Top 20 News Today: कपास बिक्री के लिए ऐप पर रजिस्ट्रेशन, दिल्ली ब्लास्ट को सरकार ने आतंकी घटना माना, दिनभर की बड़ी खबरों की लिस्ट देखें

Latest Agriculture News in Hindi: मौसम विभाग ने कहा है कि तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में कुछ स्थानों पर तेज बारिश होगी. विभाग ने यह भी कहा है कि अगले तीन दिनों तक दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़, पूर्वी राजस्थान और छत्तीसगढ़ में शीतलहर की स्थिति बनी रहने की संभावना है.

Agriculture News in Hindi: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार दिल्ली में साल का पहला "गंभीर" वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 428 तक पहुंच गया. पिछले कई दिनों से "बेहद खराब" श्रेणी में रही वायु गुणवत्ता मंगलवार सुबह-सुबह "गंभीर" श्रेणी में पहुंच गई क्योंकि स्थिर मौसम और स्थानीय उत्सर्जन ने प्रदूषण के स्तर में वृद्धि में योगदान दिया. सीपीसीबी के आंकड़ों के अनुसार शहर की वायु गुणवत्ता पिछली बार दिसंबर 2024 में इतनी खराब थी.

नोएडा | Updated On: 12 Nov, 2025 | 09:15 PM
The liveblog has ended.
  • Posted By: रिजवान नूर खान

    12 Nov 2025 08:44 PM (IST)

    दिल्ली ब्लास्ट को सरकार ने आतंकी घटना माना, मृतकों को कैबिनेट मीटिंग में दी गई श्रद्धांजलि 

    दिल्ली ब्लास्ट को सरकार ने आतंकी घटना माना और ब्लास्ट में मारे गए लोगों को कैबिनेट मीटिंग में श्रद्धांजलि दी गई. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आज 10 नवंबर की दिल्ली आतंकी घटना की निंदा करते हुए एक प्रस्ताव पारित किया और पीड़ितों के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की.

    केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा पढ़े गए प्रस्ताव में कहा, "देश ने 10 नवंबर को लाल किले के पास एक कार विस्फोट के माध्यम से राष्ट्र-विरोधी ताकतों द्वारा अंजाम दी गई एक जघन्य आतंकवादी घटना देखी है. मंत्रिमंडल निर्देश देता है कि घटना की जांच अत्यंत तत्परता और पेशेवर तरीके से की जाए, ताकि अपराधियों, उनके सहयोगियों और उनके प्रायोजकों की पहचान की जा सके और उन्हें बिना किसी देरी के न्याय के कटघरे में लाया जा सके."

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    12 Nov 2025 08:01 PM (IST)

    पश्चिम बंगाल में 42,000 बूथ लेवल अधिकारी कर रहे हैं काम- सुवेंदु अधिकारी

    पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि भाजपा के 42,000 बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) काम कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि पार्टी ने 13,25,000 ऐसे मतदाताओं की रिपोर्ट, जिनके नाम दो या तीन बार वोटर लिस्ट में दर्ज हैं, दस्तावेजों सहित चुनाव कार्यालय को सौंप दी है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    12 Nov 2025 07:43 PM (IST)

    भाजपा नेता अग्निमित्रा पॉल ने SIR पर दिया बड़ा बयान, कही ये बात

    भाजपा नेता अग्निमित्रा पॉल ने SIR पर कहा, "जो वास्तविक मतदाता हैं, उनको हटाया नहीं जाएगा. जो भारत के नागरिक हैं, उनको (मतदाता सूची से) हटाया नहीं जाएगा चाहे वो कोई भी धर्म का हो लेकिन जो भारत का रहने वाला नहीं है, जो बाहर से आए हैं, उनको हम (मतदाता सूची में) नहीं रहने देंगे...यह बात हम बोल रहे हैं..."

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    12 Nov 2025 07:27 PM (IST)

    सीएफएसएल टीम खंडावली गांव पहुंची, इकोस्पोर्ट DL 10 CK 0458 से जुड़ा मामला

    सीएफएसएल टीम खंडावली गांव पहुंची, जहां फरीदाबाद पुलिस ने लाल रंग की इकोस्पोर्ट DL 10 CK 0458 को जब्त किया है, जिसके दिल्ली विस्फोट मामले में मुख्य संदिग्ध डॉ. उमर उन नबी से जुड़े होने का संदेह है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    12 Nov 2025 07:10 PM (IST)

    प्राचीन फसलों की किस्मों लेकर शिवराज सिंह चौहान का बड़ा बयान

    केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि भारत में कई प्राचीन फसलों की किस्में थीं, जो पोषण के लिहाज से बेहद फायदेमंद थीं. लेकिन समय के साथ ये लगभग खत्म होती जा रही थीं. उन्होंने कहा कि ऐसे समय में हमारे मेहनती किसानों ने इन किस्मों को बचाने का काम किया है, जिसके लिए वे बधाई के पात्र हैं. केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि बीज किसान का मौलिक अधिकार है, क्योंकि बीज के बिना खेती असंभव है. उन्होंने कहा कि आज नई-नई बीज किस्में आ रही हैं और किसान बीज बदलने लगे हैं. लेकिन यह भी जरूरी है कि पुराने और नए बीजों के बीच सही संतुलन बनाया जाए, ताकि परंपरागत और आधुनिक दोनों किस्में टिक सकें.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    12 Nov 2025 06:49 PM (IST)

    रक्तदान शिविर पूरे राज्य में आज से 28 नवंबर तक चलेगा- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

    झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कैबिनेट बैठक पर कहा, "आज कैबिनेट बैठक था और स्वास्थ्य विभाग के तरफ ब्लड डोनेशन कैंप का भी आयोजन हुआ. आज हम भी रक्तदान शिविर का हिस्सा बने. रक्तदान भी किया...तो ये रक्तदान शिविर पूरे राज्य में आज से लेकर 28 तारीख तक ये अभियान चलेगा. रक्तदान का ये लंबा करवा चलेगा और इस रक्तदान से जरूरतमंदों को सहायता पहुंचाई जाएगी..."

