Agriculture News Today Live Updates : लगभग पूरे देश में मॉनसून पहुंच गया है. मध्य प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में औसत से अधिक बारिश (Heavy Rain) दर्ज की जा चुकी है. तो हिमाचल में बाढ़ और भूस्खलन (Himachal Floods) और उत्तराखंड में आपदा (Uttarakhand Landslide) से कई मौतें हुई हैं. पीएम किसान सम्मान निधि 20वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 20th Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) खरीफ सीजन (Kharif Season) की फसलों पर एमएसपी, किसान (Farmers), खेती (Agriculture), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer) और उन्नत बीज (Seeds), फसल की नई किस्में (Crops Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (Breaking News List Today) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Din Bhar Ki Khabren
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का बड़ा ऐलान- 5 बिंदुओं पर काम कर रही है सरकार

मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में कुछ स्थानों पर 12 अगस्त तक अत्यधिक तेज वर्षा जारी रहने की संभावना है. आगामी 12 अगस्त से छत्तीसगढ़ में व्यापक वर्षा होने की संभावना है. इसी तरह अन्य राज्यों में भी तेज बारिश की संभावना जताई गई है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
चुनाव आयोग पर हमला बोलना किसी भी चुने हुए जनप्रतिनिधि के लिए ठीक नहीं- केंद्रीय मंत्री
केंद्रीय मंत्री सुकांता मजूमदार ने कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बयान पर कहा कि चुनाव आयोग पर हमला बोलना किसी भी चुने हुए जनप्रतिनिधि के लिए ठीक नहीं है. क्योंकि यह एक संवैधानिक संस्था है और यदि आप एक संवैधानिक संस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं तो इसका मतलब है कि आपको इस व्यवस्था के ऊपर कोई विश्वास नहीं है.जीतने पर आप चुप रहते हैं लेकिन हारने पर आप EVM पर आरोप लगाते हैं. यह आरोप प्रत्यारोप का खेल चल रहा है.
#WATCH | बीरभूम: केंद्रीय मंत्री सुकांता मजूमदार ने कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बयान पर कहा, "चुनाव आयोग पर हमला बोलना किसी भी चुने हुए जनप्रतिनिधि के लिए ठीक नहीं है क्योंकि यह एक संवैधानिक संस्था है और यदि आप एक संवैधानिक संस्था पर सवाल खड़े कर रहे… pic.twitter.com/1VxyxkuNmJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 8, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
ओपी राजभर ने 'PDA पाठशाला' पर कसा तंज, बताया सही अर्थ
उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओपी राजभर ने 'PDA पाठशाला' विवाद पर कहा कि समाजवादी पार्टी को अगर इतनी ही ABCD आती तो उनकी पार्टी सत्ता से बाहर नहीं होती. असल में जब तक उनकी पार्टी सत्ता में रही तब तक उनकी पार्टी ने जो ABCD पढ़ी और पढ़ाई है, वह मैं आपको बता देता हूं. समाजवादी पार्टी के हिसाब से A से 'अराजकता'... B से 'भ्रष्टाचार'... C से 'चोर', D से 'दलाली', E से 'ईर्ष्या', G से 'गुंडागर्दी', F से 'फर्जीवाद', H से 'हेराफेरी' है. वर्षों बाद भी समाजवादी पार्टी वही पुरानी राजनीति करना चाहती है और इसी नाते वे PDA पाठशाला चला रहे हैं.
#WATCH | बलिया: उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओ.पी. राजभर ने 'PDA पाठशाला' विवाद पर कहा, "समाजवादी पार्टी को अगर इतनी ही ABCD आती तो उनकी पार्टी सत्ता से बाहर नहीं होती। असल में जब तक उनकी पार्टी सत्ता में रही तब तक उनकी पार्टी ने जो ABCD पढ़ी और पढ़ाई है, वह मैं आपको बता देता… pic.twitter.com/1wv1oAk2St
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 8, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
केंद्रीय कृषि मंत्री ने महिला लाभार्थियों के साथ रक्षाबंधन का त्योहार मनाया
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दीनदयाल अंत्योदय योजना - राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (DAY-NRLM) के लाभार्थियों के साथ रक्षाबंधन का त्योहार मनाया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि देश में कोई बहन गरीब ना रहे. महिला सशक्तिकरण प्रधानमंत्री का संकल्प है और हमारे जीवन का मिशन है. उनका आर्थिक, समाजिक, शैक्षणिक और राजनीकित सशक्तिकरण हमारा मिशन है. आज के पावन पर्व पर हम संकल्प लेते हैं कि देश में कोई दीदी गरीब नहीं रहेगी.
#WATCH दिल्ली: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "देश में कोई बहन गरीब ना रहे। महिला सशक्तिकरण प्रधानमंत्री का संकल्प है और हमारे जीवन का मिशन है। उनका आर्थिक, समाजिक, शैक्षणिक और राजनीकित सशक्तिकरण हमारा मिशन है। आज के पावन पर्व पर हम संकल्प लेते हैं कि देश में कोई दीदी… https://t.co/pPJYoKiYmk pic.twitter.com/EIgDJc21EK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 8, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
एकनाथ शिंदे को लाडली बहनों ने बांधी राखी
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कोलीवाड़ा में आयोजित नारली पूर्णिमा कार्यक्रम में शामिल होने पर कहा कि सभी लाडली बहनों ने मुझे राखी बांधी है. मुझे खुशी है कि कोलीवाड़ा में सभी लोग एक साथ ये त्योहार मनाते हैं. आज मुझे यहां आमंत्रित किया गया है, साथ में रक्षाबंधन भी मनाया गया है. तमाम लाडली बहनों को मैं बहुत-बहुत शुभकामनाएं देना चाहता हूं. नारली पूर्णिमा की भी सभी लोगों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं.
