Agriculture News in Hindi Live Updates : दिवाली के बाद से दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण (Delhi Air Pollution Latest Updates) ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. वहीं, पंजाब और हरियाणा, मध्य प्रदेश में पराली जलाने की घटनाएं (Stubble Burning Cases) दर्ज की जा रही हैं. राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में औसत से अधिक बारिश (Heavy Rain) दर्ज की जा चुकी है. पंजाब में भीषण बाढ़ (Punjab Flood), हिमाचल में भूस्खलन (Himachal Floods) और उत्तराखंड में आपदा (Uttarakhand Landslide) से कई मौतें हुई हैं. पीएम किसान सम्मान निधि 21वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 21st Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) की मांग और रबी सीजन (Kharif Season) की फसलों की बुवाई और खरीफ फसलों की एमएसपी पर खरीद चल रही है. किसान आंदोलन (Farmers Protest News), खेती समाचार (Agriculture News India), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer News) और उन्नत बीज (Best Seeds), फसल की नई किस्में (Crops News Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (Breaking News Today List) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Top News List Today
कुटकी की सरकारी बिक्री के लिए किसान 31 अक्टूबर तक कराएं पंजीकरण
Agriculture News in Hindi: केरल में भारी बारिश से दो लोगों की मौत हो गई है. राज्य के 6 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को केरल के कई जिलों में तेज़ हवाओं के साथ भारी बारिश हुई, जिससे निचले इलाकों में पानी भर गया. अलपुझा जिले में तेज हवा के कारण अर्थुनकल तट के पास नाव पलटने से एक मछुआरे की मौत हो गई. मोंथा तूफान की वजह से कई राज्यों के तटीय इलाकों में रेड अलर्ट जारी किया गया है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
युवा हमारी संस्कृति के रखवाले हैं: हरियाणा के CM नायब सैनी
कुरुक्षेत्र: (28 अक्टूबर) मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंगलवार को कहा कि युवा ही हरियाणा की असली ताकत और भविष्य हैं और साथ ही इसकी समृद्ध संस्कृति और परंपराओं के गर्वित पथ-प्रदर्शक भी हैं. उन्होंने कहा कि यह देखकर खुशी होती है कि आज की युवा पीढ़ी अपनी विरासत और मूल्यों के प्रति जागरूक और गर्वित है. सैनी मंगलवार से शुरू हुए चार दिन के सांस्कृतिक उत्सव 'रत्नावली' के मौके पर कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में एक सभा को संबोधित कर रहे थे.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
विदेश में रहने वाली भारतीय महिलाओं ने भी निभाई छठ पूजा की परंपरा
विदेश में रहने वाली भारतीय महिलाओं ने भी छठ पर्व की परंपरा निभाई. सीतापुर के महमूदाबाद में कनाडा की व्रती वासवदत्ता और अन्य महिलाओं ने श्री संकटा देवी मंदिर में सूर्य देव को अर्घ्य दिया. मौसम खराब होने के बावजूद बड़ी संख्या में श्रद्धालु घाटों और नदी के किनारे जुटे। व्रती महिलाओं ने वेदी पर छठ माता की पूजा सामग्री चढ़ाई और सूर्यास्त के समय पानी में खड़े होकर अर्घ्य दिया.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
कुटकी की सरकारी बिक्री के लिए किसान 31 अक्टूबर तक कराएं पंजीकरण
मध्य प्रदेश किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग ने किसानों के हित में कोदो- कुटकी उपार्जन के लिए पंजीयन की तिथि 31 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई है. उल्लेखनीय है कि रानी दुर्गावती श्री अन्न प्रोत्साहन योजना अंतर्गत श्रीअन्न प्रोत्साहन कंसोर्टियम ऑफ फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड द्वारा 16 जिलों जबलपुर, कटनी, मंडला, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, शहडोल, अनूपपुर, उमरिया, रीवा, सीधी, सिंगरौली, मैहर, सतना, मऊगंज, बालाघाट एवं सिवनी में कोदो एवं कुटकी उपार्जन किया जाना है. खरीफ वर्ष 2025 में ई-उपार्जन पोर्टल पर 10 से 24 अक्टूबर तक पंजीयन किए जाने का निर्णय लिया गया था. अब तिथि को बढ़ाकर 31 अक्टूबर तक किया गया है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
कटरा में वैष्णो देवी रोपवे प्रोजेक्ट के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
जम्मू: (28 अक्टूबर) जम्मू-कश्मीर के कटरा शहर में मंगलवार को वैष्णो देवी रोपवे प्लान के खिलाफ सैकड़ों प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर आए और धमकी दी कि अगर प्रोजेक्ट को टाला नहीं गया तो वे लगातार भूख हड़ताल करेंगे.