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    12 Nov 2025 06:30 PM (IST)

    दिल्ली ब्लास्ट: फरीदाबाद पुलिस ने लाल रंग की इकोस्पोर्ट DL 10 CK 0458 को किया जब्त

    फरीदाबाद पुलिस ने लाल रंग की इकोस्पोर्ट DL 10 CK 0458 को पकड़ा है, जिसके दिल्ली ब्लास्ट मामले के मुख्य संदिग्ध डॉ. उमर उन नबी से जुड़े होने का संदेह है. यह खंदावली गांव के पास खड़ी मिली. पुलिस प्रवक्ता

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    12 Nov 2025 06:17 PM (IST)

    बंपर वोटिंग होती है तो वो परिवर्तन होता है- भूपेश बघेल

    कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कहा, "यह विरोधाभास है कि अगर बंपर वोटिंग होती है, तो वो परिवर्तन के लिए ही होती है और बिहार में ऐतिहासिक वोटिंग हुई है, तो यह निश्चित रूप से परिवर्तन के लिए है इसका और कोई दूसरा कारण नहीं हो सकता…"

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    12 Nov 2025 05:54 PM (IST)

    CM योगी ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का दौरा किया, सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक और अन्य कैबिनेट मंत्रियों ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का दौरा किया और सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    12 Nov 2025 05:42 PM (IST)

    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बोत्सवाना के खनिज और ऊर्जा मंत्री बोगोलो केनेवेंडो के साथ डायमंड ट्रेडिंग कंपनी का दौरा किया

    भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बोत्सवाना के खनिज और ऊर्जा मंत्री बोगोलो केनेवेंडो के साथ डायमंड ट्रेडिंग कंपनी का दौरा किया.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    12 Nov 2025 05:25 PM (IST)

    फरीदाबाद आतंकी मॉड्यूल मामले की जांच के लिए जांच एजेंसियां ​​अल फलाह विश्वविद्यालय पहुंचीं

    फरीदाबाद आतंकी मॉड्यूल मामले की जांच के लिए जांच एजेंसियां ​​अल फलाह विश्वविद्यालय पहुंचीं.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    12 Nov 2025 05:08 PM (IST)

    PM मोदी ने LNJP अस्पताल जाकर दिल्ली विस्फोट में घायल हुए लोगों से मुलाकात की

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने LNJP अस्पताल जाकर दिल्ली विस्फोट में घायल हुए लोगों से मुलाकात की. (सोर्स-डीडी)

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    12 Nov 2025 04:52 PM (IST)

    एग्जिट पोल हमेशा सही नहीं होते, बिहार में बदलाव की स्थिति हमने देखी थी- सचिन पायलट

    कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने बिहार विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल पर कहा, "...एग्जिट पोल हमेशा सही नहीं होते...बदलाव की स्थिति हमने देखी थी, राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने मेहनत की। महागठबंधन की स्थिति मजबूत है। मुझे विश्वास है कि बिहार में 14 नवंबर को महागठबंधन की सरकार बनेगी…"

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    12 Nov 2025 04:33 PM (IST)

    मुझे एग्जिट पोल पर भरोसा नहीं है, उम्मीद है कि महागठबंधन जीतेगा- डीके शिवकुमार

    कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने बिहार विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल पर कहा, "मुझे एग्जिट पोल पर भरोसा नहीं है...हमें उम्मीद है कि महागठबंधन जीतेगा..."

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    12 Nov 2025 04:15 PM (IST)

    जनता ने बदलाव के लिए वोट दिया है और बिहार में बदलाव जरूर आएगा- अखिलेश यादव

    समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के एग्जिट पोल को लेकर कहा कि जनता ने बदलाव के लिए वोट दिया है और बिहार में बदलाव जरूर आएगा. उनका कहना है कि तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी जानबूझकर एग्जिट पोल करवा रही है ताकि INDIA गठबंधन को रोक सके.  पहले SIR के जरिए बेमानी करने की कोशिश की गई और अब अधिकारियों के माध्यम से माहौल बनाकर यही काम दोबारा किया जा रहा है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    12 Nov 2025 04:04 PM (IST)

    2 चावल मिलों में धान की फर्जीवाड़ा, 2 कर्मचारी निलंबित

    हरियाणा के करनाल स्थित असंध ब्लॉक में दो और चावल मिलों की जांच में पेडा की कमी सामने आई है. HAFED और CM फ्लाइंग स्क्वॉड की टीम ने भौतिक सत्यापन के दौरान करीब 25,000 क्विंटल धान की कमी पाई. HAFED के जिला प्रबंधक किर्पाल दास ने दोनों मिलों के खिलाफ असंध पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. फिलहाल एफआईआर दर्ज नहीं हुई है. इस मामले में दो HAFED कर्मचारियों अशोक कुमार (फील्ड इंस्पेक्टर-कम-स्टोर कीपर) और सुरिंदर कुमार (सीनियर मैनेजर)  को निलंबित कर दिया गया है।

    पहले 5 नवंबर को, तब के DM अमित शर्मा को Radhe Radhe Rice Mill और Agarwal Rice Mill में 15,500 और 8,910 क्विंटल की कमी पाए जाने के बाद निलंबित किया गया था. नए DM किर्पाल दास के अधीन दोबारा सत्यापन किया गया, जिसने कमियों की पुष्टि की. CM फ्लाइंग स्क्वॉड ने 5 नवंबर को Radhe Radhe Rice Mill का पुनः सत्यापन किया और वही कमी पाई.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    12 Nov 2025 03:43 PM (IST)

    प्याज की कीमत में गिरावट, लागत नहीं निकाल पा रहे किसान

    मध्य प्रदेश में प्याज की कीमतों में तेजी से गिरावट आई है, जिससे किसान अपनी लागत भी नहीं निकाल पा रहे हैं. साथ ही कई किसानों को भारी नुकसान उठाकर प्याज बेचना पड़ रहा है. कहा जा रहा है कि रतलाम कृषि मंडी में प्याज की औसत कीमत करीब 600 रुपये प्रति क्विंटल है, यानी लगभग 6 रुपये प्रति किलो. वहीं, कुछ प्याज की न्यूनतम कीमत सिर्फ 200 रुपये प्रति क्विंटल है यानी 2 रुपये प्रति किलो.ऐसे में किसानों ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    12 Nov 2025 03:27 PM (IST)

    दिल्ली ब्लास्ट: लाल रंग की फोर्ड इको स्पोर्ट कार की तलाश के लिए अलर्ट जारी

    दिल्ली कार विस्फोट मामला | दिल्ली के सभी पुलिस थानों, पुलिस चौकियों और सीमा चौकियों को लाल रंग की फोर्ड इको स्पोर्ट कार की तलाश के लिए अलर्ट कर दिया गया है. जांच में पता चला है कि संदिग्धों के पास हुंडई i20 के अलावा एक और कार भी थी. दिल्ली पुलिस की 5 टीमें कार की तलाश कर रही हैं. उत्तर प्रदेश और हरियाणा की पुलिस को भी लाल रंग की कार के बारे में अलर्ट कर दिया गया है: दिल्ली पुलिस

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    12 Nov 2025 03:12 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर में सौर ऊर्जा: 5,400 घरों को 'शून्य' बिजली बिल, 83,500 घरों को कवर करने का टारगेट