#WATCH | मुंबई: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कोलीवाड़ा में आयोजित नारली पूर्णिमा कार्यक्रम में शामिल होने पर कहा, "सभी लाडली बहनों ने मुझे राखी बांधी है। मुझे खुशी है कि कोलीवाड़ा में सभी लोग एक साथ ये त्योहार मनाते हैं। आज मुझे यहां आमंत्रित किया गया है, साथ में… pic.twitter.com/JgPKm55dqb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 8, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
PM मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से की बातचीत, भारत के दृढ़ रुख को दोहराया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बातचीत की. राष्ट्रपति पुतिन ने प्रधानमंत्री को यूक्रेन से संबंधित नवीनतम घटनाक्रमों से अवगत कराया. प्रधानमंत्री ने संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान के लिए भारत के दृढ़ रुख को दोहराया. दोनों नेताओं ने भारत-रूस विशेष एवं विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी को और प्रगाढ़ करने की प्रतिबद्धता दोहराई. प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति पुतिन को इस वर्ष के अंत में वार्षिक द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन के लिए भारत आने का निमंत्रण दिया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बातचीत की। राष्ट्रपति पुतिन ने प्रधानमंत्री को यूक्रेन से संबंधित नवीनतम घटनाक्रमों से अवगत कराया। प्रधानमंत्री ने संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान के लिए भारत के दृढ़ रुख को दोहराया। दोनों नेताओं ने भारत-रूस विशेष एवं… pic.twitter.com/m0tYjiM3St
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 8, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
बाढ़ और बारिश के चलते चौपट हुई फसल, सरकार ने जारी किया मुआवजा
किसानों को बाढ़ और बारिश के चलते चौपट हुई फसल का मुआवजा जारी कर दिया गया है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्राकृतिक आपदा प्रभावितों को राहत राशि वितरित की और पीड़ितों से बातचीत भी की. राज्य की ओर से 28 हजार पीड़ित किसानों के खाते में रकम ट्रांसफर की गई है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार बाढ़-बारिश से 1685 पशुओं की मौत हुई है. जबकि, राज्य में 4 हजार से ज्यादा ग्रामीणों के घरों को नुकसान पहुंचा है.
37 फीसदी अधिक बारिश से भारी नुकसान
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किसानों से कहा कि संकट की घड़ी में सरकार आपके साथ है. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि यह हमारे संस्कार ही हैं कि कष्ट की इस घड़ी में भी ग्रामीणजन अपनी बात विनम्रता के साथ कह रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस बार मानसून काल में अब तक 37 प्रतिशत अधिक वर्षा हो चुकी है, जिससे प्रदेश के कई क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति बनी. उन्होंने स्वयं बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचकर प्रभावितों से मुलाकात की और स्थिति का जायजा लिया.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
गोबर से बनी 181 फीट लंबी ईको फ्रेंडली राखी, सबसे बड़ा रक्षा सूत्र होने का दावा
रक्षाबंधन सिर्फ एक त्योहार नहीं, भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का प्रतीक है. लेकिन इस बार यह पर्व देशभर में एक नया संदेश लेकर आया है-पर्यावरण संरक्षण, आत्मनिर्भरता और भारतीय परंपराओं का संवर्धन. राजस्थान के हनुमानगढ़ से लेकर झारखंड के देवघर और यूपी के इटावा तक, रक्षाबंधन के इस पर्व पर कई अनोखी पहलें देखने को मिलीं. इन पहलों ने न केवल त्योहार की गरिमा को बढ़ाया, बल्कि समाज और पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी का भी परिचय दिया.
हनुमानगढ़ में 181 फीट गोबर राखी
प्रसार भारती के अनुसार राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में इस वर्ष रक्षाबंधन के पावन पर्व पर एक अनोखा और ऐतिहासिक महाअभियान शुरू किया गया. यहां 181 फीट लंबी गोबर से बनी विश्व की सबसे बड़ी जैविक राखी को सरस्वती नदी के तट पर मां भद्रकाली के समक्ष बांधा गया. रक्षा सूत्र पूरी तरह गोबर से निर्मित है, जो न केवल जैविक है, बल्कि एंटी-रेडिएशन और पर्यावरण के अनुकूल भी है. इस अभियान का उद्देश्य रक्षाबंधन जैसे पर्व को गौ सेवा, स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग और पर्यावरण संरक्षण से जोड़ना है. बिना केमिकल के बनी इस राखी को देखने हजारों श्रद्धालु पहुंचे और मंत्रोच्चार के साथ पर्व का आयोजन किया गया.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
छत्तीसगढ़ सरकार ने सुशासन एवं अभिसरण विभाग का किया गठन- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि हम लोगों ने अपनी सरकार में सुशासन एवं अभिसरण विभाग का गठन किया है. आज इस विभाग के माध्यम से सीएम फेलोशिप कार्यक्रम के तहत एक संवाद कार्यक्रम यहां पर आयोजित किया गया था. इसमें हमारे छत्तीसगढ़ के 36 बच्चे शामिल हुए, जो IIM में अध्ययन कर रहे हैं. आगे चलकर ये बच्चे प्रदेश में योजना बनाने, सुशासन स्थापित करने और छत्तीसगढ़ को आगे बढ़ाने के लिए काम करेंगे. सभी से अच्छा संवाद हुआ है. निश्चित तौर पर इसका लाभ छत्तीसगढ़ को आने वाले समय में देखने को मिलेगा.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
दिल्ली के रेस्टोरेंट में दंपत्ति का प्रवेश रोका, भारतीय परिधान में थे कपल
दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया जिसमें पीतमपुरा स्थित एक रेस्टोरेंट ने एक दंपत्ति का प्रवेश रोक दिया. वीडियो में कहा जा रहा है कि महिला ने जो भारतीय परिधान पहना है, उसके कारण प्रवेश रोका जा रहा है. रेस्टोरेंट ने इस प्रकार की नीति बनाई थी जिससे भारतीय परीधान में प्रवेश वर्जित था. मुख्यमंत्री ने सुबह इस वीडियो का संज्ञान लिया और हमें निर्देश दिए की इस घटना को देखा जाए. हमने अधिकारियों से बात की. रेस्टोरेंट के मालिक ने यह स्वीकार किया है कि इस तरह की कोई भी परिधान निर्धारित नीति वे नहीं रखेंगे.