वैष्णो देवी तीर्थयात्रा के बेस कैंप कटरा के स्थानीय लोग 250 करोड़ रुपये के रोपवे प्रोजेक्ट का विरोध कर रहे हैं. यह प्रोजेक्ट ताराकोट मार्ग को सांजी छत से जोड़ेगा और रियासी में गुफा मंदिर तक 12 किलोमीटर लंबा ढलान वाला रास्ता बनाएगा.
उनका दावा है कि रोपवे से 60,000 से ज़्यादा परिवारों, खासकर होटल मालिकों, दुकानदारों, टट्टू चलाने वालों और मज़दूरों की रोज़ी-रोटी पर असर पड़ेगा.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
महागठबंधन ने 'बिहार का तेजस्वी प्रण' शीर्षक से अपना घोषणापत्र जारी किया
पटना, बिहार | आगामी बिहार चुनाव 2025 के लिए महागठबंधन ने 'बिहार का तेजस्वी प्रण' शीर्षक से अपना घोषणापत्र जारी किया. VIP प्रमुख और महागठबंधन की तरफ से उप-मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार मुकेश सहनी ने कहा, "...आज हमने एक नया बिहार बनाने के लिए संकल्प पत्र जारी किया है...अगले 30-35 सालों तक हमने बिहार की जनता के बीच रहना है, सेवा करनी है। हमने आज जो संकल्प लिया है हर एक संकल्प हम पूरा करेंगे."
-
Posted By: रिजवान नूर खान
प्रशांत किशोर बिहार और बंगाल दोनों जगह वोटर के तौर पर रजिस्टर्ड हैं
पटना/कोलकाता: (28 अक्टूबर) जन सुराज पार्टी के फाउंडर प्रशांत किशोर मंगलवार को उस समय विवादों में आ गए जब यह बात सामने आई कि वह कथित तौर पर अपने होम स्टेट बिहार के साथ-साथ पास के पश्चिम बंगाल में भी वोटर के तौर पर रजिस्टर्ड हैं.
ऑफिशियल रिकॉर्ड के मुताबिक, किशोर पश्चिम बंगाल में 121, कालीघाट रोड पर वोटर के तौर पर रजिस्टर्ड हैं, जो कोलकाता के भवानीपुर असेंबली एरिया में तृणमूल कांग्रेस हेडक्वार्टर का पता है, जो मुख्यमंत्री और TMC चीफ ममता बनर्जी की सीट है, पश्चिम बंगाल के एक इलेक्शन में कहा गया है.
ऑफिशियल ने आगे कहा, "उनका पोलिंग स्टेशन बी रानीशंकरी लेन पर सेंट हेलेन स्कूल के तौर पर लिस्टेड है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
14 नवंबर को चुनाव की नतीजों के बाद महागठबंधन का सफाया हो रहा है- केशव प्रसाद मौर्य
पटना (बिहार): उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और भाजपा बिहार चुनाव सह प्रभारी केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "महागठबंधन की घोषणा फर्जी है. हमारी 20 साल से घोषणा है. नीतीश कुमार मुख्यमंत्री थे, मुख्यमंत्री हैं और 14 नवंबर को चुनाव की नतीजों के बाद NDA के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बनेंगे. महागठबंधन का सफाया हो रहा है."
-
Posted By: रिजवान नूर खान
कैबिनेट ने 8वें पे कमीशन के ToR को मंजूरी दी, जनवरी 2026 से लागू होने की संभावना
नई दिल्ली: (28 अक्टूबर) कैबिनेट ने मंगलवार को 8वें पे कमीशन के टर्म्स ऑफ़ रेफरेंस (ToR) को मंजूरी दे दी, जिसके 1 जनवरी, 2026 से लागू होने की संभावना है. पे पैनल की सिफारिशों से लगभग 50 लाख केंद्र सरकार के कर्मचारियों और 69 लाख पेंशनर्स को फायदा होगा. कमीशन में एक चेयरपर्सन, एक मेंबर (पार्ट टाइम) और एक मेंबर-सेक्रेटरी होंगे। यह अपने बनने की तारीख से 18 महीने के अंदर अपनी सिफारिशें देगा.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
आदित्य को 'महाराष्ट्र का पप्पू' बनने की कोशिश नहीं करनी चाहिए - सीएम फडणवीस
मुंबई: (28 अक्टूबर) मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को शिवसेना (UBT) नेता आदित्य ठाकरे का उनके विधानसभा क्षेत्र में कथित वोटर रोल में गड़बड़ियों पर उनके प्रेजेंटेशन के लिए मज़ाक उड़ाया और कहा कि उन्हें ''महाराष्ट्र का पप्पू'' बनने की कोशिश नहीं करनी चाहिए.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
2047 तक विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए सबको कड़ी मेहनत करनी चाहिए : उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन
उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन ने कोयंबटूर में कहा कि 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को हासिल करने के लिए सभी को मेहनत करनी होगी, साथ ही उन्होंने श्रमिकों और किसानों को देश की प्रगति की रीढ़ बताते हुए उद्योगों में आधुनिकीकरण को सकारात्मक बताया
-
Posted By: रिजवान नूर खान
इंडिया ब्लॉक का मैनिफेस्टो बिहार को नंबर वन राज्य बनाने के लिए विजन डॉक्यूमेंट होगा: तेजस्वी
पटना: (28 अक्टूबर) RJD नेता तेजस्वी यादव ने मंगलवार को कहा कि इंडिया ब्लॉक का मैनिफेस्टो बिहार को देश का नंबर वन राज्य बनाने के लिए एक विज़न डॉक्यूमेंट होगा. विपक्षी गठबंधन का चुनावी मैनिफेस्टो दोपहर में जारी होने वाला है. उन्होंने यहां रिपोर्टर्स से कहा, "हमारे पास राज्य के लिए एक विज़न और इसके विकास का एक रोडमैप है। इसे (मैनिफेस्टो) 'तेजस्वी प्रण पत्र' (तेजस्वी का संकल्प डॉक्यूमेंट) भी कहा जा सकता है.
