PM मोदी ने उत्तराखंड बाढ़ पीड़ितों को 1200 करोड़ का पैकेज दिया, सेब किसानों के नुकसान की भरपाई होगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया और पीड़ितों से मिलकर हाल जाना. उन्होंने राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा की राहत पैकेज की घोषणा कर दी है. इससे राज्य के सेब समेत अन्य फसलों के किसानों को नुकसान की भरपाई का रास्ता साफ हो गया है.

Kisan India
नोएडा | Updated On: 11 Sep, 2025 | 07:07 PM

Uttarakhand News: उत्तराखंड में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. कई जिलों में बाढ़ से हालात गंभीर हो गए हैं. वहीं, सामान्य फसलों के साथ ही बागवानी फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है. सर्वाधिक चोट सेब किसानों को लगी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को उत्तराखंड के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने के लिए देहरादून पहुंचे. उन्होंने राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा की और बाढ़ राहत पैकेज के रूप में 1200 करोड़ रुपये की घोषणा की है. आपदा में मारे गए लोगों के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता राशि दी जाएगी. किसानों को भी उनकी फसलों की भरपाई के लिए राशि दी जाएगी.

देहरादून पहुंचे पीएम मोदी, मुख्यमंत्री ने किया स्वागत

CM धामी ने PM मोदी का स्वागत किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से देहरादून पहुंचे. जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री ने साथ में हवाई सर्वे किया और बाढ़ से प्रभावित इलाकों की स्थिति का जायजा लिया. पीएम मोदी का यह दौरा इसलिए भी अहम है क्योंकि इससे पहले वह हिमाचल प्रदेश और पंजाब जाकर राहत पैकेज की घोषणा कर चुके हैं.

1200 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता

आज प्रधानमंत्री मोदी देहरादून आए और उत्तराखंड में आई भारी बारिश, बादल फटने और भूस्खलन से हुए नुकसान का जायजा लिया. उन्होंने प्रभावित इलाकों के लिए 1200 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की. पीएम ने कहा कि जिन परिवारों ने अपने प्रियजन खो दिए हैं, उन्हें 2 लाख रुपये दिए जाएंगे, जबकि घायलों को 50,000 रुपये की मदद मिलेगी. जो बच्चे इस आपदा में अनाथ हुए हैं, उनके लिए PM CARES फॉर चिल्ड्रन योजना के तहत पूरी मदद की जाएगी. शिक्षा, स्वास्थ्य और रहने का पूरा इंतजाम किया जाएगा. प्रधानमंत्री ने भरोसा दिलाया कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर राहत और पुनर्वास का काम तेजी से करेंगे. उन्होंने प्रभावितों को हौसला देते हुए कहा, “हम सब आपके साथ हैं.

बाढ़ पीड़ितों से सीधे मिले प्रधानमंत्री मोदी, जाना हालचाल

बाढ़ पीड़ितों से मिले PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देहरादून दौरे के दौरान बाढ़ से प्रभावित लोगों से मुलाकात की और उनके हालचाल पूछे. उन्होंने पीड़ितों की परेशानियां सुनीं और उन्हें केंद्र सरकार की ओर से हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. पीएम ने कहा कि इस संकट की घड़ी में सरकार आपके साथ खड़ी है और जल्द ही राहत व पुनर्वास के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे. प्रधानमंत्री की इस मानवीय पहल से लोगों में राहत और विश्वास की भावना देखने को मिली.

प्रस्तुति के जरिए पीएम मोदी ने जाना बाढ़ का हाल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड में बाढ़ की गंभीर स्थिति का विस्तृत प्रस्तुतिकरण के माध्यम से जायजा लिया. इस दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह भी मौजूद रहे. अधिकारियों ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति, राहत कार्यों और आवश्यक पुनर्वास उपायों की जानकारी दी. पीएम मोदी ने हरसंभव सहायता का आश्वासन देते हुए राहत कार्यों को तेज़ और प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाने पर जोर दिया.

एनडीआरएफ और एसडीआरएफ जवानों से की मुलाकात

एनडीआरएफ और एसडीआरएफ जवानों की सराहना की

देहरादून में प्रधानमंत्री मोदी ने एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल) और एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) के जवानों से मुलाकात की. उन्होंने जवानों की बहादुरी और सेवा भावना की सराहना की. पीएम ने कहा कि ऐसे मुश्किल समय में आपकी मेहनत और साहस ही लोगों की जान बचाने में सबसे अहम भूमिका निभा रहा है. प्रधानमंत्री ने राहत कार्यों को तेजी से पूरा करने की अपील की और भरोसा दिलाया कि केंद्र सरकार हर संभव मदद देने को तैयार है.

हिमाचल और पंजाब को भी राहत पैकेज दिया

इससे पहले बीते दिनों पीएम मोदी ने हिमाचल प्रदेश और पंजाब बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा किया था और दोनों राज्यों को क्रमश: 1500 करोड़ और 1600 करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा की थी. उत्तराखंड सरकार ने भी नुकसान का ब्यौरा केंद्र को भेजा था.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 11 Sep, 2025 | 06:23 PM

फलों और सब्जियों के उत्पादन में भारत किस नंबर पर है?

Side Banner

फलों और सब्जियों के उत्पादन में भारत किस नंबर पर है?