Farming Tips: नाशपाती के पेड़ 50 साल तक देंगे फल, सही देखभाल से कमाएं लाखों रुपये

किसान अक्सर खेत की बाउंड्री में अरहर या अन्य फसलों की खेती करते हैं. लेकिन अगर आप बाउंड्री में 10×10 फीट की दूरी पर नाशपाती के पौधे लगाते हैं, तो सालों में बड़ा मुनाफा कमाया जा सकता है.

Kisan India
नई दिल्ली | Updated On: 22 Sep, 2025 | 09:31 AM

pear farming: खेती अब केवल धान, गेहूं या दलहन तक सीमित नहीं रही. आज किसान अपने खेत की खाली जमीन या बाउंड्री में फलदार पौधे लगाकर भी अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं. ऐसे ही एक लाभकारी फसल है नाशपाती, जिसकी खेती से किसानों को न केवल घर के लिए ताजगी भरा फल मिलेगा बल्कि बाजार में बेचकर सालाना लाखों रुपये का मुनाफा कमाया जा सकता है.

बाउंड्री में 10 फीट की दूरी में नाशपाती के पौधे लगाएं

किसान अक्सर खेत की बाउंड्री में अरहर या अन्य फसलों की खेती करते हैं. लेकिन अगर आप बाउंड्री में 10×10 फीट की दूरी पर नाशपाती के पौधे लगाते हैं, तो सालों में बड़ा मुनाफा कमाया जा सकता है. मुख्य खेत में लगाए जाने वाले पौधों की दूरी 12×12 फीट रखी जाती है, ताकि पौधे पर्याप्त जगह में विकसित हो सकें. इससे पौधों की जड़ें ठीक से फैलती हैं, पेड़ मजबूत बनता है और फल की गुणवत्ता बढ़ती है.

नाशपाती की खेती में सही मिट्टी और पानी का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. हल्की दोमट मिट्टी जिसमें रेत और कचरा मिश्रित हो, इस फसल के लिए सबसे उपयुक्त मानी जाती है. बाउंड्री पर लगाई गई खेती में आप फर्टिलाइजेशन और जैविक खाद का इस्तेमाल करके उत्पादन और गुणवत्ता दोनों बढ़ा सकते हैं.

नाशपाती के पौधे का विकास और उत्पादन

नाशपाती के पौधे आमतौर पर 5 साल में पूरी तरह से फल देने लगते हैं. यदि आप एक साल का पौधा लगाते हैं, तो 4 साल में वह तैयार हो जाएगा. शुरुआती वर्षों में उत्पादन लगभग 20-25 किलो प्रति पेड़ होगा, लेकिन बड़े पेड़ में यह बढ़कर 5-7 क्विंटल तक पहुंच सकता है.

इसके अलावा, बाउंड्री या मुख्य खेत में इंटरक्रॉपिंग भी की जा सकती है. यानी नाशपाती के बीच में आप धनिया, मटर या भिंडी जैसी फसलें उगा सकते हैं, जिससे अतिरिक्त आय भी होगी. इस तरह, एक ही क्षेत्र से किसान कई स्रोतों से लाभ कमा सकते हैं.

नाशपाती की खेती से कमाई

बाजार में नाशपाती की कीमत वर्तमान में 30 से 37 रुपये प्रति किलो है. यदि 100 पौधे लगाए जाएं और औसतन कीमत 30 रुपये प्रति किलो मान लें, तो लगभग 15 लाख रुपये नाशपाती के पेड़ 50 साल तक देंगे फल, सही देखभाल से कमाएं लाखों रुपये का मुनाफा संभव है. बड़े और स्वस्थ पेड़ अधिक फल देते हैं, जिससे किसानों की आमदनी लगातार बढ़ती रहती है.

खेती का सही समय और देखभाल

नाशपाती की खेती नवंबर से फरवरी के बीच की जा सकती है. शुरुआती सालों में पौधे की देखभाल पर ध्यान दें, समय पर पानी, छंटाई और कीट नियंत्रण करें. नाशपाती के पेड़ 50 साल तक फल देते हैं, यानी लंबे समय तक स्थिर आय का स्रोत बन सकते हैं.

फायदे और लंबी अवधि की आमदनी

नाशपाती की खेती से न केवल मुनाफा होता है, बल्कि खेत की बाउंड्री और खाली जमीन का सही उपयोग भी होता है. पेड़ उगने के साथ-साथ पर्यावरण में सुधार, मिट्टी की उर्वरता बढ़ना और खेत की सुंदरता बढ़ना भी इसके फायदे हैं. इंटरक्रॉपिंग के जरिए किसान अन्य फसलों से भी आय जोड़ सकते हैं, जिससे आर्थिक स्थिरता और भी मजबूत होगी.

Published: 22 Sep, 2025 | 09:31 AM

वाइन उत्पादन में सबसे आगे देश कौन सा है?

Poll Results

इटली
0%
जर्मनी
0%
फ्रांस
0%
अमेरिका
0%