NDA पर अपने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा न करने के लिए हमला करते हुए यादव ने कहा, "हमने चुनावों से पहले अपने CM चेहरे की घोषणा की थी... हम आज अपना मैनिफेस्टो जारी कर रहे हैं। NDA पार्टियों का क्या? उन्होंने न तो अपना CM उम्मीदवार घोषित किया है और न ही अपना मैनिफेस्टो जारी किया है। वे बस हमारे वादों की नकल करते हैं."
RJD नेता ने यह भी आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के लिए कुछ भी अच्छा नहीं किया है. इंडिया ब्लॉक के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार ने आरोप लगाया, “जब भी PM बिहार आते हैं… वह विपक्षी नेताओं को गाली देते हैं और नेगेटिव पॉलिटिक्स को बढ़ावा देते हैं.
243 सदस्यों वाली बिहार विधानसभा के लिए 6 नवंबर और 11 नवंबर को दो फेज़ में वोटिंग होगी, और नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
दिल्ली में क्लाउड सीडिंट ट्रायल के लिए आईआईटी कानपुर से सेना का हवाई जहाज निकला
कानपुर स्थित आईआईटी से आज दोपहर 12:30 बजे एक सेसना एयरक्राफ्ट टेक ऑफ किया गया. इस उड़ान का उद्देश्य दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए कृत्रिम बारिश करने की मांग को पूरा करना है. टेक ऑफ के तुरंत बाद यह एयरक्राफ्ट मेरठ में लैंड करेगा, जहां से कृत्रिम वर्षा संबंधी गतिविधियों का समन्वय किया जाएगा. आईआईटी कानपुर की यह पहल राजधानी में प्रदूषण नियंत्रण और वायु गुणवत्ता सुधार में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
दुनिया के सामने भारत का सफल पीएम सूर्य घर मॉडल पेश किया गया
दिल्ली: केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन की सभा के आठवें सत्र पर कहा, "अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (ISA) की बैठक का भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सफलतापूर्वक उद्घाटन किया. इसमें 120 से ज़्यादा देशों ने भाग लिया... दुनिया की 40% सौर क्षमता अब ISA के सदस्यों का हिस्सा है. भारत ने भी इसके सफल पीएम सूर्य घर मॉडल को साझा किया है, जहां 21 लाख सौर ऊर्जा प्रणालियां स्थापित की गई हैं और 40-50% उपयोगकर्ताओं को शून्य बिल प्राप्त हो रहे हैं... यह मॉडल किसानों को ऊर्जा उत्पादन और बिक्री की सुविधा देकर भी लाभान्वित करता है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
आंध्र के CM नायडू ने कहा कि साइक्लोन 'मोंथा' से 3,778 गांवों में भारी बारिश होगी
अमरावती: (28 अक्टूबर) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि साइक्लोन 'मोंथा' का असर मंगलवार सुबह से बहुत ज़्यादा होगा और 3,778 गांवों में भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने कहा कि साइक्लोन मोंथा मंगलवार सुबह करीब 5.30 बजे एक गंभीर साइक्लोनिक तूफ़ान में बदल गया. थाई भाषा में मोंथा का मतलब खुशबूदार फूल होता है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
PM मोदी ने छठ पूजा खत्म होने पर भक्तों को बधाई दी
नई दिल्ली: (28 अक्टूबर) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को चार दिन के छठ त्योहार के खत्म होने पर भक्तों को बधाई दी और कहा कि इसने देश की महान परंपरा की एक दिव्य झलक दिखाई.
मोदी ने X पर एक पोस्ट में कहा, "आज, छठ के महान त्योहार का शुभ समापन भगवान सूर्य देव को सुबह का अर्घ्य देने के साथ हुआ. इस चार दिन के अनुष्ठान के दौरान, हमने छठ पूजा की हमारी महान परंपरा की दिव्य झलक देखी.