    जम्मू: (12 नवंबर) अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि जम्मू-कश्मीर में 13,600 से ज़्यादा रूफटॉप सोलर सिस्टम लगाए गए हैं, जिनमें से 5,400 से ज़्यादा घरों को "शून्य बिजली बिल" मिल रहे हैं। उन्होंने आगे बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में 83,500 घरों को कवर करने का लक्ष्य रखा गया है. जम्मू-कश्मीर में प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ़्त बिजली योजना की प्रगति की समीक्षा के लिए मुख्य सचिव अटल डुल्लू की अध्यक्षता में हुई एक उच्च-स्तरीय बैठक में यह जानकारी दी गई.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    12 Nov 2025 03:10 PM (IST)

    प्रधानमंत्री मोदी ने एलएनजेपी अस्पताल में लाल किला विस्फोट में बचे लोगों से मुलाकात की

    नई दिल्ली: (12 नवंबर) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को एलएनजेपी अस्पताल का दौरा किया और इस सप्ताह की शुरुआत में हुए लाल किला विस्फोट में बचे लोगों से मुलाकात की. घायलों का इलाज चल रहे अस्पताल और उसके आसपास भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. अधिकारियों ने बताया कि भूटान से उतरने के बाद प्रधानमंत्री सीधे एलएनजेपी अस्पताल गए और विस्फोट में घायल हुए लोगों से मिले.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    12 Nov 2025 02:55 PM (IST)

    SIR इसलिए हो रहा है ताकि नौजवान नौकरी ना मांगने लगें- अखिलेश यादव

    लखनऊ, उत्तर प्रदेश: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "बेरोजगारी बढ़ती जा रही है. SIR इसलिए हो रहा है ताकि नौजवान नौकरी ना मांगने लगें. राजनीतिक कार्यकर्ता रोजगार की बात ना करें इसलिए SIR कर दिया. जैसे ही SIR खत्म होगा पंचायत का चुनाव करा देंगे उसके बाद चुनाव आ जाएगा."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    12 Nov 2025 02:40 PM (IST)

    दिल्ली ब्लास्ट: जो लोग वंदे मातरम नहीं गा सकते, वे भारतीय नहीं हो सकते- हिमंत बिस्व सरमा

    गुवाहाटी: दिल्ली में हुए हालिया विस्फोट पर बोलते हुए, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, "हमें सिखाया गया था कि अगर लोग शिक्षित होंगे, तो कोई अतिवाद नहीं रहेगा. लेकिन आपने देखा कि शिक्षा उन्हें और खतरनाक बनाती है. डॉक्टर बनना उन्हें और भी खतरनाक बनाता है. एक व्यक्ति कभी अपना रंग नहीं बदलता, जो लोग वंदे मातरम नहीं गा सकते, वे भारतीय नहीं हो सकते. अगर आप भारतीय नहीं हो सकते, तो आप भारत माता को कभी अपनी माँ नहीं मान सकते. इसलिए, हमें लगातार सतर्क रहने की जरूरत है."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    12 Nov 2025 02:25 PM (IST)

    दिल्ली प्रदूषण: सभी नागरिकों से अपील करता हूं कि GRAP 3 के नियमों का पालन करें - मंत्री सिरसा

    दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, "दिल्ली में GRAP 3 लागू है. मैं सभी नागरिकों से अपील करता हूं कि GRAP 3 के नियमों का पालन करें और आप जरूर हमारा साथ दें. दिल्ली में निर्माण कार्यों पर निगरानी रखी जा रही है... .हम दिल्ली में वाहन प्रदूषण को कम करने के लिए बार स्टेज 1, 2, 3 सभी वाहनों को लाना बंद कर दिया गया है... दिल्ली में लगातार धूल उपचार का काम चल रहा है... दिल्ली के अंदर हमने सभी हाई राइज जगहों पर एंटी स्मॉग गन लगाने का काम शुरू किया है... दिल्ली की सभी सड़कों पर रात को धुलाई हो रही है...हम अनेकों ऐसे कदम उठा रहे हैं जिससे प्रदूषण में कमी लाई जा सके..."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    12 Nov 2025 02:10 PM (IST)

    विश्वकप विजेता क्रिकेटर शेफाली शर्मा हरियाणा महिला आयोग की ब्रांड एंबेस्डर बनीं

    चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने ICC महिला विश्व कप विजेता भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सदस्य रहीं क्रिकेटर शेफाली वर्मा को सम्मानित किया. उन्होंने शेफाली को 1.5 करोड़ रुपये और ग्रेड ए ग्रेडिंग प्रमाणपत्र भी प्रदान किया. हरियाणा महिला आयोग ने शेफाली को अपना ब्रांड एंबेसडर भी नियुक्त किया है. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, "शेफाली ने न केवल राज्य का बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया है। शेफाली पूरे देश के युवाओं के लिए प्रेरणा हैं."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    12 Nov 2025 01:55 PM (IST)

    भूमि मुआवजा घोटाले में 4 अधिकारी निलंबित, गलत मूल्यांकन और राशि वितरण में धोखाधड़ी पकड़ी

    ईटानगर: (12 नवंबर) अरुणाचल प्रदेश सरकार ने चार अधिकारियों को निलंबित कर दिया है और पूर्वी कामेंग के उपायुक्त के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की सिफारिश की है. एक तथ्य-खोजी समिति ने फ्रंटियर हाईवे परियोजना के लाडा-सरली हिस्से के लिए भूमि मुआवज़े में "बड़े पैमाने पर अनियमितताओं" का खुलासा किया है.

    बुधवार को आधिकारिक बयान में कहा गया कि जांच में पाया गया कि 125.55 किलोमीटर की इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लाडा से सरली (पैकेज I से V) तक भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया के दौरान मुआवजे के लिए गैर-मौजूद संपत्तियों का मूल्यांकन किया गया, गलत मूल्यांकन किए गए और धोखाधड़ी वाले मूल्यांकन किए गए.