#WATCH | दिल्ली: दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा, "एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया जिसमें पीतमपुरा स्थित एक रेस्टोरेंट ने एक दंपत्ति का प्रवेश रोक दिया। वीडियो में कहा जा रहा है कि महिला ने जो भारतीय परिधान पहना है, उसके कारण प्रवेश रोका जा रहा है। रेस्टोरेंट ने इस… pic.twitter.com/GGN4I4PT91
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 8, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
झींगा की कीमत में गिरावट, इस वजह से सस्ती हुई यह मछली
भारत के झींगा उत्पादक किसानों के लिए यह समय चुनौती भरा है. झींगा यानी प्रॉन की कीमतों में बीते कुछ दिनों में जबरदस्त गिरावट आई है. वजह है अमेरिका द्वारा भारी टैरिफ (शुल्क) लगाना. इस एक कदम के डर ने ही पूरे झींगा बाजार को हिला कर रख दिया है. झींगा भारत का सबसे अहम समुद्री निर्यात उत्पाद है और इसकी खेती से लाखों लोग जुड़े हुए हैं. लेकिन अब कीमतों में गिरावट से उनकी आमदनी पर असर पड़ रहा है.
कीमतें क्यों गिरीं?
बिजनेस स्टैंडर्ड की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बीते हफ्ते झींगा की फार्म गेट कीमतों में 6 फीसदी से 19 फीसदी तक की गिरावट आई है. सबसे ज्यादा असर अमेरिका को भेजी जाने वाली झींगा किस्मों पर पड़ा है. सबसे आम 40 काउंट के झींगे की कीमत 365 रुपये प्रति किलो तक गिर गई है. यह कीमत पिछले हफ्ते की तुलना में 19 फीसदी कम है. यह गिरावट केवल छोटे झींगों में नहीं, बल्कि सभी साइज के झींगों में देखी गई है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
2600 रुपये क्विंटल हुआ प्याज के बीज का भाव, कीमतों में और हो सकती है बढ़ोतरी
राजस्थान के अलवर जिले में अच्छी बारिश होने के कारण यहां के किसानों ने प्याज की बुवाई शुरू कर दी है. बता दें कि, अलवर जिले में इन दिनों लाल प्याज की बुवाई (गंठी बीज) का काम अब जोर पकड़ने लगा है. लाल प्याज की खेती अगस्त से लेकर नवंबर के अंतिम सप्ताह तक की जाती है. प्याज उत्पादन में भी अलवर देश में सबसे आगे है जिसके कारण अब यहां के किसानों को प्याज के बीजों के लिए महाराष्ट्र और गुजरात पर निर्भर नहीं रहना पड़ता है. यहां तक कि अलवर के लाल प्याज की मांग बाजार में इतनी ज्यादा है कि अब दूसरे राज्य के किसान लाल प्याज की गंठी यानी बीज खरीदने अलवर आने लगे हैं. जानकारी के अनुसार, वर्तमान में अलवर प्याज मंडी में 2200 से लेकर 2600 रूपये प्रति क्विंटल तक बीजों के भाव चल रहा है और आने वाले दिनों में ये कीमतें और बढ़ने की संभावना है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
अमित शाह ने पुनौराधाम में मां सीता मंदिर की आधारशिला रखी
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीतामढ़ी में पुनौराधाम में मां सीता मंदिर की आधारशिला रखी.
