुदान और कृषक अंश भी 5160 रुपये है. मसूर का विक्रय दर 11048 रुपये है, जिस पर अनुदान 5523 रुपये और कृषक अंश 5525 रुपये है. जौ बीज की विक्रय दर 7093 रुपये है, जिस पर अनुदान 3574 रुपये और कृषक अंश 3519 रुपये है.

बीजों की सही ढंग से बुवाई करें किसान – कृषि मंत्री
कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने किसानों से अपील की है कि वे नए बीज का समुचित स्टॉक, सही ढंग से बुवाई और पक्षियों एवं अन्य जीवों से बचाव की उचित देखरेख करें ताकि बीज का अच्छा अंकुरण हो सके. किसानों से अपील की है कि वे सरकार द्वारा 50 प्रतिशत अनुदान पर दिए जा रहे बीजों के लिए कोई भी अतिरिक्त मूल्य का भुगतान न करें. उन्होंने कहा कि प्रदेश में खाद की भी कोई कमी नहीं है. सभी 75 जिलों में पर्याप्त मात्रा में डीएपी, एनपीके, एसएसपी, पोटाश उपलब्ध है.