अब लाइव

उधमपुर स्टेशन को मिला नया नाम, अब शहीद कैप्टन तुषार महाजन के नाम से होगी पहचान

Agriculture News Live Updates Today 21st August thursday 2025: यहां पर आपको कृषि से जुड़ी ताजा अपडेट मिलेंगी. मौसम, मॉनसूनी बारिश, राजनीति, कृषि विभाग की सरकारी योजनाओं, पीएम किसान और किसानों से जुड़े मुद्दों के साथ देश की ताजा अपडेट यहां पढ़ सकते हैं.

मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए गुजरात, सौराष्ट्र और कच्छ क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. विभाग ने आज कोंकण और गोवा में भी मूसलाधार बारिश का अनुमान व्यक्त किया है.

नोएडा | Updated On: 21 Aug, 2025 | 11:19 AM
  • Posted By: Kisan India

    21 Aug 2025 11:15 AM (IST)

    हिमाचल में मौसम का कहर: 4 की मौत और 2 लोग लापता, कई सड़कें बंद

    हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश और भूस्खलन ने हालात बिगाड़ दिए हैं. बुधवार को चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अब भी लापता हैं. ऊना और गगरेट में पानी भरने से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. चंबा, मंडी और कांगड़ा जिलों में हादसों ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया. जगह-जगह सड़कों पर मलबा आने से यातायात ठप रहा और कई इलाकों में बिजली व पानी की आपूर्ति बाधित हुई. प्रशासन ने पौंग बांध से पानी छोड़े जाने के बाद अलर्ट जारी किया है. उधर, मौसम विभाग ने गुरुवार को साफ मौसम का अनुमान जताया है, लेकिन शुक्रवार को कई जिलों में बारिश का येलो अलर्ट और 24 से 26 अगस्त तक भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

  • Posted By: Kisan India

    21 Aug 2025 11:00 AM (IST)

    गूगल मैप की गलती से बड़ा हादसा, सहारनपुर में पानी से भरे गड्ढे में डूबी छात्र नेता की कार

    सहारनपुर में गूगल मैप की गलती एक बार फिर भारी पड़ गई. चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी के छात्र नेता सूर्या और उनके तीन साथी मंदिर दर्शन के लिए निकले थे, लेकिन मैप ने उन्हें गलत रास्ता दिखा दिया. जैसे ही कार आगे बढ़ी, वह अचानक पानी से भरे गहरे गड्ढे में समा गई. कार पूरी तरह डूबने लगी, लेकिन चारों युवकों ने हिम्मत दिखाते हुए दरवाजा खोलकर बाहर निकल अपनी जान बचाई. वे कार की छत पर चढ़कर मदद के लिए आवाज लगाने लगे. राहगीरों और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी को सुरक्षित बाहर निकाला. बाद में ट्रैक्टर की मदद से कार को भी बाहर निकाल लिया गया.

  • Posted By: Kisan India

    21 Aug 2025 10:45 AM (IST)

    अमेरिका के टैरिफ के बाद रूस से रिश्ते मजबूत करेगा भारत, जयशंकर ने कंपनियों से की अपील

    भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर इन दिनों रूस दौरे पर हैं, जहां उन्होंने अमेरिकी टैरिफ के बीच दोनों देशों के आर्थिक संबंधों को और मजबूत करने पर जोर दिया. जयशंकर ने रूसी कंपनियों से भारतीय साझेदारों के साथ जुड़कर निवेश और व्यापार बढ़ाने की अपील की. उन्होंने कहा कि भारत की तेजी से बढ़ती 4 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था और मेक इन इंडिया जैसी पहल विदेशी कंपनियों के लिए बड़े अवसर लेकर आई हैं. जयशंकर ने उर्वरक, रसायन और मशीनरी जैसे संसाधनों की आपूर्ति में सहयोग की आवश्यकता बताई और कहा कि भारत-रूस की रणनीतिक साझेदारी तभी स्थायी होगी जब इसमें मजबूत और टिकाऊ आर्थिक सहयोग जुड़ा होगा.

  • Posted By: Kisan India

    21 Aug 2025 10:30 AM (IST)

    एमपी में आज भारी बारिश का अलर्ट, 12 जिलों में गिर सकता है साढ़े 4 इंच तक पानी

    मध्य प्रदेश में मानसून एक बार फिर तेज़ हो गया है. मौसम विभाग ने गुरुवार को 12 जिलों के लिए भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है. नीमच, मंदसौर, आगर-मालवा, राजगढ़, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुर, उमरिया, शहडोल, डिंडौरी और अनूपपुर जिले इसमें शामिल हैं. इन जगहों पर अगले 24 घंटों में ढाई से साढ़े 4 इंच तक बारिश हो सकती है. वहीं प्रदेश के बाकी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहेगा.