    निलंबित अधिकारियों में प्रभागीय वन अधिकारी अभिनव कुमार, जिला कृषि अधिकारी मीराम परमे, जिला बागवानी अधिकारी सी के तयुम और जिला भूमि राजस्व एवं बंदोबस्त अधिकारी ताकम केचक शामिल हैं.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    12 Nov 2025 01:50 PM (IST)

    मुंबई में अमेरिकी और कनाडाई नागरिकों को निशाना बनाने वाले फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़; 5 गिरफ्तार

    मुंबई: (12 नवंबर) पुलिस ने मुंबई में एक फर्जी अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है जो अमेरिका और कनाडा के लोगों को ठग रहा था. अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि इस सिलसिले में पाँच लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

    पुलिस को सूचना मिली थी कि सागर गुप्ता नाम का एक व्यक्ति मुलुंड कॉलोनी में अपने एक सहयोगी की मदद से एक फर्जी अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर चला रहा था. वह खुद को अमेरिका स्थित एक ऋणदाता का ऋण अधिकारी बताकर फ़िशिंग कॉल और संदेश भेज रहा था.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    12 Nov 2025 01:35 PM (IST)

    दिल्ली ब्लास्ट: हरियाणा पुलिस की टीम ने फरीदाबाद स्थित अल-फलाह विश्वविद्यालय में जांच की

    हरियाणा: हरियाणा पुलिस की एक टीम फरीदाबाद के धौज स्थित अल-फलाह विश्वविद्यालय से रवाना हुई, जहां गिरफ्तार डॉ. मुज़म्मिल पढ़ाते थे. 10 नवंबर को फरीदाबाद में एक जांच के दौरान जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 360 किलोग्राम संभावित अमोनियम नाइट्रेट, असॉल्ट राइफल और अन्य गोला-बारूद बरामद किया। जांच के दौरान डॉक्टर मुज़म्मिल को गिरफ्तार कर लिया गया.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    12 Nov 2025 01:23 PM (IST)

    भाजपा और NDA के पसीने छूट रहे हैं, वे लोग बौखलाहट में हैं और बेचैन हैं- तेजस्वी यादव

    पटना: राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से राजद उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने बिहार चुनाव के एग्जिट पोल पर कहा, "हमने पहले भी कहा था कि 14 तारीख को नतीजे होंगे और 18 को शपथ ग्रहण होगा. यह निश्चित तौर पर होने जा रहा है... भाजपा और NDA के पसीने छूट रहे हैं. वे लोग बौखलाहट में हैं और बेचैन हैं. कल वोटिंग के दौरान लोग बड़ी कतारों में खड़े थे. लोग खड़े रहे और एग्जिट पोल आता है यानी मतदान अभी खत्म नहीं हुआ कि एग्जिट पोल आ गया. इस तरह के सर्वे को लेकर हम न किसी खुशफहमी में रहते हैं और न ही गलत फहमी में रहते हैं. ये सर्वे केवल मनोवैज्ञानिक तौर पर जितने भी अधिकारी चुनाव में लगे हुए हैं, उनके दबाव में लाया गया है."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    12 Nov 2025 01:14 PM (IST)

    आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का विवादित बयान- कहा 16 तारीख को वृंदावन आएं, वरना हर मोहल्ले में धमाके होंगे

    पलवल, हरियाणा: बागेश्वर धाम सरकार आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा, "इस पदयात्रा का आज छठा दिन है, यह सामाजिक समरसता और हिंदू एकता का संदेश फैलाते हुए आगे बढ़ रही है. हम सनातन हिंदू एकता चाहते हैं... कुछ विरोधी ताकतें इस अभियान को रोकने के लिए तरह-तरह की साजिशें रच रही हैं, तरह-तरह की गड़बड़ियां पैदा कर रही हैं... अगर सब एकजुट नहीं हुए, तो दिल्ली जैसे बम धमाके भारत के कोने-कोने में दिखाई देंगे. इसके लिए एकता की आवश्यकता है.

    एकता ही एकमात्र साधन है जिससे सनातन धर्म के माध्यम से भारत और विश्व में शांति स्थापित की जा सकती है... पकड़ा गया मुस्लिम डॉक्टर इस्लाम धर्म का था और उसने देश के लाखों लोगों की जान लेने की तैयारी कर रखी थी. हम भारत के पूरे खुफिया तंत्र को उस आरडीएक्स को पकड़ने के लिए धन्यवाद देते हैं जो कई शहरों को तबाह कर सकता था... लेकिन दिल्ली की घटना निश्चित रूप से नहीं होनी चाहिए थी. आज की पदयात्रा में, हम आह्वान कर रहे हैं सामाजिक समरसता के लिए, भारतीय और सनातनी एकता के लिए, पूरे भारत में एक साथ आएं. 16 तारीख को वृंदावन आएं, वरना हर मोहल्ले में धमाके होंगे..."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    12 Nov 2025 12:58 PM (IST)

    त्रिपुरा के कैलाशहर कस्बे में डेंगू के 46 नए केस मिलने से हड़कंप

    अगरतला: (12 नवंबर) एक अधिकारी ने बताया कि त्रिपुरा के उनाकोटी ज़िले के कैलाशहर कस्बे में डेंगू के 46 नए मामले सामने आए हैं. अधिकारी ने बताया कि 46 में से 13 मरीज़ों का अभी अस्पतालों में इलाज चल रहा है. कैलाशहर उप-मंडल अस्पताल के डॉ. रोहन पॉल ने कहा, "कैलाशहर में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है. घबराने की कोई बात नहीं है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    12 Nov 2025 12:47 PM (IST)

    अभिनेता गोविंदा घर पर बेहोश होने के बाद अस्पताल में भर्ती, उनके वकील दोस्त ने बताया

    मुंबई: (12 नवंबर) बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा को आधी रात के आसपास घर पर बेहोश होने के बाद जुहू उपनगर स्थित क्रिटिकेयर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके कानूनी सलाहकार और दोस्त ललित बिंदल ने यह जानकारी दी. बिंदल ने बताया कि 61 वर्षीय अभिनेता का अस्पताल में परीक्षण चल रहा है. बिंदल ने पीटीआई-भाषा को बताया, "शाम को वह बेहोश हो गए और उन्होंने मुझे फोन किया. मैं उन्हें क्रिटिकेयर अस्पताल ले आया. वह निगरानी में हैं और उनकी जाँच चल रही है."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    12 Nov 2025 12:33 PM (IST)

    दिल्ली ब्लास्ट में शामिल डॉक्टरों के कार्यस्थल अल-फलाह विश्वविद्यालय ने बयान जारी किया

    दिल्ली विस्फोट | अल-फलाह विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. डॉ. भूपिंदर कौर आनंद ने एक बयान जारी किया.  बयान में कहा गया है, "हम इस दुर्भाग्यपूर्ण घटनाक्रम से व्यथित हैं और इसकी निंदा करते हैं... हमें यह भी पता चला है कि हमारे दो डॉक्टरों को जांच एजेंसियों ने हिरासत में लिया है. विश्वविद्यालय का इन व्यक्तियों से कोई संबंध नहीं है, सिवाय इसके कि वे विश्वविद्यालय में अपनी आधिकारिक क्षमता में काम कर रहे हैं... हम ऐसे सभी झूठे और अपमानजनक आरोपों की कड़ी निंदा करते हैं और उनका स्पष्ट रूप से खंडन करते हैं. कुछ प्लेटफ़ॉर्म द्वारा लगाए गए आरोपों के अनुसार, ऐसा कोई भी रसायन या सामग्री विश्वविद्यालय परिसर में इस्तेमाल, संग्रहीत या संभाली नहीं जा रही है. विश्वविद्यालय की प्रयोगशालाओं का उपयोग केवल और केवल MBBS छात्रों और अन्य अधिकृत पाठ्यक्रमों की शैक्षणिक और प्रशिक्षण आवश्यकताओं के लिए किया जाता है... विश्वविद्यालय संबंधित जांच अधिकारियों को अपना पूरा सहयोग दे रहा है ताकि वे राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित मामले में तार्किक, निष्पक्ष और निर्णायक निर्णय पर पहुंच सकें..."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    12 Nov 2025 12:10 PM (IST)