#WATCH सीतामढ़ी, बिहार: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पुनौराधाम में मां सीता मंदिर की आधारशिला रखी। pic.twitter.com/FHXUQfJM72
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 8, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
देश की सुरक्षा से खिलवाड़ करने का किसी को हक नहीं- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और लालू एंड कंपनी सदन में ऑपरेशन सिंदूर का विरोध कर रहे हैं. लालू एंड कंपनी को नहीं पता कि यह नरेंद्र मोदी की सरकार है, भाजपा-NDA की सरकार है. देश की सुरक्षा से खिलवाड़ करने का किसी को हक नहीं है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का बड़ा ऐलान- 5 बिंदुओं पर काम कर रही है सरकार
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि पिछली भाजपा की सरकार ने चुनाव से पहले 600 शिक्षा संस्थान खोल दिए, ना शिक्षकों की भर्ती की, ना कर्मचारियों की भर्ती की. हमारी सरकार ने नीतिगत बदलाव लाकर और फैसले लेकर, जो प्रदेश शिक्षा के क्षेत्र में 21वें स्थान पर था उस प्रदेश को 3 से 5वें स्थान पर ला दिया. हमने दोनों डायरेक्टरेट को एक किया और स्कूल डायरेक्टरेट को एक बनाया. जिसके सार्थक परिणाम आने शुरू हुए. शिक्षक जो सरकारी स्कूलों में परीक्षा देकर भर्ती होते हैं, उन्होंने भी अपनी जिम्मेदारी को समझा और इस क्षेत्र में सभी शिक्षकों ने एकजुटता का परिचय देते हुए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुधार किया. 5 बिंदुओं पर हिमाचल प्रदेश की सरकार मुख्य कार्य कर रही है. जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, ग्रामीण अर्थव्यवस्था, हाइड्रो और पर्यटन शामिल है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
गौरव गोगोई का सरकार पर तंज, कहा- क्यों नहीं हो सकती चुनाव आयोग को लेकर सदन में चर्चा
कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि सरकार ने कहा है कि चुनाव आयोग को लेकर सदन में चर्चा नहीं हो सकती. हमने इतिहास खोलकर दिखाया कि कितनी बार चुनाव आयोग के नियमों और निर्देशों पर चर्चा हुई. सरकार ने कहा कि कोई मंत्रालय चुनाव आयोग के संदर्भ में उत्तर नहीं दे सकता. हमने इतिहास खोलकर दिखाया कि कानून मंत्री ने चुनाव आयोग के संदर्भ में सदन के अंदर विभिन्न समय पर अपनी बात रखी है. गौरव गोगोई ने कहा कि SIR वोट चोरी को खत्म करने के लिए नहीं हो रहा, SIR आप पुराने चोरी को छिपाने और नए प्रकार से दोबारा वोट चोरी करने के लिए कर रहे हैं.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
देसी गाय खरीदने पर फ्री में मिलेंगे 25 हजार रुपये, साथ में गाड़ी भाड़ा भी
हिमाचल प्रदेश सरकार प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दे रही है. प्रदेश में प्राकृतिक खेती करने वाले किसानों को प्रोत्साहित किया जा रहा है. इसके अलावा राज्य सरकार पशुपालकों को भी आर्थिक रूप से मदद कर रही है. इसके लिए किसानों को दुधारू मवेशी खरीदने के लिए सब्सिडी दी जा रही है. सरकार को उम्मीद है कि उसके इस कोशिश से किसानों को काफी फायदा होगा. उनकी कमाई में इजाफा होगा और उनका जीवन स्तर पहले से बेहlर होगा. वे अपने बच्चों को अच्छे स्कूलों में पढ़ा पाएंगे.
द ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य सरकार हमीरपुर जिले में प्राकृतिक खेती के तहत 'हरित क्रांति' चला रही है. जिले के 20,000 से ज्यादा किसानों ने अब प्राकृतिक खेती को अपनाना शुरू कर दिया है, जिससे उपभोक्ताओं को स्वस्थ और ऑर्गेनिक फसलें मिल रही हैं. खास बात यह है कि प्राकृतिक खेती करने वाले किसानों को गाय खरीदने के लिए सब्सिडी भी दी जा रही है. अगर किसान देसी गाय खरीदते हैं, तो 25, 000 रुपये की सब्सिडी मिलेगी.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
वैज्ञानिकों ने तैयार की गजब की मशीन, धान कटाई के साथ करें गेहूं की बुवाई भी
पंजाब कृषि विश्वविद्यालय (PAU) ने एक नई और अनोखी तकनीक विकसित की है, जो धान की कटाई के बाद पराली (फसल अवशेष ) जलाने की समस्या को से निजात दिला सकती है. इस तकनीक के तहत कंबाइन हार्वेस्टर के लिए एक खास अटैचमेंट बनाया गया है, जिससे किसान धान की कटाई के साथ-साथ ही गेहूं की बुवाई भी कर सकते हैं.
यह तरीका खासतौर पर उन किसानों के लिए फायदेमंद होगा जिनकी धान की फसल देर से पकती है और गेहूं बोने का समय बहुत कम होता है. ऐसे भी किसान गेहूं की बुवाई जल्दी करने के लिए अक्सर धान की पराली को जलाते हैं. खास बात यह है कि यह नई तकनीक सतही बुवाई और मल्चिंग (मिट्टी ढकने) का मिश्रण है. इसे पहले ही गुरदासपुर के किसानों के खेतों में सफलतापूर्वक टेस्ट किया जा चुका है. फिलहाल, PAU इसे अमृतसर समेत अन्य जिलों में भी फैलाने की योजना बना रही है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
पंजाब में धान की फसल में फैली नई बीमारी, किसानों को भारी नुकसान
पंजाब के पटियाला जिले में धान की फसल पर ‘ड्वार्फ वायरस’ (Southern Rice Black-Streaked Dwarf Virus – SRBSDV) का प्रकोप बढ़ गया है. इससे फसल बर्बाद हो रही है. ऐसे में कई किसान अपने खेतों में दोबारा धान की रोपाई कर रहे हैं. किसानों का कहना है कि उन्होंने कीट नियंत्रण के लिए सुझाई गई दवाइयों का इस्तेमाल किया, लेकिन फिर भी वायरस पर काबू नहीं पाया जा सका. निराश किसानों ने पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी (PAU), लुधियाना पर अपनी फसल खराब होने का आरोप लगाया है. किसानों का कहना है कि उन्होंने PAU से ही बीज खरीदे थे और यूनिवर्सिटी की सिफारिश पर ही फसल लगाई थी.
हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, SRBSDV नाम का यह वायरस इस साल पंजाब के कई जिलों में धान की फसल को भारी नुकसान पहुंचा रहा है, जिससे किसानों की चिंता और नुकसान दोनों बढ़ गए हैं. विशेषज्ञों के मुताबिक, व्हाइट-बैक्ड प्लांटहॉपर (WBPH) नाम का कीट SRBSDV वायरस फैलाने का मुख्य कारण है. यह वायरस धान के पौधों की ग्रोथ रोक देता है, जिससे पत्ते पतले और सीधे हो जाते हैं. साथ ही जड़ व तना कमजोर हो जाते हैं और पौधे की ऊंचाई सामान्य से आधी या एक-तिहाई रह जाती है. वहीं, ज्यादा असर होने पर पौधे सूख जाते हैं और मर जाते हैं, जिससे भारी फसल नुकसान होता है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
सरकार ने बढ़ाई तारीख, अब 31 अगस्त कर कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन
हरियाणा सरकार ने यमुनानगर जिले के किसानों को बड़ी राहत दी है. उसने ‘मेरी फसल मेरा ब्यौरा’ (MFMB) पोर्टल पर खरीफ फसलों के रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 31 अगस्त तक बढ़ा दी है. कृषि विभाग की योजनाओं और फसल बीमा का लाभ पाने के लिए MFMB पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन जरूरी है. डिप्टी कमिश्नर पार्थ गुप्ता ने कहा है कि पहले अंतिम तारीख 31 जुलाई थी, जिसे अब बढ़ाकर 31 अगस्त कर दिया गया है.
द ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने कहा कि खरीफ फसलों का रजिस्ट्रेशन MFMB पोर्टल पर किया जा रहा है. जिन किसानों ने धान समेत खरीफ की फसलें बोई हैं, उन्हें पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है. डीसी ने यह भी साफ किया कि फसल बिक्री के समय सरकार केवल उन्हीं किसानों से फसल खरीदेगी, जिन्होंने MFMB पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराया होगा.
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
रक्षाबंधन योजना में दस हजार से अधिक बहनों ने भेजी राखियां
यूपी के इटावा में डाक अधीक्षक चंद्र शेखर बरुआ ने बताया कि रक्षाबंधन त्योहार पर पोस्ट ऑफिस के द्वारा राखियों को पहुंचाने के लिए बहिनों के लिए एक विशेष लिफाफा का इंतजाम किया है, जिसकी कीमत मात्र दस रुपए है. अब तक जनपद में 10 हजार 120 राखी लिफाफा खरीदे जा चुके हैं. जिनको डॉक विभाग प्राथमिकता के आधार पर घरों में पहुंचा रहे हैं. जिससे राखी समय से पहुंच रही है. बहिनों का प्रेम भाईयों की कलाई में राखी के रूप में बांधा जा सके. पोस्ट ऑफिस से गंगोत्री से मंगाया गया गंगा जल की भी बिक्री बड़ी संख्या में हो रही है. कोई भी व्यक्ति अपने निकटतम डाक कार्यालय से प्राप्त कर सकता है.
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
राजस्थान के भरतपुर में गाय के गोबर से राखियां बनाईं
रक्षाबंधन-राजस्थान राजस्थान में रक्षाबंधन पर्व का उल्लास नज़र आ रहा है. जगह-जगह राखी की दुकानें सजी हुई हैं. इसके साथ ही बाजारों में लोगों की आवाजाही से रौनक बढ़ गई है. रंग-बिरंगी और डिजाइनर राखियों की लोग खरीद रहे हैं. वहीं, मिठाइयों और उपहारों की दुकानों पर भी भीड़ देखी जा रही है. राजस्थान के भरतपुर में गाय के गोबर से राखियों का निर्माण किया गया है. स्वरोजगार की दिशा में काम कर रही एक संस्था की ओर से महिलाओं को गोबर से राखी बनाने का प्रशिक्षण दिया गया है. इससे ये महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं. वहीं, रक्षा बंधन और अन्य आगामी त्योहारों के मद्देनजर चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग की ओर से विभिन्न स्थानों पर खाद्य पदार्थों के नमूने लेकर जांच की जा रही है. साथ ही मिलावटी खाद्य पदार्थों को नष्ट करवाया जा रहा है.
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
सरकार SIR पर चर्चा के लिए तैयार नहीं हुई- कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी
दिल्ली: कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, "आज तीसरे सप्ताह का आखिरी कार्य दिवस था और आज भी सरकार SIR पर चर्चा करने के लिए तैयार नहीं हुई. कल राहुल गांधी ने चुनाव आयोग के ही डॉक्यूमेंट से निश्चित साक्ष्य के साथ यह साबित कर दिया कि (चुनाव में)जबरदस्त घपला हुआ है..."
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
उत्तराखंड : उत्तरकाशी आपदा पर सीएम धामी की उच्चस्तरीय बैठक
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी में चल रहे राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा के लिए DG ITBP, DG NDRF और DGP उत्तराखंड पुलिस के साथ उच्च स्तरीय बैठक की है.
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
भोपाल- पॉक्सो अधिनियम बच्चों के सम्मान और सुरक्षा की गारंटी है : प्रभारी मंत्री भूरिया
मध्य प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया ने कहा है कि लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, 2012 "पॉक्सो एक्ट" बच्चों के अधिकारों की सुरक्षा और उनके उज्ज्वल भविष्य की गारंटी है. इस कानून की जानकारी जन-जन तक पहुंचना अत्यंत आवश्यक है, जिससे बच्चे शोषण का शिकार न हो. मंत्री भूरिया गुरूवार को कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेशन सेंटर में मध्यप्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा आयोजित क्षेत्रीय कार्यशाला को संबोधित कर रही थीं.
