Today Weather: नवंबर का महीना आधा निकल चुका है, लेकिन इस बार सर्दी ने जिस तेजी से दस्तक दी है, वह आम दिनों से बिल्कुल अलग है. आमतौर पर दिसंबर के आखिर में महसूस होने वाली ठिठुरन अब नवंबर के मध्य में ही लोगों को कंपकंपी महसूस करा रही है.
दिल्ली से लेकर उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश तक ठंडी हवाओं का असर बढ़ गया है. कई स्थानों पर तापमान 8–10°C तक गिर चुका है और मौसम विभाग ने कुछ जिलों में शीतलहर की चेतावनी भी जारी कर दी है. आइए जानते हैं राज्यों के अनुसार मौसम का अपडेट.
दिल्ली में बढ़ती ठंड
दिल्ली में तापमान हर दिन थोड़ा और नीचे जा रहा है. शुक्रवार को अधिकतम तापमान लगभग 25°C और न्यूनतम 10°C के आसपास रहने का अनुमान है. सुबह हल्का से मध्यम कोहरा छा सकता है, जबकि पिछले 24 घंटों से चल रही ठंडी हवाएं रात की ठिठुरन को और बढ़ा रही हैं. शनिवार और रविवार को धूप तो खिली रहेगी, लेकिन रात के समय पारा तेजी से नीचे जाएगा. अगले कुछ दिनों तक मौसम में इसी तरह ठंड बढ़ने के आसार हैं.
उत्तर प्रदेश में शीतलहर का अलर्ट
उत्तर प्रदेश में भी सर्दी का असर तेज होने लगा है. अगले दो दिनों—15 और 16 नवंबर—प्रदेश के पश्चिमी व पूर्वी हिस्सों में शीतलहर की स्थिति बन सकती है. सुबह धुंध और हल्का कोहरा देखने को मिलेगा. कानपुर, इटावा, बरेली और अयोध्या सहित कई शहरों में न्यूनतम तापमान 8–10°C तक आ गया है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले एक हफ्ते तक मौसम साफ रहेगा, लेकिन सर्द हवाएं रातों को और ठंडा करेंगी.
बिहार के 15 जिलों में गिर सकता है तापमान
बिहार में ठंड का असर उम्मीद से ज्यादा तेज है. रात का तापमान कई जिलों में 11°C तक पहुंच चुका है और आने वाले 48 घंटों में 1–2°C की और गिरावट संभव है. जम्मू–कश्मीर व हिमाचल में हो रही बर्फबारी के कारण चल रही उत्तर-पश्चिमी हवाएं बिहार को कड़कड़ाती ठंड की ओर ले जा रही हैं. पटना, गया, भोजपुर, सीवान, जहानाबाद और नालंदा समेत 15 जिलों में ठिठुरन और बढ़ने वाली है. सुबह घना कोहरा भी दृश्यता को 50 मीटर तक सीमित कर सकता है.
उत्तराखंड में तापमान शून्य के करीब
उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में पाला जमने लगा है. उच्च क्षेत्रों में तापमान 5°C से नीचे पहुंच चुका है. दिन में धूप निकलने से राहत जरूर है, लेकिन सुबह–शाम की तेज ठंड लोगों की दिक्कतें बढ़ा रही है. देहरादून में भी अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बड़ा अंतर देखने को मिल रहा है. आने वाले दिनों में मौसम इसी तरह शुष्क रहेगा, लेकिन कड़कड़ाती हवाएं स्वास्थ्य पर असर डाल सकती हैं.
मध्य प्रदेश में रिकॉर्ड तोड़ ठंड, 17 जिलों में अलर्ट जारी
मध्य प्रदेश इस साल ठंड का केंद्र बनता दिख रहा है. कई जिलों में पारा 7–9°C तक गिर चुका है. मौसम विभाग ने भोपाल, इंदौर, राजगढ़, शाजापुर, ग्वालियर, जबलपुर और सतना समेत 17 जिलों में शीतलहर की चेतावनी जारी की है. इंदौर और ग्वालियर में तीव्र शीतलहर के हालात बन रहे हैं. गली–मोहल्लों में सुबह की सड़कें सुनसान हैं और लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं.
दक्षिण भारत में जारी बारिश का दौर
जहां उत्तर भारत ठंड से ठिठुर रहा है, वहीं दक्षिण भारत में लगातार बारिश हो रही है. तमिलनाडु, केरल, अंडमान–निकोबार और तटीय कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर तेज वर्षा भी दर्ज की गई. बंगाल की खाड़ी में सक्रिय चक्रवातीय परिसंचरण के चलते अगले दिनों में भी बारिश जारी रहने की संभावना है.