    86 फीसदी पिछड़े किसानों तक पहुंचने के लिए एकीकृत कृषि तकनीकी इकोसिस्टम की जरूरत- रिपोर्ट

    नई दिल्ली: (11 नवंबर) मंगलवार को जारी एसोचैम की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत को तकनीक से अभी भी अछूते अधिकांश किसानों तक पहुंचने के लिए खंडित कृषि नवाचार से हटकर राज्य-स्तरीय परीक्षण प्लेटफार्मों और एकीकृत डेटा ढाँचों के माध्यम से प्रणालीगत एकीकरण की ओर बढ़ना होगा.

    उद्योग निकाय ने कहा कि 86 प्रतिशत किसान अभी भी अधिकांश कृषि-तकनीकी नवाचारों की पहुँच से बाहर हैं, और तकनीकों के सत्यापन, व्यावसायीकरण और छोटे किसानों तक उनकी पहुँच के तरीके में मूलभूत परिवर्तन की आवश्यकता है.

    रिपोर्ट में कहा गया है, "भविष्य के लिए तैयार कृषि प्रणाली की ओर भारत की यात्रा इस बात से परिभाषित होगी कि वह तकनीक को समावेशन के साथ, डेटा को निर्णय लेने के साथ और नवाचार को प्रभाव के साथ कितनी प्रभावी ढंग से एकीकृत करता है."

  • Posted By: Kisan India

    12 Nov 2025 12:00 PM (IST)

    तेलंगाना में मक्का किसानों को बड़ी राहत, सरकार ने खरीद सीमा बढ़ाकर की 25 क्विंटल प्रति एकड़

    तेलंगाना सरकार ने राज्य के मक्का किसानों को राहत देते हुए प्रति एकड़ मक्का खरीद सीमा 18 क्विंटल से बढ़ाकर 25 क्विंटल करने का बड़ा फैसला लिया है. इस कदम से किसानों को अपनी पूरी उपज बेचने का मौका मिलेगा और उन्हें बाजार में उचित दाम मिल सकेगा. राज्य में इस साल 2.60 लाख हेक्टेयर में मक्का की रिकॉर्ड बुवाई हुई है, जिसके लिए सरकार ने 125 खरीद केंद्र स्थापित किए हैं और 8 लाख टन मक्का खरीदने का लक्ष्य तय किया है. कृषि मंत्री तुम्माला नागेश्वर राव ने केंद्र से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि राज्य सरकार किसानों को आर्थिक राहत देने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है. वहीं, नागरिक आपूर्ति मंत्री एन. उत्तम कुमार रेड्डी ने धान और कपास उत्पादकों को भी राहत देने के लिए केंद्र से नमी मानक में छूट देने की मांग की है.

  • Posted By: Kisan India

    12 Nov 2025 11:45 AM (IST)

    बुंदेलखंड बनेगा सोलर पावर का नया हब, 2026 तक झांसी, ललितपुर और चित्रकूट में तीन मेगा पार्क होंगे तैयार

    उत्तर प्रदेश का बुंदेलखंड क्षेत्र अब सौर ऊर्जा उत्पादन में देश का नया केंद्र बनने जा रहा है. झांसी, ललितपुर और चित्रकूट जिलों में तीन बड़े सोलर पावर पार्क तैयार किए जा रहे हैं, जिनकी कुल क्षमता 2,000 मेगावाट होगी. इन परियोजनाओं का विकास टुस्को लिमिटेड (TUSCO Ltd) द्वारा किया जा रहा है और इन्हें 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. झांसी में 600 मेगावाट, ललितपुर में 600 मेगावाट और चित्रकूट में 800 मेगावाट के सोलर पार्क बन रहे हैं. अधिकारियों के मुताबिक, इन परियोजनाओं के शुरू होने से उत्तर प्रदेश ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में बड़ा कदम बढ़ाएगा और बुंदेलखंड क्षेत्र में रोजगार व औद्योगिक विकास को भी नई रफ्तार मिलेगी.

  • Posted By: Kisan India

    12 Nov 2025 11:30 AM (IST)

    UNEP रिपोर्ट में चेतावनी: जलवायु अनुकूलन के लिए फंडिंग बेहद कम, बढ़ सकता है वैश्विक खतरा

    संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) की नई रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया में क्लाइमेट एडाप्टेशन (जलवायु अनुकूलन) के लिए दी जा रही फंडिंग जरूरत से 12 गुना कम है. रिपोर्ट में कहा गया है कि यह कमी आने वाले वर्षों में मानवीय और आर्थिक संकट को और गहरा सकती है. विशेषज्ञों का कहना है कि अनुकूलन में निवेश की कमी से आपदाओं के बाद नुकसान कई गुना बढ़ जाता है. भारत ने COP30 सम्मेलन में स्पष्ट किया है कि जलवायु अनुकूलन कोई दान नहीं, बल्कि नीति की प्राथमिकता है.

  • Posted By: Kisan India

    12 Nov 2025 11:15 AM (IST)

    अमेरिका में बदला ट्रंप का रुख, बोले– देश को चाहिए विदेशी टैलेंट, सिर्फ बेरोजगारों पर नहीं रह सकते निर्भर

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एच-1बी वीजा पर अपने सख्त रुख में बदलाव करते हुए कहा है कि अमेरिका को विदेशी कुशल लोगों (skilled professionals) की जरूरत है. उन्होंने स्वीकार किया कि देश केवल लंबे समय से बेरोजगार बैठे लोगों पर निर्भर रहकर अपनी टेक्नोलॉजी और इंडस्ट्री को आगे नहीं बढ़ा सकता. एक इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा कि अमेरिका को रक्षा और उद्योग क्षेत्र में ऐसे विशेषज्ञों की जरूरत है जो देश को वैश्विक स्तर पर आगे बनाए रखें. उन्होंने कहा, “हमें अमेरिकी मजदूरों की सैलरी बढ़ानी चाहिए, लेकिन साथ ही हमें यह टैलेंट भी लाना होगा.” ट्रंप का यह बयान ऐसे समय आया है जब हाल ही में उन्होंने एच-1बी वीजा फीस बढ़ाकर 1,00,000 डॉलर करने का फैसला किया था, जिससे विदेशी पेशेवरों के लिए आवेदन प्रक्रिया महंगी हो गई थी. अब उनके इस नरम रुख से भारतीय आईटी पेशेवरों को राहत की उम्मीद जगी है.