उन्होंने कहा कि बाल आयोग के अध्यक्ष द्रविन्द्र मोरे के नेतृत्व में बाल संरक्षण के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य हो रहे हैं. 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों के विरुद्ध किसी भी प्रकार का यौन अपराध गंभीर और संज्ञेय है, इसके लिए पॉक्सो एक्ट में कठोर सजा का प्रावधान है। मध्यप्रदेश सरकार ने ऐसे मामलों में त्वरित कार्रवाई कर दोषियों को मृत्युदंड तक दिलवाया है, जो राज्य की संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता को दर्शाता है. आमजन को इस कानून के प्रति जागरूक करने की आवश्यकता है. जब तक समाज सजग नहीं होगा, तब तक बच्चों की सुरक्षा अधूरी रहेगी.
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
उत्तरकाशी: NDRF ने 550 लोगों को सुरक्षित निकाला, आज भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
उत्तरकाशी: NDRF के डीआईजी गंभीर सिंह चौहान ने कहा "कल ऑपरेशन बेहद सफल रहा, जिसमें लगभग 400 लोगों को सुरक्षित निकाला गया. आज भी ऑपरेशन जारी है...आज अब तक लगभग 150 लोगों को निकाला जा चुका है... आज अगर मौसम सही रहेगा तो सभी एजेंसियां मिलकर इस ऑपरेशन को पूरा कर लेंगे..."
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
US Tariff: हम विश्व के सबसे बड़े गणतंत्र हैं, हम किसी की धमकी पर बयान नहीं देंगे - भाजपा सांसद
यूएस टैरिफ मामले पर दिल्ली में भाजपा सांसद शशांक मणि ने कहा, "प्रधानमंत्री ने कल स्पष्ट किया कि हम अपने राष्ट्रहित में काम करते हैं. हम विश्व के सबसे बड़े गणतंत्र हैं, हम किसी की धमकी पर बयान नहीं देंगे. हम अपना काम करेंगे...विकसित भारत के निर्माण के लिए हर युवा, किसान, महिला और हर नागरिक तैयार है..." (ANI)
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
बिहार: अमित शाह आज सीतामढ़ी में जानकी मंदिर का करेंगे भूमिपूजन
बिहार: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज सीतामढ़ी में जानकी मंदिर का भूमिपूजन करेंगे. वह सीतामढ़ी जिले के पुनौराधाम में जानकी मंदिर की आधारशिला रखेंगे. 67 एकड़ में बनने वाला यह मंदिर 882.87 करोड़ की लागत से 11 माह में बनेगा.
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
देश के कई राज्यों में आज तेज बारिश का अनुमान- मौसम विभाग
मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में तेज बारिश का अनुमान जताया है. मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश, झारखंड, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल में तेज बारिश का अनुमान जताया है.
-
Posted By: Kisan India
यूपी बनेगा नॉन लेदर फुटवियर का नया हब, 22 लाख नए रोजगार की उम्मीद
उत्तर प्रदेश कैबिनेट ने फुटवियर, लेदर और नॉन-लेदर सेक्टर विकास नीति 2025 को मंजूरी दे दी है. इससे न केवल लेदर इंडस्ट्री को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि अब नॉन लेदर फुटवियर के उत्पादन में भी यूपी अग्रणी राज्य बनने जा रहा है. सरकार का दावा है कि इस नीति से 22 लाख नए रोजगार के अवसर बनेंगे. कानपुर, उन्नाव और आगरा जैसे शहर इस योजना के केंद्र में रहेंगे. निवेश करने वालों को जमीन, बिजली, स्टांप ड्यूटी और ट्रांसपोर्ट पर आकर्षक सब्सिडी भी दी जाएगी. सरकार का लक्ष्य है कि 2029 तक इस सेक्टर से 8 अरब डॉलर का निर्यात किया जा सके.
-
Posted By: Kisan India
बिहार विधान सभा DEO परीक्षा का एडमिट कार्ड आज जारी, 16 अगस्त तक कर सकेंगे डाउनलोड
बिहार विधान सभा सचिवालय आज यानी 8 अगस्त 2025 को डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) की प्रारंभिक परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी करेगा. अभ्यर्थी इसे vidhansabha.bih.nic.in से 16 अगस्त तक डाउनलोड कर सकेंगे. परीक्षा 19 अगस्त को सुबह 11 से 1 बजे तक होगी और परीक्षा केंद्र पर सुबह 8:30 बजे तक पहुंचना अनिवार्य होगा. परीक्षा में 100 सवाल होंगे, जिनके लिए 2 घंटे का समय मिलेगा. सही जवाब पर 4 अंक मिलेंगे और गलत जवाब पर 1 अंक कटेगा.
-
Posted By: Kisan India
उत्तरकाशी में भूस्खलन-बाढ़ में महाराष्ट्र के 31 पर्यटक लापता, 120 सुरक्षित
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में मंगलवार को अचानक आई भयंकर बाढ़ और भूस्खलन के बाद महाराष्ट्र के 151 पर्यटक फंस गए थे. अधिकारियों के मुताबिक अब तक 120 पर्यटकों से संपर्क हो चुका है और सभी आईटीबीपी के एक शिविर में सुरक्षित हैं. हालांकि अभी भी 31 पर्यटक लापता हैं, जिनकी तलाश जारी है. महाराष्ट्र सरकार और उत्तराखंड प्रशासन लगातार संपर्क में हैं. महाराष्ट्र के मुख्य सचिव राजेश कुमार ने उत्तराखंड के मुख्य सचिव आनंद बर्धन से बात कर लापता लोगों की सुरक्षित वापसी के लिए हरसंभव मदद मांगी है.
