Namo Shetkari Mahasamman Nidhi Yojana: महाराष्ट्र के किसानों के लिए खुशखबरी है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की सराकर ने दुर्गा पूजा से पहले लाखों किसानों को बहुत बड़ा गिफ्ट दिया है. राज्य सरकार ने ‘नमो शेतकरी महासम्मान निधी योजना’ की 7वीं किस्त जारी कर दी है. इसके साथ ही 91.65 लाख किसानों के खातों में 7वीं किस्त के 1,892.61 करोड़ की राशि पहुंच गई है. सरकार को उम्मीद है कि किस्त की राशि से किसानों को काफी फायदा होगा. वे इस पैसे से समय पर खरीफ फसलों में खाद और कीटनाशक का छिड़काव कर पाएंगे. उससे अच्छी पैदावार होगी और उनकी कमाई में भी इजाफा होगा.
दरअसल, महाराष्ट्र के किसान काफी समय से ‘नमो शेतकरी महासम्मान निधी योजना’ की 7वीं किस्त का इंतजार कर रहे थे. किसानों का कहना है कि खरीफ फसल की बुवाई समाप्ति की ओर है ऐसे में 7वीं किस्त जारी होना उनके लिए फायदेमंद है. वे इस राशि से खेती से संबंधित काम समय पर कर पाएंगे. खास बात यह है कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंत्रालय के कैबिनेट हॉल में आयोजित कार्यक्रम में किसानों को 7वीं किस्त की राशि ट्रांसफर की है. कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, अजीत पवार, कृषि मंत्री दत्तात्रेय भरणे, अन्य मंत्री और मुख्य सचिव राजेश कुमार भी मौजूद थे,
किसानों को मिलती है 6,000 रुपये की अतिरिक्त सहायता
बता दें कि ‘नमो शेतकरी महासम्मान निधी योजना’ योजना केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-Kisan) योजना की तर्ज पर शुरू की गई है. इस योजना के तहत किसानों को राज्य सरकार की ओर से सालाना 6,000 रुपये की अतिरिक्त सहायता दी जाती है. इस तरह केंद्र और राज्य मिलाकर किसानों को सालाना कुल 12,000 रुपये की आर्थिक मदद मिलती है.
योजना से किसानों की बढ़ेगी आय
बड़ी बात यह है कि इस 7वीं किस्त में किसानों को अप्रैल से जुलाई 2025 की अवधि की सब्सिडी दी गई है. इससे पहले सरकार 11,130 करोड़ की छह किस्तें पहले ही 93.09 लाख किसानों को दे चुकी है. वहीं, इस मौके पर कृषि मंत्री दत्तात्रेय भरणे ने कहा कि यह योजना किसानों की आय बढ़ाने, उत्पादन लागत पूरी करने और कृषि को टिकाऊ बनाने के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. सातवीं किस्त के साथ इस योजना का दायरा और बढ़ेगा और यह ग्रामीण अर्थव्यवस्था को और मजबूत करने में मदद करेगी.
कौन लोग हैं योजना के लिए पात्र
बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी ‘नमो शेतकरी महासम्मान निधी योजना’ के लिए भी पात्र है. लेकिन ‘नमो शेतकरी महासम्मान निधी योजना’ का लाभ उन किसानों को मिलता है, जो महाराष्ट्र के निवासी हैं और जिनके नाम कृषि योग्य भूमि है. यह योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) के साथ मिलकर काम करती है, जिससे पात्र किसान परिवारों को प्रति वर्ष 6000 रुपये की अतिरिक्त राशि मिलती है. लाभार्थियों के बैंक खातों में सीधा भुगतान किया जाता है, इसलिए आधार से जुड़े बैंक खाते होने चाहिए.