  • Posted By: Kisan India

    21 Aug 2025 10:15 AM (IST)

    फुटबॉल वर्ल्ड कप से पहले मोरक्को में 30 लाख स्ट्रीट डॉग्स की मौत की तैयारी

    साल 2030 में होने वाले फुटबॉल वर्ल्ड कप से पहले मोरक्को ने एक बड़ा और विवादित कदम उठाया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, देश में करीब 30 लाख आवारा कुत्तों को मारने की योजना बनाई जा रही है. सरकार का तर्क है कि इससे शहर साफ-सुथरे दिखेंगे, लेकिन इस फैसले के खिलाफ दुनियाभर के एनिमल लवर्स और संगठनों में जबरदस्त गुस्सा है. सोशल मीडिया पर भी लोग लगातार विरोध कर रहे हैं और फीफा से अपील कर रहे हैं कि इस अमानवीय कदम को रोका जाए.

  • Posted By: Kisan India

    21 Aug 2025 10:00 AM (IST)

    कपास पर इंपोर्ट ड्यूटी हटाने का फैसला: टेक्सटाइल इंडस्ट्री को राहत, किसान भड़के

    केंद्र सरकार ने 30 सितंबर 2025 तक कपास पर आयात शुल्क हटा दिया है. इस फैसले से जहां टेक्सटाइल इंडस्ट्री और व्यापारियों को बड़ी राहत मिली है, वहीं महाराष्ट्र के किसान विरोध में उतर आए हैं. किसानों का कहना है कि सस्ता विदेशी कपास आने से उनकी मेहनत की फसल कोई नहीं खरीदेगा और उन्हें भारी घाटा उठाना पड़ेगा. अकोला और विदर्भ क्षेत्र के किसान संगठनों ने चेतावनी दी है कि यह फैसला उनकी कमाई पर सीधा असर डालेगा. अब सभी की निगाहें सरकार के अगले कदम पर टिकी हैं.

  • Posted By: Kisan India

    21 Aug 2025 09:45 AM (IST)

    दिल्ली में फिर बम धमकी से दहशत: छह स्कूलों को खाली कराया गया

    राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली एक बार फिर बम धमकी की चपेट में आ गई है. गुरुवार सुबह शहर के अलग-अलग इलाकों में स्थित छह स्कूलों को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी दी गई. यह खबर मिलते ही प्रशासन हरकत में आ गया और तुरंत स्कूलों को खाली कराया गया. बच्चों को सुरक्षित घर भेज दिया गया और आसपास के इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई.

    सबसे ज्यादा हड़कंप उस वक्त मचा जब द्वारका सेक्टर-5, प्रसाद नगर और छावला के स्कूलों को यह मेल मिला. धमकी मिलते ही दिल्ली पुलिस, अग्निशमन विभाग और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा और पूरे कैंपस की तलाशी शुरू कर दी. गहन तलाशी अभियान चल रहा है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कहीं कोई विस्फोटक सामग्री तो मौजूद नहीं है.

  • Posted By: Kisan India

    21 Aug 2025 09:30 AM (IST)

    चमोली में बदरीनाथ हाईवे का हिस्सा टूटा, 500 यात्री फंसे, गुलाबकोटी के पास सुरक्षा दीवार भी ढही

    चमोली जिले के गुलाबकोटी के पास बदरीनाथ हाईवे का एक हिस्सा टूट गया है. हाईवे के नीचे बनी सुरक्षा दीवार भी ध्वस्त हो गई, जिससे आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई है. इस हादसे के चलते करीब 500 यात्री रास्ते में फंस गए हैं और वाहनों को हेलंग में रोक दिया गया है. हाईवे बंद होने से यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, जबकि प्रशासन मौके पर हालात संभालने की कोशिश कर रहा है.

  • Posted By: Kisan India

    21 Aug 2025 09:15 AM (IST)

    पुणे में मूसलधार बारिश से बाढ़ का खतरा, नीरा नदी उफानी, फसलें और गांव प्रभावित

    पुणे जिले की नीरा घाटी में लगातार चार दिनों से हो रही भारी बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं. नीरा नदी पर बने नीरा देवधर, भाटघर और वीर बांध ओवरफ्लो हो गए हैं. वीर बांध से करीब 54,000 क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद नीरा नदी उफान पर है. इससे पुणे और सतारा जिलों को जोड़ने वाले कई बांध और बड़े पुल जलमग्न हो गए हैं, जिससे गांवों का आपस में संपर्क टूट गया है. पानी खेतों में घुसने से गन्ना, मूंगफली और बाजरा जैसी फसलें बर्बाद हो गईं, वहीं पशुओं के चारे और सिंचाई के लिए लगाए गए बिजली के पंप भी बह गए. किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है और प्रशासन हालात पर नजर बनाए हुए है.