-
Posted By: Kisan India
ट्रंप का सख्त रुख: भारत से व्यापार वार्ता फिलहाल टली, टैरिफ विवाद बना रोड़ा
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने साफ कर दिया है कि जब तक टैरिफ (आयात शुल्क) का मुद्दा हल नहीं होता, तब तक भारत के साथ व्यापार वार्ता नहीं होगी. ट्रंप ने कहा, "नहीं, जब तक हम इसे सुलझा नहीं लेते." इस बयान के बाद 25 अगस्त को प्रस्तावित अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधिमंडल की भारत यात्रा पर भी संशय गहरा गया है. यह टीम कई व्यापारिक मुद्दों पर चर्चा करने वाली थी, लेकिन अब वार्ता टलती नजर आ रही है.
-
Posted By: Kisan India
CM मोहन यादव तामोट में करेंगे 1132 करोड़ के निवेश और 416 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात
मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के तामोट में आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बड़े निवेश और विकास कार्यों की सौगात देंगे. सीएम यहां 1132 करोड़ रुपये के निवेश से जुड़ी 14 औद्योगिक इकाइयों का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे, जिससे करीब 1,781 लोगों को रोजगार मिलेगा. इसके साथ ही 416 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की भी नींव रखी जाएगी. कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री उद्योगपतियों से संवाद करेंगे और प्रदेश में बन रहे निवेश के अनुकूल माहौल के बारे में जानकारी देंगे. वे प्लास्टिक पार्क और अन्य औद्योगिक इकाइयों का दौरा भी करेंगे.
-
Posted By: Kisan India
चंबा में बड़ा हादसा: पहाड़ी से गिरी चट्टान, कार 500 मीटर गहरी खाई में गिरी, 6 की दर्दनाक मौत
हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में वीरवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. भंजराडू-शहवा-भड़कवास मार्ग पर चल रही एक कार पर अचानक पहाड़ी से भारी चट्टान गिर गई. चट्टान लगते ही कार अनियंत्रित होकर करीब 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. इस हादसे में कार में सवार छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों में एक ही परिवार के चार सदस्य और दो अन्य लोग शामिल हैं. चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. बाद में पुलिस व रेस्क्यू टीम ने शवों को खाई से बाहर निकाला. सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल तीसा भेजा गया है.
-
Posted By: Kisan India
लखनऊ में भारी बारिश से स्कूल बंद, आठवीं तक के बच्चों को घर में रहने के आदेश
लखनऊ में शुक्रवार सुबह से लगातार हो रही तेज बारिश के कारण जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है. जिलाधिकारी विशाख जी ने आठवीं कक्षा तक के सभी स्कूलों को आज बंद रखने का आदेश जारी किया है. आदेश में कहा गया है कि लगातार बारिश और जलभराव के चलते बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए यह फैसला लिया गया है.
सिर्फ लखनऊ ही नहीं, यूपी के पूर्वी, दक्षिणी और तराई के कुल 39 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. प्रयागराज, वाराणसी और चित्रकूट जैसे जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन चुके हैं. कई इलाकों में जलभराव से आम जनजीवन भी प्रभावित हो रहा है. प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और बिना जरूरत घर से बाहर न निकलने की अपील की है.
-
Posted By: Kisan India
रक्षाबंधन पर महिलाओं को यूपी सरकार का तोहफा, तीन दिन तक मुफ्त बस यात्रा शुरू
रक्षाबंधन के खास मौके पर यूपी सरकार ने महिलाओं को बड़ी सौगात दी है. आज यानी शुक्रवार सुबह 6 बजे से लेकर रविवार रात 12 बजे तक महिलाएं उत्तर प्रदेश रोडवेज की सभी एसी और नॉन-एसी बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगी. खास बात यह है कि एक सहायक यानी साथ आने वाले व्यक्ति का भी टिकट नहीं लगेगा. इस सुविधा को देखते हुए परिवहन विभाग ने 986 बसों का संचालन शुरू किया है और 50 बसों को रिज़र्व भी रखा गया है.
लखनऊ समेत सभी बस स्टेशनों पर हेल्प डेस्क बनाए गए हैं और बसों की सफाई, जांच और सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं. साथ ही ड्राइवर और कंडक्टर को निर्देश दिए गए हैं कि वे वर्दी में रहें, यात्रियों से शालीन व्यवहार करें और बुजुर्गों की मदद करें. ट्रेनों में भारी भीड़ को देखते हुए अब बसें ही लोगों की सबसे बड़ी उम्मीद बन गई हैं.
-
Posted By: Kisan India
हर्षिल के लिए चार हेलिकॉप्टर रवाना, अब तक 657 लोगों का रेस्क्यू
उत्तरकाशी जिले के धराली क्षेत्र में आई आपदा के बाद राहत और बचाव कार्य अब तेज़ी पकड़ चुके हैं. शुक्रवार सुबह मातली से हर्षिल के लिए चार यूकाडा हेलिकॉप्टरों ने उड़ान भरी, जिससे ज़रूरी सहायता जल्द से जल्द प्रभावित इलाकों तक पहुंच सके. फिलहाल चिनूक और एमआई-17 समेत कुल आठ निजी हेलिकॉप्टर राहत अभियान में लगे हुए हैं. वायुसेना के चिनूक हेलिकॉप्टर के ज़रिए गुरुवार को भारी मशीनरी को हर्षिल पहुंचाया गया, जिससे रेस्क्यू ऑपरेशन में गति आ सके. अब तक हर्षिल, नेलांग और मताली क्षेत्रों से 657 लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया जा चुका है.