प्रधानमंत्री ने कहा, "इस पवित्र त्योहार का हिस्सा बनने वाले हमारे सभी परिवार के सदस्यों और व्रत रखने वाले सभी लोगों को दिल से बधाई. छठी मैया की असीम कृपा आप सभी के जीवन को हमेशा रोशन रखे."
-
Posted By: रिजवान नूर खान
लालू यादव की छत्रछाया राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर है, हमारे ऊपर नहीं- तेज प्रताप यादव
पटना, बिहार: जनशक्ति जनता दल प्रमुख तेज प्रताप यादव ने कहा, "कर्पूरी ठाकुर, महात्मा गांधी, बाबा साहब अंबेडकर और गांधी जी जननायक थे... लालू यादव की राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर छत्र छाया है. हमारे ऊपर उनकी छत्र छाया नहीं है. हमारे ऊपर बिहार के गरीबों और नौजवानों की छत्र छाया है. हम इसी को लेकर आगे बढ़ रहे हैं. हम अपने बल पर करके दिखाएंगे.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
चुनाव आयोग वोट चोरी नहीं बल्कि कांग्रेस वोट की चोरी करना चाहती - ललन सिंह
पटना (बिहार): केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (ललन) सिंह ने SIR के दूसरे चरण पर कहा, "चुनाव आयोग वोट चोरी नहीं बल्कि आप (कांग्रेस) वोट की चोरी करना चाहते हैं. चुनाव आयोग संविधान में प्रावधान उसके आधार पर काम कर रहा है. आप कुछ दिन संविधान की कोपी लेकर घूम रहे थे. आजकल नहीं घूम रहे क्योंकि वो संविधान के विरोध में बोल रहे हैं. संविधान में लिखा हुआ है जो इस देश का नागरिक वही इस देश का मतदाता होगा. आप कह रहे कि जो इस देश का नागरिक नहीं है उसे भी वोटर बना दे तो वोट चोरी कौन कर रहा है आप कि चुनाव आयोग? आप घुसपैठिए के बल पर चुनाव जीतना चाहते हैं....राहुल गांधी और तेजस्वी यादव अपनी विश्वनीयता खो रहे हैं."
-
Posted By: रिजवान नूर खान
बिहार में विधानसभा चुनाव प्रचार ज़ोरों पर, 6 नवम्बर को मतदान
बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार तेज़ हुआ, एनडीए और महागठबंधन ने मतदाताओं को लुभाने के लिए पूरा जोर लगाया. तेजस्वी यादव ने घोषणा पत्र जारी करने की घोषणा की, जबकि चिराग पासवान और जेडीयू नेताओं ने विपक्ष पर आरोप लगाए.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
NDRF ने साइक्लोन मोन्था के लिए 45 टीमें तय कीं
नई दिल्ली: (28 अक्टूबर) नेशनल डिज़ास्टर रिस्पॉन्स फ़ोर्स (NDRF) ने साइक्लोन मोन्था को देखते हुए राहत और बचाव काम के लिए बचाव दल की 45 टीमें तैनात की हैं. यह साइक्लोन ज़्यादातर आंध्र प्रदेश और ओडिशा के तटीय इलाकों में तबाही मचाएगा और झारखंड और तमिलनाडु में भारी बारिश लाएगा. फेडरल कंटिंजेंसी फोर्स ने मंगलवार सुबह कहा कि इनमें से 25 टीमों को अलग-अलग राज्यों में पहले से तैनात कर दिया गया है, जबकि बाकी को बैकअप के तौर पर रखा गया है. इसमें कहा गया है कि आंध्र प्रदेश में दस टीमें, ओडिशा में छह, तमिलनाडु और तेलंगाना में तीन-तीन, छत्तीसगढ़ में दो और पुडुचेरी में एक टीम तैनात की गई है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
प्रदूषण: दिल्ली में एक नवंबर से बाहर के भारी मालवाहक वाहनों की नहीं होगी एंट्री
दिल्ली को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए सरकार ने मालवाहक वाहनों की एंट्री पर रोक लगा दी है. ताजा आदेश के अनुसार दिल्ली में एक नवंबर से बाहर के भारी मालवाहक वाहनों की एंट्री नहीं हो सकेगी. 1 नवंबर से दिल्ली में सिर्फ BS-6, CNG, LNG और EV गाड़ियां ही आ सकेंगी.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
मुस्लिम आउटरीच बढ़ाने के लिए मायावती BSP की स्पेशल मीटिंग को एड्रेस करेंगी
लखनऊ: (28 अक्टूबर) BSP प्रेसिडेंट मायावती बुधवार को यहां पार्टी के 'मुस्लिम समाज भाईचारा संगठन' की एक स्पेशल स्टेट-लेवल मीटिंग को एड्रेस करेंगी. यह कम्युनिटी के बीच पार्टी की आउटरीच को मजबूत करने की कोशिशों का हिस्सा है.
