केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जीएसटी सुधार देशवासियों के लिए कई तरह से लाभकारी साबित हो रहे हैं. हाल ही में केंद्रीय सरकार ने सीमेंट पर जीएसटी दर 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी कर दी है. इसका सीधा फायदा उन लोगों को होगा जो अपने घर का निर्माण करना चाहते हैं. साथ ही इससे किसान, मछुआरे और छोटे व्यवसायी भी लाभान्वित होंगे.
सीमेंट और लोहे की कीमत में गिरावट, निर्माण में राहत
सीमेंट और लोहे पर GST कटौती से निर्माण लागत में कमी आएगी. खासकर त्योहारों के मौसम में इसका असर घर बनाने और छोटे इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स पर दिखाई देगा. इससे न केवल आम लोग सस्ते घर बना सकेंगे, बल्कि किसान अपने खेतों के पास छोटे तालाब या मछली पालन के लिए भी निर्माण कर सकते हैं. विशेषज्ञों के अनुसार, शहरों में निर्माण लागत में प्रति वर्ग फुट करीब 12 रुपये की बचत होगी.
किसानों और ग्रामीणों को भी फायदा
शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि जीएसटी सुधार से किसानों को भी लाभ होगा. खेती में उत्पादन लागत कम होगी और उत्पादन बढ़ेगा. साथ ही, जैव-कीटनाशक और सूक्ष्म पोषक तत्वों पर GST घटने से किसान इन्हें सस्ते में खरीद सकेंगे. इससे रासायनिक उर्वरकों के बजाय प्राकृतिक और जैव उर्वरकों का इस्तेमाल बढ़ेगा और किसानों में प्राकृतिक खेती की ओर रुझान मजबूत होगा.
डेयरी क्षेत्र और महिला स्वयं सहायता समूह को भी फायदा
केंद्रीय मंत्री ने यह भी घोषणा की कि डेयरी क्षेत्र में दूध और पनीर पर अब कोई GST नहीं लगेगा. इससे आम उपभोक्ताओं को सीधा लाभ मिलेगा. किसानों, पशुपालकों और दुग्ध उत्पादकों को अधिक आमदनी और बेहतर मुनाफा होगा. साथ ही, हस्तशिल्प, चमड़े की वस्तुएं और डेयरी उत्पादों में काम कर रही महिला स्वयं सहायता समूह भी बड़े पैमाने पर लाभान्वित होंगी.
शिवराज सिंह का संदेश
भोपाल में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जीएसटी में किए गए सुधार आम लोगों और किसानों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएंगे. इससे निर्माण, कृषि और डेयरी उद्योग में नए अवसर पैदा होंगे. सरकार की यह नीति न केवल आम आदमी को राहत देती है बल्कि देश की अर्थव्यवस्था और ग्रामीण विकास में भी मददगार साबित होगी.
इस कदम से यह साफ होता है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में किए जा रहे GST सुधार केवल टैक्स व्यवस्था में सुधार नहीं, बल्कि किसानों, मछुआरों, ग्रामीण और आम जनता के जीवन में आसानियां लाने का बड़ा कदम हैं. सरकार द्वारा लिए गए इस फैसले का असर जल्द ही जमीनी तौर पर भी दिखाई देने लगेगा.