  • Posted By: Kisan India

    12 Nov 2025 11:00 AM (IST)

    इंदौर में बिना मुआवजा टूटेंगे 200 साल पुराने मकान और दुकानें, जिंसी रोड चौड़ीकरण पर बढ़ा विरोध

    इंदौर के ऐतिहासिक जिंसी चौराहे क्षेत्र में नगर निगम द्वारा सड़क चौड़ीकरण की तैयारी ने स्थानीय लोगों में आक्रोश बढ़ा दिया है. नए मास्टर प्लान के अनुसार यहां की सड़कों को 79 फीट चौड़ा किया जाएगा, जिसके लिए 200 साल पुराने मकान और दुकानें तोड़ी जाएंगी. रहवासियों का कहना है कि यह कदम बिना किसी मुआवजे या वैकल्पिक व्यवस्था के लिया जा रहा है, जिससे सैकड़ों परिवारों की रोज़ी-रोटी पर खतरा मंडरा रहा है. क्षेत्र के व्यापारियों ने चेतावनी दी है कि इससे हजारों लोगों का रोजगार खत्म हो जाएगा और इलाके की सांस्कृतिक पहचान भी मिट जाएगी. वहीं, नगर निगम का कहना है कि यह निर्णय शहर के ट्रैफिक दबाव कम करने के लिए जरूरी है. रहवासी 60 फीट चौड़ी सड़क के प्रस्ताव पर राजी हैं, लेकिन 79 फीट चौड़ी सड़क के लिए विरोध प्रदर्शन जारी है.

  • Posted By: Kisan India

    12 Nov 2025 10:45 AM (IST)

    भानुपल्ली-बिलासपुर रेल लाइन पर बनेंगे दो बड़े पुल, 402 करोड़ की परियोजना कोलकाता की कंपनी को मिली

    भानुपल्ली-बिलासपुर-बैरी नई रेल लाइन परियोजना पर काम तेज़ी से आगे बढ़ रहा है. रेलवे विभाग की निर्माण इकाई आरवीएनएल (RVNL) ने 401.98 करोड़ रुपये की लागत से दो बड़े पुलों के निर्माण का ठेका कोलकाता की कंपनी रॉयल इंफ्राकंस्ट्रू लिमिटेड को सौंपा है. अनुबंध के मुताबिक, कंपनी को यह काम 30 महीनों के भीतर पूरा करना होगा. ये दोनों पुल 36+100 से 40+480 किलोमीटर के बीच बनाए जाएंगे और इनमें फाउंडेशन, सुपर-स्ट्रक्चर व रिवर प्रोटेक्शन जैसे कार्य शामिल हैं. परियोजना पूरी होने के बाद यह रेलमार्ग पंजाब और हिमाचल प्रदेश के बीच संपर्क को मजबूत करेगा और पर्यटन व औद्योगिक विकास को नई गति देगा. आरवीएनएल के अनुसार, कार्य पूर्ण होने के बाद कंपनी को छह माह तक रखरखाव और गुणवत्ता सुनिश्चित करनी होगी.

  • Posted By: Kisan India

    12 Nov 2025 10:30 AM (IST)

    तेलंगाना में मक्का किसानों को बड़ी राहत, सरकार ने प्रति एकड़ खरीद सीमा 25 क्विंटल तक बढ़ाई

    तेलंगाना सरकार ने राज्य के मक्का किसानों को राहत देते हुए प्रति एकड़ मक्का खरीद सीमा 18 से बढ़ाकर 25 क्विंटल करने का फैसला किया है. इस कदम से किसानों को अपनी पूरी उपज बेचने का मौका मिलेगा और बाजार में गिरती कीमतों के बीच उन्हें उचित दाम मिल सकेगा. राज्य में इस बार 2.60 लाख हेक्टेयर में मक्का की बुवाई हुई है और सरकार ने 8 लाख टन मक्का खरीदने का लक्ष्य तय किया है. कृषि मंत्री तुम्माला नागेश्वर राव ने केंद्र से सहयोग की मांग करते हुए कहा कि राज्य सरकार किसानों को आर्थिक राहत दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है. वहीं, नागरिक आपूर्ति मंत्री एन. उत्तम कुमार रेड्डी ने केंद्र से धान और कपास में नमी मानक में छूट देने की भी अपील की है. सरकार का मानना है कि इन फैसलों से राज्य के किसानों को मौजूदा फसल सीजन में बड़ी राहत मिलेगी.

  • Posted By: Kisan India

    12 Nov 2025 10:15 AM (IST)

    सोनालिका ट्रैक्टर्स ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, बांग्लादेश में चार घंटे में बेचे 350 ट्रैक्टर

    भारतीय ट्रैक्टर कंपनी सोनालिका ट्रैक्टर्स ने इतिहास रचते हुए एक नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है. कंपनी के बांग्लादेश स्थित वितरक एसीआई मोटर्स लिमिटेड (ACI Motors Ltd) ने मात्र चार घंटे में 350 ट्रैक्टरों की डिलीवरी कर रिकॉर्ड बनाया. यह आयोजन दिनाजपुर, बांग्लादेश में “Sonalikar Bisshojoy” थीम पर हुआ, जिसमें कृषि प्रगति और साझेदारी का जश्न मनाया गया. सोनालिका पिछले पांच वर्षों से बांग्लादेश का नंबर-1 ट्रैक्टर ब्रांड है और वहां के बाजार में इसकी हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से अधिक है. कंपनी का होशियारपुर (पंजाब) स्थित आधुनिक प्लांट हर दो मिनट में एक नया ट्रैक्टर बनाता है. सोनालिका के इस रिकॉर्ड ने भारतीय इंजीनियरिंग और ‘मेक इन इंडिया’ अभियान को वैश्विक मंच पर एक नई ऊंचाई दी है.

  • Posted By: Kisan India

    12 Nov 2025 10:00 AM (IST)

    अभिनेता धर्मेंद्र को अस्पताल से मिली छुट्टी, अब घर पर होगा इलाज – डॉक्टर ने दी जानकारी

    बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को बुधवार सुबह ब्रीच कैंडी अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. डॉक्टर प्रतित समदानी ने बताया कि धर्मेंद्र को सुबह करीब 7:30 बजे अस्पताल से घर ले जाया गया. परिवार ने फैसला किया है कि उनका आगे का इलाज घर पर ही किया जाएगा. 89 वर्षीय धर्मेंद्र पिछले कुछ हफ्तों से अस्पताल में भर्ती थे, जहां उनका लगातार इलाज चल रहा था. डॉक्टरों के अनुसार, उनकी सेहत में सुधार है और अब उन्हें घर के शांत वातावरण में आराम करने की सलाह दी गई है. प्रशंसक सोशल मीडिया पर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं.