बहुजन समाज पार्टी (BSP) के उत्तर प्रदेश ऑफिस से मंगलवार को जारी एक बयान के मुताबिक, यह मीटिंग 29 अक्टूबर को सुबह 11 बजे 12 मॉल एवेन्यू में पार्टी के स्टेट हेडक्वार्टर में होगी। यह एक मंडल-लेवल (डिविजनल) मीटिंग होगी जो ऑर्गेनाइजेशनल एक्सपेंशन और कम्युनिटी एंगेजमेंट पर फोकस करेगी.
पार्टी ने कहा कि मायावती, जो चार बार उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री रह चुकी हैं और लोकसभा और राज्यसभा दोनों में मेंबर रह चुकी हैं, इस इवेंट में चीफ गेस्ट होंगी और लोगों को एड्रेस करेंगी.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
कानपुर से एयरक्राफ्ट आने के बाद दिल्ली आज पहला क्लाउड सीडिंग ट्रायल करेगी: मंत्री सिरसा
नई दिल्ली: (28 अक्टूबर) दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने मंगलवार को कहा कि राजधानी में पहला क्लाउड सीडिंग ट्रायल आज किया जाएगा, जब कानपुर से एयरक्राफ्ट आएगा और वहां विज़िबिलिटी बेहतर होगी. PTI से बात करते हुए, मंत्री ने कहा कि कानपुर में विज़िबिलिटी अभी 2,000 मीटर है और जैसे ही यह 5,000 मीटर तक पहुंचेगी, प्लेन ट्रायल के लिए उड़ान भरेगा. उन्होंने PTI वीडियोज़ को बताया, "विज़िबिलिटी (कानपुर में) बेहतर होने के बाद फ्लाइट दिल्ली आएगी. क्लाउड सीडिंग ट्रायल आज किया जाएगा.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
आंध्र प्रदेश: मोन्था तूफान से कई जिलों में येलो अलर्ट, मछली पकड़ने और नौका चलाने पर रोक लगी
चक्रवात मोन्था भीषण चक्रवाती तूफान में बदल गया है और आज देर रात काकीनाडा के पास तट से टकरा सकता है. आंध्र प्रदेश के तटीय जिलों में 90–100 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं और मूसलाधार बारिश जारी है. लगभग 1,400 गांव और 44 कस्बे प्रभावित हो सकते हैं. राज्य सरकार ने बचाव और राहत के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है, जबकि प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्री नायडू को केंद्रीय सहायता का आश्वासन दिया है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
क्रिकेटर श्रेयस अय्यर अंदरूनी चोट के कारण अस्पताल में भर्ती
भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर अब भी आईसीयू में हैं. सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे मैच के दौरान लगी चोट के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. स्कैन से उनकी स्प्लीन में लैसरेशन इंजरी का पता चला है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
SIR के जरिए लगभग 51 करोड़ मतदाताओं का वोट छीनने की कोशिश है- कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी
दिल्ली: कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने SIR के दूसरे चरण पर कहा, "अंबेडकर जी के संविधान को बदलकर कमजोर तबके, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक, पिछड़े वर्ग के वोट छीनने की जो कोशिश थी. अंबेडकर जी ने जो दिया था सभी नागरिक को एक वोट का अधिकार तो उससे छीनने की ये कोशिश है और जब जनता ने इसे ठुकरा दिया तो अब ये चुनाव आयोग का सहारा ले रहे हैं. SIR की शुरुआत 12 राज्यों से हुई है लगभग 51 करोड़ मतदाताओं को SIR के जरिए उनकी वोट छीनने की कोशिश है...हम विपक्ष एक होकर भाजपा को वोट चोरी नहीं करने देंगे."
-
Posted By: रिजवान नूर खान
उत्तराखंड: चमोली में 3.4 तीव्रता का भूकंप, लोगों ने महसूस किए हल्के झटके
चमोली में कल देर शाम को भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3 दशमलव 4 मापी गई.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
मोंथा तूफान शाम को आंध्र प्रदेश के तट को पार करेगा, लोगों को घरों में रहने की सलाह
ओडिशा: IMD भुवनेश्वर की निदेशक डॉ. मनोरमा मोहंती ने कहा, "चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र मोंथा अब पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर स्थित है और गोपालपुर से लगभग 550 किमी दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में है. इसके उत्तर उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और आज एक गंभीर चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना है और यह उत्तर उत्तर-पश्चिम की ओर आगे बढ़ना जारी रखेगा और आज शाम या रात के दौरान काकीनाडा के आसपास मछलीपट्टनम और कलिंगपट्टनम के बीच आंध्र प्रदेश के तट को पार करने की संभावना है... ओडिशा के लिए, गंजम, गजपति, रायगढ़, कोरापुट, मलकानगिरी, नबरंगपुर और कालाहांडी के लिए रेड अलर्ट जारी की गई है जहां बारिश और तेज हवाएं चलेंगी. आम लोगों को घर के अंदर रहने की सलाह दी जाती है..."
