इन दिनों देश के ज्यादातर हिस्सों में मौसम लोगों की परेशानी बढ़ा रहा है. उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और घना कोहरा लोगों की दिनचर्या पर असर डाल रहा है, वहीं पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी से हालात और मुश्किल हो गए हैं. दूसरी तरफ दक्षिण भारत में बारिश को लेकर चिंता बढ़ गई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आने वाले कुछ दिनों के लिए कई राज्यों में मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है.
उत्तर भारत में ठंड और कोहरे का कहर
मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक उत्तर-पश्चिम भारत और बिहार में सुबह के समय घना से बहुत घना कोहरा छाया रह सकता है. उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पूर्वी मध्य प्रदेश और बिहार के कई इलाकों में शीत दिवस यानी दिन में भी ठंड रहने की स्थिति बन सकती है. इन राज्यों में दिन का तापमान सामान्य से काफी नीचे रह सकता है, जिससे लोगों को दिनभर ठंड का अहसास होगा.
इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में शीतलहर चलने की संभावना जताई गई है. ठंडी हवाओं के कारण खासकर बुजुर्गों, बच्चों और बीमार लोगों को ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है.
दक्षिण भारत में बारिश का खतरा
जहां उत्तर भारत ठंड से कांप रहा है, वहीं दक्षिण भारत में बारिश का दौर शुरू हो सकता है. बंगाल की खाड़ी और हिंद महासागर के ऊपर बने गहरे दबाव के कारण मौसम बिगड़ सकता है. आईएमडी के मुताबिक 9 और 10 जनवरी को तमिलनाडु में गरज-चमक के साथ भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. 10 जनवरी को केरल में भी कई जगहों पर भारी बारिश की संभावना है.
मौसम विभाग ने बताया है कि तेज हवाएं चल सकती हैं और समुद्र में ऊंची लहरें उठ सकती हैं. इसी वजह से मछुआरों को 8 से 10 जनवरी के बीच बंगाल की खाड़ी, श्रीलंका तट और तमिलनाडु-पुडुचेरी तट के आसपास समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है.
दिल्ली में ठंड और कोहरे की दोहरी मार
दिल्ली में भी ठंड का प्रकोप जारी है. गुरुवार को राजधानी में न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के सबसे कम तापमानों में से एक है. अधिकतम तापमान भी सामान्य से नीचे रहा. मौसम विभाग ने शुक्रवार के लिए घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है. अनुमान है कि न्यूनतम तापमान करीब 6 डिग्री और अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. सुबह के समय सड़कों पर दृश्यता कम रहने से लोगों को सावधानी से वाहन चलाने की सलाह दी गई है.
उत्तर प्रदेश में शीत दिवस का असर
उत्तर प्रदेश में शीतलहर के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है. मौसम विभाग ने आज भी कई जिलों में शीत दिवस रहने की संभावना जताई है. लखनऊ और आसपास के इलाकों में सुबह के समय घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम रह सकती है. हालांकि दोपहर के समय हल्की धूप निकलने की उम्मीद है. गाजियाबाद और नोएडा में वायु गुणवत्ता सूचकांक भी खराब स्तर पर बना हुआ है, जिससे ठंड के साथ प्रदूषण की समस्या भी बनी हुई है.
बिहार में स्कूलों पर ठंड का असर
बिहार के कई हिस्सों में शीत दिवस की स्थिति बनी हुई है. पटना जिले में ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है. आदेश के अनुसार 8वीं कक्षा तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों, प्री-स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में 11 जनवरी तक पढ़ाई बंद रहेगी. वहीं 8वीं से ऊपर की कक्षाएं सुबह 10:30 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक चलाई जाएंगी.
जम्मू-कश्मीर में सबसे ठंडी रातें
जम्मू-कश्मीर में इस समय जबरदस्त ठंड पड़ रही है. श्रीनगर समेत कई इलाकों में न्यूनतम तापमान काफी नीचे चला गया है. कड़ाके की सर्दी के कारण डल झील और अन्य जलस्रोतों के किनारों पर पानी जमने लगा है. हालांकि अभी तक घाटी के मैदानी इलाकों में बर्फबारी नहीं हुई है. मौसम विभाग का कहना है कि 20 जनवरी तक मौसम शुष्क रह सकता है, लेकिन बादल छाए रहेंगे.
हिमाचल प्रदेश में ठंड और कोहरे का अलर्ट
हिमाचल प्रदेश में कुकुमसेरी सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां तापमान शून्य से 11 डिग्री से भी नीचे चला गया. ताबो में भी जबरदस्त ठंड दर्ज की गई. मौसम विभाग ने 9 से 12 जनवरी तक राज्य के कई जिलों में घने कोहरे के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. हालांकि आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे 2 से 4 डिग्री की बढ़ोतरी होने की संभावना जताई गई है.
तमिलनाडु के कई जिलों में येलो अलर्ट
तमिलनाडु में बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र मजबूत होता जा रहा है. मौसम विभाग ने चेन्नई समेत 12 जिलों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. लोगों को सतर्क रहने और जरूरी न हो तो घर से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है.