  • Posted By: Kisan India

    12 Nov 2025 09:45 AM (IST)

    दिल्ली-एनसीआर में बढ़ा वायु प्रदूषण, केंद्र ने जारी की हेल्थ एडवाइजरी

    उत्तर भारत में वायु प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए केंद्र सरकार ने स्वास्थ्य एडवाइजरी जारी की है. बच्चों, गर्भवती महिलाओं और बुजुर्गों को उच्च जोखिम समूह में रखा गया है. सरकार ने सभी अस्पतालों में चेस्ट क्लिनिक शुरू करने और निर्माण स्थलों पर धूल नियंत्रण के सख्त निर्देश दिए हैं. पांचवीं तक के बच्चों के लिए ऑनलाइन कक्षाओं की सलाह भी दी गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि प्रदूषण न सिर्फ फेफड़ों, बल्कि दिल और दिमाग पर भी असर डाल रहा है.

  • Posted By: Kisan India

    12 Nov 2025 09:30 AM (IST)

    मध्यप्रदेश में मखाना खेती को मिलेगा बढ़ावा, नर्मदापुरम समेत चार जिलों में पायलट प्रोजेक्ट शुरू

    बिहार की तरह अब मध्यप्रदेश में भी मखाना खेती को बढ़ावा देने की दिशा में कदम उठाया गया है. राज्य सरकार ने नर्मदापुरम, बालाघाट, छिंदवाड़ा और सिवनी जिलों में मखाना उत्पादन के लिए पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया है. इस योजना का उद्देश्य किसानों को मखाना उत्पादन से जोड़ना और राज्य में एक नए कृषि व्यवसाय को प्रोत्साहित करना है. उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री कुशवाह ने बताया कि मखाना की खेती सिंघाड़े की तरह छोटे तालाबों में की जा सकती है, और किसानों को इसके उत्पादन का प्रशिक्षण दिया जाएगा. सरकार की योजना के तहत 150 हेक्टेयर क्षेत्र में मखाना खेती विकसित करने के लिए 45 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे. किसानों को प्रति हेक्टेयर 75 हजार रुपये या 40 प्रतिशत लागत का अनुदान मिलेगा. मखाना की भारत ही नहीं, बल्कि अरब और यूरोपीय देशों में भी बड़ी मांग है, जिससे यह पहल किसानों के लिए नई आमदनी और रोजगार का अवसर बन सकती है.

  • Posted By: Kisan India

    12 Nov 2025 09:15 AM (IST)

    मध्यप्रदेश में लाड़ली बहनों को आज मिलेगा तोहफा, सीएम मोहन यादव सिवनी से भेजेंगे 1500 रुपये

    मध्यप्रदेश की महिलाओं के लिए आज का दिन खास है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बुधवार को लाड़ली बहना योजना के तहत राज्यभर की बहनों के खातों में 1500 रुपये की राशि भेजेंगे. इस अवसर पर सिवनी में राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जहां से सीएम मोहन यादव एक क्लिक से प्रदेश की 1 करोड़ 26 लाख से ज्यादा बहनों के खातों में यह बढ़ी हुई राशि अंतरित करेंगे. कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री महिलाओं से संवाद भी करेंगे. लाड़ली बहनों ने अपने “भैया मोहन” का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह योजना उनके जीवन में आर्थिक मजबूती और आत्मनिर्भरता का नया अध्याय लिख रही है. सरकार का कहना है कि इस योजना से महिलाओं में आर्थिक स्वतंत्रता और सामाजिक सम्मान दोनों बढ़े हैं.

  • Posted By: Kisan India

    12 Nov 2025 09:00 AM (IST)

    दक्षिण भारत में झमाझम बारिश, चेन्नई-कोयंबटूर में प्रभावित जनजीवन; अगले दो दिन भारी बारिश का अलर्ट

    उत्तर भारत जहां ठंड की चपेट में है, वहीं दक्षिण भारत के कई हिस्से लगातार बारिश से भीग रहे हैं. तमिलनाडु, केरल, पुडुचेरी और ओडिशा में अगले दो दिनों तक मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई गई है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव क्षेत्र के कारण तेज हवाओं के साथ बारिश जारी रह सकती है. चेन्नई, मदुरै और कोयंबटूर में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन पर असर पड़ा है, हालांकि यह बारिश किसानों के लिए राहत लेकर आई है क्योंकि इससे रबी सीजन की फसलों को सीधा फायदा होगा.

  • Posted By: Kisan India

    12 Nov 2025 08:45 AM (IST)

    राजस्थान में सर्दी ने बढ़ाया असर, फतेहपुर सबसे ठंडा; सीकर-टोंक में शीतलहर की चेतावनी

    राजस्थान में सर्दी ने अब पूरी तरह दस्तक दे दी है. उत्तर और पूर्वी जिलों में तापमान लगातार गिर रहा है. सीकर, चूरू, नागौर और दौसा में न्यूनतम तापमान करीब 7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जबकि फतेहपुर सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां पारा 6.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने सीकर और टोंक जिलों में शीतलहर की चेतावनी जारी की है. हालांकि, राज्य के पश्चिमी हिस्सों में अब भी दिन के समय गर्मी का अहसास है, जहां बाड़मेर में तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है.

  • Posted By: Kisan India

    12 Nov 2025 08:30 AM (IST)

    उत्तराखंड में दिन साफ लेकिन रातें सर्द, मुक्तेश्वर में तापमान 6 डिग्री से नीचे

    उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदलने लगा है. देहरादून, टिहरी, मुक्तेश्वर और उधम सिंह नगर में जहां दिन में धूप खिली हुई है, वहीं रातें तेजी से ठंडी हो रही हैं. देहरादून में न्यूनतम तापमान 11.8 डिग्री सेल्सियस और मुक्तेश्वर में सिर्फ 5.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. पर्वतीय इलाकों में पाला गिरने से फसलों पर असर पड़ रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ दिनों तक राज्य में मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन दिन और रात के तापमान में अंतर और बढ़ने की संभावना है.