-
Posted By: Kisan India
पीएम मोदी ने दिया भरोसा, बोले– चक्रवात ‘मोन्था’ से निपटने में केंद्र सरकार देगी पूरा सहयोग
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चक्रवात ‘मोन्था’ से निपटने के लिए राज्य को हरसंभव सहायता का भरोसा दिया है. पीएम मोदी ने खुद नायडू को फोन कर चक्रवात की मौजूदा स्थिति और राज्य सरकार की तैयारियों की जानकारी ली. मौसम विभाग के अनुसार, ‘मोन्था’ मंगलवार सुबह तक एक भीषण चक्रवाती तूफान में बदल सकता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर जरूरी कदम उठा रही हैं.
-
Posted By: Kisan India
बिहार के बाद अब 12 राज्यों में मतदाता सूची संशोधन का दूसरा चरण शुरू, 51 करोड़ वोटरों को किया जाएगा शामिल
चुनाव आयोग ने बिहार में पहले चरण की सफलता के बाद अब देश के 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में मतदाता सूची संशोधन का दूसरा चरण शुरू करने की घोषणा की है. इस अभियान के तहत करीब 51 करोड़ वोटरों के नामों की जांच और अपडेट किया जाएगा. मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया 4 नवंबर से शुरू होगी और अंतिम मतदाता सूची 7 फरवरी 2026 को जारी की जाएगी. इसका मकसद है कि आने वाले चुनावों में हर मतदाता का नाम सही और अपडेटेड रहे.
-
Posted By: Kisan India
एमएसपी से नीचे लुढ़के सोयाबीन के दाम, खरीदी केंद्र शुरू न होने से महाराष्ट्र के किसान परेशान
महाराष्ट्र के किसानों के लिए इस बार सोयाबीन सीजन मुश्किल भरा साबित हो रहा है. मंडियों में सोयाबीन की कीमतें न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 5,328 रुपये प्रति क्विंटल से घटकर 3,500 से 4,000 रुपये तक पहुंच गई हैं. खरीदी केंद्र अभी तक शुरू नहीं हुए हैं, जिससे किसानों को नुकसान पर फसल बेचनी पड़ रही है. वहीं, मध्य प्रदेश की भावांतर योजना से वहां के किसानों को राहत मिल रही है. राज्य सरकार ने 30 अक्टूबर से खरीदी केंद्र शुरू करने का आश्वासन दिया है.
-
Posted By: Kisan India
तमिलनाडु के चार जिलों में ऑरेंज अलर्ट, तेज बारिश और हवाओं की चेतावनी
बंगाल की खाड़ी में बने साइक्लोन ‘मोन्था’ के असर से तमिलनाडु के चार जिलों चेन्नई, तिरुवल्लुर, कांचीपुरम और रानीपेटमें मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. विभाग ने कहा है कि इन इलाकों में तेज हवाएं और भारी बारिश हो सकती है. लोगों को घरों में सुरक्षित रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी गई है.
-
Posted By: Kisan India
छठ महापर्व के समापन पर पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं, कहा- छठी मइया की कृपा से सबका जीवन रहे आलोकित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छठ महापर्व के समापन पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं. एक्स पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा कि भगवान सूर्यदेव को अर्घ्य अर्पित करने के साथ आज इस पावन पर्व का समापन हुआ. पीएम मोदी ने कहा कि चार दिन के इस अनुष्ठान में श्रद्धा और आस्था की अद्भुत छटा देखने को मिली. उन्होंने सभी व्रतियों और श्रद्धालुओं को बधाई देते हुए कामना की कि छठी मइया की कृपा से सबका जीवन उजाला और सुख-शांति से भरा रहे.
-
Posted By: Kisan India
मौसम ने दी इजाजत तो आज दिल्ली में होगा पहला क्लाउड सीडिंग ट्रायल
दिल्ली में आज मौसम ठीक रहा तो राजधानी का पहला क्लाउड सीडिंग ट्रायल किया जाएगा. पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने बताया कि ट्रायल की संभावनाओं पर आज समीक्षा बैठक होगी. ट्रायल का उद्देश्य दिल्ली की जहरीली हवा को साफ करने के लिए आर्टिफिशियल बारिश कराना है. अधिकारी ने बताया कि फ्लाइट कानपुर से दिल्ली पहुंचेगी और मौसम अनुकूल रहा तो आज ट्रायल किया जाएगा. पिछले हफ्ते बुराड़ी में टेस्ट फ्लाइट के दौरान बादलों में रसायन छोड़े गए थे, लेकिन नमी कम होने के कारण बारिश नहीं हो सकी थी.