-
Posted By: Kisan India
धराली आपदा: नुकसान का जायजा लेने अगले हफ्ते आएगी केंद्र की टीम, सेना-राज्य मिलकर झील पर रखेंगे नजर
धराली समेत आपदा प्रभावित इलाकों में अब केंद्र की बड़ी टीम दौरा करेगी. अगले हफ्ते यह अंतर मंत्रालय टीम उत्तराखंड पहुंचेगी, जो नुकसान का जायजा लेने के साथ-साथ राहत और बचाव कार्यों की योजना बनाएगी. भागीरथी में बनी झील से पानी की निकासी की निगरानी अब सेना और राज्य की संयुक्त टीम करेगी. गुरुवार को एनडीएमए ने राज्य अधिकारियों के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन की समीक्षा की और भरोसा दिलाया कि उत्तराखंड को हर संभव मदद दी जाएगी. केंद्र सरकार ने यह भी कहा है कि धराली में दोबारा निर्माण कार्यों के लिए पूरी आर्थिक सहायता दी जाएगी.
-
Posted By: Kisan India
बारिश ने रोकी आस्था की राह: केदारनाथ और मध्यमहेश्वर यात्रा पर 48 घंटे की रोक
उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन ने केदारनाथ और मध्यमहेश्वर यात्रा पर रोक लगा दी है. रुद्रप्रयाग जिले से मिली जानकारी के अनुसार यह रोक 7 और 8 अगस्त को लागू रहेगी. बताया गया है कि बारिश के चलते दोनों मंदिरों तक जाने वाले पैदल रास्तों में कई जगह भारी नुकसान हुआ है. कुछ हिस्सों में रास्ते टूट गए हैं और भूस्खलन का भी खतरा बना हुआ है. खासतौर पर मध्यमहेश्वर घाटी में बारिश इतनी तेज हुई है कि मंदिर तक का रास्ता बेहद खतरनाक हो गया है. प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे अगले 48 घंटे तक यात्रा पर न जाएं और मौसम सामान्य होने का इंतजार करें.
-
Posted By: Kisan India
एमपी में बारिश की रफ्तार होगी कम, कुछ जिलों में बिजली गिरने का अलर्ट जारी
मध्य प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक बारिश की तीव्रता थोड़ी कम रहने की संभावना है, लेकिन खतरा अभी टला नहीं है. मौसम विभाग ने इंदौर, विदिशा, सागर और मोरेना जैसे जिलों में हल्की बारिश के साथ बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है. कई इलाकों में खेतों में पानी भरने से किसानों की चिंता बढ़ गई है. प्रशासन लगातार हालात पर नजर रखे हुए है और लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है, खासकर खुले इलाकों और खेतों में काम करते समय.
-
Posted By: Kisan India
राजस्थान में कहीं राहत तो कहीं भारी बारिश का अलर्ट, कई गांव अब भी कटे हुए
राजस्थान में आज का मौसम मिला-जुला रह सकता है. जहां कुछ जिलों में बारिश से थोड़ी राहत मिल सकती है, वहीं जयपुर, अजमेर, कोटा, भरतपुर और उदयपुर जैसे इलाकों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई गई है. बीते कुछ दिनों की मूसलधार बारिश से कई गांवों का संपर्क टूट गया था. प्रशासन अब इन गांवों को मुख्य मार्गों से जोड़ने और हालात सामान्य करने में जुटा हुआ है. लोगों से सतर्क रहने और मौसम से जुड़ी जानकारी पर नजर बनाए रखने की अपील की गई है.
-
Posted By: Kisan India
उत्तराखंड में मौसम का कहर, बादल फटने के बाद रेड अलर्ट जारी
उत्तराखंड में मानसून का प्रकोप अब खतरे की घंटी बन गया है. राज्य के पौड़ी गढ़वाल, उत्तरकाशी, देहरादून और नैनीताल जिलों के लिए मौसम विभाग ने 12 अगस्त तक रेड अलर्ट जारी किया है. उत्तरकाशी में बादल फटने की घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. राहत और बचाव का काम तेज़ी से चल रहा है, और लापता लोगों की तलाश की जा रही है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू टीमों से मुलाकात की और हालात का जायज़ा लिया है. प्रशासन ने लोगों से पहाड़ी और जोखिम वाले इलाकों से दूर रहने की अपील की है.
-
Posted By: Kisan India
बिहार में बारिश का कहर जारी, बाढ़ और बिजली गिरने का अलर्ट
बिहार में मानसून की बारिश लगातार मुसीबत बनती जा रही है. पश्चिम चंपारण, दरभंगा, मुजफ्फरपुर और किशनगंज जैसे जिलों में आज भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही कुछ इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने की भी चेतावनी दी गई है. लगातार हो रही बारिश के कारण गंडक और कोसी नदियां उफान पर हैं, जिससे निचले इलाकों में पानी भर गया है. हालात बिगड़ते देख प्रशासन ने लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करना शुरू कर दिया है और राहत कार्य जारी हैं.
-
Posted By: Kisan India
दिल्ली-NCR में आज बादलों की दस्तक, हल्की बारिश से बढ़ सकती हैं परेशानियां
आज दिल्ली-NCR के मौसम में ठंडक जरूर रहेगी, लेकिन हल्की बारिश के साथ कुछ दिक्कतें भी सामने आ सकती हैं. मौसम विभाग का कहना है कि राजधानी में दिनभर बादल छाए रहेंगे और कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है. यमुना का जलस्तर पहले ही खतरे के निशान से ऊपर है, जिससे निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है. नोएडा, गुरुग्राम और गाजियाबाद में भी सड़कों पर पानी भरने और ट्रैफिक जाम जैसी समस्याएं देखने को मिल सकती हैं.