  • Posted By: Kisan India

    21 Aug 2025 09:00 AM (IST)

    उत्तरकाशी में बारिश से तबाही: मातली में दो गदेरे उफान पर, 20 घरों में घुसा पानी और मलबा

    उत्तरकाशी जिले में एक बार फिर आसमानी आफत टूटी है. डुंडा ब्लॉक के मातली गांव में देर रात हुई मूसलधार बारिश से दो गदेरे उफान पर आ गए, जिससे 20 घरों में पानी और मलबा घुस गया. घबराए लोग घर छोड़कर नजदीकी होटलों में शरण लेने को मजबूर हुए. इस बीच, गंगोत्री हाईवे भी मलबा आने से करीब पांच घंटे तक बंद रहा, जिसे बीआरओ ने कड़ी मशक्कत के बाद खोला. बारिश से न केवल मातली, बल्कि जोशियाड़ा, कोटी, बोंगा रोड और गोफियारा में भी नाले उफान पर आ गए, जिससे कई घरों की सुरक्षा दीवारें और आंगन क्षतिग्रस्त हो गए.

  • Posted By: Kisan India

    21 Aug 2025 08:45 AM (IST)

    दिल्ली में शेल्टर होम से बढ़ेगी आवारा कुत्तों की उम्र, सड़क हादसों और बीमारियों से मिलेगी राहत

    दिल्ली-एनसीआर में एमसीडी द्वारा बनाए जा रहे शेल्टर होम्स अब आवारा कुत्तों की जिंदगी को सुरक्षित बनाने जा रहे हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि सड़क पर भटकने की बजाय अगर कुत्ते सुरक्षित शेल्टर में रहेंगे, तो उनकी औसत उम्र 2 से 3 साल तक बढ़ सकती है. यहां उन्हें नियमित खाना, साफ-सुथरा माहौल और समय-समय पर स्वास्थ्य जांच मिलेगी. सबसे बड़ी बात यह होगी कि न तो उन्हें सड़क हादसों का डर रहेगा और न ही संक्रमित बीमारियों की चपेट में आने का खतरा. एमसीडी ने बताया कि हर शेल्टर होम में डॉक्टर और स्टाफ तैनात होंगे, ताकि बीमार या घायल कुत्तों का तुरंत इलाज हो सके.

  • Posted By: Kisan India

    21 Aug 2025 08:30 AM (IST)

    दिल्ली की सीएम पर हमला: आरोपी राजेश को 5 दिन की पुलिस रिमांड, आधी रात को कोर्ट में पेशी

    दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर बुधवार को साप्ताहिक जनसुनवाई के दौरान हमला करने वाले आरोपी राजेश खिमजी को पुलिस ने गिरफ्तार कर आधी रात को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया. बताया गया कि आरोपी फरियादी बनकर सीएम आवास पहुंचा और कागज देने के बाद अचानक हाथ-पैर पकड़कर धक्का-मुक्की करने लगा, जिससे सीएम घायल हो गईं. प्रत्यक्षदर्शियों ने थप्पड़ मारने का भी दावा किया, हालांकि प्रदेश अध्यक्ष ने इससे इनकार किया. मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपी को काबू में कर पुलिस के हवाले कर दिया. आरोपी की पहचान गुजरात निवासी राजेश के रूप में हुई, जिसके खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज हैं.

    पुलिस की जांच में सामने आया कि वह पिछले 24 घंटे से सीएम आवास की रेकी कर रहा था और मंगलवार को उनके निजी आवास के बाहर भी देखा गया था. आरोपी की मां ने दावा किया कि वह डॉग लवर है और सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले से हताश था, साथ ही उसकी मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं है. फिलहाल आरोपी पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर सुरक्षा को और कड़ा कर दिया गया है.

  • Posted By: Kisan India

    21 Aug 2025 08:15 AM (IST)

    यूरिया घोटाला : यूपी सरकार का बड़ा एक्शन, कई जिला कृषि अधिकारी सस्पेंड

    यूपी सरकार ने किसानों से जुड़े यूरिया घोटाले पर बड़ी कार्रवाई की है. सीतापुर और बलरामपुर के जिला कृषि अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है. वहीं, श्रावस्ती जिले के कृषि अधिकारी को भी तुरंत प्रभाव से सस्पेंड किया गया है. सरकार का कहना है कि किसानों से जुड़ी योजनाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. कृषि मंत्री ने साफ किया कि दोषी अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई होगी. इसके साथ ही 10 अन्य अधिकारियों को नोटिस जारी कर विभागीय जांच के आदेश भी दिए गए हैं.