-
Posted By: Kisan India
सीएम पुष्कर सिंह धामी 30 अक्टूबर को बिहार में करेंगे दो बड़ी चुनावी रैलियां, मोतिहारी में दिखाएंगे भाजपा का दम
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 30 अक्टूबर को बिहार में दो चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. पहली रैली मोतिहारी जिले के कल्याणपुर में और दूसरी हरसिद्धि विधानसभा क्षेत्र में होगी. भाजपा नेतृत्व ने सीएम धामी को बिहार चुनाव प्रचार की अहम जिम्मेदारी सौंपी है. धामी पहले भी सिवान, गोरियाकोठी और वारसलीगंज में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाएं कर चुके हैं. उनके कार्यक्रम विभाग संयोजक सुशील चौधरी ने बताया कि सीएम धामी 30 अक्टूबर को सुबह पटना से निजी विमान से कल्याणपुर के लिए रवाना होंगे.
-
Posted By: Kisan India
अलीगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा: ट्रक ने ट्रैक्टर में मारी टक्कर, किसान की मौत
अलीगढ़-गाजियाबाद हाईवे पर सोमवार शाम बड़ा हादसा हो गया. राजा के बाग के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें किसान ज्ञानेंद्र शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक, हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया, जिसे क्रेन की मदद से हटाया गया. ट्रक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है. मृतक किसान अपने पीछे तीन बच्चों का परिवार छोड़ गया है.
-
Posted By: Kisan India
पंजाब में रेत हुई सस्ती! सरकार की ‘जिसदा खेत उसदी रेत’ योजना से दाम गिरे 35 फीसदी तक
पंजाब सरकार की ‘जिसदा खेत, उसदी रेत’ योजना लॉन्च होने के बाद राज्य में रेत के दामों में 30 से 35 प्रतिशत तक की भारी गिरावट दर्ज की गई है. इस योजना का मकसद बाढ़ से प्रभावित किसानों की मदद करना था, ताकि वे अपने खेतों से रेत और गाद हटाकर फिर से खेती शुरू कर सकें. लेकिन योजना लागू होने के दो हफ्तों के अंदर ही इसका दुरुपयोग सामने आने लगा है. कई जगहों पर लोग खेत सुधार की आड़ में अवैध रेत खनन कर रहे हैं. प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है और स्पष्ट किया है कि यह छूट केवल खेती की जमीन सुधार के लिए है, न कि रेत बेचने के लिए.
-
Posted By: Kisan India
साइक्लोन मोंथा आज रात करेगा लैंडफॉल, आंध्र प्रदेश के तटीय जिलों में हाई अलर्ट जारी
बंगाल की खाड़ी में बना साइक्लोन मोंथा अब तेजी से आंध्र प्रदेश की ओर बढ़ रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, यह मंगलवार रात काकीनाडा के पास तट से टकराएगा. लैंडफॉल के वक्त हवा की रफ्तार 100 से 110 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है. तटीय जिलों में भारी बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी दी गई है. प्रशासन ने राहत दलों को अलर्ट पर रखा है और लोगों से घरों में सुरक्षित रहने की अपील की है.
-
Posted By: Kisan India
जयपुर में रातभर बरसे बादल, 22 जिलों में बारिश का अलर्ट, फसलों को नुकसान
राजस्थान में मौसम ने अचानक करवट ले ली है. अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती सिस्टम के असर से पूरे राज्य में बारिश और ठंड बढ़ गई है. राजधानी जयपुर में सोमवार देर रात से लगातार रिमझिम बरसात जारी रही, जिससे गलियों से लेकर खेतों तक पानी भर गया. मौसम विभाग ने मंगलवार को 22 जिलों में बारिश और गरज-चमक का अलर्ट जारी किया है. जयपुर, कोटा, उदयपुर और बूंदी में तापमान में 8 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, किसानों की मुसीबतें बढ़ गई हैं, कई जगह कटी हुई फसलें भीग गईं. मौसम विभाग का अनुमान है कि 30 अक्टूबर तक बरसात का यह दौर जारी रह सकता है, जिसके बाद मौसम धीरे-धीरे साफ होने की संभावना है.
-
Posted By: Kisan India
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर बड़ी सख्ती: 1 नवंबर से गैर बीएस-6 मालवाहक वाहनों की एंट्री बैन
दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. 1 नवंबर से अब गैर बीएस-6 मानक वाले सभी वाणिज्यिक मालवाहक वाहनों की दिल्ली में एंट्री पर पूरी तरह रोक लगा दी जाएगी. यह फैसला वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के निर्देश पर लिया गया है. परिवहन विभाग ने साफ कहा है कि अब केवल बीएस-6 वाहनों को ही 31 अक्तूबर 2026 तक राजधानी में आने की अनुमति मिलेगी, उसके बाद सिर्फ इलेक्ट्रिक वाहनों को ही एंट्री दी जाएगी. अधिकारियों के मुताबिक, यह फैसला दिल्ली की हवा को धीरे-धीरे स्वच्छ बनाने और पड़ोसी राज्यों से आने वाले प्रदूषणकारी वाहनों पर लगाम लगाने के लिए उठाया गया है. वहीं, सोमवार को हवा की दिशा में बदलाव से राजधानी की वायु गुणवत्ता में थोड़ा सुधार दर्ज किया गया, लेकिन स्मॉग की हल्की परत अब भी आसमान में छाई हुई है.