  • Posted By: Kisan India

    12 Nov 2025 08:15 AM (IST)

    बांग्लादेश में सोनालिका ट्रैक्टर ने रचा इतिहास, एक ही दिन में 350 ट्रैक्टर की डिलीवरी से बना विश्व रिकॉर्ड

    भारत की मशहूर ट्रैक्टर कंपनी सोनालिका ने बांग्लादेश में नया इतिहास रच दिया है. कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर एसीआई मोटर्स लिमिटेड ने दिनाजपुर में आयोजित एक समारोह के दौरान मात्र चार घंटे में 350 ट्रैक्टरों की डिलीवरी कर गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया. “सोनालिकार विश्व विजय” थीम पर आयोजित इस कार्यक्रम में हजारों किसान और डीलर मौजूद रहे. सोनालिका पिछले पांच सालों से बांग्लादेश की नंबर-1 ट्रैक्टर ब्रांड बनी हुई है और यह उपलब्धि भारत की तकनीकी ताकत और किसानों के प्रति समर्पण का प्रतीक मानी जा रही है.

  • Posted By: Kisan India

    12 Nov 2025 08:00 AM (IST)

    कश्मीर में बर्फबारी से जमी धरती, पर्यटकों की बढ़ी रौनक लेकिन ठंड ने बढ़ाई मुश्किलें

    कश्मीर घाटी इस समय बर्फ की सफेद चादर से ढकी हुई है. गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगाम में हुई ताजा बर्फबारी ने घाटी की खूबसूरती को और निखार दिया है. बर्फबारी की वजह से यहां पर्यटकों की भीड़ बढ़ गई है, जिससे स्थानीय कारोबारियों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई है.

    हालांकि, तापमान 0°C से नीचे पहुंचने की वजह से आम लोगों की दिक्कतें बढ़ी हैं. सुबह और शाम के समय बर्फीली हवाएं और घना कोहरा लोगों को कंपकंपी छुड़ा रहा है, जबकि दिन के समय हल्की धूप थोड़ी राहत देती है.

    मौसम विभाग का कहना है कि अगले 10 दिनों तक कोई बड़ा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय नहीं रहेगा, जिससे फिलहाल मौसम साफ बना रहेगा. बावजूद इसके, ठंडी हवाओं के कारण तापमान में और गिरावट आ सकती है.

  • Posted By: Kisan India

    12 Nov 2025 07:45 AM (IST)

    बिहार में बढ़ी सर्दी की मार, प्रदूषण ने भी बढ़ाई परेशानी

    बिहार में सर्दी का असर दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है. पटना, गया और भागलपुर जैसे प्रमुख शहरों में न्यूनतम तापमान 11°C तक गिर गया है, जिससे सुबह और शाम के वक्त ठंडक और गलन और बढ़ गई है. इसके साथ ही प्रदूषण का स्तर भी खतरनाक रूप से बढ़ रहा है. शहरी इलाकों में हवा की गुणवत्ता अब ‘खराब श्रेणी’ (Poor Category) में पहुंच चुकी है, जिससे सांस और आंखों से जुड़ी समस्याएं बढ़ रही हैं.

  • Posted By: Kisan India

    12 Nov 2025 07:30 AM (IST)

    यूपी में सुबह छाया कोहरा, तापमान 10 डिग्री के आसपास पहुंचा

    उत्तर प्रदेश और बिहार में सर्दी ने पूरी तरह दस्तक दे दी है. लखनऊ, वाराणसी और प्रयागराज समेत कई जिलों में ठंडी हवाओं का असर तेज हो गया है. सुबह के वक्त कोहरे की मोटी चादर छाई रहती है, जिससे दृश्यता काफी कम हो गई है. मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में न्यूनतम तापमान 10°C के आसपास दर्ज किया गया है. 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली सर्द हवाएं गलन और ठिठुरन बढ़ा रही हैं. आने वाले दिनों में तापमान और नीचे जाने तथा घना कोहरा बढ़ने की संभावना जताई गई है.

  • Posted By: Kisan India

    12 Nov 2025 07:15 AM (IST)

    दिल्ली-एनसीआर में सांस लेना हुआ मुश्किल, ठंडी हवाओं ने बढ़ाई सर्दी और कोहरे की मार

    दिल्ली-एनसीआर की हवा लगातार जहरीली होती जा रही है. वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 423 के पार पहुंच गया है, जो गंभीर श्रेणी में आता है. प्रदूषण के इस खतरनाक स्तर को देखते हुए सरकार ने GRAP-III चरण के तहत कई सख्त प्रतिबंध लागू कर दिए हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली का न्यूनतम तापमान 10°C तक गिर सकता है, जबकि दिन का अधिकतम तापमान करीब 27°C रहने की संभावना है. सुबह और रात में चलने वाली 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की उत्तरी हवाएं सर्दी का अहसास और बढ़ा रही हैं.

  • Posted By: Kisan India

    12 Nov 2025 07:00 AM (IST)

    राजस्थान में ठंड ने पकड़ी रफ्तार, कई जिलों में शीतलहर का असर तेज

    राजस्थान में सर्दी अब पूरी तरह से दस्तक दे चुकी है. उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी का असर अब राज्य के मैदानी हिस्सों पर भी साफ दिखने लगा है. तापमान में लगातार गिरावट से सीकर, चूरू, नागौर और दौसा में लोगों की कंपकंपी छूट रही है.फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 6.9°C दर्ज किया गया, जो इस सीजन का सबसे कम है. वहीं, बाड़मेर 32.6°C तापमान के साथ सबसे गर्म जिला रहा. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले 4 से 5 दिनों तक ठंड और शीतलहर का असर बना रहेगा. सीकर और टोंक में विशेष रूप से ठंड और गलन बढ़ने की संभावना जताई गई है. राज्य के उत्तरी हिस्सों में सुबह और रात के वक्त कोहरे की चादर छाने लगी है, जिससे दृश्यता भी प्रभावित हो रही है.

Agriculture News in Hindi Live Updates : दिवाली के बाद से दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण (Delhi Air Pollution Latest Updates) ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. वहीं, पंजाब और हरियाणा, मध्य प्रदेश में पराली जलाने की घटनाएं (Stubble Burning Cases) दर्ज की जा रही हैं. राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में औसत से अधिक बारिश (Heavy Rain) दर्ज की जा चुकी है. पंजाब में भीषण बाढ़ (Punjab Flood), हिमाचल में भूस्खलन (Himachal Floods) और उत्तराखंड में आपदा (Uttarakhand Landslide) से कई मौतें हुई हैं. पीएम किसान सम्मान निधि 21वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 21st Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) की मांग और रबी सीजन (Kharif Season) की फसलों की बुवाई और खरीफ फसलों की एमएसपी पर खरीद चल रही है. किसान आंदोलन (Farmers Protest News), खेती समाचार (Agriculture News India), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer News) और उन्नत बीज (Best Seeds), फसल की नई किस्में (Crops News Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (Breaking News Today List) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Top News List Today

Published: 12 Nov, 2025 | 06:56 AM