  • Posted By: Kisan India

    21 Aug 2025 08:00 AM (IST)

    उत्तराखंड में लगातार बारिश, भूस्खलन-बाढ़ का खतरा; चारधाम यात्रियों को सतर्क रहने की अपील

    उत्तराखंड इस बार मानसून की भारी मार झेल रहा है. लगातार बारिश से कई जगहों पर भूस्खलन और बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक 21 से 27 अगस्त तक राज्य में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. खासकर 23 से 25 अगस्त के बीच पिथौरागढ़, चमोली, टिहरी और रुद्रप्रयाग जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. विभाग ने यात्रियों और चारधाम यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी है.

  • Posted By: Kisan India

    21 Aug 2025 07:45 AM (IST)

    यूपी में फिर बदलेगा मौसम, 22 अगस्त से कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

    उत्तर प्रदेश के मौसम में फिर बदलाव होने जा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में नया वेदर सिस्टम सक्रिय हो रहा है, जिसका असर यूपी पर पड़ेगा. 22 अगस्त से लेकर 25 अगस्त तक पूर्वी और पश्चिमी यूपी के कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है. बुधवार को बागपत में सबसे ज्यादा 51 मिमी बारिश दर्ज की गई. विभाग का कहना है कि गुरुवार को भी कई इलाकों में छिटपुट बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. अगले तीन-चार दिनों तक पूरे प्रदेश में अच्छी बारिश के आसार हैं.

  • Posted By: Kisan India

    21 Aug 2025 07:30 AM (IST)

    एटा को मिलेगी बड़ी सौगात, सीएम योगी करेंगे सीमेंट प्लांट का शुभारंभ

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज एटा जिले के मलावन क्षेत्र में विकास की नई इबारत लिखने जा रहे हैं. सीएम योगी यहां श्री सीमेंट प्लांट का शुभारंभ करेंगे, जो जिले की दूसरी बड़ी औद्योगिक परियोजना होगी. इस संयंत्र के शुरू होने से न केवल एटा को देशभर में नई पहचान मिलेगी, बल्कि बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार भी मिलेगा.

    मुख्यमंत्री योगी का यह दौरा खास माना जा रहा है. इससे पहले वह 2 मई को लोकसभा चुनाव से पहले एटा जिला मुख्यालय आए थे और 9 मई को अलीगंज में भी कार्यक्रम में शामिल हुए थे. इससे पूर्व 16 अक्तूबर 2022 को उन्होंने मलावन के जवाहरपुर विद्यालय तापीय परियोजना में शिरकत की थी और जिले को 419 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात दी थी.

    आज उनका हेलीकॉप्टर सुबह 10:50 बजे मलावन के अस्थायी हेलीपैड पर उतरेगा, जिसके बाद वह औपचारिक रूप से इस सीमेंट संयंत्र का उद्घाटन करेंगे. स्थानीय लोगों और प्रशासन को इस कार्यक्रम का बेसब्री से इंतज़ार है.

  • Posted By: Kisan India

    21 Aug 2025 07:15 AM (IST)

    दिल्ली-एनसीआर में फिलहाल उमस, कल से मिल सकती है हल्की बारिश की राहत

    मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में, 22 अगस्त से आसमान में बादल छाने लगेंगे और कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है. वहीं, 23 अगस्त को भी कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बौछारें पड़ने का अनुमान है. हालांकि दिल्लीवासियों को अभी उमस भरी गर्मी से पूरी तरह राहत नहीं मिलेगी.

Agriculture News Today Live Updates : लगभग पूरे देश में मॉनसून पहुंच गया है. मध्य प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में औसत से अधिक बारिश (Heavy Rain) दर्ज की जा चुकी है. तो हिमाचल में बाढ़ और भूस्खलन (Himachal Floods) और उत्तराखंड में आपदा (Uttarakhand Landslide) से कई मौतें हुई हैं. पीएम किसान सम्मान निधि 20वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 20th Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) खरीफ सीजन (Kharif Season) की फसलों पर एमएसपी, किसान (Farmers), खेती (Agriculture), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer) और उन्नत बीज (Seeds), फसल की नई किस्में (Crops Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (Breaking News List Today) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Din Bhar Ki Khabren

Published: 21 Aug, 2025 | 06:58 AM