-
Posted By: Kisan India
तुर्किए में 6.1 तीव्रता का भूकंप, तीन इमारतें ढहीं; इस्तांबुल तक महसूस हुए झटके
तुर्किए में देर रात भूकंप के तेज झटकों से लोगों में अफरा-तफरी मच गई. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 6.1 मापी गई है. आपदा एवं आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी (AFAD) के अनुसार, भूकंप का केंद्र बालिकेसिर प्रांत के सिंदिरगी शहर में था. झटके इस्तांबुल, बुरसा, मानिसा और इजमिर तक महसूस किए गए. गृह मंत्री अली येरलिकाया ने बताया कि सिंदिरगी में तीन इमारतें और एक दुकान पूरी तरह ढह गई हैं, हालांकि अब तक किसी जनहानि की सूचना नहीं है. स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा हुआ है. बताया जा रहा है कि इस इलाके में पहले भी कई बार भूकंप आ चुके हैं. उधर, भारत के उत्तराखंड के चमोली जिले में भी हल्के झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता 3.4 दर्ज की गई है.
-
Posted By: Kisan India
हिमाचल में बदलेगा मौसम का मिजाज, ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के आसार
हिमाचल प्रदेश में मौसम धीरे-धीरे करवट ले रहा है. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 28 अक्टूबर को राज्य के ऊपरी और मध्य इलाकों जैसे किन्नौर, लाहौल-स्पीति और चंबा में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के अनुसार, निचले इलाकों कांगड़ा, हमीरपुर और बिलासपुर में आंशिक बादल छाए रहेंगे. वहीं, पहाड़ी इलाकों में तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है, जिससे सर्दी का असर और बढ़ने की उम्मीद है. पर्यटकों के लिए यह मौसम रोमांचक रहेगा, लेकिन स्थानीय लोगों को ठंड से बचाव के इंतजाम पहले से करने की सलाह दी गई है.
-
Posted By: Kisan India
बिहार में फिलहाल रहेगा शुष्क मौसम, 30-31 अक्टूबर को बदलेगा मिजाज
IMD के ताजा अनुमान के मुताबिक, फिलहाल बिहार में मौसम शुष्क बना रहेगा, लेकिन 30 और 31 अक्टूबर को पश्चिमी विक्षोभ के असर से राज्य के कई इलाकों में बारिश की संभावना है. कुछ स्थानों पर भारी बारिश भी हो सकती है. इस दौरान अधिकतम तापमान 30 से 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18 से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है. मौसम में यह बदलाव ठंड के आगमन का संकेत भी हो सकता है.
-
Posted By: Kisan India
राजस्थान में सरसों की बुआई में रिकॉर्ड उछाल, किसानों में उत्साह का माहौल
राजस्थान में इस साल रबी सीजन की शुरुआत उम्मीदों से भरी दिख रही है. सरसों की बुआई में अब तक 84 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. अच्छे बाजार भाव और मिट्टी में पर्याप्त नमी की वजह से किसान सरसों की खेती की ओर तेजी से रुख कर रहे हैं. कृषि विभाग के अनुसार, इस बार राज्य में 16.84 लाख हेक्टेयर में सरसों बोई जा चुकी है, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा केवल 9.12 लाख हेक्टेयर था. अगर मौसम अनुकूल रहा, तो इस बार उत्पादन भी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच सकता है.
-
Posted By: Kisan India
पूर्वांचल में बारिश के आसार, यूपी में फिर बदलेगा मौसम का रुख
मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिणपूर्व बंगाल की खाड़ी पर बना गहन अवदाब 28 अक्टूबर तक गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल सकता है. इसके आंध्र प्रदेश तट पार करने के बाद इसके कमजोर अवशेष दक्षिणी और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों को प्रभावित करेंगे. इसके असर से 29 से 31 अक्टूबर के बीच पूर्वांचल के कई जिलों में गरज और बिजली के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है. इससे तापमान में गिरावट और ठंड का असर बढ़ सकता है.
-
Posted By: Kisan India
दिल्ली-एनसीआर में बदलेगा मौसम का मिजाज, हल्की बारिश के आसार
दिल्ली-एनसीआर में आज आसमान आंशिक रूप से बादलों से ढका रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार, कुछ इलाकों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है. यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ के असर से देखने को मिल रहा है. तापमान में मामूली गिरावट की संभावना है, जिससे सुबह और शाम के समय ठंड का एहसास बढ़ सकता है.